मंगलवार, 8 जनवरी 2019

अभ्यर्थियांे को 10 जनवरी तक व्यय का लेखा प्रस्तुत करने के निर्देश

बाड़मेर, 08 जनवरी। विधानसभा आम चुनाव 2018 के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने एवं लेखा मिलान के लिए बैठक केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक विभोर वादोनी एवं सुहैल काजी की उपस्थिति में आयोजित हुई।
इस दौरान केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक सुहैल काजी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान अभ्यर्थियों की ओर से किए गए व्यय का लेखा 10 जनवरी तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाना है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय के अन्तिम लेखे प्रस्तुत करते समय उसके साथ मूल वाउचर, बैंक खाता विवरण, शपथ पत्र, दैैनिक लेखा रजिस्टर एवं लेखा संबंधित समस्त रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाना है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का हस्ताक्षरयुक्त शपथ पत्र नोटेरी से प्रमाणित करवाकर प्रस्तुत करना आवश्यक है। केन्द्रीय पर्यवेक्षक विभोर वादोनी ने निर्वाचन व्ययों के प्रावधानों से अवगत करवाते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि तक व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किए जाने पर आरपी एक्ट की धारा के अन्तर्गत कार्यवाही की जा सकती है। इसलिए संवेदनशील एवं गंभीरतापूर्वक नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की तिथि के मध्य अभ्यर्थी की ओर से किए गए समस्त प्रकार के व्यय का पृथक एवं सही लेखा निर्धारित दैनिक रजिस्टर में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर चुनाव व्यय के अतिरिक्त नोडल अधिकारी दिनेश बारहठ ने निर्वाचन व्यय लेखा में प्रस्तुत दस्तावेजों, लेखे की संवीक्षा, प्रक्रियात्मक त्रुटियां, अनुसूचियों में वर्गीकरण विवरण एवं निर्वाचन व्ययों का सार संग्रहण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल सहित अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता उपस्थित रहे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव करेंगे वीडियो कांफ्रेसिंग से करेंगे प्रमुख योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 08 जनवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की वीडियो कांन्फ्रेंसिंग बुधवार को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेशवर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगी।  
      अतिरिक्त मुख्य सचिव सिंह शासन सचिवालय के मुख्य भवन स्थित एनआईसी के कक्ष से राज्य के समस्त मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, जिला संख्यिकी अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से विभाग की समस्त प्रमुख योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

जिला कलक्टर ने नगर सुधार न्याय के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

बाड़मेर, 08 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाड़मेर नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला।
       जिला कलक्टर गुप्ता ने अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद प्रगतिरत प्रोजेक्टस एवं प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने विकास कार्याें को तीव्र गति एवं निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने प्रदेश के विभिन्न जिलांे मंे नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष का संबंधित जिला कलक्टर को कार्यभार संभालने के निर्देश दिए थे।

सास बहु को चिकित्सा विभाग बता रहा है छोटे परिवार के फायदे

आंगनबाड़ी केन्द्र पाटोदी मंे सास-बहू सम्मेलन आयोजित

बाड़मेर, 08 जनवरी। छोटा परिवार सुखी परिवार का नारा हर घर में गूंजे, इसके लिए चिकित्सा विभाग सास और बहू के साथ चर्चा कर रहा है। सास बहुओं को समझाया जा रहा है कि छोटा परिवार होने से किस तरह से फायदे हो सकते हैं। इसको लेकर सोमवार को आंगनबाड़ी केन्द्र पाटोदी में सास बहू सम्मेलन आयोजित किया गया।


    खंड आशा फेसिलेटर रमेश बृजवाल ने बताया कि सास बहू सम्मेलन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं कों परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। पाटोदी मंे आयोजित सास बहू सम्मेलन मंे परिवार कल्याण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इसमें सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि के बारे में एवं परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थाई साधनों को अपनाने, सीमित परिवार के फायदे की जानकारी दी गई। इस दौरान एएनएम एवं आशाओं ने परिवार नियोजन, स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। सास बहू अपने परिवार नियोजन संबंधी अनुभवों को साझा किया। आशा सुपरवाइजर भगवान चंद ने बताया कि सास बहू अब परिवार नियोजन की चर्चा अपने घर ही नहीं बल्कि चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के साथ कर रही हैं। सम्मेलन में आई सास एवं बहुओं के बीच प्रजनन एवं परिवार नियोजन के संबंध में अनुभव को लेकर बातचीत हुई। चिकित्सा विभाग की महिला कार्यकर्ताओं ने सास बहुओं को छोटे परिवार के फायदे बताएं और परिवार को सीमित रखने के लिए प्रेरित किया। उनके मुताबिक एएनएम अपने कार्यक्षेत्र के हर गांव में आशाओं के सहयोग से सास बहू सम्मेलनों का आयोजन कर रही हैं। वो उन्हें उनकी ही भाषा और लहजे में समझा रहीं है कि वो अपना परिवार छोटा किस प्रकार रख सकतीं हैं, किन साधनों का प्रयोग कर सकती हैं। साथ ही उनकी सास भी अपनी बहू को परिवार छोटा रखने के फैसले का स्वागत करें और उनका मानसिक रूप से सहयोग करें। सम्मेलन आयोजित करने से पूर्व एएनएम एवं आशा सहयोगिनी अपने कार्यक्षेत्र के योग्य दम्पत्तियों एवं सास बहू की सूची तैयार कर उनको सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर कार्यक्रम का हिस्सा बना रही है। आयोजन को और भी रोचक बनाने के लिए सम्मेलन में भाग लेने आई महिलाओं के लिए रंगोली सजाना, रूमाल झपट्टा खेल, प्रश्नोतरी का आयोजन कर महिलाओं को परिवार कल्याण की जानकारी दी जा रही है। 


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...