मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन विशेष शिविर में 80 आवेदन प्राप्त

बाड़मेर, 28 फरवरी। खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए मंगलवार को कृषि उपज मंडी परिसर बालोतरा में शिविर आयोजित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चन्द्र शेखर गजराज ने बताया कि जिला कलेक्टर की ओर से जारी दिशा-निर्देशानुसार बालोतरा व उसके आसपास के जुड़े खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान 80 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 9 लाइसेंस  व 71 रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन प्राप्त हुये।
उन्होंने बताया कि 12 लाख से अधिक सलाना टर्नऑवर दुकानदार के लिए लाइसेंस जिसका शुल्क 2000 से 3000 हजार सालाना एवं 12 लाख से कम सालाना टर्नऑवर वाले व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रूपये सालाना हैं।
-0-

राज्य सरकार विशेष योग्यजनों को संबल के लिए कटिबद्ध - शर्मा

 ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’

बाड़मेर, 28 फरवरी। विशेष योग्यजन ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विशेष योग्यजन के आयुक्त उमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में दिव्यांग महिलाओं एवं पुरुषों को दिव्यांग उपकरण व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल एवं कान की मशीन का वितरण किया गया।
  इस मौके पर शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देकर उसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को लेकर राज्य सरकार विभिन्न योजनाये चला रही है। उन्होंने दिव्यांगों एवं आमजन की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण के तुरंत प्रभाव से निर्देश जारी किए।

ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे
चौहटन, धनाऊ एवं सेड़वा में विशेष योग्यजन के लिए आयोजित किए शिविर में विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा की उपस्थिति में ट्राई साइकिल, विल चेयर, कान की मशीन सहित विभिन्न उपकरण का वितरण किया गया। जिसके बाद दिव्यांगों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए खुशी जताई।
‘‘राज्य सरकार विशेष योग्यजन को संबल देकर स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है’’ यह बात राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कही। शर्मा मंगलवार को ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत बाड़मेर जिले के चौहटन, धनाऊ एवं सेड़वा में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विशेष योग्यजनों से लगाव हैं, उन्होंने उनके उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ही विशेष योग्यजन के अभाव-अभियोग जानने के लिए आयुक्त आपके द्वार अभियान शुरू किया गया है। जनसुनवाई के दौरान शिविर स्थलों पर शर्मा ने विशेष योग्यजन से आत्मीयतापूर्वक संवाद करते हुए उनकी परिवेदनाएं सुनी। संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
 
हाथों हाथ मिली राहत
जनसुनवाई के दौरान विशेष योग्यजन को उपकरण भी वितरित किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि चौहटन में 1 जन को ट्राईसाइकिल, 2 को व्हीलचेयर एवं 1 को सुनने की मशीनें वितरित की तथा धनाऊ में 2 को व्हीलचेयर, 2 को कान की मशीन वितरित की। सारण ने बताया कि 28 फरवरी से 03 मार्च तक चलाये जा रहे ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान लोगों में काफी उत्साह नजर आया। उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा बुधवार 01 मार्च को प्रातः 09ः30 बजे रामसर, दोपहर 1 बजे गडरारोड़ और सांय 4 बजे शिव में जनसुनवाई करेगें। इस दौरान जनसुनवाई में अधिकाधिक विशेष योग्यजन पधारकर विशेष शिविर का लाभ उठाये।

ये रहे उपस्थित
चौहटन में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी चौहटन भागीरथ राम चौधरी, तहसीलदार गणेशाराम, विकास अधिकारी छोटूसिंह काजला, बीसीएमओं रामजीवन एवं समाजसेवी त्रिलोकराम तथा धनाऊ जनसुनवाई में पंचायत समिति धनाऊ प्रधान शमा बानों, उपखण्ड अधिकारी रामजी भाई पटेल, तहसीलदार रूपाराम, विकास अधिकारी मानाराम सारण एवं एकलिया धोरा के सरपंच भीमाराम समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

दोबारा होगी जनसुनवाई
आयुक्त शर्मा ने बताया कि चौहटन और धनाऊ में होली के बाद दोबारा जनसुनवाई आयोजित कर दिव्यगजनो की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को जनसुनवाई कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
-0-








इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन 03 से 10 मार्च तक

बाड़मेर, 28 फरवरी। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत बाडमेर शहर के सौन्दर्यकरण हेतु मुख्य सड़कों की दीवारों पर स्वच्छता मिशन, पर्यावरण-बचाओ, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं एवं देशभक्ति थीम पर चित्रकारी करवाई जानी है।

नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि बाड़मेर शहर के स्कूल, कॉलेज व कॉचिंग में अध्यनरत छात्र/छात्राऐ एवं चित्रकारी में रूचि रखने वाले व्यक्ति को इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया जाता है। उक्त योजनान्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 20 मार्च को जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा सम्मानित किया जावेगा एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगें।
उन्होंने बताया कि चित्रकारी प्रतियोगिता 03 से 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी। जिसमें संम्बधित स्कुल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान के विधार्थियों की सूची व अन्य जानकारी नगर परिषद के इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी अनुभाग, पुराना भवन में प्रस्तुत कर सकेगें। इस प्रतियोगिता की अधिक जानकारी हेतु नगर परिषद बाड़मेर के मोबाईल नम्बर - 9828768030 पर सम्पर्क कर सकेगें।
-0-

त्यौहारों पर सद्धभाव एवं सौहार्द की परंपरा कायम रखें - लोक बंधु

 जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 28 फरवरी। बाड़मेर जिले में त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं सौहर्दपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। इसको कायम रखते हुए होली एवं आगामी अन्य उत्सवों के दौरान सौहर्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट हॉल में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि यह बाड़मेर का इतिहास रहा है कि सभी वर्गों के लोग त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए है। जो अपने आप में गौरवपूर्ण परंपरा है। आगामी दिनो में आने वाले त्यौहारो के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध में तत्काल जिला प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करें।
जिला पुलिस अधीक्षक दीगंत आनन्द ने विभिन्न समुदायांे से आपसी समन्वय एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि सौहर्दपूर्ण माहौल बनाए रखें। उन्होंने अफवाहों एवं सुनी-सुनाई बातो पर विश्वास नहीं करने के साथ समाज के मौजीज लोगो से अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि होली पर्व पर पुख्ता कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं पाक की व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने शान्ति समिति में युवाओं को शामिल करने को कहा ताकि सौहार्द की परम्परा को आगे बढाया जा सके साथ ही उन्होंने सोशल मिडिया पर विशेष ध्यान देने को कहा जिससे आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरन्त कार्यवाही कर अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इस दौरान उपस्थित शान्ति समिति के सभी सदस्यों ने जिला कलेक्टर को विश्वास दिलाया किया कि जिले में त्यौहारों के दौरान ऐसा कोई कार्य नहीं होने दिया जाएगा जिससे शान्ति भंग हो तथा सौहार्द की परम्परा को कायम रखा जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धनराज जोशी, नजीर मोहम्मद, मोहम्मद मंजूर कुरेशी समेत शांति समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
-0-




सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

खाद्य लाइसेंस शिविर कृषि उपज मंडी परिसर बाड़मेर में 2 मार्च को

बाड़मेर 27 फरवरी। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबार शुरू करने के लिए अपना लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त किया जाना वैधानिक अनिवार्यता है, इसके लिए 2 मार्च गुरुवार को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक एक दिवसीय  शिविर का आयोजन कृषि उपज मंडी परिसर बाड़मेर में किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने सभी प्रकार के खाद्य कारोबारियों से अपील की है कि इन शिविरों में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस बनवावें। बिना खाद्य लाईसेंस के व्यवसाय करने पर खाद्य अधिनियम एवं मानक के तहत सजा का प्रावधान है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त खाद्य पदार्थ कारोबार से जुडे़ विक्रेताओं, निर्माताआ,ें थोक, फुटकर, फेरीवाले, केटरिंग, ट्रांसफोर्ट, फूड प्रोडक्शन, विक्रय करने मेडिकल स्टोर्स, स्वयं सहायता, अस्पताल, स्कूल, कॉलेजों में संचालित कैंटीन, छात्रावासों में संचालित कैंटीन, राजकीय व निजी वेयर हाउस, मदिरा दुकाने, दुध विक्रेता, डेयरी चायपान दुकान, फल सब्जी,  विक्रेता, हाट बाजार, में खाद्य कारोबार करने वाले आदि से आहवान किया गया कि वे तत्काल शिविर या ईमेल खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत लाईसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने हेतु आवेदन करें।
उन्होंने बताया कि संबंधित दस्तावेज कार्यालय में जमा कराने की आवश्कता नहीं है। लाईसंेस व रजिस्टेशन खाद्य कारोबार कर्ता को उसके रजिस्टर्ड ईमेल पर उपलब्ध हो जायेगा साथ ही जिन खाद्य कारोबार कर्ताओं ने पूर्व में लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया है वे अपने परिसर में चस्पा करना सुनिश्चित करें। रजिस्ट्रेशन/लाईसेंस की तिथि निकल चुकी हो तो नये लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन सुनिश्चित करें। खाद्य कारोबार कर्ताओं की सुविधा हेतु जिले में विभिन्न स्थानों पर लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
डॉ. गजराज ने बताया कि 12 लाख से अधिक सलाना टर्नऑवर दुकानदार के लिए लाइसेंस शुल्क 2000 से 3000 हजार सालाना एवं 12 लाख से कम सालाना टर्नऑवर वाले व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रूपये सालाना हैं। उन्होने बताया कि आवेदक प्रोपराईटर की संपूर्ण विवरण नाम, पता, मोबाईल नम्बर एवं ईमेल इत्यादि मालिक का पहचान पत्र, व्यवसाय स्थल के स्वामित्व का प्रमाण पत्र, प्रोपाराईटरशिप से संबंधित स्वघोषणा पत्र, पार्टनरशिपडीड, निर्माण ईकाई हेतु अतिरिक्त दस्तावेज यूनिट का फोटो, प्रोसेसिंग एरिया सहित उत्पाद ईकाई का लेआउट, जल की जांच रिपोर्ट, प्रोपराईटर का पहचान पत्र, दस्तावेज के साथ उक्त स्थल पर लाईसंेस/रजिस्टेªशन हेतु आवेदन कर सकते है। फूड लाइसेन्स नही पाए जाने की स्थिति नियमानुसार कारवाही की जावेगी।
-0-

शहरी रोजगार मेला हुआ आयोजित

शिविर में जॉब कार्ड बनाने के साथ दी शहरी रोजगार की जानकारी

बाड़मेर, 27 फरवरी। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सोमवार को नगर परिषद द्वारा शहरी रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि इस दौरान मेले में आए शहरी क्षेत्र के श्रमिको के लिए जॉब कार्ड बनाये गये और श्रमिको के भुगतान संबंधित समस्या को हल किया गया साथ ही शहरी रोजगार के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया की शहरी रोजगार मेले में जॉब कार्ड के कार्य की मांग के साथ जरूरतमंद परिवार को शहरी रोजगार के तहत रोजगार उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। इस दौरान सांख्यिकी एवं आर्थिक विभाग से लियाकत एवं कैलाश भांभू उपस्थित रहे।
-0-




जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 28 फरवरी को

बाड़मेर, 27 फरवरी। जिले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शान्ति, समन्वय, सद्भावना समिति की बैठक जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार 28 फरवरी को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों एवं सदस्यों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा मंगलवार को चौहटन, धनाऊ और सेड़वा में करेगें जनसुनवाई

बाड़मेर, 27 फरवरी। विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा मंगलवार को जिले के तीन ब्लॉक मुख्यालय पर जनसूनवाई करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य आयुक्त, विशेष योग्यजन शर्मा मंगलवार प्रातः 09ः30 बजे चौहटन में जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 1 बजे धनाऊ और सांय 4 बजे सेड़वा में जनसुनवाई करेगें। वे बुधवार 01 मार्च को प्रातः 09ः30 बजे रामसर, दोपहर 1 बजे गडरारोड़ और सांय 4 बजे शिव में जनसुनवाई करेगें।
-0-

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

भूमि आंवटन में आ रही समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए सभी विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करे - लोग बन्धु

 बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित

बाड़मेर, 25 फरवरी। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणओं के क्रियान्वयन के संबंध में जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बजट घोषणा 2021-22, 2022-23 व 2023-24 के तहत बजट घोषणाओं की क्रियान्वयन के संबंध में भूमि आंवटन संबंधी घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को विभाग संबंधी की गई घोषणाओं के अनुरूप भुमि आंवटन हेतु कार्यवाही करते हुए 15 मार्च तक कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को भूमि आंवटन में आ रही समस्याओं एवं उसके निस्तारण हेतु सभी विभागों संयुक्त रूप से कार्यवाही करने को कहा तथा को-ऑपरेटिव सोसाइटी में जीएसएस गोदाम निर्माण संबंधी घोषणा के संदर्भ मे चर्चा करते हुए शीघ्र भूमि आंवटन की बात कही। उन्होंने आंगनवाड़ी के सुदृढीकरण कर शौचालय एवं बिजली व्यवस्था करने को कहा।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की समीक्षा करते हुए योजना में ईडब्ल्युएस श्रेणी के लाभार्थियों को अधिकाधिक पंजीयन करवाने को कहा साथ ही आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने शेष रहे एनएएफएस चयनित परिवारों के सदस्यों को जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाने को कहा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उड़ान योजना के तहत संबंधित अधिकारियों को स्कूल एवं आंगनवाड़ी में सेनेट्री पेड की उपलब्धता का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। उन्होंन अम्मा कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे मिशन सुरक्षा चक्र की समीक्षा करते हुए शेष रहे बच्चों की स्क्रीनिंग करने एवं बकाया प्रविष्टी करने के निर्देश दिये साथ ही एनिमिया मुक्त कार्यक्रम तहत सभी ब्लॉक सीएमएचओ को विशेष प्रयास कर रैकिंग सुधार करने तथा मिशन इन्द्र धनुष के तहत मिशन रूबेला में ब्लॉक स्तर पर सुधार करने को कहा। इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना एवं इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में अधिकाधिक लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों को एक मार्च से ई-फाईल का क्रियान्वयन करने संबंधी निर्देश दिये तथा इसके संबंध में आने वाली समस्याओं का समाधान करवाने को कहा।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पुखराज सारण सहित अन्य सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।
-0-



शोभायात्रा एवं जुलूस में शान्ति व्यवस्था की पूर्ण जिम्मेदारी आयोजक की होगी - लोक बन्धु

 कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित

बाड़मेर, 25 फरवरी। जिले में कानुन व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने आगामी त्योहार एवं मेलों को देखते हुए जिले में कानुन व्यवस्था को सुदृढ करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि शहर में आयोजित होने वाले जुलूस एवं शोभायात्रा शान्ति पूर्वक हो इसकी जिम्मेदारी आयोजक की होगी तथा जुलूस एवं शोभायात्रा के दौरान निर्धारित तय मार्ग की पूर्ण जांच करावे ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। यह भी सुनिश्चित किया जाए की आयोजक द्वारा शोभायात्रा एवं जुलूस संबंधी स्वीकृति पुर्व में प्राप्त कर ली है। उन्होंने शहर मंें शान्ति बनाये रखने के लिए हिस्ट्रीशीटर एवं अन्य अपराधियों को पाबन्द किये जाने के संबंध में निर्देश दिये।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने किसी घटना के घटित होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन को सुचित करने तथा सोशल मिडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार, भाषण आदि पर प्रभावी कार्ययोजना बना कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके साथ पुलिस प्रशासन को अपना सूचना तंत्र मजबुत करने को कहा। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने आगामी नहर बन्दी को देखते हुए पानी के संग्रहण व्यवस्था को सुदृढ करने के साथ पानी के चोरी के संबंध में पीएचईडी व पुलिस प्रशासन को चिन्हित व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाही करने को कहा। इस के साथ नहर बन्दी के दौरान पेयजल वितरण व्यवस्था को आमजन के लिए सुलभ बनाने हेतु सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित करने को कहा।
इस अवसर पर जिला कलेक्क्टर ने मुख्यमंत्री जीवन रक्षक योजना पर चर्चा करते हुए योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। सभी सीएचसी, पीएचसी को निर्देशित किया गया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को चिकित्सालय में लाने वाले व्यक्ति की सामान्य जानकारी आवश्यक रूप से प्राप्त कर ले। उन्होंने शहर में चलने वाले ऑवरलोडिंग वाहनों, बालवाहिनी, बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों, काले शीशे के वाहनों एवं तेज गति से चलने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग कार्यवाही करने निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आंनद ने बताया कि जिले में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए नकल गिरोह पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया शहर में किसी भी आयोजन में डिजे का प्रयोग करना प्रतिबन्धित है तथा ऐसा पाये जाने पर कार्यक्रम आयोजक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को दोपहर 12 बजे से 01ः30 बजे तक अपने थाने में जनसुनवाई आयोजित करने को कहा तथा सांय के समय बाजार में ग्रस्त लगाने एवं कानुन व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने थाना क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने को कहा साथ ही थाने में आने वाले परिवाद की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने सभी तहसीलदार एवं उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में एक युनिट की तहत कार्य करने तथा अपने क्षेत्र विशेष में जुलूस एवं शोभायात्रा निकालने पर आयोजक की जिम्मेदारी तय करने को कहा साथ ही गैगस्टर व अपराधियों पर प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करने हुए आर्थिक रूप से कमजोर बनाने को कहा।
बैठक के दौरान बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पुखराज सारण सहित अन्य सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।
-0-







शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

150 खाद्य कारोबार कर्ताओं को फॉस्टैक ट्रेनिंग

बालोतरा में खाद्य अनुज्ञा पत्र शिविर का आयोजन 28 को

बाड़मेर, 24 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर एवं दिल्ली से अनुबंधित टीम एफ.एस.एस.ए. द्वारा जिले के 150 खाद्य कारोबार कर्ताओं को फॉस्टैक ट्रेनिंग दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीराम के नेतृत्व में 150 खाद्य कारोबार कर्ताओं ने हिस्सा लेकर फॉस्टैक ट्रेनिंग से लाभान्वित हुए। इस दौरान दिल्ली से अनुबंधित टीम एफ.एस.एस.ए. द्वारा खाद्य सुरक्षा के संबंधित नियमों को समझाया गया एवं इनकी पालना करने के लिए प्रतिबंधित किया गया।
उन्होंने बताया कि खाद्य अनुज्ञा पत्र ऑनलाइन करने के संबंध में बालोतरा में 28 फरवरी मंगलवार को कृषि उपज मंडी बालोतरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी खाद्य कारोबार कर्ता खाद्य अनुज्ञा पत्र प्राप्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिन खाद्य कारोबार कर्ता के पास यदि खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं पाया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-0-





विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा 27 को बाड़मेर आएगे

‘मिशन तहसील-392‘ के तहत करेगें जनसुनवाई

बाड़मेर, 24 फरवरी। विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा सोमवार, 27 फरवरी से जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे तथा विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य आयुक्त, विशेष योग्यजन उमा शंकर शर्मा सोमवार 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाड़मेर करेगें। वे मंगलवार 28 फरवरी को प्रातः 08ः30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे चौहटन पहुंचकर ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे चौहटन से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे धनाऊ पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे धनाऊ से प्रस्थान कर सांय 4 बजे सेड़वा पहुंचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को सेड़वा से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
उन्होंने बताया कि वे बुधवार 01 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे रामसर पहुंचकर ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे रामसर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे गडरारोड़ पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे गडरारोड़ से प्रस्थान कर सांय 4 बजे शिव पहंुचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को शिव से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
पुरोहित ने बताया कि राज्य मंत्री शर्मा गुरूवार 02 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे धोरिमन्ना पहुंचकर ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे धोरिमन्ना से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे गुड़ामालानी पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे गड़ामालानी से प्रस्थान कर सांय 4 बजे नोखड़ा पहंुचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को नोखड़ा से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
इसी प्रकार वे शुक्रवार 03 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे पचपदरा पहुंचकर ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत जनसुनवाई करेगें तथा वे दोपहर 12 बजे पचपदरा से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे कल्याणपुर पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे सांय 4 बजे कल्याणपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पुखराज सारण ने बताया 28 फरवरी से 03 मार्च तक चलाये जा रहे ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत विशेष योग्यजन आयुक्त द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जनसुनवाई में अधिकाधिक विशेष योग्यजन पधारकर विशेष शिविर का लाभ उठाये।
-0-


ऋण वितरण की प्रक्रिया सरल रखें - बन्धु

 जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

बाड़मेर, 24 फरवरी। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार सांय जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि मनरेगा के भुगतान में आधार संबंधी समस्याओं का शीघ्र निस्ताण कर भुगतान करवाने की व्यवस्था करावे साथ ही बैकों में अपूर्ण बैक खातों के दस्तावेज पूर्ण करवाकर खाते खोलने के निर्देश दियें। उन्होंने वितीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति से पूर्व राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं में लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य करने को कहा। ऋण वितरण की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए समय पर ऋण जारी करने के निर्देश दिये।
उन्होनें बैंकर्स से उक्त उद्देश्य के अनुरूप योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की बात कही। उन्होनें कहा कि प्राप्त आवेदनों में कमियां होने पर आवेदकांे का सहयोग कर कमियों को दुरस्त करने में मदद करें। उन्होनें कहा कि आवेदनों पर समय पर उचित कार्यवाही नहीं करने एवं टालने की प्रवृति नहीं अपनाएं। उन्होनें विभिन्न योजनाओं में आवंटित किए गए ऋण के लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना में लक्ष्य के अनुरूप ऋण जारी करने को कहा। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत के लक्ष्यों की भी समीक्षा की गई।
इससे पूर्व लीड बैंक अधिकारी गिरधारी लाल ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में सक्रियता दिखाते हुए अधिक से अधिक छोटे ऋण दाताओं को ऋण जारी करने की बात कही तथा सभी वितीय योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि बाड़मेर सैन्टल कॉपरेटिव बैक अपनी पच्चीस शाखाओं के साथ 11.48 प्रतिशत जमाओं एवं 10.15 प्रतिशत अग्रिम के साथ द्वितीय स्थान पर है। उन्होंने बताया कि विभिन्न बैकों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर 1484 बीसी नियुक्त किये गए है। सभी बैक अपने बीसी केन्द्रों की सामयिक निरीक्षण करावे तथा डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए अधिकाधिक रूपे कार्ड, पीओएस आधारित लेन-देन, मोबाईल बैकिंग एवं क्यूआर कोड के उपयोग हेतु ग्राहकों को प्रोत्साहित करे।
इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु लक्ष्य 40 हिताधिग्राहियो को 141.68 लाख (मार्जिन मनी) वितरण का है तथा ऑनलाइन पोर्टल द्वारा बैंको को इस वर्ष 52 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये, जिसमे बैंकों द्वारा 17 आवदेन पत्र स्वीकृत किए जिनके लिये 95.06 लाख की (मार्जिन मनी) शामिल है। 14 आवेदनो हेतु 47.54 लाख (मार्जिन मनी) क्लेम कर दी गयी है व 7 आवेदनो में 25.05 लाख (मार्जिन मनी) वितरित कर दी गयी है तथा 24 आवेदन वापस किये एवं 16 आवेदन पत्र निर्णय हेतु लम्बित है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लघु उद्धयोग प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत उक्त योजना के लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 330 हिताधिग्राही का है। बैंकों को कुल 362 आवेदन प्रेषित किए गये जिसमे 204 (1596.92 लाख) मे स्वीकृति दी गयी एवं 197 में 1027.55 लाख का वितरण कर दिया गया तथा 41 आवेदन पत्र निरस्त किये एवं 230 आवेदन पत्र बैंक स्तर पर लम्बित है।  
बैठक में भारतीय रिजर्व बैक के अतिरिक्त सहायक प्रबन्धक राजेन्द्र बालोत, डीडीएम नाबार्ड अधिकारी महेन्द्रसिंह समेत विभिन्न बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

मुख्यमंत्री सहायता कोष से मूमल को ढाई लाख रूपए की मदद मंजूर

जोधपुर में मूमल को मिला था श्री गहलोत का आशीर्वाद

बाड़मेर, 23 फरवरी। जिले के शिव उपखंड के कानासर गांव की उभरती क्रिकेटर मूमल मेहर को मुख्यमंत्री सहायता कोष से ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। इसके साथ ही उसे सीएसआर मद से भी क्रिकेट किट एवं जरूरतमंद खेल सामग्री भी मुहैया कराई जा रही है।

   उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री ने गत दिनों जोधपुर यात्रा के दौरान क्रिकेटर मूमल से मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हुनरमन्द नन्हीं क्रिकेटर सुश्री मूमल के हुनर के तारीफ करते हुए पीठ थपथपायी और आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री महोदय ने सुश्री मूमल से पढ़ाई-लिखाई तथा खेल आदि के बारे में बातचीत की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया था।

 मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से आशीर्वाद पाकर 14 वर्षीय छात्रा सुश्री मूमल फूली न समायी। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले के शिव उपखण्ड अन्तर्गत कानासर (शेरपुरा) गांव की सुश्री मूमल नेहर उस समय चर्चा में आयी जब जबर्दस्त हुनर के साथ क्रिकेट खेलते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक स्तर पर वायरल हुआ। सुश्री मूमल अपने गांव की ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा है। 

 वीडियो वायरल होते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत तक पहुंचा और मूमल का हुनर उनकी निगाह में आया। इस पर श्री वैभव गहलोत ने सुश्री मूमल को जोधपुर बुलाया। वह अपनी चचेरी बहन क्रिकेट खिलाड़ी सुश्री अनिसा बानो ( 2021 में क्रिकेट में अण्डर 19 खिलाड़ी रही) को साथ लेकर रविवार को जोधपुर सर्किट हाऊस आयी और मुख्यमंत्री जी से मिली।  

   इसी क्रम में गुरूवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मूमल को ढाई लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि उभरती क्रिकेटर मुमल को प्रशासन की तरफ से सभी जरूरतमंद सहायता मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएसआर मद से मूमल को क्रिकेट किट एवं खेल सामग्री दी गई है। साथ ही उसे आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

-0-





मिलावट खोरो के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी

 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

बाड़मेर, 23 फरवरी। जिला कलेक्टर बाड़मेर लोक बंधु के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में बाड़मेर जिले में खाद्य पदार्थ की शुद्धता की जांच हेतु सैंपल लेकर कार्यवाही की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि वर्ष 2023 में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत मिलावट खोरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीराम और राजेश कुमार जांगिड़ द्वारा कुल 77 नमूने लिए गए तथा इन्हें जाँच हेतु लैब भेजा गया। जिनमें से 47 नमूनों के जाँच परिणाम प्राप्त हो चुके है। जिनमें से 15 नमूने जाँच में अमानक पाए गए। अमानक नमूनों में से दो नमूने अनसेफ स्तर के पाए गए। अमानक नमूनों को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जाएगा।

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत मिलावट खोरो के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

-0-

बजरी माफिया को आर्थिक रूप से कमजोर करो - बन्धु

खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 23 फरवरी। राज्य में अवैध बजरी खनन के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा गठित विशेष जांच दल व खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक गुरूवार को सांय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बजरी माफिया पर योजनाबद्ध कार्रवाई करने एवं अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने के पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों को जब्त करने तथा नियमित गश्त की संख्या बढ़ाने को कहा। इस दौरान उन्होनें बजरी स्टॉक करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। समदड़ी, सिणधरी एवं गुड़ामालानी क्षेत्र में बजरी खनन हेतु जारी नवीन लीज के कारण बजरी माफिया के संघर्ष की स्थिति पैदा ना हो, के निर्देश दिये साथ ही चिन्हित बजरी माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने, आर्थिक रूप से कमजोर करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा।

बैठक के दौरान खनि. अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा नदी नालों से खनिज बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन पर रोक 16 नवम्बर, 2017 से 22 फरवरी, 2023 तक बाड़मेर जिले में बजरी खनन के कुल 1675 प्रकरण बनाकर कुल 1234.81 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में व 525 लाख एनजीटी की फीस के रूप में कुल राशि 1759.81 लाख वसूल किये गये साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 27 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।

उन्होनें बताया कि वर्ष 2022-23 में 22 फरवरी तक बजरी खनिज के कुल 230 प्रकरण बनाकर 179.29 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में एवं 202 लाख एनजीटी की फीस के रूप में 381.29 लाख वसूल किए गए साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 6 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसके साथ वर्तमान मंें 9 बोर्डर होमगार्डस लूणी नदी में विस्तृत रूप से तैनात कर कार्यालय तकनीकी टीमों, बोर्डर होमगार्ड व पुलिस विभाग की डी.एस.टी. द्वारा अवैध खनन की चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी लेकर खनन गतिविधियों की निगरानी तथा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

  बैठक में पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर ओमप्रकाश चौधरी, उपखण्ड अधिकारी गुड़ामालानी प्रमोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।

-0-

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

जिला कलेक्टर लोक बंधु धन्यवाद बैज से सम्मानित

बाड़मेर, 22 फरवरी। रोहट में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में विशेष योगदान के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर लोकबंधु को महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को जयपुर में आयोजित समारोह के दौरान धन्यवाद बैज से सम्मानित किया।
भारत स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन ने बताया कि जंबूरी में विशेष योगदान के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड संगठन की ओर से 22 फरवरी को जयपुर में बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बन्धु को माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र की गरिमामय उपस्थिति के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने में बाड़मेर जिला कलक्टर का सराहनीय योगदान रहा है। यह उल्लेखनीय है कि 4 से 10 जनवरी तक पाली जिले के रोहट में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी के दौरान देश विदेश से करीब 37 हजार स्काउट गाइड ने भाग लेकर कला एवं संस्कृति का आदान प्रदान किया।
-0-



जिला परिषद की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 23 फरवरी को

बाड़मेर, 22 फरवरी। जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक गुरुवार 23 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 10 से  2 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अपूर्ण कार्यों के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र, सांसद स्थानीय विकास योजना, विधायक स्थानीय विकास योजना, महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना आवास प्लस, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चौदहवें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग, नवसृजित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नवाचार निधि योजना, संबल ग्राम विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों के संबंध में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
-0-

बड़े गांवांे मंे भी संचालित होगी इंदिरा रसोई, प्रस्ताव आमंत्रित

बाड़मेर, 22 फरवरी। ग्रामीण इलाकांे मंे बड़े गांवांे विशेषकर पंचायत समिति मुख्यालय पर इंदिरा रसोई संचालित की जाएगी। इसके लिए पंचायतीराज विभाग ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियांे को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बजट वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा के अनुसार छात्रांे, श्रमिकांे एवं निम्न आय वर्ग के लोगांे को सस्ता तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के लिए 1000 नई इंदिरा रसोइयां खोली जानी प्रस्तावित है। उनके मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र मंे ऐसे बड़े गांवांे को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए है, जहां पर इंदिरा रसोई खोली जा सकती है। इसमंे पंचायत समिति को प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जहां कोई बड़ी स्वास्थ्य सुविधा, बड़ा रेलवे स्टेशन अथवा महत्वपूर्ण संस्थान, धार्मिक अथवा पर्यटन स्थल हो, ऐसे स्थानांे को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने दो सप्ताह मंे इंदिरा रसोई की स्थापना के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए है।
-0-

श्रमिकों की मनरेगा साफ्ट पर आधार, सीडिंग एवं एबीपीएस कन्वर्जन के निर्देश

बाड़मेर, 22 फरवरी। ग्राम पंचायत स्तर पर 28 फरवरी तक शिविर आयोजित करके मनरेगा साफ्ट पर आधार सीडिंग एवं एबीपीएस कन्वर्जन के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि आधार सीडिंग एवं एबीपीएस कन्वर्जन की शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 28 फरवरी तक प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक जिन श्रमिकांे के मनरेगा साफ्ट मंे आधार नंबर फीड नहीं है एवं एबीपीएस कन्वर्जन नहीं है। उन श्रमिकांे की सूची पंचायत समिति स्तर पर एमआईएस मैनजर्स को मनरेगा साफ्ट पर ग्राम पंचायतवार प्रिंट लेने के बाद संबंधित ग्राम पंचायत मंे भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है।
विश्नोई ने बताया कि श्रमिकांे की सूची के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक समस्त श्रमिकांे के आधार नंबर एवं सहमति पत्र प्राप्त करेगें। उनके मुताबिक आधार नंबर प्राप्त करते समय यह यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि श्रमिक के आधार नंबर का लिंकेज बैंक खाते के साथ किया गया हो। यदि लिंकेज नहीं है तो जिस लेखा कार्मिक के अधीन वह पंचायत आती है, उसकी ओर से संबंधित बैंक से संपर्क करके आधार नंबर को लिंकेज बैंक खाते के साथ करवाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि श्रमिकांे के आधार नंबर एवं उसका लिंकेज करवाने के उपरांत सूची वापिस पंचायत समिति कार्यालय मंे भिजवानी होगी। पंचायत समिति स्तर पर सूची के अनुसार श्रमिकांे के आधार नंबर की प्रविष्टि मनरेगा साफ्ट मंे ब्लाक स्तर पर कार्यरत एमआईएस मैनेजर्स की ओर से करवाई जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत पर शिविर आयोजित करने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने एवं शिविर के दौरान ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। विकास अधिकारियांे को शिविर आयोजन सुनिश्चित करवाने के साथ इससे संबंधित प्रमाण पत्र प्रतिदिन जिला स्तर पर भिजवाने के लिए कहा गया है। उन्हांेने बताया कि यह कार्यवाही निर्धारित समयावधि मंे करवाने के निर्देश दिए गए है। ताकि श्रमिकांे का भुगतान एबीपीएस के माध्यम से समय पर किया जा सके। कम प्रगति की स्थिति मंे जिम्मेदार अधिकारी एवं कार्मिक के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
-0-

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

प्रभावी मॉनिटरींग करते हुए जिले की रैकिंग में करे सुधार - बन्धु

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
  बाड़मेर, 21 फरवरी। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार सांय सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राजकीय अस्पतालों में हर हाल में मुफ्त एवं बेहतर इलाज सुनिश्चित को कहा।
  इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि जिले में राज्य सरकार द्वारा आमजन को मुफ्त उपचार को कृत संकल्प हैं, इसलिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थाओं में पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य कर्मियों ठहराव नहीं होने पर जिम्मेदारो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।
    इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सा योजनाओं की सतत निगरानी कर बेहतर परिणाम अर्जित किये जाए ताकि जिले की रैंक उच्च रहें। उन्होने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं जांच योजना की समीक्षा की तथा बेेहतर मॉनिटरिंग करते हुए चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने ब्लॉक सीएमएचओ को प्रत्येक ब्लॉक में कार्यरत प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम एवं एमओ को एक-एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में जोड़ने के निर्देश दिये। इसके साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना में प्रतिदिन प्रविष्टि करने के निर्देश दिये तथा इस कार्य में लापरवाही करने पर संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध ब्लॉक सीएमएचओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिले में झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने की बात कही तथा निरोगी बाड़मेर अभियान की प्रगति की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक ब्लॉक सीएमएचओ को प्रभावी मॉनिटरींग करते हुए जिले की रैकिंग में सुधार करने के साथ प्रत्येक सीएचसी स्तर पर संस्थागत प्रसव करना सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि मिशन सुरक्षा चक्र के तहत एनीमिया, कुपोषण के सर्वे में बेहतर काम हुआ है। इसे आगे भी जारी रखे एवं चिन्हित मरीजों का समयबद्ध उपचार सुनिश्चित करें।
  इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.एस. गजराज ने चिकित्सा योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में चिकित्सा विभाग के जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-







जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन 22 को

बाड़मेर, 21 फरवरी। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन बुधवार 22 फरवरी को भगवान महावीर टॉउन हॉल में सुबह 10 बजे किया जाएगा।

जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने बताया कि जी-20 की थीम व वसुधैव कुटुम्बकम् की थीम पर आयोजित इस जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन, कला एवं सांस्कृतिक संगम, विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवाओं से संवाद तथा सम्मान आदि सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
-0-

विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा 27 को बाड़मेर आएगे

‘मिशन तहसील-392‘ के तहत करेगें जनसुनवाई

बाड़मेर, 21 फरवरी। विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा सोमवार, 27 फरवरी से जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे तथा विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य आयुक्त, विशेष योग्यजन उमा शंकर शर्मा सोमवार 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाड़मेर करेगें। वे मंगलवार 28 फरवरी को प्रातः 08ः30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे चौहटन पहुंचकर आपके द्वारा मिशन तहसील-392 के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे चौहटन से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे धनाऊ पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे धनाऊ से प्रस्थान कर सांय 4 बजे सेड़वा पहुंचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को सेड़वा से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
कार्यक्रम के तहत वे बुधवार 01 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे रामसर पहुंचकर आपके द्वारा मिशन तहसील-392 के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे रामसर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे गडरारोड़ पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे गडरारोड़ से प्रस्थान कर सांय 4 बजे शिव पहंुचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को शिव से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
राज्य मंत्री शर्मा गुरूवार 02 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे धोरिमन्ना पहुंचकर आपके द्वारा मिशन तहसील-392 के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे धोरिमन्ना से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे गुड़ामालानी पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे गड़ामालानी से प्रस्थान कर सांय 4 बजे नोखड़ा पहंुचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को नोखड़ा से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
इसी प्रकार वे शुक्रवार 03 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे पचपदरा पहुंचकर आपके द्वारा मिशन तहसील-392 के तहत जनसुनवाई करेगें तथा वे दोपहर 12 बजे पचपदरा से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे कल्याणपुर पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे सांय 4 बजे कल्याणपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

प्रभारी मंत्री विश्नोई 22 को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 21 फरवरी। जिले के प्रभारी मंत्री और श्रम तथा कारखाना मंत्री सुखराम बिश्नोई अपनी एक दिवसीय यात्रा पर बुधवार 22 फरवरी को बाड़मेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री विश्नोई दोपहर 3 बजे सांचौर से प्रस्थान कर सांय 5 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। यहां पर वे जिला कलेक्ट्रेट में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट 2023 के बारे में जानकारी देगें तथा मीडिया से मुखातिब होगें।
-0-

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

जिला परिषद की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 22 को

बाड़मेर, 20 फरवरी। जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 22 फरवरी को दोपहर 1 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अपूर्ण कार्यों के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र, सांसद स्थानीय विकास योजना, विधायक स्थानीय विकास योजना, महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना आवास प्लस, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चौदहवे वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग, नवसृजित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नवाचार निधि योजना, संबल ग्राम विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों के संबंध में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
-0-

जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 20 फरवरी। जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई।  

इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बिन्दुवार प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बजट घोषणा के अन्तर्गत सणधरी, सेड़वा एवं बायतु उपखण्ड मुख्यालयों पर नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना करने के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए भूमि आंवटन के संबंध में आने वाली समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। उन्होने राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2022 के अन्तर्गत जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट के संबंध में समस्याओं को सुना तथा निवेश हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने रीको औद्योगिकी क्षेत्र बालोतरा चतुर्थ चरण में पानी की सप्लाई संबंधी समस्याओं एंव सड़क की मरम्मत करवाने के संबंध में निर्देश जारी किये साथ अवाप्त की गई भूमि के मुआवजा राशि को वितरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इसके साथ रीको औद्योगिकी क्षेत्र बालोतरा में विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चत करने हेतु जर्जर विद्युत पोलों को हटाने एवं नवीन पोल लगाने के निर्देश दिये। मंडापूरा पचपदरा में उद्योग विभाग को आंवटित जमीन पर अतिक्रमण को हटाने एवं सीमा ज्ञान करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम, जेएसडब्लु के हेमन्त कुमार समेत संबंघित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
 -0-

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री पुरी मंगलवार जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 20 फरवरी। केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं आवास और शहरी मामले विभाग मंत्री हरदीपसिंह पुरी मंगलवार 21 फरवरी को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगे।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं आवास और शहरी मामले विभाग मंत्री हरदीपसिंह पुरी मंगलवार 21 फरवरी को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 10 बजे पचपदरा पहुंचकर एचपीसीएल रिफाईनरी का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के पंवार साथ रहेंगे। इसके पश्चात वे 11.30 बजे पचपदरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक आयोजित

स्मार्ट क्लासेज का दायरा बढ़ाकर इंग्लिश मीडियम स्कूलों तक करने के दिये निर्देश

बाड़मेर, 20 फरवरी। जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई।  
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बिन्दुवार प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिले की दो कंपनियां जेएसडब्ल्यु एनर्जी लिमिटेड बाडमेर एवं केयर्न ऑयल एंड गैस-वेदांता लिमिटेड बाड़मेर जो सीएसआर के दायरे में आती है, की सीएसआर पालिसी एवं सीएसआर समिति के गठन की सूचना शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के लिए सीएसआर व्यय के संदर्भ में प्राथमिकता क्षेत्र का निर्धारण करने के लिए आवश्यक सूचनाएं महाप्रबन्धक जिला उद्योग एवं सदन वाणिज्य केन्द्र, को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। केयर्न ऑयल एंड गैस-वेदांता लिमिटेड बाडमेर एवं जेएसडब्ल्य एनर्जी बाड़मेर लिमिटेड-भादरेश द्वारा पिछले तीन वर्षो में किये कार्यों की जानकारी एवं चालू वित वर्ष के प्रस्तावित कार्यों एवं अनिवार्य बजट और अब तक किये गये खर्चे की अघतन सूचना लिखित में प्रस्तुत करने को कहा।
इस दौरान जेएसडब्ल्यु एनर्जी बाड़मेर लिमिटेड भादरेश प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि सीएसआर फण्ड के इस तहत 855 स्कूलों में इन्सिनेस्टर एवं डिस्ट्रॉयर उपलब्ध करवाए थे इस संबंध में जिला कलेक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन करवाने के संबंध में निर्देश जारी किये तथा बाड़मेर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम थार महोत्सव-2023 पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक सहयोग करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने बैठक में केयर्न ऑयल एंड गैस-वेदांता लिमिटेड बाडमेर को दिव्यांग लोगों के इस स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण का प्लान तैयार करने एवं रैप से वंचित सरकारी स्कूलों में रैंप बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कम्पनी द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही स्मार्ट क्लासेज का दायरा बढ़ाकर इंग्लिश मीडियम स्कूलों तक करने के लिए निर्देश दिये तथा गुड़ामालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ पाटोदी व कल्याणपुर में भी युएसजी मशीन एवं रेडियोलाजिस्ट की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर को निर्देशित किया कि दिव्यांगों के लिए आवश्यक रेम्प एवं शौचालय से वंचित सरकारी स्कूलों की सूची तैयार कर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र को उपलब्ध करावे ताकि सामाजिक उतरदायित्व कार्यों के तहत कंपनियों को सरकारी स्कूलों का आवंटन किया जा सकें। बैठक में सीएसआर भागीदारों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य को बीमा योजना के तहत ऐसे गरीब लोग जो अपना प्रीमियम स्वयं वहन नहीं कर पा रहे हैं उनके प्रीमियम का भुगतान सीएसआर पार्टनर द्वारा किये जाने एवं इस तरह के वंचित परिवारों की सूची चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी बैठक से पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम, जेएसडब्लु के हेमन्त कुमार समेत संबंघित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
 -0-

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

थार महोत्सव-2023 - 11 से 13 मार्च लोककला एवं संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम का होगा आयोजन

बाडमेर, 16 फरवरी। जिले की कला, संस्कृति, हस्तशिल्प एवं पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन 11 से 13 मार्च तक किया जाएगा। इस दौरान बाड़मेर की लोककला एवं संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने रोचक एवं भव्य महोत्सव के आयोजन के लिए अधिकाधिक आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में कार्यक्रमों के निर्धारण के लिये आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थे।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बताया कि थार महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज 11 मार्च को प्रातः 8 बजे आकर्षक शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा। गांधी चौक से आदर्श स्टेडियम तक आयोजित होने वाली शोभा यात्रा में सजे धजे ऊंट, घोड़े, कलाकारों के जत्थे के प्रतिभागी शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शोभा यात्रा के आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें साफा बांध, ऊॅट सिंगार, ढोल वाहन, गैर नृत्य, रस्सा कसी (महिला/पुरूष) दम्पति दौड़, दादा-पोता दौड, मिस्टर एवं मिस थार सहित विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं शामिल है।
  इसी दिन सायं 7 बजे आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कड़ी में रात्रि 10 बजे आदर्श स्टेडियम में ही कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें ख्यातनाम कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।
  महोत्सव के द्वितीय दिन 12 मार्च को प्रातः 9 बजे स्कूल/कॉलेज विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला/रंगोली/मेंहदी प्रतियोगिता, प्रातः 11 बजे आदर्श स्टेडियम में राजस्थान विकास, उद्योग, हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में सायं 7 बजे शहीद भगतसिंह स्टेडियम बालोतरा में सेलेर्बिटी नाईट का प्रदर्शन किया जाएगा।
महोत्सव के तीसरे दिन 13 मार्च को रस्सा कस्सी, कुश्ती एवं कैमल टेटू के साथ महाबार के धोरों पर भव्य सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ देश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी कार्यक्रमों के लिए अलग अलग आयोजन समितियो का गठन कर संबंधित अधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ी सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने को कहा।
      बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी, कोषाधिकारी जसराज चौहान, पर्यटन विभाग जैसलमेर के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार एवं समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत विभागीय अधिकारी एवं होटल, पर्यटन व्यवसायी तथा प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहें।
-0-






जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक 20 को

बाड़मेर, 16 फरवरी। जिला स्तर पर सीएसआर संबंधित समन्वय हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सोमवार 20 फरवरी को सांय 4 बजे जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम ने बताया कि बैठक में समिति के सभी सदस्यों एवं सीएसआर कम्पनी प्रतिनिधि नामित सदस्यों को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने को कहा।
-0-

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक 20 को

बाड़मेर, 16 फरवरी। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक सोमवार 20 फरवरी को सांय 4ः30 बजे जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

सदस्य सचिव एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम ने बताया कि गत बैठक जिला स्तरीय औद्योगिक समिति के कार्यवाही विवरण की पृष्टि एवं लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना के बारे में विस्तृत चर्चा के साथ विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान सभी सदस्यों को अपने विभाग की अब तक की प्रगति रिपोर्ट सहित नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये।
-0-

परिवेदनाओं पर गम्भीरता से विचार कर त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करावें - बन्धु

 जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

मुख्य सचिव और प्रभारी सचिव वीसी से जुड़े रहे
बाड़मेर, 16 फरवरी। आमजन की जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता आयोजित  की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने परिवादो को गम्भीरता से सुना। वही मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा और जिले के प्रभारी सचिव के.सी. मीणा वीसी से जुड़े रहे।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। क्योंकि यह सरकार की सुशासन की परिकल्पना को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है।
    इस दौरान मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा ने ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में शून्य परीवेदना प्राप्त होने को गंभीरता से लिया और भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा। साथ ही जनसूनवाई का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
      वही सम्भागीय आयुक्त और जिले के प्रभारी सचिव के सी मीणा ने जनसुनवाई में बार बार आने वाली शिकायतो को सूची बद्ध कर और उनकी प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
  इससे पूर्व जिला कलेक्टर लोक बंधु जनसुनवाई में आई सभी परिवादों की विस्तार से सुनवाई की एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें।  
  जिला कलेक्टर ने कहा कि आज की जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरण एक सप्ताह में निपटाएं जाए। इस दौरान जनसुनवाई में आए सभी परिवादियो की एक-एक परिवेदना को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी रास्ते कहीं पर भी बन्द नहीं हो, अतिक्रमण होने पर त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाए। उन्होंने अतिक्रमण के प्रकरणों में एक सप्ताह में बेदखली की कार्यवाही करने की हिदायत दी। इस दौरान जनसुनवाई में कुल 48 परिवाद पेश हुए।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए सभी परिवादों की एक-एक परिवेदना को देखा तथा संबंधित अधिकारी से विभागीय पक्ष से जानकारी ली।
    इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-





बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

चौहटन रोड फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण जारी, मुख्यमंत्री ने दी निर्माण के लिए 6.22 करोड़ रुपए की स्वीकृति

इससे पूर्व भी 13.28 करोड़ रुपए की दे चुके हैं वित्तीय स्वीकृति

बाड़मेर, 15 फरवरी। जिले के चौहटन रोड़ एलसी-328 पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य जारी है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आरओबी निर्माण के लिए तीसरी किश्त के रूप में 6.22 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व में भी निर्माण के लिए 13.28 करोड़ रुपए की मंजूरी दी जा चुकी है।
बाड़मेर जिले का यह ओवरब्रिज 630 मीटर लंबा टू-लेन होगा। इसमें कुल 37.80 करोड़ रुपए की लागत आएगी। दोनों तरफ तीन-तीन मीटर की सर्विस लेन भी बनेगी।
इससे गड़रारोड़, चौहटन, सेड़वा, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, रामसर, सेड़वा, धनाऊ सहित कई तहसीलों एवं पंचायत समितियों से आमजन का शहर में आवागमन और आसान हो जाएगा तथा जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। ओवरब्रिज का निर्माण इसी वर्ष पूरा होना संभावित है।
-0-

थार महोत्सव-2023 के आयोजन के संबंध में बैठक 16 फरवरी को

बाड़मेर, 15 फरवरी। जिले में थार महोत्सव का आयोजन 11 से 13 मार्च को किया जाएगा। थार महोत्सव का जिले में भव्य रूप से आयोजित किये जाने के उपलक्ष में प्रारम्भिक तैयारियों एंव कार्यक्रमों के निर्धारण के लिए गुरूवार, 16 फरवरी को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं संस्थाओं को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने कहा।
-0-

पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित

पशुओं पर होने वाली क्रूरता को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये - पंवार

बाड़मेर, 15 फरवरी। पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के. पंवार की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 3 बजे आयोजित हुई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के. पंवार ने पशुओं पर होने वाली क्रूरता को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा तथा विगत बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालना पर चर्चा करते हुए पशुओं पर होने वाली क्रूरता को रोकने के लिए नियमों में एकरूपता लाने की बात कही। इस दौरान समिति हेतु नए सदस्यों का नाम मनोनीत किया गया साथ ही भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड, हरिसाणा द्वारा प्रसारित ‘‘मेमोरंडम ऑफ सोसाइटी एंड बायलॉज ऑफ सोसाइटी’’ के द्वारा जारी नवीन विधान का पुनः अनुमोदन करने के साथ राज्य स्तरीय पशु मेला तिलवाड़ा में पशु परिवहन पर चर्चा की। समिति का नाम पशु क्रूरता निवारण समिति के नाम से पंजीकृत करवाने का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनय मोहन खत्री, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा नितिन बोहरा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...