मंगलवार, 31 अगस्त 2021

मुख्य सचिव ने की वीसी के जरिए योजनाओं की समीक्षा

 जिला मुख्यालय पर सम्भागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर रहे उपस्थित

बाड़मेर, 31 अगस्त। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वीसी के जरिए प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।
    इस मौके पर मुख्य सचिव आर्य ने कहा कि 2 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ हो रहे प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान के संबंध में अभी से ही विभाग स्तर पर व्यापक तैयारी की जाए। ये राज्य सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले अभियान हैं तथा इनका लाभ लोगों को बहुत ही व्यापक पैमाने पर मिलना चाहिए। मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे इसके संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा करें एवं अभियान का सफल संचालन करने एवं इसका पूर्व मंें ही ग्राम पंचायत स्तर तक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
वीसी के दौरान विभागीय प्रमुख शासन सचिवों ने अभियान के दौरान विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया।
जिला मुख्यालय पर सम्भागीय आयुक्त राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बन्धु, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
  जिला कलक्टर लोकबंधु ने सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहर के संग अभियान के दौरान विभागों के द्वारा जो कार्य किये जाने है उससे संबंधित पॉवर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने इसके लिए पूरी रूपरेखा एवं कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए।
-0-




फसल खराबे संबंधित सर्वे की वीसी के जरिए समीक्षा बुधवार को

 बाड़मेर, 31 अगस्त। जिले में फसल खराबे को लेकर किये जा रहे सर्वे के संबंध में जिला कलक्टर बुधवार 1 सितम्बर को सांय 5.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त वीसी में फसल खराबे को लेकर किये जा रहे सर्वे, जिले में अनावृष्टि के कारण उत्पन्न अकाल की स्थिति एवं अकाल की स्थिति से निपटने हेतु की जाने वाली तैयारियों के संबंधि में समीक्षा की जाएगी।
-0-

दो अक्टूबर से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021

बाड़मेर, 31 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसानोें एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु जिले में 02 अक्टूबर से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि अभियान की सम्पूर्ण तैयारी, मॉनिटरिंग एवं उपखण्ड स्तर पर समीक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंध्ेिात उपखण्ड अधिकारी की होगी। उन्होने बताया कि शिविर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित किए जाएगें तथा यदि सायं 5 बजे तक शिविर के दौरान कार्य अपूर्ण रहते है तो आवश्यकतानुसार समयावृद्धि कर उन्हें शिविर में ही पूर्ण किया जाएगा। उन्होने प्रभारी अधिकारियों को शिविर प्रारम्भ होने से समाप्ति तक सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उन्होने अभियान के दौरान आयोजित किये जाने वाले शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है ताकि अधिकाधिक ग्रामीणों को शिविरों का लाभ मिल सकें।
-0-

बोथिया जागीर पशु चिकित्सा उपकेन्द्र के भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित

 बाड़मेर, 31 अगस्त। बाड़मेर तहसील क्षेत्र के बोथिया जागीर में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र भवन निर्माण हेतु 3 बीघा भूमि का निशुल्क आवंटन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बोथिया जागीर में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र भवन निर्माण हेतु 3 बीघा भूमि संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बाड़मेर को निशुल्क आवंटित की गई है। उक्त भूमि का रेकर्ड में पशुपालन विभाग- पशु चिकित्सा उपकेन्द्र बोथिया जागीर के नाम से अमलदरामद किया जाएगा।
-0-

संभागीय आयुक्त ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

 पब्लिक सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाए-शर्मा

बाड़मेर, 31 अगस्त। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ.राजेश शर्मा ने राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए है। साथ ही जिले में पब्लिक सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाने को कहा है।
   वह मंगलवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेवाओं तथा योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने जिले में कोविड़-19 वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा तीसरी लहर की पर्याप्त तैयारी के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि जिले को प्राप्त वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग करें। उन्होनें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित रहे लोगो का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए है। उन्होने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जिले की चिकित्सा इकाईयों में बच्चों के लिए किए गए इंतजामों के बारे में समीक्षा की तथा नवीन मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट्स के कार्य को निर्धारित समय पर पूर्ण कर उन्हें चालू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की तथा विधावा महिलाओं के 0-18 आयु वर्ग के पात्रताधारी वंचित बच्चों को विशेष अभियान चलाकर पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा आदि कार्यो में गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिला विस्तृत भू भाग में फैला हुआ है इसलिए यहां पर कार्यरत अधिकारियों को अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस बार बारिश नही है तथा आने वाला समय विकट हैं। ऐसे में पानी व बिजली से जुड़े विभागों की चुनौती ओर भी बढ़ जाएगी। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी जन सेवाओं की प्रदायगी के लिए धरातल पर अधिक कार्य करें। उन्होंने मानव के साथ ही पशुधन के लिए पेयजल परिवहन एवं चारे पानी को प्रबंधन की अभी से पूरी तैयारी करने को कहा।
उन्होंने अवैध कनेक्शन हटाने का कार्य मिशन मोड़ पर करने को कहा। साथ ही अधूरे प्रोजेक्ट के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्कॉम को पेयजल स्रोतों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा नए विकसित स्रोतों पर त्वरित गति से विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने को कहा। उन्होंने बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से सतत् समन्वय कायम रखने की हिदायत दी। वहीं सहकारिता एवं ऋण वितरण की समीक्षा की।
  इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा बजट घोषणाओं की पालना से अवगत कराया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-




शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

राष्ट्रीय अजा आयोग सदस्य पारधी पहुंचे बाड़मेर

 जनसुनवाई कर अत्याचार प्रकरणों की समीक्षा की

बाड़मेर, 27 अगस्त। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी ने शुक्रवार सांय बाड़मेर पहुंचकर अनुसुचित जाति अत्याचार पीड़ितों से मिलकर प्रकरणों की समीक्षा की।
उन्होनें जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जिला कलक्टर लोक बंधु एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से जिले में अनुसुचित जाति के लोगों पर अत्याचार के प्रकरणों, लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही एवं विभिन्न योजनाओं में उनकी हिस्सेदारी एवं लाभों पर चर्चा की। इसके बाद उन्होनें विभिन्न मामलों में पीड़ितों से मिलकर उनकी बात सुनी। उन्हानें अनुसुचित जाति अत्याचार प्रकरणों में निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
-0-




बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 2 सितम्बर को

 बाड़मेर, 27 अगस्त। जिले में औद्योगिक विकास एवं उद्योगों को प्रोत्साहित करने हेतु उद्योग विभाग, राज. वित्त निगम, बैकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से लधु उद्योग मण्डल कार्यालय औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण बालोतरा में एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन एवं मिशन निर्यातक बनो शिविर का आयोजन 2 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा।

उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्राम राम देवासी ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्रों की जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, आवेदन पत्र तथा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना एवं मिशन निर्यातक बनो की ऑनलाईन की जानकारी करवाई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित आवेदन पत्र एवं प्रचार सामग्री के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उक्त शिविर में उपस्थित होने को कहा है।
-0-

जिला कलक्टर ने रतेऊ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

 बाड़मेर, 27 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को बायतु उपखण्ड के रतेऊ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया एवं चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी एवं आईपीडी के बारे में जानकारी ली एवं निःशुल्क दवा एवं जांच के साथ ही अस्पताल में मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जब मरीजों के निःशुल्क उपचार के लिए दवाईयों एवं जांचों का प्रबंध निःशुल्क कर रखा है तो चिकित्सकों को यहीं की निःशुल्क दवा ही लिखनी चाहिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू भी साथ थे।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान में मिलेगी बड़ी राहत बकाया राजस्व वादों का होगा त्वरित निस्तारण

 राजस्व अधिकारियों की बैठक

बाड़मेर, 27 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को बकाया राजस्व प्रकरणों की नियमित रूप से सुनवाई कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने न्यायालयवार लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने उपखण्डवार पीएलपीसी, विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण, आबादी भूमि विस्तार, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के दर्ज, निस्तारित एवं बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा राजकीय भूमि आवंटन के प्रकरणों को त्वरित निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि संपरिवर्तन, नामान्तरकरण, सीमाज्ञान, नेखमबन्दी एवं विभाजन प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत समीक्षा की तथा प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय पर प्रति सप्ताह नियमित रूप से साप्ताहिक बैठक की जाए तथा इसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ जन समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होने कहा कि साप्ताहिक बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं, बजट घोषणाओं की नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग कीे जाए। साथ ही उन्होने समस्त राजस्व अधिकारियों को प्रतिदिन सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि आमजन की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जा सकें। उन्होने उपखण्डवार वृद्धावस्था, विधवा, विशेष निशक्तजन पेंशन, पालनहार एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की तथा अभियान चलाकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाया जाएगा। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार करने, अभियान के दौरान सम्पादित किए जाने वाले कार्यो के विभागवार लक्ष्य निर्धारित करने तथा अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि राज्य सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सावधानी के साथ सर्वे करवाकर प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




एक दिन में डेढ लाख पौधे लगा बायतु ने बनाया इतिहास

 राजस्व मंत्री की अगुवाई में पौधारोपण की अनूठी पहल

पर्यावरण सरंक्षण से ही खुशहाली-चौधरी
बाड़मेर, 27 अगस्त। जिले में शुक्रवार के दिन एक नया इतिहास बनाया गया, जब राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की पहल पर बायतु विधानसभा क्षेत्र में एक ही दिन में डेढ लाख पौधे लगाए गए।
हरियालो बायतु अभियान के तहत मुख्य कार्यक्रम उपखण्ड की गिड़ा पंचायत समिति की रतेऊ ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया। इसमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रधान श्रीमती जानकी चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु, उप वन सरंक्षक संजय प्रकाश भादु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में 6200 पौधे लगाए गए। वहीं मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के घर-घर औषधि वितरण अभियान का भी आगाज़ किया गया।
राजस्व मंत्री चौधरी की मुहिम “जन-जन का हो एक ही सपना, हरा भरा हो बायतु अपना“ के तहत बायतु विधानसभा की तीनों पंचायत समितियों में एक-एक पंचायत मुख्यालय पर स्थानीय प्रधान, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी पौधारोपण किया गया।
स्वयं राजस्व मंत्री चौधरी ने रतेऊ में पौधा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद यहां जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु समेत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पौधे लगाए। इस दौरान 500 ट्री गार्ड, 3 हजार ओषधीय पौधे, 3500 छायादार पौधे रोपे गए। यह पौधे पीएचसी परिसर, श्मशान घाट, पंचायत परिसर व रतेऊ सीनियर स्कूल प्रांगण में लगाए गए। इस दौरान लगाए गए प्रत्येक पौधे की राजस्व मंत्री ने जिम्मेदारी का निर्धारण करते हुए उसके नियमित सरंक्षण का दायित्व सौंपा।
इस मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हम हरा भरा पर्यावरण वाला क्षेत्र सौपे यही बड़ा उपहार होगा। चौधरी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी मारामारी रही। इसको  देखते हुए जनजीवन को यह अच्छी तरह समझा दिया कि केवल जानने से काम नहीं चलेगा बल्कि वातावरण में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित हो इसके पर्यावरण को बचाना होगा और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण का सन्तुलन बनाए रखना अति आवश्यक है। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि आज लगाए गए सभी पौधें उत्तरजीवी हो यह सबका व्यक्तिगत दायित्व है। उन्होंने कहा कि हर आदमी को अपने जीवन में एक पौधा लगा कर उसे पेड़ के रूप में अवश्य परिणत करना चाहिए। इसी प्रकार हरियालों बायतु अभियान के तहत बायतू पंचायत समिति का मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत नगाणी धतरवालों की ढ़ाणी में आयोजित हुआ।
यहां भी स्वंय राजस्व मंत्री हरिश चौधरी ने पौधा लगा कर अभियान की शुरुआत की। बाद में प्रधान सिमरथाराम चौधरी, विकास अधिकारी अमित कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी गणों की मौजूदगी में तहसील कार्यालय के सामने औरण भूमि, पीजी कॉलेज और आईटीआई परिसर में 2100 पौधे लगाए गए तथा शेष 3000 छायादार एवं औषधिय पौधे वाले अन्य संस्थाओं और लोगों को वितरित किए गए। वहीं विधानसभा क्षेत्र के सिणधरी पंचायत समिति में आने वाली खरण्टीया, सनपा मानजी व गोदारों का सरा इन तीनों ग्राम पंचायतों में 3300 पौधे लगाए गए। इस दौरान सिणधरी प्रधान वगतु देवी, विकास अधिकारी व स्थानीय अधिकारी व सरपंचगण मौजूद रहें। इसी तरह पाटौदी पंचायत की केशरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी दिन बायतु विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान लगाए जाने वाले पौधों के संरक्षण के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओ व स्वंय सेवी संस्थाओं व कर्मचारियों को जिम्मेदारी देते हुए पौधों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
-0-











गुरुवार, 26 अगस्त 2021

शुक्रवार को 98 स्थानों पर होगा कोविडरोधी टीकाकरण

बाड़मेर, 26 अगस्त । कोविड-19 के कारण गंभीर बिमार होने से बचने के लिए आमजन को अपना क्रम आने पर कोविड का टीका अवश्य लगवाना चाहिये । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध है । अत: 18 वर्ष से अधिक के लोग जो टीकाकरण से वंचित है उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहिए । आज शुक्रवार को बाड़मेर जिले के कुल 98 स्थानों पर कोविडरोधी टीका लगाया जायेगा । बाड़मेर शहर के राजकीय अस्पताल में कोविशिल्ड एवं कॉवैक्सीन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गांधी चौक, महावीर नगर, विष्णु कॉलोनी, जूना किराडू मार्ग में कोविशिल्ड के टीके लगाये जायेंगे । बालोतरा शहर के नाहटा अस्पताल में कोविशिल्ड एवं दीनदयाल पार्क में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक बाड़मेर के चाडवा तख्तावाद, बिशाला, नांद, दूदाबेरी, भादरेश, देशलानियो की ढाणी, सिहाणी, गंगाला, खड़ीन, उन्डखा, जैसार, तारातरामठ में कोविशिल्ड के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक बायतु के भाडखा में कोविशिल्ड एवं कॉवैक्सीन, लीलाला, भीमडा, झाक, कानौड, कवास, छितर का पार, मातासर, रेवाली, सिंगोडिया, साईयौ का तला, नीम्बा की ढानी, श्यामपुरा, खौखसर में कोविशिल्ड एवं बायतु, बाटाडु, आदर्श ढुंढा में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक बालोतरा के अराबा, पारलू, जसोल, रेवाड़ा मैया में कोविशिल्ड एवं पचपदरा, पाटोदी, खिपली खेड़ा, बलाऊ जाटी में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक सिवाना के  कुसीप, अर्जियांना, देवन्दी, मिठौड़ा, सेला, राखी, फूलन, खण्डप, अर्थण्डी, देवनगर, छियाली, रानीदेशीपुरा, मोखण्डी, देवलियाली, समदड़ी स्टेशन, देवड़ा, बामसीन में कोविशिल्ड एवं समदड़ी, मजल, सिवाना, रमणिया, काठाड़ी, धारणा, सिणेर, कुण्डल, पऊं में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक सिणधरी के सिणधरी एवं चवा में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक धोरीमन्ना के उड़ासर, गंगासरा, ओगाला में कोविशिल्ड एवं धोरीमन्ना, गुडामालानी, डेलुओ का तला में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक चौहटन के धनाऊ, नवातला जैतमाल में कोविशिल्ड एवं सेडवा, फागलिया, बावरवाला में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक शिव के  गडरारोड, बिजावल, असाड़ी, गिराब, फोगेरा, सोलंकिया बस्ती, दूधोड़ा, रेडाणा, बालेबा, ढगारी, शिव, गूंगा, भिंयाड़, कानासर, उण्डू में कोविशिल्ड के टीके लगाये जायेंगे ।

राजस्व मंत्री चौधरी ने दी श्रद्धांजलि विधायक हेमाराम चौधरी के भ्रातृ शौक में हुए शरीक

 बाड़मेर, 26 अगस्त। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार बाड़मेर प्रवास के दौरान जानियाना स्थित मूलजी की ढाणी पहुँचकर गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के भाई स्व. जैसाराम को श्रद्धांजलि दी।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुड़ामालानी विधायक एवं पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के छोटे भाई जैसाराम चौधरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने शोक-संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
-0-

मुख्यमंत्री गहलोत ने की समीक्षा, तय समय पर हो उत्पादन शुरू

 पचपदरा रिफाईनरी

बाड़मेर, 26 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार सांय पचपदरा में निर्माणाधीन राजस्थान एचपीसीएल रिफाईनरी की वीसी के माध्यम से विस्तृत समीक्षा की। उन्होनें इसे राज्य का सर्वोच्च प्राथमिकता वाला प्रोजेक्ट बताते हुए निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए एचपीसीएल के सीएमडी एम.के. सुराणा से प्रगतिरत कार्यो पर विस्तृत चर्चा की। उन्होनें एचपीसीएल एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के मध्य परस्पर बेहतर समन्वय रखते हुए निर्माण की गति त्वरित रखने को कहा, ताकि अप्रेल 2023 से पूर्व इससे उत्पादन प्रारम्भ हो सके। उन्होनें बताया कि रिफाईनरी के अनुषंगी उद्योगों के लिए आस-पास के परिक्षेत्र में रीको के औद्योगिक क्षेत्र भी समानान्तर रूप से विकसित कर लिए जाए, ताकि औद्योगिक विकास दिन दुनी, रात चौगुनी गति से हो सके। उन्होनें आशा जताई की इस प्रोजेक्ट से राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उम्मीद जताई कि हमारा यह स्वर्णिम सपना निर्धारित समय तक पूर्ण हो जाए, ताकि क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हो सके और लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सके। वहीं विधायक मदन प्रजापत ने रिफाईनरी के निर्माण कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रिफाईनरी की प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित की जाती है एवं जिला स्तर पर कोई भी मुद्दा लम्बित नहीं हैं। उन्होनें बताया कि रिफाईनरी से संबंधित कार्यो के लिए जिले में एचपीसीएल एवं जिला प्रशासन के मध्य बेहतर समन्वय है।
-0-





शुक्रवार को बायतु बनाएगा इतिहास, हरियालों बायतु के तहत लगेंगे डेढ़ लाख पौधे

 राजस्व मंत्री चौधरी की अगुवाई में पौधारोपण के लिए अनूठी पहल

बाड़मेर, 26 अगस्त। हरियालो बायतु अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र बायतु में एक घंटे के अंतराल में डेढ़ लाख पोधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

पौधारोपण अभियान के तहत शुक्रवार को गिड़ा पंचायत समिति की रतेऊ ग्राम पंचायत में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियो की मौजूदगी में 6200 पौधे लगाए जाएंगे।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रतेऊ में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे करेंगे। इस दौरान सभी अतिथियों की मौजूदगी में रतेऊ ग्राम मुख्यालय पर 500 ट्री गार्ड, 3 हजार औषधीय पौधे, 3500 छायादार पौधे रोपे जाएंगे। यह पौधे पीएचसी परिसर, श्मशान घाट, पंचायत परिसर व रतेऊ सीनियर स्कूल प्रांगण में लगाए जाएंगे।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की मुहिम “जन-जन का हो एक ही सपना, हरा भरा हो बायतु अपना“ के तहत बायतु विधानसभा की तीनों पंचायत समितियों में एक-एक पंचायत का चयन करते हुए स्थानीय प्रधान, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। हरियालों बायतु अभियान के तहत बायतू पंचायत समिति का मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत नगाणी धतरवालों की ढ़ाणी में आयोजित होगा, जिसमें स्थानीय प्रधान सिमरथाराम चौधरी, विकास अधिकारी अमित कुमार व अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में तहसील कार्यालय के सामने औरण भूमि, पीजी कॉलेज और आईटीआई परिसर में 2100 पौधे लगाए जाएंगे तथा शेष 3000 छायादार एवं औषधिय पौधे अन्य संस्थाओं और आमजनों को वितरित किए जाएंगे।

विधानसभा क्षेत्र के सिणधरी पंचायत समिति में आने वाली खरंटीया, सनपा मानजी व गोदारों का सरा ग्राम पंचायतों में 3300 पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान सिणधरी प्रधान वगतु देवी, विकास अधिकारी, स्थानीय अधिकारी एवं सरपंचगण मौजूद रहेंगे। इसी तरह पाटौदी पंचायत की केशरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान लगाए जाने वाले पौधों के संरक्षण की अलग-अलग कार्यकर्ताओ, स्वंयसेवी संस्थाओं व कर्मचारियों को ज़िमेदारी देते हुए पौधों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई जाएगी।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी मारामारी रही, जिसे देखते हुए आमजन को यह अच्छी तरह समझ आया है कि वातावरण में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित हो इसके पर्यावरण को बचाना होगा और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना अतिआवश्यक है। इसी अवधारणा को साकार करने के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार पौधे लगाकर इस अभियान के तहत विधानसभा की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।

जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने बताया कि इस विशाल पौधारोपण को लेकर पौधे ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर पहुंच चुके है तथा इन पौधों को विद्यालयों, अन्य सरकारी भवनों, घरों में वितरित किए गए है।

-0-

विभिन्न दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कुल 12 लाख की आर्थिक सहायता

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 26 अगस्त। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 12 व्यक्तियों को कुल 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्रों के विभिन्न दुर्घटनाओं में 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार 27 अगस्त को

 बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक बैठक अब शुक्रवार 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी।

लेखा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे रखी गई थी जो अब 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी।

-0-

सतर्कता समिति की बैठक 3 सितम्बर को

बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से प्रथम शुक्रवार 3 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे।बाड़मेर उपखण्ड के समस्त अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाडमेर के वीसी रूप से बैठक में उपस्थित होंगे।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को विचाराधीन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट 31 अगस्त तक भिजवाने तथा निर्धारित दिनांक एवं समय पर संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है।
-0-

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य पारधी शुक्रवार 27 अगस्त को बाड़मेर आएंगे

 बाड़मेर, 26 अगस्त। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी शुक्रवार 27 अगस्त को बाड़मेर आएंगे। वे अनुसूचित जाति अत्याचार पीड़ितों की सुनवाई करेंगे एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी एवं उनके निजी सचिव नवीन रोहिला 27 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान कर सायं 6 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस बाड़मेर में अनुसूचित जाति पीडितों की सुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। वे शनिवार 28 अगस्त को प्रातः 9 बजे संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारियों के साथ बैठक लेने के बाद जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

घर-घर औषधि योजना पौधे वितरण के लिए 16000 कैरी बैग कराये उपलब्ध

 बाड़मेर, 26 अगस्त। भारतीय ग्रामीण विरासत व विकास न्यास तथा इन्टेक व ब्रिज फाउण्डेशन द्वारा घर घर औषधिय पादपों के वितरण हेतु वन विभाग को 16000 बायोडिग्रेबल कैरी बैग उपलब्ध कराए गए है।

उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू ने बताया कि यशोवर्द्धन शाडिल्य द्वारा भारतीय ग्रामीण विरासत व विकास न्याय की ओर से 15000 तथा इन्टेक व ब्रिज फाउण्डेशन की ओर से 1000 बायोडिग्रेबल कैरी बैग उपलब्ध कराए गए है।
-0-

जिले के प्रभारी मंत्री विश्नोई 28 को बाड़मेर आएंगे

 बाड़मेर, 26 अगस्त। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को बाड़मेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री विश्नोई शनिवार 28 अगस्त को सायं 4 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर सायं 6.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात् रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। प्रभारी मंत्री विश्नोई रविवार 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे स्वर्गीय लाधूराम विश्नोई की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बाड़मेर से दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

बुधवार, 25 अगस्त 2021

जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 28 को

बाड़मेर, 25 अगस्त। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार 28 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में बीएडीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, महात्मा गांधी नरेगा, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।  
-0-

नवसृजित उप तहसील दूदवा एवं बाटाडू के भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित

4 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र, 5 आयुर्वेद औषधालय एवं 1 सीबीईओ कार्यालय भवन के लिए भी भूमि आवंटित

बाड़मेर, 25 अगस्त। जिले में नवसृजित उप तहसील दूदवा एवं बाटाडू, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कल्याणपुर के भवन निर्माण तथा कोठाला, अभे का पार, सियाई एवं धारासर में पशु चिकित्सा उप केन्द, गडरारोड़, धनाऊ, सेडवा, गिड़ा एवं रामसर में आयुर्वेद औषधालय के भवनों के निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि का आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले में नवसृजित उप तहसील दूदवा के भवन निर्माण हेतु ग्राम दूदवा में 4 बीघा भूमि तहसीलदार पचपदरा को, नवसृजित उप तहसील बाटाडू के भवन निर्माण हेतु ग्राम नया बाटाडू में 0.8090 हैक्टेयर भूमि तहसीलदार बायतु को तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कल्याणपुर के भवन निर्माण हेतु ग्राम कल्याणपुर में 2 बीघा भूमि मुख्य ब्लॉक एवं शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर को निःशुल्क आवंटित की गई है।
उन्होने बताया कि ग्राम कोठाला में एक बीघा, अभे का पार में 3.15 बीघा, ग्राम सियाई में 3.15 बीघा एवं ग्राम धारासर में 3.15 बीघा भूमि पशु चिकित्सा उपकेन्द्र भवन निर्माण हेतु संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग बाडमेर को तथा ग्राम गडरारोड में 0.2090 हैक्टेयर भूमि, ग्राम धनाऊ में 1.06 बीघा भूमि, ग्राम सेड़वा में 0.12 बीघा भूमि, ग्राम गिडा में 0.1619 हैक्टेयर भूमि तथा ग्राम रामसर में 1.06 बीघा भूमि आयुर्वेद औषधालय के भवन निर्माण हेतु उप निदेशक आयुर्वेद विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है।
-0-

मिट्टी के घरौदों में शौचालय बनाकर दिया स्वच्छता का सन्देश जिला कलक्टर ने बच्चों की सोच को सराहा

बाड़मेर, 25 अगस्त। निकटवर्ती मूढ़ों की ढाणी के मासूम बच्चों द्वारा मिट्टी के घरौदों में शौचालय बनाकर स्वच्छता का सन्देश देने पर बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने बच्चों से मिलकर उनकी सोच को सराहा तथा उन्हें ईनाम देकर प्रोत्साहित किया।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मासूम बच्चों की स्वच्छता के प्रति यह सोच सराहनीय है। उन्होने आमजन से स्वच्छता को बढावा देने तथा घर-घर शौचालय बनाकर उनका नियमित रूप से उपयोग करने की अपील की। उन्होंने बालको से स्वच्छता के प्रति उनकी सोच को बरकरार रखने तथा अपने आसपास स्वच्छता के प्रति आम जन को जागरूक करने को कहा।
-0-




टॉवर लगाने से पूर्व अनिवार्य रूप से अनुमति ली जाए - लोक बंधु

 जिला दूर संचार समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 25 अगस्त। बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिला दूर संचार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर से दूर संचार के नेटवर्क का विस्तार कर बेहतर जनसुविधाओं पर जोर देने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने दूर संचार से जुड़ी निजी कम्पनियों को टॉवर निर्माण से पूर्व आवश्यक रूप से अनुमति लेने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा की बिना अनुमति वाले अवैध टॉवर्स के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होनें कहा कि एनओसी जारी होने के बाद टॉवर लगाने में बाधा उत्पन्न न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें टॉवर की अनुमति एवं टॉवर के इन्सटॉलेशन की प्रक्रिया को आसान बनान के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि सर्विस प्रोवाईडर्स को हर संभव मदद दी जाए, ताकि नेटवर्क क्षेत्र का विस्तार हो तथा आमजन को बेहतर सुविधाएं मिलें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, नगर विकास न्यास सचिव शैलेश सुराणा, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

बकाया कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से पूर्ण करें - लोक बंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 25 अगस्त। जिले में कृषि के बकाया विद्युत कनेक्शनों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के साथ ही स्कूलों में बिजली कनेक्शन करने तथा स्कूल के ऊपर से हाई टेन्शन लाईनों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली, सड़क तथा चिकित्सा आदि अत्यावश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं एवं राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमो की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत बकाया विद्युत कनेक्शन निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होनें जीएसएस निर्माण हेतु बकाया भूमि आवंटन के प्रकरणों की समीक्षा कर आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें बाड़मेर शहर के आवासीय क्षेत्रों में पेयजल समस्या की विस्तृत समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें अवैध कनेक्शनों पर रोक लगाने के लिए वृहद स्तर पर निरीक्षण कर अवैध कनेक्शन हटाने तथा एफआईआर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  
अल्प बारिश वाले स्थानों पर पेयजल परिवहन हो
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अल्प बारिश वाले क्षेत्रों में आमजन को राहत देने हेतु पेयजल परिवहन संबंधित पूर्व तैयारियां पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें नलकूपों एवं हैण्डपंपों की खुदाई एवं कमिशनिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्हानेें स्वीकृत नलकूंपों की निविदा जारी करने के निर्देश दिए। उन्हानें जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृतियां जारी करने को कहा।
राईट टू सीएम के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करें
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने राईट टू सीएम के बकाया प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होनें एक वर्ष से अधिक के बकाया प्रकरणों को प्राथमिकता देकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विभागवार समीक्षा पश्चात् 180 दिनों से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
घर-घर औषधी योजना
जिला कलक्टर ने घर-घर औषधी योजना के तहत औषधीय पादपों के घर-घर वितरण के कार्य की समीक्षा कर कार्ययोजना अनुसार वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होनें क्षेत्र विशेष के वातावरण के अनुसार पादपों का चयन करने को कहा।
बजट घोषणा कार्य जल्द हो पूरे
इस दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के कार्यो की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होनें बजट घोषणाओं के कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यो का चिन्हिकरण करने के निर्देश दिए। उन्होनें इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, 1 सितम्बर से स्कूलों के खुलने पर कोरोना गाईडलाईन की पालना, ई-उपकरण पर चिकित्सकीय उपकरणों का इंद्राज, कोरोना टीकाकरण की स्थिति इत्यादि पर विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
 बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-







मंगलवार, 24 अगस्त 2021

बुधवार को साढ़े चार घण्टे रामसर फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

 बाड़मेर, 24 अगस्त। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर में 33 केवी रामसर फीडर के रख रखाव कार्य के मद्देनजर बुधवार 25 अगस्त को प्रातः 7 बजे से 11.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।

132 केवी जीएसएस बाड़मेर के सहायक अभियन्ता नवीन पंवार ने बताया कि 132 केवी जीएसएस बाड़मेर में 33 केवी रामसर फीडर के रख रखाव कार्य के मद्देनजर बुधवार 25 अगस्त को प्रातः 7 बजे से 11.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
-0-

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 बाड़मेर, 24 अगस्त। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण एवं उत्पादन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पचपदरा तहसील के निवाई गांव में 12 प्लास्टिक जरीकनों में 720 लीटर अवैध स्प्रिट, 10 कार्टूनों में 480 पव्वे व्हिस्की, 142 पव्वे देशी मदिरा बरामद कर अभियुक्त जालमसिंह को गिरफ्तार किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को आबकारी वृत बालोतरा के आबकारी निरीक्षक भंवरलाल द्वारा उक्त अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 16/54 व 19/54 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवाही में सिपाही चौखाराम, बागाराम मय आबकारी जाप्ता बालोतरा शामिल रहे।
-0-

डिस्ट्रीक्ट डिजिटल रिपोजिटरी एवं कार्ययोजना हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

 आजादी का अमृत महोत्सव

बाड़मेर, 24 अगस्त। आजादी का अमृम महोत्सव आयोजन के संबंध में डिस्ट्रीक्ट डिजिटल रिपोजिटरी (डीडीआर) एवं कार्ययोजना तैयार करने हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि भारत की स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगाठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ का आयोजन अगस्त, 2023 तक किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत डिस्ट्रीक्ट डिजिटल रिपोजिटरी (डीडीआर) उपलब्धियों एवं उत्तम दर्जे के प्रदर्शन, जिसमें क्षेत्रीय नेताओं द्वारा दिखाया गया साहस एवं उनके द्वारा भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में दिये गये योगदान को समावेशित किया जाएगा। जिले में उक्तानुसार कार्ययोजना तैयार की जानी है जिसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-0-

विकास योजनाओ की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें - चौधरी

 केंद्रीय कृषि मंत्री ने की केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर जिले का एक भी किसान पीएम सम्मान निधि से वंचित नहीं रहे
बाड़मेर, 24 अगस्त। भारत सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को लाभांवित करवाया जाए। इसमें किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना काल मे आम आदमी और अर्थव्यवस्था कोविड से आहत हैं, ऐसे में सभी को राहत पहुंचाने को सरकारी तंत्र सवेदनशील होकर कार्य करें। ऐसे में सभी सरकारों की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन को राहत पहुंचाकर सामान्य जीवन को पटरी पर लाना हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिले में प्रवासियों को मनरेगा में बड़ी संख्या में रोजगार मिला है। यह खुशी की बात है, इस योजना की और बेहतर मोनिटरिंग की जाए, क्योंकि आगामी समय मे भी इससे ही सर्वाधिक रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी योजनाओं में वरीयता से लोगों की रोजगार दिलाया जाए।
केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार समेत केंद्र प्रवर्तित करीब 20 से अधिक विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि देश के इस सीमावर्ती जिले में आमजन के विकास तथा बुनियादी सुविधाओं के लिए भारत सरकार बड़ी राशि खर्च कर रही है। इससे आमजन को लाभांवित करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री चौधरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए एवं वंचित घरों को बिजली कनेक्शन देने को अलग से प्रोजेक्ट बनाए। मनरेगा में रोजगार के लिए प्रवासियों को प्राथमिकता देने को कहा।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2018 का बकाया क्लेम दिलाने के लिए त्वरित कार्यवाही करने को कहा। उन्होनें कहा कि चालू खरीफ़ की फसल बुवाई के बाद बारिश के अभाव में खराब होने पर क्लेम के लिए सर्वे कराया जाए। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बाड़मेर जिले के प्रत्येक किसान को लाभांवित करवाने के लिए कहा।
चौधरी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाओ की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारयो को इनकी माइक्रो मोनिटरिंग करने को कहा।
इस मौके पर विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान की बात कही। वहीं पूर्व मंत्री अमरा राम चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में बताया।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में केंद्र प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उनकी प्रक्रिया से अवगत कराया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने विकास योजनाओ की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में प्रधान, समिति के मनोनीत सदस्यो के अलावा अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






शनिवार, 21 अगस्त 2021

रिफाइनरी के कार्यों को मिलेगी गति, जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 बाड़मेर, 21 अगस्त। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शनिवार को पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु शनिवार को दोपहर पश्चात पचपदरा में निर्माणाधीन  एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी पहुंचे। उन्होंने यहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया तथा विस्तार से इन पर चर्चा की। उन्होंने समयबद्ध रूप से प्रत्येक कार्य को उसके निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा ताकि रिफाइनरी तय समय पर चालू हो सके। 
  निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर ने रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे प्रोजेक्ट पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने परस्पर विभागीय समन्वय एवं लंबित मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने बताया की यह रिफाइनरी माननीय मुख्यमंत्री का स्वर्णिम सपना है एवं यह प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कानून व्यवस्था पर जानकरी ली।
   बाद में जिला कलेक्टर ने कल्याणपुर उप तहसील का निरीक्षण किया एवं राजस्व कार्यो को समय पर पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंने बकाया राजस्व मामलों को त्वरित गति देकर काश्तकारों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
    जिला मुख्यालय से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल को जिला कलेक्टर ने  चिकित्सा संस्थानो का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अराबा एवं उपस्वास्थ्य केंद्र डोली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुफ्त दवा एवं जांच योजना तथा दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
-0-








शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

मुख्यमंत्री ने ‘‘राजस्थान इनोवेषन विजन‘‘ राजीव-2021 में किया संवाद

बाड़मेर, 20 अगस्त। सदभावना दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के पोर्टल एप के तहत ‘‘राजस्थान इनोवेषन विजन‘‘ वर्चुअल कार्यक्रम के तहत संवाद किया गया।

  जिला मुख्यालय पर सूचना तकनीकी से सुशासन राजस्थान इनोवेषन विजन‘‘ राजीव 2021 कार्यक्रम के दौरान जिला वीसी कक्ष में जिला कलक्टर लोक बंधु, विधायक मेवाराम जैन, उपनिदेषक सूचना एवं प्रौद्योगिकी मोहन कुमार सिंह चौधरी उपस्थित रहे।
  इस वर्चुअल कार्यक्रम का जिले की समस्त ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों में ई-प्लस मशीन से सीधा प्रसारण हुआ। इस कार्यक्रम से ग्राम पंचायत व पंचायत समिति में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन भी जुड़े।
-0-





जिला कलेक्टर ने किया एसडीएम ऑफिस का निरीक्षण बकाया राजस्व मामलो के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 20 अगस्त। जिले के बायतु उपखंड कार्यालय का शुक्रवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने निरीक्षण कर बकाया राजस्व मामलो का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर लोक बंधु शुक्रवार दोपहर पश्चात बायतु पहुंचे। उन्होंने सर्व प्रथम उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया एवं बाद में तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय पहुंच वहां की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।

  इस दौरान जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में बकाया राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि पक्षकारों को राहत मिल सके। उन्होंने आगामी प्रशासन गांव के संग अभियान की पूर्व तैयारियां करने को कहा ताकि अभियान के दौरान लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने पंचायत समिति कार्यालय में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की समीक्षा की। साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के सर्वे के दौरान पात्र सभी परिवारों को 15 दिन में योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में त्वरित प्रगति की हिदायत दी ताकि सबको आवास का सपना साकार हो सके।
इस दौरान उपखंड अधिकारी जगदीश आशिया, विकास अधिकारी अमित चौधरी तथा तहसीलदार सज्जन चौधरी भी साथ रहे।
-0-







गुरुवार, 19 अगस्त 2021

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित निगम योजनान्तर्गत वितरित ऋण में छूट

20 से 40 प्रतिशत राशि जमा करवा ले सकते है योजना का लाभ

बाड़मेर, 19 अगस्त। अल्पसंख्यक वित एवं विकास सहकारी निगम लि. द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित निगम की योजनाओं में 31 मार्च 2014 तक स्वीकृत किये गए ऋण प्रकरणों में वितरण की गई राशि का 20 से 40 प्रतिशत जमा करवाकर शेष बकाया मूलधन, बकाया समस्त दण्डनीय ब्याज से छूट का लाभ लिया जा सकता है।
तीन चरणों में मिलेगा लाभ
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापूरी ने बताया कि पात्र आवेदक को 30 नवम्बर 2021 तक स्वीकृत ऋण प्रकरण में वितरित राशि का 20 प्रतिशत, 1 दिसम्बर 2021 तक 30 प्रतिशत तथा 1 फरवरी से 31 मार्च तक 40 प्रतिशत राशि जमा करवानी होगी।
प्रथम चरण में आवेदन पर मात्र 20 प्रतिशत राशि का करना होगा भुगतान
उन्होनें बताया कि जिले में 31 मार्च 2014 तक ऋण प्रकरणों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय के समस्त ऋण बकायादार प्रथम चरण में 30 नवम्बर 2021 तक आवेदन प्रस्तुत कर योजनान्तर्गत अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते है।
मृत ऋणी की बकाया राशि होगी माफ, वारिश करें आवेदन
उन्होनें बताया कि 31 मार्च 2014 तक स्वीकृत हुए सभी प्रकार के ऋण प्रकरणों में यदि किसी ऋणी की मौत हो गई है और उनके वारिसों के पास आजीविका के पर्यापत साधन नहीं हो, जिससे लोन नहीं भर पा रहे हो तो उनकी भी समस्त बकाया राशि माफ होगी। इसके लिए मृत ऋणी के वारिश को कार्यालय में आवेदन करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय बाड़मेर में 02982-225786 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

मुख्यमंत्री सहायता कोष विभिन्न दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कुल 20 लाख की आर्थिक सहायता

बाड़मेर, 19 अगस्त। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 22 व्यक्तियों को कुल 20 लाख 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्रों के विभिन्न दुर्घटनाओं में 20 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा सड़क दुर्घटना में घायल 2 व्यक्तियों को 20-20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

डेयरी बूथ आवंटन के लिए लॉटरी सोमवार को

बाड़मेर, 19 अगस्त। जिले में सरस डेयरी बूथ आवंटन हेतु डेयरी बूथ आवंटन समिति द्वारा 23 अगस्त को सायं 4 बजे महावीर टाउन हॉल में लॉटरी निकाली जाएगी।

नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में राज्य में 5000 नये सरस डेयरी बूथ स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बाड़मेर द्वारा डेयरी बूथ स्थापित करने हेतु आवेदन आमन्त्रित किए गए थे। उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर में 19 स्थानों हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, जिनमें एक से अधिक आवेदन वाले स्थानों पर सरस बूथ आवंटन के लिए 23 अगस्त को सायं 4 बजे स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में लॉटरी निकाली जाएगी। उन्होने बताया कि लॉटरी का आयोजन उपस्थित आवेदकों के समक्ष किया जाएगा।
-0-

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य पारधी 24 को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 19 अगस्त। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी 24 अगस्त को बाड़मेर आएंगे। वे अनुसूचित जाति अत्याचार पीड़ितों की सुनवाई करेंगे एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी एवं उनके निजी सचिव नवीन रोहिला 24 अगस्त को जोधपुर से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे 25 अगस्त प्रातः 10 बजे अनुसूचित जाति पीडितों की सुनवाई करेंगे। वे दोपहर 12 बजे संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं अनुसंधानकर्ता अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे तथा दोपहर 1 बजे प्रेस कांफ्रेन्स करने के बाद बाडमेर से 3.50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

श्रम विभाग के बाड़मेर केम्प के लिए कार्यालय आवंटित

बाड़मेर, 19 अगस्त। श्रम विभाग बालोतरा को जिला मुख्यालय बाड़मेर पर केम्प कार्यालय स्थापित करने के लिए जिला रोजगार कार्यालय के पास स्थित हॉल अस्थाई रूप से आवंटित किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि श्रम निरीक्षक बालोतरा द्वारा जिला मुख्यालय बाड़मेर पर श्रम विभाग बालोतरा का केम्प कार्यालय स्थापित करने हेतु राजकीय भवन उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया था। उन्होेने बताया कि पूर्व उपखण्ड कार्यालय गुड़ामालानी(मु.) बाड़मेर के भवन में संचालित जिला रोजगार कार्यालय के पास स्थित बड़ा हॉल श्रम विभाग बालोतरा को केम्प कार्यालय संचालित करने हेतु अस्थाई रूप से आवंटित किया गया है।
-0-

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 19 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

    इस दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में खरीफ की फसल के लिए करीब 12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गई थी, लेकिन वर्षा के अभाव में फसल बढ़ नहीं पाई। उन्होंने कृषि विभाग, राजस्व विभाग तथा बीमा कंपनी की संयुक्त टीमें बनाकर सर्वे कराने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समय पर सर्वे कार्य पूर्ण करने को कहा।
      इस दौरान उपखंड अधिकारी रोहित चौहान,उप निदेशक कृषि (वि.) वीरेन्द्र सिंह सोलंकी समेत बीमा कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

प्री डीएलएड परीक्षा 31 अगस्त को परीक्षा पारदर्शी एवं तटस्थ कराने को पुख्ता प्रबंध

बाड़मेर, 19 अगस्त। जिले में प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रीडीएलएड, प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन मंगलवार, 31 अगस्त को 95 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। परीक्षा की तैयारियों की गुरुवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने समीक्षा की।

    इस मौक़े पर जिला कलक्टर बंधु ने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्री डीएलएड परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कर ले। उन्होंने परीक्षा के तहत कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के साथ ही प्रश्न पत्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए।
  बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, पुलिस उप अधीक्षक आनंद सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखा राम प्रजापत के साथ ही परीक्षा से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने निर्देश दिए कि परीक्षा के आयोजन के संबंध में जो भी आदेश जारी करने है वे समय पर जारी करने की कार्यवाही करें। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक को परीक्षा केन्द्रों एवं प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस का जाब्ता पर्याप्त मात्रा में लगाने को कहा। उन्होंने परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाईज कराने एवं परीक्षा के दिवस सेनेटाईजर व मास्क की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी के परीक्षा के दिवस विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व सहायक निदेशक नरसिंह जांगिड़ ने बताया कि जिले में 31 अगस्त को प्रीडीएलएड की परीक्षा होगी, जिसके लिए 95 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है। सभी केंद्र सरकारी स्कूलों में होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के संचालन के लिए प्राधिकृत अधिकारी भी लगा दिए गए है। उन्होंने परीक्षा के संबंध में जिन विभागों से व्यवस्था की जरूरत थी उसके बारे में विस्तार से अवगत कराया।
-0-






बुधवार, 18 अगस्त 2021

दिशा की बैठक 24 को केंद्रीय मंत्री चौधरी करेंगे केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 18 अगस्त। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे दिशा की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है ।
-0-

गोगामेडी वार्षिक मेला स्थगित

बाड़मेर, 18 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा तहसील नोहर जिला हनुमानगढ का श्रीगोगाजी (गोगामेड़ी) वार्षिक मेला स्थगित कर दिया गया है।

देवस्थान विभाग आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रबंधित राजकीय आत्म निर्भर मंदिर श्री गोगाजी (गोगामेड़ी) तहसील नोहर जिला हनुमानगढ का वार्षिक मेला कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा की दृष्टि से स्थगित कर दिया गया है।
-0-

बालोतरा में सामुदायिक स्वच्छता केंद्र बनाए जाएंगे

बाड़मेर, 18 अगस्त। बालोतरा में रिफाइनरी एवं रिको औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण लोगों की आवक बढ रही है। ऐसे में जिला कलक्टर लोक बंधु ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बालोतरा में नए सामुदायिक स्वच्छता केन्द्र बनाने को कहा है।

स्वच्छ भारत मिशन के अर्बन घटक की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा के दौरान उन्होने बाडमेर एवं बालोतरा में घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को प्रभावी बनाने तथा प्लास्टिक कैरी बैग की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बालोतरा में घर-घर संग्रहित कचरे की मात्रा का सही आंकलन करने और डंपिंग यार्ड को शहर से हटाकर जेरला में स्थानांतरित करने को कहा।
     इससे पूर्व नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने एसबीएम की प्रगति से अवगत करवाया।
-0-

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित निगम योजनान्तर्गत वितरित ऋण में छूट

20 से 40 प्रतिशत राशि जमा करवा ले सकते है योजना का लाभ

बाड़मेर, 18 अगस्त। अल्पसंख्यक वित एवं विकास सहकारी निगम लि. द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित निगम की योजनाओं में 31 मार्च 2014 तक स्वीकृति किये गए ऋण प्रकरणों में वितरण की गई राशि का 20 से 40 प्रतिशत जमा करवाकर शेष बकाया मूलधन, बकाया समस्त दण्डनीय ब्याज से छूट का लाभ लिया जा सकता है।
तीन चरणों में मिलेगा लाभ
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापूरी ने बताया कि पात्र आवेदक को 30 नवम्बर 2021 तक स्वीकृत ऋण प्रकरण में वितरित राशि का 20 प्रतिशत, 1 दिसम्बर 2021 तक 30 प्रतिशत तथा 1 फरवरी से 31 मार्च तक 40 प्रतिशत राशि जमा करवानी होगी।
प्रथम चरण में आवेदन पर मात्र 20 प्रतिशत राशि का करना होगा भुगतान
उन्होनें बताया कि जिले में 31 मार्च 2014 तक ऋण प्रकरणों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय के समस्त ऋण बकायादार प्रथम चरण में 30 नवम्बर 2021 तक आवेदन प्रस्तुत कर योजनान्तर्गत अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते है।
मृत ऋणी की बकाया राशि होगी माफ, वारिश करें आवेदन
उन्होनें बताया कि 31 मार्च 2014 तक स्वीकृत हुए सभी प्रकार के ऋण प्रकरणों में यदि किसी ऋणी की मौत हो गई है और उनके वारिसों के पास आजीविका के पर्यापत साधन नहीं हो, जिससे लोन नहीं भर पा रहे हो तो उनकी भी समस्त बकाया राशि माफ होगी। इसके लिए मृत ऋणी के वारिश को कार्यालय में आवेदन करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय बाड़मेर में 02982-225786 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

आत्म निर्भर भारत योजना में बैंक खुद जाएंगे आवेदकों के पास

बाड़मेर, 18 अगस्त। जिले में पीएम स्वनिधि आत्म निर्भर भारत योजना के तहत बैंक स्वंय जरूरतमन्दो के पास पहुंचकर उन्हें दस हजार रुपये का लोन मुहैया करेंगे।

योजना की समीक्षा के दौरान बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने बैंकों की औपचारिकताए पूर्ण करने के लिए आवेदको के पास लोन अधिकारियो को जाने के निर्देश दिए।
  इस दौरान उन्होनें राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं में व्यक्तिगत अथवा समुहों को लोन के लिए बैंकों से सकारात्मक सोच रखने को कहा। उन्होने एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि, इन्दिरा गांधी क्रेडिट कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंकों को अग्रेषित आवेदन पत्रों को स्वीकार कर ऋण वितरण के लिए सायंकालीन शिविरो का आयोजन करने अथवा लोन अधिकारियों को आवेदको के पास जाने के निर्देश दिए। उन्होने बैंकों से सायं काल में जाकर ऋण संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण कर 15 दिन में सभी ऋण वितरण करने के निर्देश दिए।
उन्होने एनयूएलएम योजना में अधिकाधिक स्वयं सहायता समुहों का गठन कर उन्हें बैंकों से जोड़कर रोजगार दिलाने के निदेश दिए। उन्होने स्व रोजगार कार्यक्रमों का आयोजन कर जरूरतमंदों को लाभान्वित करने को कहा। साथ ही उन्होने वेडिंग जोन का निर्धारण करने तथा आश्रय स्थलों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
      इससे पूर्व नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी एवं समस्याओं से अवगत करवाया।
-0-

युवाओं को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा

जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक

बाडमेर, 18 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियांे मंे अधिकाधिक युवाआंे एवं महिलाओं को जोड़ते हुए बैसिक व्यवसाय विकसित करने की शिक्षा पर बल दिया जाए। युवाओं के लिए व्यवसायिक नीति, परामर्श एवं मेलों का आयोजन किया जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र का युवा मंडलांे के माध्यम से ग्रामीणांे से सीधा संपर्क है। ऐसे मंे युवाआंे को अपने आर्थिक एवं व्यक्तिगत कल्याण के लिए प्रेरित करते हुए रोजगार एवं आय सृजन कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन मंे युवाआंे की सक्रिय भागीदारी की जरूरत जताई। इस दौरान जिला युवा समन्वयक सचिन पाटोदिया ने नेहरू युवा केन्द्र की वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना के साथ-साथ इस दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने आत्मनिर्भर भारत, युवाओं का उन्मुखीकरण, डिजिटलीकरण, व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम एवं सुविधा सेवा अभियान, महिला एवं युवाओं के लिए बैसिक वोकेशल शिक्षा, व्यवसायिक नीति, परामर्श एवं व्यवसायिक मेले, कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम, क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज, जल जागरण अभियान पर युवाओं को प्रशिक्षण, युवा मंडल विकास कार्यक्रम, जिला युवा सम्मेलन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं समेत आयोजित की जाने वाली गतिविधियांे के बारे मंे बारे में जानकारी दी।  -0-

अवैध कनेक्शन हटाने हटाकर एफआईआर एवं वसूली की कार्यवाही करें - लोक बंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 18 अगस्त। बाड़मेर शहर में अवैध जल कनेक्शन को हटाने के साथ संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाए। साथ ही अवैध कनेक्शन की समयावधि की वूसली भी की जाए। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली, सड़क तथा चिकित्सा आदि अत्यावश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं एवं राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमो की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर शहर के आवासीय क्षेत्रों में पेयजल समस्या की विस्तृत समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें अवैध कनेक्शनों पर लगाने के लिए वृहद स्तर पर निरीक्षण के निर्देश दिए।
बारिश नहीं होने की स्थिति में राहत हेतु पूर्व तैयारियां पुख्ता हो
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने नलकूपों एवं हैण्डपंपों की खुदाई एवं कमिशनिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्हानेें स्वीकृत नलकूंपों की निविदा जारी करने के निर्देश दिए। उन्हानें जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृतियां जारी करने को कहा। साथ ही बारिश नहीं होने की स्थिति की राहत हेतु पेयजल परिवहन संबंधित पूर्व तैयारियां पुख्ता रखने के निर्देश दिए।
बिजली तंत्र पुख्ता रखें
जिला कलक्टर लोक बंधु ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मानसून की सक्रिय होने की आशंका के मद्देनजर बिजली तंत्र सुचारू रखने के निर्देश दिए तथा क्वीक रेस्पोन्स टीमों का गठन कर उन्हें सक्रिय रखने को कहा। साथ ही बकाया कृषि कनेक्शन पूर्ण करने तथा कृषि हेतु पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का हो निस्तारण
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विभागवार समीक्षा पश्चात् एक सप्ताह के भीतर1 80 दिनों से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उनहोनें कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाया जाए। उन्होंनें कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं अपनी आईडी निरंतर चैक कर दर्ज प्रकरणों का ऑनलाईन निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होनें सुनवाई का अधिकार अधिनियम, राजस्थान लोक सेवा प्रदायगी गारंटी अधिनियम, राईट टू सीएम के प्रकरणों की समीक्षा कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सामाजिक सुरक्षा योजना
उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत डोर-टू-डोर सर्वे में चिन्हित लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
बजट घोषणा कार्य जल्द हो पूरे
इस दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के कार्यो की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होनें बजट घोषणाओं के कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया।
भू-आवंटन प्रस्तावों की समीक्षा
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने भू-आवंटन से जुड़े मामलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होनें विभिन्न राजकीय भवनों के निर्माण में भूमि चयन, आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किए गए शिलान्यास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों, कोरोना टीकाकरण की स्थिति, राशन कार्ड से आधार सीडिंग कार्यर, विद्यालयों में बिजली कनेक्शन इत्यादि पर विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...