सोमवार, 31 मई 2021

जनानुशासन लॉकडाउन की अवहेलना पर 490 लोगों पर लगा 78,300 रूपये का जुर्माना

बाड़मेर, 31 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए रविवार 30 मई को जिले में 490 व्यक्तियों से कुल 78,300 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 333 व्यक्तियों से 46,000 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 व्यक्तियों से 2500 रूपये, बायतु में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये, चौहटन में 13 व्यक्तियों से 1700 रूपये, सेड़वा में 12 व्यक्तियों से 2200 रूपये, सिणधरी में 5 व्यक्तियों से 2100 रूपये, बालोतरा में 65 व्यक्तियों से 13,700 रूपयेे, गुडामालानी में 5 व्यक्तियोें से 3200 रूपये, धोरीमन्ना में 3 व्यक्तियों से 400 रूपये तथा सिवाना में 47 व्यक्तियों से 6100 को मिलाकर कुल 490 व्यक्तियों से 78,300 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में रविवार तक 76,576 व्यक्तियों से 1,31,21,476 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

बाड़मेर के नोखड़ा में नई तहसील को मंजूरी

बाड़मेर 31 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के नोखड़ा में नवीन तहसील के सृजन को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही तहसील कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी। नवीन तहसील नोखड़ा में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 12 पटवार मण्डल एवं 113 राजस्व ग्राम शामिल होेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। इस घोषणा के क्रम में मुख्यमंत्री ने बाड़मेर जिले के नोखड़ा में नई तहसील खोलने की स्वीकृति दी है।
-0-

कोरोना के मद्देनजर जून माह में अतिरिक्त गेहूं का होगा वितरण

बाड़मेर, 31 मई। कोविड महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आने वाले परिवारों को जून माह में नियमित खाद्यान वितरण के साथ-साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत प्रति सदस्य 5 किलो गेहू निःशुल्क वितरित किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत मई माह का खाद्यान्न जून में प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेंहू निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसका वितरण पोश मशीन के माध्यम से बायोमेट्रीक सत्यापन के पश्चात केवल खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों के सदस्यों को ही किया जाएगा। इसके साथ खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित रूप से वितरित होने वाले गेंहूं को अन्त्योदय अन्न योजना, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों को 1 रूपये किलो गेंहू तथा अन्य खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को 2 रूपये प्रति किलोग गेंहू नियमानुसार देय होंगे। उन्होनें उचित मुल्य दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 के दौरान जारी गाईडलाईन की पालना करते हुए उक्त वितरण कार्य सुनिश्चित करें।
-0-

प्लाटून कमाण्डर को विदाई

बाड़मेर, 31 मई। जिला मुख्यालय स्थित बोर्डर होमगार्ड परिसर में सोमवार को प्लाटून कमाण्डर नरसिंगाराम को सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दी गई।

सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर के गण समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगीड़ ने बताया की बोर्डर होमगार्ड के प्लाटून कमाण्डर नरसिंगाराम को 32 वर्ष की गौरवमयी सेवा के बाद सोमवार को सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दी गइ। इस मौके पर कम्पनी कमाण्डर दौलतसिंह सिसोदिया, हमीर सिंह भाटी, महेन्द्र सिंह भाटी, प्लाटून कमाण्डर भोमसिंह राठौड़, हाथीसिंह राठौड़, मुख्य आरक्षी दीपसिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नेमीचंद सोनी, श्याम सुन्दर राठी, वरिष्ठ सहायक मेहताबसिंह, कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार, रवि मन्सुरिया, राजकुमार, अभिषेक व स्टॉफ व स्वयं सेवक उपस्थित रहें।
-0-

आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक 3 जून को

बाड़मेर, 31 मई। दक्षिण पश्चिम मानसून 2021 की पूर्व तैयारी हेतु आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक 3 जून को सायं 4 बजे जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आगामी मानसून तथा बाढ़ जैसी स्थिति में बचाव एवं नियन्त्रण के संबंध में अपने विभाग की कार्ययोजना एक जून तक भिजवाने तथा निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

जेएसडब्लू ने प्रसाशन को सौंपे 40 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

बाड़मेर, 31 मई। कोरोना महामारी के दौर में सोमवार को जेएसडब्लू ऐनर्जी लिमिटेड, बाड़मेर द्वारा कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए चालीस आक्सीजन कन्सन्ट्रेर जिला कलेक्टर लोक बंधु को सौपे गए। इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन उपस्थित रहें।

जेएसडब्लू के प्रबंध निदेशक विरेश देव रमानी ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया की कोरोना के विरूद्व हर सभंव मदद के लिये जेएसडब्लू तैयार रहेगा। इससे पूर्व भी जेएसडब्लू ने प्रशासन को 25 आक्सीजन कन्सन्ट्रेर व अठारह लाख रूपये का चैक जिला प्रशासन को सुपुर्द किया था।
-0-

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत भौतिक सत्यापन से शेष रहें पेंशनर्स का 10 जून तक सत्यापन करवाने के निर्देश

बाड़मेर, 31 मई। समस्त पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत भौतिक सत्यापन से शेष रहे पेंशनर्स का 10 जून तक सत्यापन करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत वर्ष 2020 हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 दिसम्बर, 2020 तक किया जाना था। जिले में 84.37 प्रतिशत पेंशनर्स का ही भौतिक सत्यापन हो पाया है तथा 50863 पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन शेष है। भौतिक सत्यापन के अभाव में इन पेंशनर्स का भुगतान किया जाना संभव नहीं है। उन्होने समस्त पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को भौतिक सत्यापन से शेष रहे पेंशनर्स का 10 जून, 2021 तक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने इस हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाईडलाईन की पूर्ण पालना करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार के साथ भौतिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
-0-

कोविड-19 से मृत्यु हो चुके व्यक्तियों/परिवारों के 0-18 आयुवर्ग के बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश

बाड़मेर, 31 मई। कोविड-19 से मृत्यु हो चुके व्यक्तियों/परिवारों के 0-18 आयुवर्ग के बच्चों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु पेंशन एवं पालनहार योजना से जोड़कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कोविड-19 से मृत्यु हो चुके व्यक्तियों/परिवारों के 0-18 आयुवर्ग के बच्चों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये जाकर त्रिस्तरीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि कोविड-19 के दौरान अनाथ एवं विधवा महिला के अध्ययनरत बच्चांें का चिन्हीकरण (पालनहार के पात्र परिवारों का चिन्हीकरण) करने हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा पीईईओ एवं संबंधित क्षेत्र अध्यापक, ग्राम पंचायत सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार पात्र परिवारों को आवेदन करवाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी, ई मित्र संबंधित क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में आयुक्त नगर परिषद तथा राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं ई-मित्र संबंधित क्षेत्र को क्रमशः प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। उन्होने बताया कि पालनहार आवेदनों की नियमानुसार स्वीकृति जारी कर भुगतान करने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक को प्रभारी अधिकारी एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। संबंधित उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में उपरोक्तानुसार कार्यवाही कर पात्र परिवारों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल आमुखीकरण कार्यशाला

 नई पीढी को नशा मुक्त करने की रणनीति पर चर्चा

बाड़मेर, 31 मई। निरोगी राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को विश्व तम्बाकु दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा की अध्यक्षता में वर्चुअल आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में तम्बाकु के दुष्प्रभावों पर आमजन में जागरूकता लाने पर चर्चा की गई।
जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर.के. आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसूरिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों से वीसी के माध्यम से उक्त कार्यशाला में भाग लिया।
इस दौरान जिला स्तर पर संचालित तम्बाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श केन्द्रों पर आमजन को तम्बाकू की तल छोड़ने के लिए आने के लिए प्रयास करने की बात कही गई। साथ ही तम्बाकू के सेवन से फेफडो पर होने वाले दुष्प्रभाव से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के संबंध में जन जागरूकता के निर्देश दिए गए।
-0-

45 प्लस का शत फीसदी टीकाकरण सुनिश्चत करें - लोकबंधु

 टीकाकरण के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

बाड़मेर, 31 मई। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को चिन्हित कर योजनाबद्ध रूप से कार्य करते हुए उनका शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को टीकाकरण के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिन लोगों की दूसरी डोज बकाया है, उनकी उपखण्ड स्तर पर लिस्ट तैयार की जाकर उनको दूसरा टीका लगवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें कहा कि इस संबंध में बीएलओं को दूसरी डोज वाले लोगों के टीकाकरण के संबंध में जिम्मेदारी दी जाए। उन्होनें कहा कि 18 से 44 आयुवर्ग में टीकाकरण के लिए वार्ड वाईज शिविरों का की कार्य योजना तैयार करें एवं टीको की प्राप्ति के अनरूप आनुपातिक रूप से टीकाकरण किया जाए।
उन्होनें कहा कि जिले को प्राप्त होने वाली वैक्सीन में से एक भी डोज खराब न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें कहा कि निर्धारित संख्या में लोगों के एकत्र होने पर ही वायल खोले ताकि डोज खराब न होने पाए।
जिला कलक्टर बंधु ने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे में वैक्सीनेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजना को समायोजित कर आमजन में जागरूकता के प्रयास करें। उन्होने कहा कि ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक लेकर टीकाकरण के संबंध में स्थानीय स्तर पर योजना बनाए। वैक्सीनेशन के कार्य में स्वास्थ्य मित्रों की सेवाएं ली जा सकती है।
उन्होनें आमजन को टीकाकरण के महत्व के बारे में बताने के लिए व्यापक प्रचार के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि टीकाकरण से जुडे समस्त कार्मिकों को इसकी महता के बारे में अवगत कराने तथा किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने संबंधित निर्देशित करने को कहा।
    इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने 45 प्लस के टीकाकरण की प्रथम डोज के बारे में जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई समेत स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...