मंगलवार, 26 मार्च 2024

संसदीय क्षेत्र-17 बाड़मेर में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया 28 मार्च से 4 अप्रेल तक

प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे नामांकन पत्र

31 मार्च को रविवार व 1 अप्रेल को वार्षिक बैंक खाता बंदी के कारण रहेगा अवकाश
बाड़मेर 26 मार्च। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र -17 बाड़मेर में लोकसभा सदस्य के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र 28 मार्च से 4 अप्रेल, 2024 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय (न्यायालय कक्ष, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर) में स्वीकार किए जाएंगे।
बाड़मेर संसदीय क्षेत्र (17) के रिटर्निंग अधिकारी निशान्त जैन ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की प्रक्रिया के तहत 31 मार्च को रविवार तथा 1 अप्रेल (सोमवार) को वार्षिक बैंक खाता बन्दी होने के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा जिससे इन दोनों दिवसों पर नाम निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वही 5 अप्रेल, 2024 को नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 8 अप्रेल, 2024 तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 26 अप्रेल, 2024 को मतदान होगा तथा 4 जून, 2024 को मतगणना होगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...