मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

सुआ देवी को मिला पालनहार योजना का सहारा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर 19 अक्टूबर। मंगलवार को बायतु की बोड़वा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में सुआ देवी पत्नी स्वर्गीय सुराराम इस आशा से पहुंची कि उसे किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ मिल सकेगा, जिस पर शिविर प्रभारी द्वारा उसे पालनहार योजना से जोड़कर कैंप में ही जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के हाथों प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाकर आर्थिक संबल प्रदान किया।
शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी बायतु जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि मंगलवार को बोड़वा में आयोजित शिविर में आई सुआ देवी के पति स्वर्गीय सुराराम का असामयिक निधन होने से उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सुआ देवी को पालनहार योजना का लाभ दिलाने के लिए सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गंगा चौधरी एवं समाज कल्याण विभाग के मोहित जोशी ने आवश्यक दस्तावेज लेकर ई-मित्र से आवेदन ऑनलाइन करवाया तथा शिविर में ही तुरंत स्वीकृत भी करवाया। सुआ देवी को कैंप में ही जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के हाथों पालनहार योजना का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। राज्य सरकार के प्रशासन गांवों के संग अभियान आभार व्यक्त करते हुए सुआ देवी के आंखों में खुशी के आंसू थे।
-0-

7 साल बाद भैराराम की दादी का मृत्यु प्रमाण पत्र हुआ जारी

 सफलता की कहानी

बाड़मेर 19 अक्टूबर। बाड़मेर की मातासर ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में  दक्षिणी मातासर निवासी भैराराम की दादी स्वर्गीय गवरी देवी पत्नी हीराराम का मृत्यु प्रमाण पत्र 7 साल बाद आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर शिविर में ही बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के हाथों उपलब्ध करवाया गया।
शिविर में आए भैराराम ने बताया कि उनकी दादी का स्वर्गवास वर्ष 2014 में हुआ था। मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में पूर्व में परिजनों द्वारा प्रयास किए गए लेकिन कागजी कार्यवाही पूर्ण नहीं होने के कारण प्रमाण पत्र जारी ना हो सका। उन्होंने शिविर में उपस्थित होकर शिविर प्रभारी के समक्ष इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर भैराराम को आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर ही तहसीलदार द्वारा अनुज्ञा पत्र जारी किया गया तथा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया। भैराराम को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के हाथों उनकी दादी का मृत्यु प्रमाण पत्र सुपुर्द किया गया। उन्होंने राज्य सरकार के प्रशासन गांवों के संग अभियान में अधिकाधिक लोगों से जुड़ कर अपने लंबित कार्य को पूर्ण कराने का आह्वान किया।
-0-

नियमों में शिथिलता प्रदान कर नोजी देवी को आर्थिक सहायता

 बाड़मेर, 19 अक्टूबर। लाठी काठा, मगने की ढाणी कुडला निवासी नोजी देवी को मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में शिथिलता प्रदान कर अपवाद स्वरूप बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई। 

जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि नोजी देवी को नियमों में शिथिलता प्रदान कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। साथ ही उनके दामाद जोधाराम एवं बेटी मांगी देवी जो मानसिक विकलांग है उन्हें पेंशन स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त परिवार को चिरंजीवी बीमा योजना से भी जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नियमों में शिथिलता प्रदान कर जरूरतमंद परिवार को आर्थिक संबल प्रदान किया है।
-0-

प्रशासन गांवों के संग में लोगों के हो रहे काम

 10320 खातों का शुद्धिकरण, 10245 रिकॉर्ड प्रतिलिपियाँ जारी

लोग तत्परता से आगे आएं-जैन, काम का मौका नही चूके-अमीन


बाड़मेर, 19 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों को राजस्व सहित 22 विभागो से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। 

  प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 20 अक्टूबर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 31 व 32 के लिए माणक चौक कल्याणपुरा में शिविर आयोजित होगा।

मंगलवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मातासर ग्राम पंचायत, शिव विधायक अमीन खान ने रामसर की गंगाला ग्राम पंचायत तथा जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने बायतु की बोड़वा एवं रामसर की गंगाला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों में शिरकत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विभागीय अधिकारियों को आमजन के कार्यों को शिविर में ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। 

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 18 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों की 119 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर विभिन्न विभागों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 9376 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़िद्धकरण के 10320 प्रकरण, आपसी सहमति से 1113 खातों का विभाजन, 176 रास्ते के प्रकरण, 8 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 338 प्रकरण, 10245 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण  तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 9227 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 

  उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 43141 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।

जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य का शिविरों में निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक 4601 आवासीय पट्टे, 140 हैंडपंप मरम्मत, 104 विद्युत सप्लाई व्यवधान के प्रकरणों का निराकरण, 1180 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण  सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 

बुधवार के शिविर

उन्होनें बताया कि बुधवार 20 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेरा में मारूड़ी, बाड़मेर ग्रामीण में लाखेटाली, बालोतरा में कालूडी, कल्याणपुर में मण्डली, गिड़ा में सवाउ पदमसिंह, धोरीमना में कोलियाना, आडेल में अणखिया, रामसर में गरडिया, सेड़वा में सालारिया शिव में काशमीर, सिणधरी में धनवा, सिवाना में कुसीप तथा चौहटन में मीठडाऊ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

प्रशासन शहरों के संग

बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 31 व 32 के लिए महावीर चौक कल्याणपुर में शिविर आयोजित किया जाएगा।

-0-










लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...