बुधवार, 22 सितंबर 2021

रमजान की गफन एवं धनाऊ में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र भवनों के निर्माण हेतु भूमि आवंटित

बाड़मेर, 22 सितम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर रमजान की गफन एवं धनाऊ में पशु चिकित्सा उप केन्द्र के भवनों के निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि का आवंटन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि चौहटन तहसील के ग्राम रमजान की गफन में 3-00 बीघा भूमि तथा तहसील धनाऊ के ग्राम धनाऊ में 3-15 बीघा भूमि पशु चिकित्सा उप केन्द्र के भवन निर्माण हेतु संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है।
-0-

शिविर में 26 पथ विक्रेताओं को दस-दस हजार रूपये का ऋण वितरित

 प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना

बाड़मेर, 22 सितम्बर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत वंचित रहे पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण हेतु बुधवार को नगर परिषद बाड़मेर में शिविर आयोजित किया गया जिसमें 26 पथ विक्रेताओं को दस-दस हजार रूपये का ऋण वितरित किया गया।
नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन में जिन पथ विक्रेताओं का व्यवसाय प्रभावित हुआ है, उनको उक्त योजना से दस हजार रूपये का ऋण देकर व्यवसाय पुनः शुरू करने में सम्बल प्रदान किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि बुधवार को एसबीआई बैंक एवं डे - एनयूएलएम टीम नगर परिषद द्वारा उक्त कैम्प आयोजित किया गया जिसमें 31 पथ विक्रेताओं के ऋण स्वीकृत किए गए तथा 26 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित किया गया। उन्होने बताया कि उक्त योजना में अब तक 841 ऋण आवेदन ऑनलाईन किये गये जिसमें से 420 ऋण स्वीकृत किये गये है। शिविर में उप सभापति सुरतानसिंह, जिला प्रबन्धक डे-एनयूएलएम सोहनलाल, गौतम माथुर, सामुदायिक संघठक अताई खान एवं एसबीआई बैंक के सहायक प्रबन्धक प्रज्ञेश्वर तिवारी मौजूद रहे।
-0-

रीट की विभिन्न व्यवस्थाओ के लिए प्रकोष्ठों का गठन

बाड़मेर एवं बालोतरा में नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 22 सितम्बर। रीट परीक्षा 2021 शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओ हेतु पृथक पृथक प्रकोष्ठों का गठन किया जाकर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रीट परीक्षा संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित कराने के लिए जिला मुख्यालय बाड़मेर हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को ऑल ओवर इन्चार्ज नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर उक्त परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने हेतु आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है जिसमें नोडल अधिकारी बालोतरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनदान रतनू, नोडल अधिकारी बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई एवं उप नोडल अधिकारी बालोतरा उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी प्रभारी अधिकारी होंगे। उक्त समिति में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ. हुकमाराम सुथार सह आचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मु0, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, रोडवेज के आगार प्रबन्धक, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर एवं बालोतरा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहायक अधिकारी होंगे। इसी प्रकार बाड़मेर एवं बालोतरा में परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था, यातायात, चिकित्सा, पेयजल एवं विद्युत तथा जन सुविधाओं के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होने रीट परीक्षा कार्य हेतु जिला परीक्षा संचालन के सदस्य, समस्त नोडल अधिकारी एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आवंटित कार्य को समय पर एवं सुचारू रूप से सम्पादित कराने के निर्देश दिए है।
-0-

‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ की तैयारियों की समीक्षा बैठक

आमजन से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर अभियान को सफल बनाए

बाड़मेर, 22 सितम्बर। जिले में 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ राज्य सरकार का एक ऐसा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ह,ै जिसके माध्यम से आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। जिला कलक्टर लोकबंधु ने बुधवार को विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत समीक्षा के साथ इसके लिए उन्हें पाबंद किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों में पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने, भूमिहीनों को भू-आवंटन करने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले वृद्धजनों, दिव्यांगों आदि की समस्याओं को अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से सुनें और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाएं। सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें ताकि आमजन को अधिक से अधिक राहत मिले और जिस मंशा के साथ राज्य सरकार यह अभियान शुरू करने जा रही है वह पूरी तरह सफल हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आने वाली बिजली, पानी, सड़क, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सम्बन्धित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि आजकल अधिकतर कार्य ऑनलाइन हो गए हैं। ऐसे में, शिविरों में आने वाले ग्रामीणों की सहायता एवं आवेदन पत्रों को भरने के लिए हैल्प डेस्क लगाई जाए। शिविर प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि आवेदन पत्र लाभार्थी से निःशुल्क भरवाये जाएं। हैल्प डेस्क में सूचना सहायक एवं आईटी से जुड़े अन्य कर्मचारी उपलब्ध हों ताकि आमजन को फार्म भरने से लेकर अन्य प्रक्रियाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पडे़।
जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरों में आमजन को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाले दिव्यांगों, निशक्तजनों एवं बुजुर्गों को संवेदनशीलता के साथ सुना जाए। निशक्तजनों का पहले से चिन्हिकरण कर उनके प्रमाण-पत्र बनवाने के सम्बन्ध में तैयारी पूरी कर ली जाए। इसके लिए राजस्व तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। शिविर के दौरान सड़क मरम्मत, ढीले तारों को कसने, हैण्डपम्प रिपेयरिंग जैसी शिकायतों का उसी दिन समाधान किया जा सके, इसके लिए बिजली, पानी, सड़क से जुड़ी टीमें पूरी तैयारी एवं पर्याप्त सामग्री की व्यवस्था रखें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, यूआईटी सचिव शैलेष सुराणा समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व पीपीटी के जरिए अभियान के दौरान विभागवार एवं उपखंडवार किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी गई।
-0-







रीट की सम्भागीय आयुक्त ने की समीक्षा

25 हजार से अधिक लोगों का आवागमन होगा, 550 बसें तैयार

बाड़मेर एवं बालोतरा में नियंत्रण कक्ष स्थापित
बाड़मेर, 22 सितम्बर। जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, रीट 2021 के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए सम्भागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने बुधवार को वर्चुअल बैठक कर विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान जिले में करीब 25 हजार से अधिक लोगों का आवागमन होगा। करीब 27000 परीक्षार्थी अन्य जिलों एवं राज्यों से परीक्षा देने आएंगे तथा करीब 24000 अभ्यर्थी बाड़मेर जिले से परीक्षा देने के लिए अन्य जिलों को जाएंगे। इनके सुचारू आवागमन के लिए जिले में परिवहन के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 550 बसों की व्यवस्था की गई है, जिनका संचालन 24 तथा 25 सितंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे से अतिरिक्त विशेष रेल गाड़ी का संचालन करने एवं नियमित गाड़ियों में अतिरिक्त बोगी लगाने के भी प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बाड़मेर एवं बालोतरा में अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं, जिनसे अलग-अलग रूटों के लिए बसें चलाई जाएगी। साथ ही अस्थाई बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों के लिए शटल बस एव टेंपो-टैक्सी का भी संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के आसपास पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
जिला कलक्टर ने बताया की परीक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग प्रकोष्ठ स्थापित किए गए हैं तथा प्रत्येक प्रकोष्ठ के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वही बाड़मेर एवं बालोतरा में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं जो लगातार 24 घंटे संचालित होंगे। साथ ही बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क का संचालन किया जाएगा जहां आने वाले परीक्षार्थियों को सभी जानकारी मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय बाड़मेर पर करीब 10 हजार लोगों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है एवं यहीं पर भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा
कंट्रोल रूम
परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बाड़मेर एवं बालोतरा में राउण्ड दी क्लॉक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिक नियुक्त किए गए है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधित विभिन्न जानकारी एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है। उक्त नियंत्रण कक्ष 23 सितम्बर से 26 सितम्बर को परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् समस्त परीक्षा सामग्री संग्रहण केन्द्र में जमा होने तक कार्यरत रहेंगे।
जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर बाड़मेर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके टेलीफोन नम्बर 02982-222226 हैं। इसी तरह बालोतरा मुख्यालय पर उपखण्ड कार्यालय बालोतरा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नम्बर 02988-220005 हैं।
  कंटोल रूम में बाड़मेर एवं बालोतरा में विभिन्न स्तर पर संचालित होने वाली बसों, अस्थाई बनाये बस स्टेण्ड एवं आवागमन हेतु उपलब्ध साधनों की सूची, आवास व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों समेत प्रत्येक जानकारी उपलब्ध रहेगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...