मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

सरहदी विद्यालयों मंे बीएसएफ ने आयोजित कराई प्रतियोगिताएं


                बाड़मेर, 27 फरवरी। सीमा सुरक्षा बल की ओर से सरहदी विद्यालयांे मंे प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इसके विजेताआंे को सामान्य ज्ञान की पुस्तके एवं डिक्शनरी देकर सम्मानित किया गया।
                सीमा सुरक्षा बल की 151 वाहिनी की ओर से केन्द्रीय विद्यालय जेसिंधर स्टेशन एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिड़ी के विद्यार्थियांे मंे सामान्य ज्ञान वर्धन एवं प्रतियोगिता की भावना जगाने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी विधार्थियो को सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर ने ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ,सामान्य ज्ञान एवं इंग्लिश ग्रामर की पुस्तकें भेंट की। इस मौके पर सहायक समादेष्टा कंपनी कमांडर, मुनाबाव एम.एल.मीणा,सहायक समादेष्टा विजय चाहर, स्कूल स्टाफ एवं आस-पास के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल समय-समय पर सीमावर्ती गांवांे एवं विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यकर्मो का आयोजन सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत करवाती है।



जिला कलक्टर ने किया विकास कार्याें का निरीक्षण


                बाड़मेर, 27 फरवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को मेहलू ग्राम पंचायत मंे विभिन्न योजनाआंे के तहत पूर्ण हो चुके एवं प्रगतिरत कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ निर्धारित समय सीमा मंे पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को मेहलू ग्राम पंचायत मंे विभिन्न योजनान्तर्गत जल संरक्षण के लिए बनाए टांकों, स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रगतिरत आवासांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने इस दौरान लाभार्थियांे से विकास कार्याें के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं सहायक अभियंता भेराराम ने ग्राम पंचायत मंे विभिन्न योजनान्तर्गत हुए विकास कार्याें की जानकारी दी।







अवैध जल कनेक्शन करने पर 15 लोगांे के खिलाफ मामला दर्ज

बाडमेर, 27 फरवरी। हापो की ढाणी ग्राम पंचायत मंे अवैध जल कनेक्शन करने एवं सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने पर 15 लोगांे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता लिच्छूराम चौधरी ने बताया कि विभिन्न स्थानांे पर अवैध जल संबंध करने एवं अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने के कारण समझाइश के उपरांत भी अवैध जल कनेक्शन नहीं हटाने पर ग्राम पंचायत जालीपा की हापो की ढाणी निवासी बालसिंह, देवीसिंह, बांकाराम, नाइकाराम,कमलाराम, हेमाराम, उम्मेदाराम,नाथूराम, कृष्णाराम, शंकराराम, पारस, देवाराम, जूंजाराम, मेघसिंह, पपाराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्हांेने बताया कि भविष्य मंे भी अन्य स्थानांे पर पाइप लाइन से अवैध जल संबंध नहीं हटाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

बाड़मेर पंचायत समिति के सरपंचांे एवं ग्राम सेवकांे की बैठक बुधवार को


                बाडमेर, 27 फरवरी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बाड़मेर पंचायत समिति के सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे की बैठक बुधवार को प्रातः 11 बजे रखी गई है।
                विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि बैठक मंे प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी चौधरी, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवेदन प्राप्त करने के लिए आवश्यक निर्देशांे की जानकारी के साथ पंचायतीराज योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

बाड़मेर मंे धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी


                बाडमेर, 27 फरवरी। बाड़मेर जिले मंे आगामी दिनांे मंे होली एवं धुलण्डी के त्यौहार के साथ महाविद्यालयांे एवं विद्यालयांे मंे परीक्षाएं आयोजित हो रही है। इस दौरान असामाजिक, अवांछनीय गतिविधियांे को प्रतिबंध एवं लोकशांति को विक्षुब्ध होने से बचाने तथा साम्प्रदायिक सद्भावना तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को निषेधाज्ञा जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रावधानों एवं प्रतिबन्धों को लागू किया है।
                जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट नकाते की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में किसी भी सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति ऐसे ऑडियो कैसेट्स आदि नहीं चलाएगा और न ही ऐसे नारे लगाएगा जिससे अन्य सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुचती हो। कोई भी व्यक्ति रंग इस तरह से नहीं खेलेंगे, जिससे किसी दूसरे सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहंुचती हो एवं किसी धार्मिक स्थान, दुकान पर रंग, गुलाल, गुब्बारे आदि नहीं फेकेंगे और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। आदेश के मुताबिक रंग भरे गुब्बारे, घातक रसायन, धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करेंगे एवं रंग खेलने के लिए अनिच्छुक व्यक्ति को न तो रंग लगायेंगे एवं न ही उन पर रंग फेंकेगे। इसी प्रकार किसी व्यक्ति या उनके वाहनों पर उनकी अनिच्छा के होते हुए इस प्रकार से रंग इत्यादि नहीं डाले जाएंगे, जिससे उनकी साम्प्रदायिक या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंुचती हो। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दूक एवं एम.एन.गन आदि तथा तेज धारदार हथियार, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करेगा। इसी तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही किसी को सेवन करवायेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के कारण छोडकर किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों मे से मदिरा आवागमन नहीं करेगा। यह आदेश 3 मार्च को 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश समस्त कार्यपालक मजिस्टेª, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य एजेन्सियों के अधिकारियों, कर्मचारियों पर जो कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्र में उक्त समय के लिये तैनाती पर नियुक्त किए गए है, उन पर प्रभावी नहीं होगा।

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त


                बाडमेर, 27 फरवरी। आगामी दिनांे मंे जिले मंे त्यौहारांे एवं धार्मिक पर्वाें पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
                जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर 01 मार्च को होलिका दहन, 02 को धुलण्डी, 08 मार्च को शीतलासप्तमी, 19 को चेटीचण्ड, 25 को रामनवमी, 29 को महावीर जयन्ती, 30 को गुडफाइडे, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती, 13 अप्रैल को सैन जयंती, 14 अप्रैल बैशाखी एवं डा. अम्बेडकर जयन्ती, 18 अप्रैल को परशुराम जयन्ती एवं अक्षय तृतीया, 30 अप्रैल को बुद्व पूर्णिमा तथा 02 मई को धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किए है।
                जिला मजिस्टेªट नकाते ने आदेश जारी कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सेडवा, समदडी, गिडा, रामसर एवं गडरारोड के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिए गए है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

सिविक एक्शन के तहत हुआ विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन


                बाड़मेर, 27 फरवरी। सीमा सुरक्षा बल की 115 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालसर मंे कबडडी एवं क्विज प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया गया।
                इस दौरान आयोजित कबडडी प्रतियोगिता मंे चार टीमांे ने भाग लिया। इसमंे कबडडी बालिका मंे बाखासर एवं भलगांव, बालक वर्ग मंे बाखासर एवं हाथला की टीमें क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही। इसी तरह क्विज प्रतियोगिता मंे हाथला, बाखासर ए , बाखासर बी तथा भलगांव की टीम शामिल हुई। इसमंे बालिका वर्ग भलगांव प्रथम एवं हाथला की टीम द्वितीय स्थान पर रही। साथ ही बालक वर्ग मंे भाभरवाला प्रथम एवं बाखासर द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर 115 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, डा.वीथल कावाड़े, उप कमाडेंट पुष्पेन्द्र गंगवार, कंपनी कमांडर मदनलाल, हरीराम पूनिया, रतनसिंह, सरपंच वीरमाराम,वेवाराम, राजेन्द्रसिंह समेत विभिन्न विद्यालय स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






उपखंड अधिकारी के मार्च माह के निरीक्षण एवं रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित


                बाड़मेर, 27 फरवरी। उपखंड अधिकारी की ओर से मार्च माह मंे आयोजित होने वाले निरीक्षण एवं रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
                उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर के अटल सेवा केन्द्र मंे उपखंड स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता संबंधित बैठक प्रथम गुरूवार 6 मार्च को प्रातः 10.30 बजे रखी गई है। इसी तरह 8 मार्च को पटवार मंडल जसाई के रिकार्ड का निरीक्षण, 13 मार्च को सरली ग्राम पंचायत मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 15 मार्च को पटवार मंडल कपूरड़ी के रिकार्ड का निरीक्षण, 23 मार्च को भाड़खा मंे जन सुनवाई एवं पटवार मंडल के रिकार्ड का निरीक्षण तथा 28 मार्च को सरनू पनजी मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।

स्वास्थ्य जागरूकता एवं उजाला क्लिनिक के बारे में जानकारी दी


                बाड़मेर, 27 फरवरी। अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे स्वास्थ्य विभाग मंे किशोर-किशोरी स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य जागरूकता के साथ उजाला क्लिनिक के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।
                इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने किशोर स्वास्थ्य एवं उजाला क्लीनिक के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनाकर कई बीमारियांे से बचा जा सकता है। उन्हांेने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा.प्रीत मोहिन्दरसिंह ने छात्राआंे को कार्यशाला के उददेश्य, स्वच्छता के बारे मंे बताया। उजाला क्लीनिक प्रभारी एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.खेताराम सोनी ने किशोरावस्था मंे होने वाले शारीरिक परिवर्तनांे, मानसिक स्थिति, कठिनाइयांे, बीमारियांे, खान-पान आदि पर विस्तार से जानकारी दी। अध्यक्षीय उदबोधन मंे शाला प्रधान राजेश महरवाल ने स्वच्छता से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देते हुए आभार जताया। इस दौरान आरकेएसके काउंसलर कुलदीप कुमार सोनी, अलका चौधरी, प्रवीणा चौधरी, विनिता, हेमा व्यास, शेरसिंह समेत विभिन्न विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। लेब टेक्निशियन प्रेमसिंह निर्माेही एवं एएनएम वी.मौली ने छात्राआंे की सुगर की जांच करने के साथ हिमोग्लोबिन की टेबलेटस वितरण की। कार्यक्रम का संचालन उषा रामावत ने किया। विद्यालय विकास कमेटी के सचिव जे.पी.शारदा ने बताया कि इस दौरान किशोरावस्था से संबंधित निबंध प्रतियोगिता मंे गोमती,दुर्गा एवं वर्षा जांगिड़, चित्रकला मंे रितिका गोस्वामी, सोनल शेरा, मिताली क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रही। निर्णायकांे की भूमिका कमला खेमानी, पुष्पा मंगलिया, सुगना चौधरी ने निभाई। प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने सम्मानित किया।




बाड़मेर मंे आयोजित होगा थार महोत्सव, पर्यटन विकास पर हुआ विचार-विमर्श


                बाड़मेर, 27 फरवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मार्च माह के अंतिम सप्ताह मंे तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे मंगलवार को आयोजित पर्यटन एवं मेला समिति की बैठक के दौरान थार महोत्सव के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिले मंे पर्यटन विकास से जुड़े विविध पहलूआंे पर विचार-विमर्श हुआ।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पर्यटन विकास की दिशा मंे वृहद स्तर पर समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि 25 से 30 मार्च के मध्य बाड़मेर जिले मंे हस्तशिल्प संबंधित पांच दिवसीय वर्कशाप आयोजित हो रही है। इसके साथ ही शिल्प ग्राम मंे तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन कराया जाएगा। उन्हांेने शिल्पग्राम मंे हस्तशिल्प एवं खाने-पीने की वस्तुआंे के स्टाल लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस आयोजन मंे सेना एवं सीमा सुरक्षा बल की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। जिला कलक्टर ने बाड़मेर मंे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गाइड तैयार करवाने के साथ उप निदेशक को सप्ताह मंे एक दिन बाड़मेर मंे उपस्थिति देने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रतिबंधित थाना क्षेत्र एवं पर्यटक स्थलांे संबंधित सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान किराडू मंदिर पर म्यूजिक फेस्टिवल एवं सांस्कृतिक संध्या, प्रमुख पर्यटक स्थलांे की साफ सफाई, किराडू एवं रेडाणा रोड़ की मरम्मत करवाने, सोन नाडी से गढ़ मंदिर तक रोप वे समेत पर्यटन विकास से जुड़े विविध पहलूआंे पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान पर्यटन विभाग के उप निदेशक को चार्जशीट देने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी एम.एल.नेहरा, पर्यटन विभाग के खमेन्द्रसिंह, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, अधीक्षण अभियंता रणजीतसिंह, समाजसेवी पुरूषोतम खत्री, यशोवर्धन शर्मा, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, भेराराम जाट, अशोकसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





शांति समिति की बैठक बुधवार को


                बाड़मेर, 27 फरवरी। होली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध मंे शांति समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 10.30 बजे रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बैठक मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे एवं संगठनांे के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है।

मार्च माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 27 फरवरी। मार्च माह मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक 6 मार्च एवं जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसी दिन दोपहर 3 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 15 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन सांय 4.30 बजे जिला लाइन स्टाक मेंशन समिति एवं पशु कु्ररता निवारण समिति की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 22 मार्च को प्रातः 11 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति, दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक तथा सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय अत्याचार निवारण समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 23 मार्च को प्रातः 11.30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक तथा 26 मार्च को दोपहर 12.30 बजे 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा सांय 4 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य सचिव, प्रभारी अधिकारी को बैठक मंे उपस्थित होने वाले सदस्यांे को यथासमय बैठक का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।

अधिकारियांे के मुख्यालय छोड़ने एवं अवकाश पर प्रतिबंध


                बाड़मेर, 27 फरवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाआंे के उप चुनाव के मददेनजर अधिकारियांे के बिना अनुमति अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार बिना अनुमति के अवकाश एवं राजकीय कार्य से मुख्यालय से बाहर प्रस्थान नहीं करेगा। अति आवश्यक कार्य अथवा आपात स्थिति मंे मुख्यालय से प्रस्थान करने की अनुमति दूरभाष पर प्राप्त की जा सकेगी।

जिला स्तरीय जन सुनवाई 7 मार्च को


                बाड़मेर, 27 फरवरी। जिले मंे 8 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन 7 मार्च को होगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...