गुरुवार, 4 मार्च 2021

शुक्रवार को बायतु एवं शिव फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 04 मार्च। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर में 132/33 केवी पावर ट्रान्सफार्मर के रख रखाव के चलते शुक्रवार 5 मार्च को बायतु एवं शिव फीडर की विद्युत आपूर्ति ढाई घण्टे बन्द रहेगी।

132 केवी जीएसएस बाड़मेर के सहायक अभियन्ता ने बताया कि शुक्रवार को बायतु फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा शिव फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 1 बजे से 3.30 बजे तक बन्द रहेगी। 

-0-


अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शनिवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 04 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद एक दिवसीय दौरे पर शनिवार 6 मार्च को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे जिला मुख्यालय पर राजकीय अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास का शिलान्यास करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार 6 मार्च को जैसलमेर से दोपहर 1 बजे रवाना होकर दोपहर 3 बजे बाड़मेर पहुंचकर जिला मुख्यालय पर राजकीय अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास का शिलान्यास करेंगे तथा इसके पश्चात वे सांय 5 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

-0-


बायतु को मिली कृषि महाविद्यालय की सौगात

    बाड़मेर, 04 मार्च। जिले के बायतु में कृषि महाविद्यालय खोलने की गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में राज्य बजट भाषण के दौरान घोषणा की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष- 2021-22 के बजट पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुसंशा पर बाड़मेर जिले का पहला कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई।

    राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि इस घोषणा से कृषि के क्षेत्र में यहां के होनहार युवा पढ़ाई करके अपना सुनहरा भविष्य बनाएंगे और कृषि में नए-नए अविष्कार अनुसंधान करके देश-प्रदेश में जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि के क्षेत्र में बाड़मेर में नए युग का सूत्रपात होगा, अभी कृषि की पढ़ाई के लिए युवाओं को बाहर जाना पड़ता था। मौका नहीं मिल पाने के कारण अपना भविष्य नहीं संवार पाते थे और ना ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाते थे। अब कॉलेज खुलने के बाद प्रतिभा प्रदर्शन का भरपूर मौका युवाओं को मिलेगा। वहीं ग्रामीण परिवेश के युवाओं को कृषि सम्बंधित रोजगार के अवसर पैदा होंगे। युवाओं की मांग व आवश्यकताओं को देखते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मांग की, जिस पर सीएम अशोक गहलोत द्वारा घोषणा करने पर युवाओं में खुशी की लहर छा गई।

-0-


बाड़मेर में 126 करोड़ रुपये की लागत से होगा चिकित्सालय भवन का निर्माण

 विधानसभा में बाड़मेर

बाड़मेर 04 मार्च। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि बजट वर्ष 2021-22 में जिला चिकित्सालय बाडमेर में 126 करोड़ रुपये की लागत से 360 बेड क्षमता के चिकित्सालय भवन के निर्माण की घोषणा की गयी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस चिकित्सालय का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। 

डॉ. शर्मा ने प्रश्नकाल में विधायक मेवाराम जैन के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि चिकित्सालय में ही सुपरस्पेशियलिटी की आवश्यक आधारभूत सुविधाएं यथा ऑपरेशन थियेटर (ओटी) आदि स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 अगस्त 2019 को जिला बाडमेर के भ्रमण के दौरान राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के निकट सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के लिए यूआइटी की भूमि आरक्षित करने की घोषणा की थी।

-0-


जिला कलक्टर मीणा ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का द्वितीय टीका

बाड़मेर, 04 मार्च। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरूवार को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में कोरोना वैक्सीन का द्वितीय टीका लगवाया। इसी के साथ आज राजस्व कार्मिकों को द्वितीय टीका लगाने का कार्य प्रारम्भ हुआ।

गुरूवार को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, तहसीलदार बाड़मेर प्रेमसिंह माचरा समेत राजस्व कार्मिकों ने कोरोना वैक्सीन का द्वितीय टीका लगवाया। इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का प्रथम टीका लगाने के बाद निर्धारित समय पर द्वितीय टीका लगाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन का तृतीय चरण 01 मार्च से शुरू हो गया है जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे तथा 45 से 59 साल के व्यक्तियों जिनको अन्य गम्भीर बीमारी है, को भी रजिस्ट्रर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर के सर्टिफिकेट के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होने बताया कि उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स के माध्यम से समस्त कार्य सम्पादित किया जाएगा। ब्लॉक टास्क फोर्स की प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत वाईज एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड वाईज शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि वोटर लिस्ट के आधार पर 60 वर्ष से ऊपर उम्र वाले लोगों की सूची बीएलओ द्वारा तैयार करवाई जाएगी तथा बीएलओ द्वारा मोबाईल नम्बर एकत्रित करने के साथ प्रि-रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा ताकि साईट बनाने एवं आगामी शेडयूल बनाने में आसानी रहें। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर आईटी सेल के माध्यम से कैम्प आयोजन करने का कार्य किया जाएगा। 

-0-



बाड़मेर में दस बीघा भूमि पर बनेगा वार म्यूजियम बायतु में होगा शहीद स्मारक का निर्माण

बाड़मेर 04 मार्च। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर मेडिकल कॉलेज के पास दस बीघा भूमि पर वार म्यूजिम बनाया जाएगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरुवार को आयोजित बैठक में म्यूजियम के निर्माण के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज के पास आरक्षित राजकीय भूमि में से 10 बीघा भूमि वार म्यूजियम निर्माण के लिए नगर विकास न्यास को आवंटित करने के निर्देश दिए। इस भूमि पर न्यास राज्य सरकार की अनुमति प्राप्त कर वार म्यूजियम का निर्माण करेगा। जिला कलक्टर ने जमीन आवंटन की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण करने को कहा। उन्होंने आधुनिकतम वार म्यूजियम के निर्माण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट बनाने के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश दिए, जो देश के प्रसिद्ध वार म्यूजियमो के आधार पर बाड़मेर में प्रस्तावित म्यूजियम निर्माण के लिए विस्तृत डी.पी.आर. तैयार करेगी। इसमें आधुनिकतम वास्तुकला के उपयोग के साथ-साथ को पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न पहलुओं को समाहित किया जाएगा, विशेषकर बाड़मेर जिले की रेगिस्तानी कला व संस्कृति तथा हैंडीक्राफ्ट को प्रदर्शित करने को कहा। साथ ही बाड़मेर जिले के इतिहास एवं यहां की शौर्य गाथा एवं शहीदों का विवरण अंकित किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने जिले के बायतु उपखंड मुख्यालय पर शहीद स्मारक के निर्माण के लिए तहसील कार्यालय के पास में उपलब्ध जमीन को आवंटित करने के निर्देश दिए, जहां पर राज्य सरकार द्वारा शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने अमृतसर एवं अन्य प्रसिद्ध म्युजियमो का अध्ययन कर डिजाइन बनाने को कहा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि प्रस्तावित जमीन जैसलमेर जाने वाले गुजराती पर्यटकों के रास्ते में होने के कारण सर्वाधिक उपयुक्त है। नगर विकास न्यास के सचिव सूरजभान विश्नोई ने बताया कि बोर्ड की बैठक में भूमि के प्रस्ताव को शामिल करने के लिए अगले सप्ताह बैठक बुलाई जाएगी।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...