गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

जेम पोर्टल के विविध पहलूआंे की विस्तार से जानकारी दी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं खरीद की प्रक्रिया बताई

                बाड़मेर, 01 फरवरी। जेम पोर्टल के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी एवं विस्तारित किया गया है। इस पर रजिस्ट्रेशन के उपरांत सामान की खरीद की जा सकती है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को जिला परिषद सभागार मंे जेम पोर्टल के बारे मंे विकास अधिकारियांे, लेखाधिकारियांे एवं तकनीकी अधिकारियांे के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

                इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने जेम पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह सभी सरकारी विभागों के लिए बनाया गया है। इसमें 50 हजार रुपये तक की धनराशि का सामान आनलाइन तथा 50 हजार से 30 लाख रुपए तक का सामान टेंडर के माध्यम से पोर्टल पर खरीदा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी तथा विस्तारित किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिक प्रतिस्पर्धा होने के कारण पोर्टल पर रिवर्स आक्शन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण सामान आसानी से खरीद सकते हैं। उन्होंने आहरण-वितरण अधिकारियों को पोर्टल पर अपना रजिस्टेशन अनिवार्य रूप से कराने को कहा। प्रशिक्षण के दौरान जेम पोर्टल तथा जीएसटी के अंतर्गत टीडीएस में कटौती, विभिन्न प्रावधानों की जानकारी आहरण-वितरण अधिकारियों को दी गई। प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, रामबाबू शर्मा, विकास अधिकारी जीतेन्द्रसिंह सांदू, अतुल सोलंकी ने जेम पोर्टल, ई मार्केट के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने प्रशिक्षण मंे कुछ विकास अधिकारियांे के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

                बाड़मेर, 01 फरवरी। चौदहवीं विधानसभा के दसवें सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नांे का पत्युत्तर भिजवाने के लिए प्रकोष्ठ का गठन कर प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा को प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा प्रश्न के संबंध मंे किसी भी तथ्य की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युत्तर फैक्स 02982-221074 तथा ई-मेल एवं egovbarmer@gmail.com विशेष वाहक से भिजवाने के निर्देश दिए है। विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युत्तर प्रश्न प्राप्ति के 48 घंटांे के भीतर भिजवाने होंगे। जिले के समस्त उपखंड अधिकारियांे को अपने-अपने कार्यालय मंे नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ उपखंड क्षेत्र के कार्यालयांे से संबंधित प्रश्नांे का प्रत्युतर समय पर भिजवाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से गठित विभिन्न समितियांे जिनमंे विधानसभा सदस्य मनोनीत हो, बैठकें नहीं बुलाने के निर्देश दिए गए है। नियंत्रण कक्ष के ओवर आल इंचार्ज अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को बनाया गया है। इनमंे कार्यालय के दूरभाष 02982-220007, निवास 02982-220008 एवं मोबाइल नंबर 9828533551 पर संपर्क किया जा सकता है। नियंत्रण कक्ष मंे प्रथम पारी मंे नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र किशोर, द्वितीय पारी मंे नायब तहसीलदार हेमराज एवं तृतीय पारी मंे सहायक अभियंता रामलाल जैन को प्रभारी लगाया गया है।

कौशल प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए निःशुल्क आवेदन आमंत्रित

                 बाड़मेर, 01 फरवरी। भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी एवं नगर परिषद की ओर से दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

                एसबीआई आरसेटी के कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के शहरी गरीब बी.पी.एल, अन्त्योदय ,आस्था कार्डधारी एवं ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम है एवं जिनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक है, उनके लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है।  उन्हांेने बताया कि बारहवीं कक्षा उतीर्ण अभ्यर्थियांे के लिए टेली अकाउन्टिग का कोर्स एवं 10 वी उतीर्ण अभ्यर्थियंो के लिए इलेक्ट्रिशियन का निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर परिषद क्षेत्र बाड़मेर मंे शुरू किया जा रहा है। इसके स्वरोजगार घटक के तहत 7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से 2 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इसके लिए जो स्वयं का व्यवसाय, व्यापार प्रांरभ करना चाहते है, उनकी उम्र 18 से 50 वर्ष हो। वह व्यक्ति नगर परिषद बाडमेर क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। कौशल प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार करने के इच्छुक अभ्यर्थी नगर परिषद की एनयूएलएम शाखा एवं आरसेटी कार्यालय में निःशुल्क आवेदन कर सकते है।

15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 19 को

                बाड़मेर, 01 फरवरी। प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2017-18 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के विरूद्व जनवरी माह तक अर्जित उपलब्धियांे संबंधित त्रैमासिक समीक्षा बैठक 19 फरवरी को दोपहर तीन बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि बैठक के दौरान वर्ष 2017-18 के लिए बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत कलस्टर बनाने के प्रस्तावांे पर चर्चा उपरांत अनुमोदन किया जाएगा। बैठक मंे जनवरी 2018 तक की उपलब्धियांे एवं अन्य सूचनाआंे के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

महात्मा गांधी नरेगा मंे 3.60 करोड़ के 265 कार्य स्वीकृत

                बाड़मेर, 01 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे 3 करोड़ 59 लाख 88 हजार की लागत के 265 विकास कार्य स्वीकृत किए गए है।

                जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बीसूकला ग्राम पंचायत मंे 61.80 लाख की लागत के खेल मैदान, नाडी, ग्रेवल सड़क के तीन कार्य, सारणो का तला, लूखो का तला एवं मोतीसरा ग्राम पंचायत भवन निर्माण के द्वितीय चरण के 38.08 लाख की लागत के तीन कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह लीलसर ग्राम पंचायत मंे 195 लाख की लागत के 65, मूढ़ो की ढाणी ग्राम पंचायत मंे 132 लाख की लागत के 66 कार्य, चूली ग्राम पंचायत मंे 106 लाख की लागत के 53 कार्य तथा खारड़ा भगतसिंह ग्राम पंचायत मंे 225 लाख की लागत के 75 टांका निर्माण मेड़बंदी एवं भूमि समतलीकरण कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष चतुर्वेदी 8 से बाड़मेर के दौरे पर

                बाड़मेर, 01 फरवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी 8 से 11 फरवरी तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगी। इस दौरान सीमावर्ती इलाकांे मंे राज्य सरकार की योजनाआंे की क्रियान्वति संबंधित जानकारी लेने के साथ बाल अधिकारांे पर समीक्षा बैठक लेगी।

                राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सचिव ने बताया कि आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी 8 फरवरी को प्रातः 9 बजे जयपुर से प्रस्थान कर शाम 5 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। जहां सर्किट हाउस मंे शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेस करेगी। इसके उपरांत दूसरे दिन 9 फरवरी को बाड़मेर से प्रातः 7.30 बजे रवाना होकर 8.30 बजे चौहटन पहुंचेगी। इस दौरान दोपहर 3 बजे तक सरहदी गांवांे बुकड़,लकड़ासर, पंूजासर, केलनोर, रतासर, गडरारोड़ इलाके के गांवांे मंे बच्चांे की शिक्षा एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे तथा आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर मिलने वाली सेवाआंे की जानकारी लेगी। इसी दिन चतुर्वेदी शाम 4 बजे पंचायत समिति चौहटन के सभागार मंे तहसील स्तरीय अधिकारियांे के साथ बाल अधिकारांे पर समीक्षा बैठक लेगी। चौहटन मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 10 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे रवाना होकर प्रातः 8.30 बजे रामसर पहुंचेगी। इस दौरान तामलोर, मुनाबाव, रोहिड़ी, बोई गांव मंे आंगनबाड़ी केन्द्रांे, पुलिस थानांे, राजकीय चिकित्सालयांे मंे बालकांे को दी जा रही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआंे की समीक्षा करेगी। शिव पंचायत समिति के डाक बंगले मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 11 फरवरी को पांचला, सुंदरा, फलिया गांव मंे बच्चांे की शिक्षा की स्थिति एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआंे की क्रियान्विति संबंधित जानकारी लेगी। इसके उपरांत शाम 6 बजे शिव के लिए प्रस्थान करेगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...