गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के क्रियान्वयन हेतु टास्क फोर्स की बैठक 9 को

बाड़मेर, 4 फरवरी। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के क्रियान्वयन एवं सूत्रण हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 9 फरवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने जिला टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को निर्धारित समय पर बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है।
-0-

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार 5 फरवरी को बायतु में जनसुनवाई करेंगे

बाड़मेर, 4 फरवरी। राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार 5 फरवरी को बाड़मेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी जोधपुर से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बायतु पहंुचेगे तथा बायतु पंचायत समिति क्षेत्र में आमजन से रूबरू होकर उनकी जन समस्याएं सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार 6 फरवरी को बाड़मेर से प्रातः 9.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे पोकरासर पहुंच जन सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 12 बजे धनाऊ पंचायत समिति भवन का लोकार्पण करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत केकड़ में जन सुनवाई करने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान की धन्यवाद सभा में भाग लेंगे तथा इसके बाद बाडमेर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे।
-0-

अवैध बजरी एवं ग्रिट का 200 टन स्टॉक जब्त

प्रशासन की ओर से हटाए गए अतिक्रमण में मिला बजरी का अवैध स्टॉक


बाड़मेर, 04 फरवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरुवार को गेहूं रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान बजरी का अवैध स्टॉक मिला। इस पर खनि अभियंता गोरधन राम ने बजरी एवं ग्रिट का 200 टन स्टॉक जब्त किया।
खनि अभियंता गोरधन राम ने बताया कि गेहु रोड़ पहूँचे दस्ते ने पाया कि राजकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से खनिज बजरी का स्टॉक किया हुआ है। इसकी सूचना मिलने पर गृह रक्षा दल के सुरक्षा दस्ते के साथ मौके पर जाकर जांच की गई। जांच करने पर पाया कि  राजकीय भूमि पर अतिक्रमण करके स्थानीय लोगो की ओर से बजरी तथा ग्रिट का स्टॉक करके अलग-अलग लोगो को बेचा जा रहा है। मौके पर पपू उर्फ विजयसिह पुत्र राणसिह निवासी रायकॉलोनी, बाडमेर ने बताया कि वह खनिजों की ट्रेडिग रॉयल्टी पेड खनिज प्राप्त करके करता है। खनि अभियंता ने बताया कि मौके पर खनिज स्टॉक स्थल के दस्तावेज तथा स्टॉक की परमिशन नही पाई गई, जिस पर तकनीकी दल ने खनिज बजरी एवं ग्रिट का स्टॉक लगभग 200 टन को जब्त किया है। उनके मुताबिक अवैध स्टॉककर्ताओं के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
-0-

नगर परिषद एवं वन विभाग की भूमि से हटाया अतिक्रमण

बाड़मेर, 4 फरवरी। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को नगर परिषद एवं वन विभाग बाड़मेर के अतिक्रमण रोधी दस्ते द्वारा हिंगलाज मंदिर के पास वन विभाग की भूमि एवं महावीर सर्किल के पास परिषद की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि गुरूवार 4 फरवरी को हिंगलाज मंदिर के पास वन विभाग की भूमि तथा परिषद के महावीर सर्किल के पास स्थित खसरा संख्या 1431/7 में
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। खसरा संख्या 1431/7 में परिषद द्वारा परिषद की करीबन 1 करोड़ रूपये की भूमि को अतिक्रमणियों से मुक्त करवाया गया।  
शर्मा ने बताया की उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि कोई भी व्यक्ति भूखंड खरीदने से पहले भूखंड के स्वामित्व संबंधी दस्तावेजों की जांच अवश्य करें एवं भू माफियाओं से सरकारी भूमि नहीं खरीदें।
-0-

स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार 5 फरवरी को

बाड़मेर, 4 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार 5 फरवरी को सांय 3 बजे कलक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त बैठक में जिले के प्रत्येक ब्लॉक के द्वितीय चरण हेतु चयनित 10-10 गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यो की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन का अनुमोदन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

उदयपुर सेना भर्ती रैली 8 फरवरी से

बाड़मेर, 4 फरवरी। उदयपुर में 8 फरवरी से 27 फरवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।

कर्नल आर्मी रिक्रुटिंग ऑफिस, जोधपुर ने बताया कि बाड़मेर जिले के अभ्यर्थीयों के लिए सैनिक तकनीक एवं सैनिक सीएलके/एसकेटी पदों के लिए 8 फरवरी तथा सैनिक ट्रेडसमैन पद के लिए 11 फरवरी को उदयपुर में भर्ती रैली आयोजित होगी। इसी प्रकार सैनिक जीडी पद के लिए 17 फरवरी को बाड़मेर जिले की शिव, बायतु, पचपदरा, सिवाना, गुडामालानी, बाड़मेर, रामसर, चौहटन, बालोतरा एवं समदड़ी तहसीलों के अभ्यर्थियों तथा 18 फरवरी को धोरीमन्ना, गड़रारोड, गिडा, सिणधरी एवं सेड़वा तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित होगी।
-0-

जिला कलक्टर ने लगवाया सबसे पहला टीका फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पूरे उत्साह से कराया वैक्सीनेशन

 कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारम्भ


बाड़मेर, 4 फरवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा के नेतृत्व में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारम्भ गुरूवार को हुआ। फ्रंटलाईन वर्कर्स के टीकाकरण की शुरूआत जिला कलक्टर मीणा ने टीका लगवाकर की।
जिला कलक्टर मीणा गुरूवार प्रातः जिला चिकित्सालय पहुंचे एंव उत्साहपूर्वक टीका लगवाया। उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने भी टीकाकरण करवाया। टीका लगवाने के बाद जिला कलक्टर ने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है, समस्त फ्रंटलाईन वर्कर्स उत्साहपूर्णक टीका लगवाएं ताकि आमजन के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बन सके। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों, पंचायती राज, पुलिस विभाग सहित सभी फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका लगवाकर उदाहरण पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले का प्रदर्शन सुधारने के लिये छूट गये स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस चरण में टीका लगवाया जायेगा।
जिला कलक्टर ने टीकाकरण के पश्चात आमजन से भी अनुरोध किया है कि जब किसी नागरिक का टीकाकरण में नम्बर आयेगा, उसी के अनुरूप उत्साहपूर्वक टीकाकरण करवाएं। कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह अत्यावश्यक है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण के प्रथम दिन राजस्व कार्मिको ने उत्साह से भाग लिया तथा 646 में से 645 कार्मिको को कोरोना का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्वच्छता कार्मिको एवं नगर निकायों के कर्मचारियों के टिका लगाया जाएगा। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. बी.एल.विश्नोई, पीएमओ डॉ. बी.एल.मंसूरिया एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...