सोमवार, 16 जनवरी 2023

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने की जिला निष्पादन समिति कीे समीक्षा

अधिकारियों को दिये नियमित निरीक्षण करने के निर्देश

बाड़मेर, 16 जनवरी। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को सांय कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें जिले के सभी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का प्राथमिक स्तर पर स्क्रीनिंग करने एवं नियमित रूप से आयरन की गोलिया देने को कहा।
इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने एनिमिया मुक्त बाड़मेर अभियान के तहत विद्यार्थियों को एनिमिया एवं कुपोषण से बचाव के लिए उन्हें चिन्हित कर नियमित रूप से आयरन की गोलियां देने बाबत निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय स्तर पर सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से दवाईयां उपलब्ध करवाने संबंधी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत सप्ताह में दो दिन नियमित रूप से बच्चों को दुध उपलब्ध करवाया जाए तथा सीबीईओ एवं उपखण्ड अधिकारियों को निरीक्षण करने एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर बंधु ने शिक्षा में राजस्थान के बढ़ते कदम, समग्र शिक्षा अभियान समेत अन्य योजनाओं में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण, जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी लैब योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं शैक्षणिक पैमानों पर जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा की एवं सिविल निर्माण कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही कर समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की रैकिंग सुधार के लिए समस्त ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होने ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुधार योग्य बिन्दुओं का विश्लेषण कर ठोस उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी।
इससे पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम ने एजेण्डा बिन्दुओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्णसिंह महेचा, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्राथमिक भगवान दास समेत जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सभी कार्यक्रम अधिकारी समेत शिक्षा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-







बागवानी विकास समिति एवं कृषि विकास समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

बाड़मेर, 16 जनवरी। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बागवानी विकास समिति एवं कृषि विकास समिति की समीक्षा बैठक का सोमवार सांय जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने किसानों द्वारा करवाई गई फसल बीमा पॉलिसी का निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वितरण करने तथा प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पर्याप्त प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय बागवानी मिशन और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम से उपस्थित कृषि विभाग संयुक्त निदेशक वीरेंद्रसिंह सोलंकी ने फसल बीमा संबंधी समस्याओं से अवगत कराया तथा फसल बीमा पॉलिसी किसान तक पहुंचने की बात कही। इसके साथ ही रबी 2022-23 की बुवाई, उवर्रको की मांग एवं उपलब्धता तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चर्चा करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही।
बैठक के दौरान उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, बाड़मेर सैन्टल कॉपरेटिव बैंक प्रबन्ध निदेशक जितेन्द्र कुमार, एआईसी डिप्टी मैनेजर तरूण कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

दिव्यांगों को अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 17 जनवरी को बालोतरा में

बाड़मेर, 16 जनवरी। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर तथा लायन्स क्लब बाडमेर के सौजन्य से 17 जनवरी को प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक दिव्यांग अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन लघु उद्योेग भवन, बालोतरा में किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि शिविर में दिव्यांगो को कृत्रिम हाथ, पैर, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी तथा श्रवण यन्त्र प्रदान किये जाएगें। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आस्था कार्ड वितरण, पालनहार योजना, सुखद दाम्पत्य विवाह योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन ऋण योजनाओ से लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र भी भरवाये जाएगें, साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाएगें।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं पालनहार के लाभार्थियो का वार्षिक सत्यापन भी किया जाएगा। विशेष योग्यजन अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड एवं विकलांगता दर्शाते हुए पासपोर्ट साईज के दो फोटो साथ लेकर आये। उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को उपस्थित होकर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ उठाने की अपील की।
-0-

“शुद्ध के लिए युद्ध” के तहत मिलावट के खिलाफ कार्यवाही

बाड़मेर, 16 जनवरी। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावट खोरो के खिलाफ  चिकित्सा विभाग द्वारा रविवार को कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज के नेतृत्व में रविवार को सीमांत दूरस्थ इलाके गडरा, गागरीया और रामसर कस्बो में निरीक्षण किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीराम ने बताया कि गडरा, गागरीया व रामसर कस्बो में अधिकांश दुकानदारों ने कार्यवाही के भय से दुकाने बंद कर दी। इस कार्यवाही के दौरान दुकानदारों को समझाया गया कि कार्यवाही सिर्फ मिलावट खोरो के खिलाफ होगी जिसमे सभी खाद्य कारोबार कर्ता कार्यवाही में सहयोग करे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीराम मय टीम द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान 2 नमूने लिए गए जिसे जांच हेतु जोधपुर भिजवाया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में मिलावट खोरों पर कार्यवाही नियमित जारी रहेगी।
-0-

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 20 को

बाड़मेर, 16 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता मंे जिला परिषद सभा कक्ष मंे आयोजित होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे विगत बैठक की कार्यवाही विवरण पर चर्चा के उपरांत महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2023-24 के अनुमोदन एवं प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि इसके उपरांत सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जोधपुर डिस्काम, माध्यमिक,प्राथमिक एवं सर्व शिक्षा, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला परिषद की ओर से संचालित ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जीपीडीपी प्लान का अनुमोदन करवाया जाएगा। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को बैठक मंे निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

निर्यात को बढावा देने के उद्देश्य से संबंधित सेमीनार का आयोजन 19 को

बाड़मेर, 16 जनवरी। जिले से निर्यात को बढावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार के मिशन निर्यातक बनो कार्यक्रम के तहत राजस्थान निर्यात संवर्द्वन परिषद एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे स्थानीय आरसेटी कार्यालय (रीको औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण रोड़, पुरानी पीएनबी बैंक भवन के पास) बाड़मेर में सेमीनार का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग एवं वाणिल्य केन्द्र के महाप्रबंधक सहीराम ने बताया कि सेमीनार में भाग लेने लिए समस्त निर्यातक उद्यमी एवं निर्यात करने में रूचि रखने वाले उद्यमीगण आमंत्रित है। उन्होंने जिले से निर्यात के इच्छुक उद्यमी यथा ग्वार गम, जीरा, अनार, इसबगोल व खजूर के उत्पादक किसान एवं विक्रेता व्यापारी, एप्लीक वर्क, एम्बोईडरी, अजरख प्रिन्ट, लैदर गुड्स के आर्टीजन को सेमीनार में आंमत्रित किया गया है। सेमीनार में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनानें एवं इसका लाभ उठानें को कहा।
-0-

शीतलहर के कारण जिले के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 विद्यार्थियों का रहेगा 18 तक अवकाश

कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे रहेगा

कार्मिक एवं अधिकारी विद्यालय समय में रहेगें उपस्थित
बाड़मेर, 16 जनवरी। जिले में शीतलहर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा 17 व 18 जनवरी को जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा बाड़मेर तनुराम ने बताया कि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर का जिला कलेक्टर को संबोधित आदेश व जिला कलेक्टर बाड़मेर के निर्देशों की पालना में जिले की सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 17 व 18 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया एवं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों का समय प्रातः 11 बजे सांय 4 बजे तक रहेगा तथा विद्यालय के कार्मिक व अधिकारी विद्यालय समय में उपस्थित रहेंगे और आवश्यक कार्य संपादित करेगें।
-0-

13वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

बाड़मेर, 16 जनवरी। जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु द्वारा एक आदेश जारी कर 13वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने हेतु विभागवार कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है। उन्होने बताया कि 18 जनवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाड़मेर में निबन्ध प्रतियोगिता व राजकीय महिला महाविद्यालय, बाड़मेर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 19 जनवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाड़मेर भाषण प्रतियोगिता व राजकीय महिला महाविद्यालय, बाड़मेर में पोस्टर प्रतियोगिता, 20 जनवरी को राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बाड़मेर में प्रतिरूप (मॉडल) निर्माण प्रतियोगिता (चुनावी प्रक्रिया में तकनीकी नवाचार के संबंध में), 25 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ तथा इसी दिन दोपहर 2 बजे राजकीय महिला महाविद्यालय, बाड़मेर में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...