गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

मुख्यमंत्री तक आमजन की पहुंच होगी और सुगम अब नई ई-मेल पर भेज सकेंगे अपने संदेश, शिकायत और सुझाव

बाडमेर, 03 दिसम्बर। संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन की दिशा में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत तक आमजन अब अपना संदेश, शिकायत या सुझाव और सुगमता के साथ पहुंचा सकेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसके लिए एक नई ई-मेल आई डी writetocm@rajasthan-gov-in बनाई गई है। इस पर भेजे गए ई-मेल सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री श्री गहलोत तक आमजन की पहुंच को आसान और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बनाई गई इस नई ई-मेल आईडी पर प्रदेशवासी व्यक्तिगत संदेश भेजने के साथ ही गम्भीर आपराधिक प्रकरणों तथा किसी भी अन्याय के संबंध में शिकायत या अन्य समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करा सकेंगे। इन प्रकरणों, शिकायतों एवं समस्याओं पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।
कोरोना महामारी के कारण आमजन अपने संदेश, शिकायत और सुझाव पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री महोदय से व्यक्तिशः मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही, संक्रमण के फैलाव के खतरे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली नियमित जनसुनवाई भी संभव नहीं हो पा रही है। ऐसे में, आमजन की मुख्यमंत्री तक सहजता के साथ पहुंच सुनिश्चित करने की दृष्टि से यह पहल की गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने गुड गवर्नेंस के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से हमेशा ही आमजन की प्रभावी सुनवाई सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। अपने पिछले दोनों कार्यकाल के साथ ही वर्तमान कार्यकाल में भी मुख्यमंत्री अपने राजकीय निवास पर स्वयं जनसुनवाई करते रहे हैं, लेकिन कोविड-19 महामारी के इस दौर में व्यक्तिशः जनसुनवाई संभव नहीं हो पा रही है। इसे देखते हुए उन्होंने तकनीकी नवाचारों के जरिए आमजन की सुनवाई सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।
-0-

महामारी अध्यादेश के उल्लंघन पर कार्यवाही जारी

बाड़मेर, 03 दिसम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान गुरूवार को जिले में कुल 18 व्यक्तियों से 5000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड़ में 3 लोगों से 300 रूपये तथा सिवाना में 15 लोगों से 4700 रूपये को मिलाकर कुल 18 लोगों से 5000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7865 लोगों से कुल 15,14,800 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

मतगणना के लिए प्रशिक्षण रविवार को, दक्ष प्रशिक्षक बताएंगे बारीकियां

बाडमेर, 03 दिसम्बर। मतगणना दलों में नियुक्त गणन पर्यवेक्षक, गणन सहायकों एवं रिटर्निग अधिकारीध्सहायक रिटर्निग अधिकारियों का मतगणना प्रशिक्षण रविवार 6 दिसम्बर को राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मोहनदान रतनू ने एक आदेश जारी कर मतगणना पर्यवेक्षकों, गणन सहायकों के रूप में नियुक्त अधिकारियोंध्कर्मचारियों एवं रिटर्निग अधिकारीध् सहायक रिटर्निग अधिकारियों को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण देने हेतु जिला स्तरीय दक्ष प्रशिक्षकों को नियुक्त किया है। दक्ष प्रशिक्षकों को आदेशित किया गया है कि वे निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समय पर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच कर मतगणना पर्यवेक्षकों, गणन सहायकों को निर्वाचन विभाग के निर्धारित टेªनिंग मैन्युअल के अनुसार सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

पंचायतीराज चुनाव 2020 अंतिम चरण के लिए प्रचार थमा, मतदान शनिवार को

बाडमेर, 03 दिसम्बर। जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन के लिए अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार की समय सीमा गुरुवार शाम को संपन्न हो गई, अब यहां शनिवार को मतदान करवाया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को मतदान दल रवाना होंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के अंतिम चरण के मतदान के लिए शुक्रवार, 04 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि चतुर्थ चरण में गिड़ा, समदडी, पाटोदी, कल्याणपुर, बालोतरा एवं सिवाना पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पदों के निर्वाचन के लिए शनिवार 05 दिसम्बर को प्रातः 7.30 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...