शनिवार, 9 सितंबर 2017

महिलाआंे मंे एनीमिया की रोकथाम के लिए समन्वित प्रयास करें : नरूका

                बाड़मेर, 09 सितंबर। पोषण की स्थिति में सुधार लाने और महिलाआंे मंे एनीमिया की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग प्रयास कर रहा है। सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य कार्मिक इसके लिए समन्वित प्रयास करें। इसके लिए उन तक समुचित जानकारी पहुंचाने के साथ नियमित रूप से प्रोत्साहित किया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने शनिवार को जिला परिषद सभागार मंे महिलाआंे मंे एनीमिया की रोकथाम के लिए ब्लाक स्तरीय संदर्भ व्यक्तियांे के प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।

                इस अवसर पर उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने कहा कि एनीमिया की रोकथाम के लिए किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को एनीमिया के दुष्परिणामों की जानकारी देने के साथ आईएफए टेबलेट व सिरप , आयरन देना, हिमोग्लोबिन चैक करने के साथ कृमिनाशक गोलियों का सेवन कराया जाए। साथ ही उसका पोषण स्तर सुधारने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने कहा कि ब्लाक संदर्भ व्यक्ति आगामी दिनांे मंे होने वाले प्रशिक्षणांे के दौरान संभागियांे को इसके बारे मंे विस्तार से जानकारी दें।  नरूका ने निर्धारित मॉडल के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर  सामुदायिक कार्यक्रमों का सुचारू रूप से आयोजन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राज्य स्तर के प्रशिक्षक बाल विकास परियोजना अधिकारी रविन्द्र लाल, जिला आशा कोर्डिनेटर राकेश भाटी, दुर्गसिंह सोढ़ा,देवीराम मीना, भटराज ने भी एनीमिया की रोकथाम के बारे मंे जानकारी दी। प्रशिक्षण का संचालन देवदत्त शर्मा ने किया। इस प्रशिक्षण मंे बाल विकास परियोजना अधिकारियांे के साथ चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे ने भाग लिया। इस दौरान महिलाआंे एवं किशोरियांे मंे एनीमिया की रोकथाम के बारे मंे राज्य स्तरीय संदर्भ व्यक्तियांे ने विस्तार से जानकारी दी।




बाटाडू मंे आमजन की सुनी समस्याएं, प्रधानाचार्य को निलंबित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 09 सितंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को बाटाडू मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से समस्याआंे का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणांे की शिकायत पर बाटाडू सीनियर सैकंडरी के प्रधानाचार्य को निलंबित करने के निर्देश दिए।

                बाटाडू मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के समक्ष ग्रामीणांे ने बिजली, पानी, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, आंगनबाड़ी केन्द्रांे, चिकित्सा सेवाआंे एवं शिक्षण गतिविधियां सुचारू नहीं होने संबंधित परिवाद प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणांे की समस्याआंे पर संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान कई ग्रामीणांे की ओर से प्रधानाचार्य के लगातार अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायत की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को संबंधित प्रधानाचार्य को निलंबित करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन से स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्हांेने पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना, राजश्री बीमा समेत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को जागरूक होकर लाभांवित होने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी हेताराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकांे को प्रोत्साहित करें : नकाते

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मंे लापरवाही बरतने पर चिकित्सक की सेवाएं समाप्त
                बाड़मेर, 09 सितंबर। बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकांे को प्रोत्साहित किया जाए। लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। चिकित्सा विभाग के कार्मिक सेवा भावना से कार्य करते हुए आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने का प्रयास करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ जरूरतमंद आदमी तक इसका लाभ पहुंचे। उन्हांेने कहा कि बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकांे के फोटोग्राफ मय संपादित किए गए कार्याें के विवरण के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ब्लाक एवं जिला मुख्यालय पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कार्य को संपादित करने मंे लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे के फोटोग्राफ भी मय विवरण संबंधित कार्यालयांे मंे प्रदर्शित किए जाए। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा, मातृ-शिशु सेवाआंे, टीकाकरण, प्रसव, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की विस्तार से समीक्षा की। जिला कलक्टर नकाते ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के क्रियान्वयन मंे लापरवाही बरतने पर जसोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे कार्यरत चिकित्सक डा.राजेन्द्र चौधरी की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए। जसोल मंे कार्यरत एक अन्य चिकित्सक सुखदेव चौधरी को रामसर मंे स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए नई स्वास्थ्य योजना प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शुरू की गई है । इसकी मदद से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि इसके तहत समस्त गर्भवती महिलाओं को लक्षित करता है जो गर्भावस्था के 2 और 3 ट्राइमेस्टर में हैं। पीएमएसएमए योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्रांे पर हर माह की नौ तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की निशुल्क चिकित्सा जांच की जाए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे के अलावा ब्लाक स्तर पर आंवटित किए बजट के व्यय संबंधित विवरण आगामी बैठक मंे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिरायु कार्यक्रम की समीक्षा करने के साथ इन्द्रधनुष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, आरसीएचओ डा.प्रीत मोहिन्दरसिंह, डीपीएम सचिन भार्गव एवं आशा समन्वयक राकेश भाटी ने विभागीय योजनाआंे की प्रगति की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने इस दौरान संकल्प से सिद्वि के तहत मातृ-शिशु मृत्यु दर मंे आगामी छह माह मंे 25 एवं एक वर्ष मंे 50 फीसदी कमी लाने का संकल्प दिलाया। उन्हांेने प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सेक्टर लेवल पर बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

गागरिया प्रथम, सिमरखिया खराब : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान योजनाआंे के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान गागरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रथम स्थान एवं सिमरखिया सबसे खराब स्थिति मंे रहा। जिला कलक्टर ने गागरिया के चिकित्सक तेजपालसिंह के प्रयासांे की सराहना की। वहीं सिमरखिया मंे कार्यरत चिकित्सक डा.भवानीसिंह को आगामी एक माह मंे कार्यप्रणाली मंे सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसी तरह ब्लाक रैकिंग मंे सिणधरी ब्लाक प्रथम एवं सिवाना ब्लाक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...