बुधवार, 16 मार्च 2022

धोरीमना में चिरंजीवी मेगा शिविर अब 21 को

बाड़मेर, 16 मार्च। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरीमना में 18 मार्च को निर्धारित चिरंजीवी मेगा शिविर अब 21 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरीमना में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने दी।

-0-

नव पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारियों का किया अभिनन्दन

बाड़मेर, 16 मार्च। ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की मासिक बैठक बुधवार को उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान की अध्यक्षता में पंचायत समिति बाड़मेर में आयोजित हुई। इस दौरान शिक्षा विभाग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर नव पदौन्नत जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह महेचा एवं चैनाराम चौधरी का साफा पहना कर एवं माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। बैठक के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत ने कहा कि संस्था प्रधान अपने कर्तव्य का यथासमय निर्वहन कर विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास में अपना सहयोग करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा राजन कुमार शर्मा, सहायक निदेशक समग्र शिक्षा नरसिंग प्रसाद जांगिड़, डाइट के मॉगसिंह राठौड, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवराराम चौधरी समेत बाडमेर पंचायत समिति के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन सन्तोष कुमार नामा द्वारा किया गया।
-0-







जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

वर्ष 2022-23 के लिए 399596 लाख की वार्षिक साख योजना का निर्धारण

बाड़मेर, 16 मार्च। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कॉफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में जिले की वर्ष 2022-23 के लिये 399596 लाख की वार्षिक साख योजना का निर्धारण किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने आमजन को विकास योजनाओं का फायदा पहुंचाने एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरूआत की है, बैंकर्स इन योजनाओं को क्रियान्विति करने में गम्भीर रवैया अपनाएं। उन्होने कहा कि बैंकर्स सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओं में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित समयानुसार आवेदनों के निस्तारण में विशेष ध्यान देकर पात्र लोगों को ऋण स्वीकृत करने एवं वितरण करने में प्राथमिकता बरतें। उन्होने कहा कि सरकारी योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त करने में भरसक प्रयास कर 31 मार्च तक प्रगति लावें।
बैठक में जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पथ विक्रेता ऋण योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति निगम की योजनाओं, इन्दिरा महिला शक्ति उद्यमी प्रोत्साहन योजना, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्ययम उन्नयन योजना समेत विभिन्न ऋण योजनाओं मे विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित आवेदनों तथा स्वीकृत एवं वितरण की बैंकवार समीक्षा पश्चात् बकाया ऋण आवेदनों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बैंक समस्त पात्र ग्राहकों का सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना में नामांकन के लिए प्रोत्साहित करे ताकि दुखद परिस्थिति में ग्राहक के परिवार को वित्तीय सहायता मिल सकें। जिला कलक्टर ने कहा कि बैंकर्स आगामी सप्ताह में बैंक खाते खोलने का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।  
बैठक के दौरान अग्रणी बैंक प्रबन्धक गिरधारी लाल ने विभिन्न योजनाओं में अब तक अर्जित प्रगति एवं बैंकवार बकाया आवेदनों की विस्तार से जानकारी कराई। बैठक में आयुक्त नगर परिषद बाडमेर दलीप कुमार पूनिया, आयुक्त नगर परिषद बालोतरा योगेश कुमार, उप निदेशक कृषि विस्तार वी.एस. सोलंकी समेत विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
-0-







जिला कलक्टर ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

 गत वर्षो के अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करायें

बाड़मेर, 16 मार्च। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा योजना, सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राजीव गांधी जल संचय योजना सहित विभिन्न विकास योजनाओं के तहत वर्षवार स्वीकृत, प्रगतिरत एवं बकाया कार्यो की संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा पश्चात् स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत वर्षो के अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता देते हुए अगले 15 दिवस में प्रगति लाई जाए।
  जिला कलक्टर ने कहा कि स्वीकृत कार्यो को कार्ययोजना बनाकर तत्परता से पूर्ण कराए ताकि लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद तकनीकी स्वीकृति जारी करने से पूर्व उसकी भौतिक सम्भावना या स्थिति का भली-भांति अध्ययन कर लिया जाए ताकि लंबे समय बाद उक्त कार्य में फीजिबिलिटी नहीं होने अथवा अन्य किसी समस्या से कार्य पूर्ण नही होने पर कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि पुराने कार्य पूर्ण करवाने के बाद ही नये कार्य स्वीकृत कराएं। उन्होने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 से पूर्व का कोई स्वीकृत कार्य बकाया नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।  
जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत भुगतान की स्थिति की समीक्षा की तथा समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हर संभव औसत मजदूरी बढ़ाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होने बीएडीपी में शामिल बकाया कार्यो की वर्षवार प्रगति की समीक्षा पश्चात् बकाया कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करवाकर यूसी सीसी भिजवाने के निर्देश दिए।  प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने प्रत्येक आवास निर्माण कार्य का समय -समय पर निरीक्षण कर विश्लेषण करने तथा प्रत्येक आवास की वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।  
जिला कलक्टर ने राजीव गांधी जल संचय योजना के कार्यो की समीक्षा कर बकाया कार्य प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्ण हो चुके कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्लॉकवार व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्यो की समीक्षा की तथा प्रत्येक शौचालय निर्माण कार्य का सत्यापन करने के निर्देश दिए।
बैठक में पहचान पोर्टल पर जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन की घटनाओं के लम्बित आवेदनों की समीक्षा की तथा आगामी 15 दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने टीकाकरण के कार्य में विशेष प्रयास कर आगामी 15 दिवस में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने प्राप्त शिकायतों की सक्षम अधिकारी से जॉच करवाकर गुणवतापूर्ण निस्तारण करने को कहा।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता डब्लुएस रामनिवास मारूका, पी.ओ.एका. जीयाराम, अधिशाषी अभियन्ता भेराराम विश्नोई, अधिशाषी अभियंता नरेगा राजेंद्र सिंह सिंह, आर.एन.विश्नोई समेत सभी विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-






होली पर कानून व्यवस्था के लिए पुख्ता प्रबंध

 रंगे भरे गुब्बारे फेंकने एवं धार्मिक स्थानों पर रंग डालने की मनाही

बाडमेर, 16 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु ने होली एवं धुलण्डी के त्यौहार के दौरान साम्प्रदायिक सद्भावना तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रावधानों एवं प्रतिबन्धों को लागू किया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में किसी भी सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति ऐसे ऑडियो कैसेट्स आदि नहीं चलाएगा और न ही ऐसे नारे लगाएगा, जिससे अन्य सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुचती हो। कोई भी व्यक्ति रंग इस तरह से नहीं खेलेंगे, जिससे किसी दूसरे सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती हो एवं किसी धार्मिक स्थान, दुकान पर रंग, गुलाल, गुब्बारे आदि नहीं फेकेंगे और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। रंग भरे गुब्बारे, घातक रसायन, धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करेंगे एवं रंग खेलने के लिए अनिच्छुक व्यक्ति को न तो रंग लगायेंगे एवं न ही उन पर रंग फेंकेगे। इसी प्रकार किसी व्यक्ति या उनके वाहनों पर उनकी अनिच्छा के होते हुए इस प्रकार से रंग इत्यादि नहीं डाले जाएंगे, जिससे उनकी साम्प्रदायिक या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंुचती हो। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दूक एवं एम.एन.गन आदि तथा तेज धारदार हथियार, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करेगा। इसी तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही किसी को सेवन करवायेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के कारण छोडकर किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों मे से मदिरा आवागमन नहीं करेगा।

यह आदेश 25 मार्च 2022 की रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य एजेन्सियों के अधिकारियों, कर्मचारियों पर जो कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्र में उक्त समय के लिये तैनाती पर नियुक्त किये गए है, पर प्रभावी नहीं होगा।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...