शनिवार, 14 सितंबर 2019

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री रविवार को बाड़मेर आयेंगे

बाड़मेर,14 सितंबर। अल्पसंख्यक मामलात, वकफ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बाड़मेर आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद रविवार सुबह 10 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां छात्र छात्रा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत पंजीकृत मदरसों के लिए मदरसा गुलशन ए खतीजतुल कुबरा बालिका आवासीय तिलक नगर में आयोजित फर्नीचर वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत शाम 6 बजे उनका जैसलमेर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं, दो टयूबवैल शुरू करने के निर्देश

राणीगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुई जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल


बाड़मेर, 14 सितंबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राणीगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने पिछले कई वर्षाें से बंद पड़े जलदाय विभाग के दो टयूबवैल प्रांरभ करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आमजन की समस्याएं सुनते हुए मौके पर संबंधित अधिकारियांे को इसके समाधान के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाआंे से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत वंचित परिवारांे के विद्युत कनेक्शन आगामी 15 दिन मंे करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणांे ने डॉ मनोहरलाल की सेवाआंे की प्रशंसा की। इस पर जिला कलक्टर गुप्ता ने उनको सम्मानित करने की बात कही। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सरपंच उगमसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने इससे पहले राणीगांव मंे जलापूर्ति की जानकारी लेने के साथ जल स्त्रोतांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने कई वर्षाें से बंद टयूबवैल शुरू करने के निर्देश दिए। इसी तरह जिला कलक्टर गुप्ता ने उंडखा गांव मंे आरओ प्लांट का निरीक्षण किया। उन्हांेनेे जलापूर्ति के बारे मंे ग्रामीणांे से जानकारी ली


अंतिम छोर तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ: मीना

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने की विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा


बाड़मेर, 14 सितंबर। जन कल्याणकारी योजनाओं की धरातल पर क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएं। इसका लाभ अंतिम छोर पर बसे लोगों तक पहुंचाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाएं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचंद मीना ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचंद मीना ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करेंगे, तभी जिले में विकास के आयाम स्थापित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मात्रा में सामग्री मिलनी चाहिए। इसमें किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र की खाद्य सुरक्षा के तहत बकाया अपीलोें को चार दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि जिले में खाद्य सुरक्षा से संबंधित मामलों में पात्र व्यक्ति का नाम जुड़ना चाहिए,ताकि उन्हें सरकार की ओर से प्रदत्त सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि जल्दी खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नया एक्ट राज्य में आने वाला है, इसके तहत लगभग सभी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के साथ होने वाली ठगी से बचाव होगा। वहीं उपभोक्ताओं को पैकेजिंग सामग्री में निर्धारित मात्रा में सामग्री मिलने के साथ ही एमआरपी से अधिक रााशि वसूल करने वालो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी। मीना ने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि एफसीआई से गेहूं का उठाव करने वाले डीलरों की ओर से उसी दिन ऑनलाइन करने की सुनिश्चितता करवाएं तथा उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त गेहूं मिलना चाहिए। इसी तरह डीलरों के बकाया कमीशन एवं परिवहन बिलों का भुगतान तत्काल करें। वही उचित मूल्य की दुकानों के अनुकंपात्मक नियुक्ति के मामलों में जिले में लंबित मामलों को राज्य स्तर पर भिजवाए, ताकि उनका निस्तारण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्थान पर अन्यत्र व्यक्ति उचित मूल्य की दुकान चला रहा है तो उसकां निरस्त कर अन्य पात्र व्यक्ति को दुकान का आंवटन करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित उपखंड अधिकारियों एवं रसद विभाग के निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों का प्रत्येक छह माह में कम से कम एक बार निरीक्षण अवश्य ही करें। साथ ही गैस एवं पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण करे, ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं उचित मात्रा में सामग्री मिल सकें। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने खाद्य सुरक्षा योजना से पात्र लोगांे के नाम जोड़ने की बात कही। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना करवाने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाने की दिशा मंे कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। 



खाद्य मंत्री ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

बाड़मेर,14 सितंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीना ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीना ने आमजन की परिवेदनाओं पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे आमजन की जन समस्याओं को धैर्य से सुनने के साथ परिवादियों को उचित सम्मान देते हुए उनका  सकारात्मक सोच के साथ निस्तारण करें। खाद्य मंत्री मीना ने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यो तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को लाभाविन्त करें। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नजर आनी चाहिए। जन सुनवाई में विभिन्न लोगों ने डिस्कॉम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पंचायतीराज , राजस्व ,नगर परिषद एवं रसद विभागों से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान आमजन की ओर से वार्ड 38 में घरों के ऊपर विद्युत तार झुलने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने, बाड़मेर शहर के विभिन्न इलाकों में पेयजल समस्या,नर्सिंग कर्मियों ने नियुक्ति दिलवाने ,सांजटा ग्राम पंचायत में विद्युत कनेक्शन के लिए रुपए लेने समेत कई परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। खाद्य मंत्री मीना ने सनावड़ा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत अनियमितता बरतने सम्बन्धित शिकायत विजिलेंस में दर्ज करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान खाद्य मंत्री मीना ने अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी रविवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे

बाडमेर, 14 सितंबर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी रविवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी रविवार को प्रातः 8 बजे नांद जाएंगे। उसके पश्चात् वे प्रातः 10 बजे बालोतरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे तथा दोपहर 3 बजे मेघावास मंे आयोजितज जनसभा मंे शिरकत करने के उपरांत बालोतरा में रात्रि विश्राम करेंगे। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी का सोमवार को प्रातः 7 बजे बालोतरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...