सोमवार, 2 दिसंबर 2019

गौरव सैनानियों के लिए भाडखा एवं थुम्बली में समस्या समाधान शिविर मंगलवार को


                बाडमेर, 02 दिसंबर। गौरव सैनानियों एवं उनके आश्रितों के लिए मंगलवार को भाडखा कलस्टर नम्बर 1 परिसर में प्रातः 10.30 बजे तथा जीएलपीएल थुम्बली प्लांट परिसर में दोपहर 12.30 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन रखा गया है।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि उक्त शिविर में पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या समाधान, राजय एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नये आदेशों की जानकारी, पूर्व सैनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाने, पीपीओ में पत्नी का नामांकन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति योजना आदि कार्य सम्पादित किए जाएगें। उन्होने बताया कि सभी गौरव सैनानियों एवं उनके आश्रितों को अपनी डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं दो माह की बैंक से पेंशन पे स्लीप साथ लाना आवश्यक होगा।

छात्रवृति के आवेदन पत्र 10 दिसंबर तक सत्यापित कराने के निर्देश


                बाड़मेर, 02 दिसंबर। सत्र 2019-20 में अल्पसंख्यक समुदाय के सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों से उतर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति आवेदन पत्र ऑनलाइन आमन्त्रित किए गए है, जिनका 10 दिसंबर तक सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए है।
                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से वर्ष 2019-20 में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजनान्तर्गत विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदनों का शिक्षण संस्थान स्तरों पर सत्यापन अवधि 10 दिसम्बर, 2019 तक बढा दी गई है। उन्हांेने समस्त शिक्षण संस्था प्रभारियों को 10 दिसम्बर तक ऑनलाईन आवेदन पत्रों का शत प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिए है।

नागरिक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा से संबंधित प्रशिक्षण 4 दिसंबर से


                बाड़मेर, 02 दिसंबर। नागरिक सुरक्षा के 57वें स्थापना के अवसर पर नागरिक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा से संबंधित बुनियादी जानकारी एवं अग्निशमन यन्त्रों का प्रायोगिक प्रशिक्षण 4 एवं 5 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अंशकालीन नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक पवन 4 दिसंबर को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक मॉर्डन सीनियर सैकण्डरी स्कूल बाडमेर तथा 5 दिसंबर को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक तरूण विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल बाडमेर में प्रशिक्षण देंगे। संबंघित शाला प्रधानों को निर्धारित तिथि एवं समय पर विद्यालय के अध्यापकगण एवं विद्यार्थियों को उक्त प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नागरिक सुरक्षा बाड़मेर के स्वयं सेवकों की ओर से मंगलवार को केन्द्रीय बस स्टेण्ड परिसर में सफाई का कार्य किया जाएगा।

भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए विशेष शिविर 13 को


                बाड़मेर, 02 दिसंबर। गृह विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश मंे स्थाईवास के आधार पर निवास कर रहे अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय यथा हिन्दू, सिक्ख, पारसी एवं ईसाई के भारतीय नागरिकता के ऑनलाइन आवेदनांे को संकलित करने के लिए 13 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे विशेष शिविर का आयोजन होगा।
                जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि इस विशेष शिविर मंे भारतीय नागरिकता के लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त करने के साथ उनकी समस्याआंे का समाधान किया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से नियुक्त किए गए अधिकारी वरिष्ठ शासन सचिव भवानी शंकर उपस्थित रहेंगे। इन शिविरांे मंे जिला कलक्टर कार्यालय मंे पूर्व मंे लंबित अपूर्ण आवेदनांे की भी पूर्तियां करवाई जाएगी। उनके मुताबिक इस शिविर मंे जिनके भारतीय नागकिता के आवेदन लंबित है अथवा नए आवेदन करने की पात्रता रखते है को समस्त दस्तावेजांे के साथ उपस्थित होना होगा। जिला कलक्टर अंशदीप ने अधिकाधिक लोगांे से इन शिविरांे मंे उपस्थित होकर भारतीय नागरिकता संबंधित आनलाइन आवेदन एवं अन्य समस्याआंे का समाधान करवाने का अनुरोध किया है। उन्हांेने इस विशेष शिविर के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

प्रभारी मंत्री कल्ला मंगलवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 02 दिसंबर। जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला मंगलवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला मंगलवार को रेल के जरिए प्रातः 9.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10.15 बजे पार्टी की बैठक मंे शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री मंगलवार प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियांे, कार्यक्रमांे एवं योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे का उपस्थित होना आवश्यक है। किसी कारणवंश उपस्थित नहीं होने की स्थिति मंे जिला कलक्टर से अनुमति लेनी होगी।

कामधेनू डेयरी योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर


                बाड़मेर, 02 दिसंबर। पशुपालकों, गोपालकों, कृषकों, नवयुवकों एव महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए गोपालन विभाग ने कामधेनु डेयरी योजना लागू की गई है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।
                पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.गंगाधर शर्मा ने बताया कि कामधेनु डेयरी योजना में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए गीर, थारपारकर, हरियाणवी में से कोई एक नस्ल की 30 दुधारू गायें खरीद कर डेयरी की स्थापना की जानी है। उनके मुताबिक इसमें आधारभूत संरचना, उपकरण इत्यादि के लिए बैंक लोन राजकीय अथवा निजी बैक की ओर से 5 वर्ष तक के लिए लाभार्थी एवं बैक की परस्पर सहमति पर दिया जा सकेगा। इसमें लाभार्थी की ओर से 10 प्रतिशत हिस्सा राशि खर्च की जाएगी। उन्हांेने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रायोजित डेयरी उधमिता विकास योजना की तरह बैक एडेड पूंजी अनुदान का प्रावधान कर इसे न्यूनतम 3 वर्ष के लिए लॉक-इन पीरियड में रख कर इसका समायोजन किया जाएगा। बाड़मेर जिले में वर्तमान में 1 डेयरी यूनिट स्वीकृत की जानी है।
लाभार्थी की पात्रता: लाभार्थी के चयन के लिए पशुपालन एवं डेयरी का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव, महिलाओं एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पशुपालकों को प्राथमिकता एवं स्वंय की एक एकड़ जमीन की पात्रता रखी गई है। आवेदक को इस प्रयोजनार्थ बैंक अथवा स्वविŸा पोषित संस्थान से ऋण नहीं लिए जाने संबंधी शपथ प़त्र देना होगा। अधिक जानकारी के लिए योजना की विस्तृत दिशा निर्देश, आवेदन एवं शपथ-पत्र निदेशालय गोपालन की वेबसाइट www.gopalan.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।

दिसंबर मंे आयोजित होने वाली बैठकांे एवं भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित


                बाड़मेर, 02 दिसंबर। जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता मंे दिसंबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे, रात्रि चौपाल, रात्रि विश्राम, निरीक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर 4 दिसंबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे तक नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा, यूआईटी एवं रूडिप के कार्याें की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसी दिन प्रातः 10 से 10.30 बजे जिला रसद कार्यालय, 10.30 से 11 बजे परिवहन कार्यालय एवं रोडवेज, 11 से 11.30 बजे तक चुनाव शाखा, शाम 4 से 5 बजे तक कस्टम, आयोजना एवं सांख्यिकी, शाम 5.30 से 6 बजे तक सहायता, लेखा एवं डीआरए शाखा के कार्याें की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसी दिन दोपहर 3 बजे डीएमएफटी की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 5 दिसंबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे तक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं एनआईसी, 10.30 से 11 बजे तक राजस्थान आजीविका कौशल मिशन, राजीविका, प्रातः 11 से 11.30 बजे तक सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं सतर्कता शाखा के कार्याें की प्रगति की समीक्षा होगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे वन भूमि का गैर वानिकी प्रयोजन के लिए विपथन संदर्भ मंे गठित जिला स्तरीय कमेटी, दोपहर 3 बजे यातायात सलाहकार समिति, 4 बजे अमृता हाट योजना की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 6 दिसंबर को शाम 4 से 4.30 बजे तक कृषि, उद्यानिकी, डेयरी एवं पशुपालन विभाग, 4.30 बजे से 5 बजे तक डिस्काम, 5 से 5.30 बजे तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, 5.30 बजे लीगल, कोर्ट एवं न्यायिक शाखा से जुड़े कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन बाड़मेर तहसील एवं यूआईटी क्षेत्र के निरीक्षण के अलावा दोपहर 3 बजे रूडिप, सिटी लेवल कमेटी की बैठक आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 9 दिसंबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे तक सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएचएआई, नेशनल हाइवे, प्रातः 10 से 10.30 बजे जलदाय विभाग, 10.30 से 11 बजे वन विभाग, प्रातः 11 से 11.30 बजे तक राजस्व, सामान्य एवं संस्थापन, शाम 4 से 4.30 बजे तक लेंड रिकार्ड एवं जिला पुल शाखा के कार्याें की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय मध्यांह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, समग्र शिक्षा अभियान,जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक तथा शाम 5 बजे आरएसएलडीसी एवं मोनेटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 10 दिसंबर को जिला कलक्टर अंशदीप प्रातः 9.30 से 10 बजे तक शिक्षा विभाग, प्रातः 10 से 10.30 बजे तक जिला परिषद, भू-संरक्षण, महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रातः 10.30 से 11 बजे तक कोष कार्यालय, प्रातः 11 से 11.30 बजे विकास शाखा के कार्याें की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसी दिन कुंदनपुरा, सेड़वा मंे रात्रि चौपाल के आयोजन के साथ उपखंड, तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय सेड़वा के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
                उन्हांेने बताया कि 11 दिसंबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे तक नगर परिषद, यूआईटी एवं रूडिप, प्रातः 10 से 10.30 बजे तक जिला रसद कार्यालय, प्रातः 10.30 से 11 बजे सिविल डिफेंस, प्रातः 11 से 11.30 बजे तक चुनाव शाखा, सांय 5 बजे सहायता, लेखा एवं डीआर शाखा के कार्याें की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी तरह 12 दिसंबर को शाम 4.30 बजे से 5 बजे तक जीएम डीआईसी एवं रीको, शाम 5 से 5.30 बजे तक सीसीबी एवं एलडीएम, शाम 5.30 से 6 बजे तक एएलसी एवं लेबर डिपार्टमेंट के कार्याें की प्रगति की समीक्षा होगी। इसी दिन प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी।
                उनके मुताबिक 16 दिसंबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे तक सार्वजनिक निर्माण विभाग, 10 से 10.30 बजे जलदाय एवं जल संसाधन विभाग, 10.30 से 11 बजे खान एवं वन विभाग, 11 से 11.30 बजे राजस्व, सामान्य एवं संस्थापन शाखा, सांय 4 से 4.30 बजे तक भू-अभिलेख शाखा के कार्याें की प्रगति तथा दोपहर 12 जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी तरह 17 दिसंबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे शिक्षा, 10 से 10.30 बजे जिला परिषद, जलग्रहण, महात्मा गांधी नरेगा, प्रातः 10.30 से 11 बजे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कोष कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा 11 से 11.30 बजे तक विकास शाखा की ओर से संपादित किए जा रहे कार्याें की समीक्षा होगा। इसी दिन तहसील एवं उपखंड कार्यालय शिव के निरीक्षण के साथ हाथीसिंह का गांव ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। इसी तरह 24 दिसंबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे शिक्षा, 10 से 10.30 बजे जिला परिषद, जलग्रहण, महात्मा गांधी नरेगा, प्रातः 10.30 से 11 बजे तक कोष एवं अल्पसंख्यक कार्यालय, तथा 11 से 11.30 बजे तक विकास शाखा की ओर से संपादित किए जा रहे कार्याें की समीक्षा, पंचायत समिति एवं उपखंड कार्यालय सिवाना का निरीक्षण तथा मोतीसरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 26 दिसंबर को जिला कलक्टर प्रातः 9.30 से 10 बजे तक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, 10 से 10.30 बजे तक एएलसी, लेबर डिपार्टमेंट, 10.30 से 11  बजे सीसीबी एवं एलडीएम तथा प्रातः 11. से 11.30 बजे तक सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं सतर्कता समिति से संबंधित प्रकरणांे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसी दिन डीआरए के सेक्शन के निरीक्षण के साथ दोपहर 3 बजे पाक विस्थापितांे की समस्याआंे के समाधान के लिए जिला समिति एवं शाम 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 30 दिसंबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे तक सार्वजनिक निर्माण विभाग, 10 से 10.30 बजे तक जलदाय विभाग, परियोजनाआंे, जल स्त्रोतांे, प्रातः 10.30 से 11 बजे तक खान, वन विभाग एवं पर्यटन, प्रातः 11 से 11.30 बजे तक राजस्व, सामान्य एवं संस्थापन तथा सांय 4 से 4.30 बजे तक भू अभिलेख से संबंधित कार्याें की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन सांय 4 बजे जिला पर्यावरण समिति, परिशिष्टांे के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति, राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की रोकथाम एवं संरक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 13 एवं 27 दिसंबर को 6 दिसंबर, 18 को 4, 19 को 5 , 20 को 6, 23 को 9, 31 को 10 दिसंबर को पूर्व मंे निर्धारित विभागांे के कार्याें की समीक्षा की जाएगी। जबकि 19 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति, 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति, सांय 4 बजे अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण समिति, जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक तथा 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति, जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस समिति तथा दोपहर 3 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित होगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...