सोमवार, 20 दिसंबर 2021

ग्रामीण विकास सचिव पाठक ने की योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 20 दिसंबर। राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. के. क.े पाठक ने सोमवार को नरेगा समेत विकास योजनाओं की समीक्षा कर इनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु भी मौजूद रहे।

  इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. के. के.पाठक ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने उक्त योजना को अधिक व्यावहारिक बनाने के लिए नए प्रस्तावांे में व्यक्तिगत कार्यों में नई प्रवृत्ति के कार्य शामिल करने को कहा। उन्होंने राजीविका योजना के बारे में जानकारी ली एवं इसके अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहांे को संबल प्रदान करने लिए इन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने को कहा। उन्होंने जिला मुख्यालय पर शिल्पग्राम का निरीक्षण कर इसके जीर्णोद्धार का विस्तृत प्लान बनाने के निर्देश दिए। डॉ. पाठक ने शिल्पग्राम में बुनियादी सुविधाओं को अधिक विकसित करने एवं स्वयं सहायता समूहांे के उत्पादों की बिक्री स्थल के रूप में विकसित करने को भी कहा।
  इस दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि जिले की हस्तकला एवं दस्तकारी मे विशेषता है। उन्होंने बताया कि दस्तकारों को आर्थिक रूप से विकसित किया जाएगा। इसके पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रत्नू ने जिले में योजनाओ के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान राजीविका राजीविका के जिला प्रबंधक नवला राम चौधरी भी मौजूद रहे।
-0-






जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं जिला दर्शन पुस्तिका विमोचन

राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ

बाड़मेर, 20 दिसम्बर। राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को भगवान महावीर टाउन हॉल बाड़मेर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, श्रम राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, सभापति दीपक माली, संभागीय आयुक्त एवं प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत अतिथियों ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया गया।
राज्य सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आपका विश्वास-हमारा प्रयास प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित उक्त प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों, फ्लैगशिप योजनाओं, सफलता की कहानी समेत जिले के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो को फ्लैग के जरिये प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा गत तीन वर्षो मे जिले में हुए विकास कार्यो, उपलब्धियों पर आधारित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। जिला दर्शन पुस्तिका में जिले के विकास कार्यो, वृहद योजनाओं, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान, कोरोना प्रबन्धन, बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति इत्यादि को संकलित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के प्रकाशन सुजस, सरकार की उपलब्धियों पर जारी बुकलेट, फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित ब्रॉशर का आगन्तुकों को वितरण किया गया। प्रदर्शनी एवं प्रकाशित साहित्य के प्रति लोगों द्वारा जबरदस्त रूचि दिखाई दी।
-0-








राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित

तीन साल में सरकार ने ऐतिहासिक विकास किया-चौधरी

प्रदेश में चहुंओर सर्वांगीण उन्नति हुई-विश्नोई
बाड़मेर, 20 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य तथा श्रम राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन एवं संभागीय आयुक्त तथा जिले के प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।
  इस दौरान सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई, विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी समेत अतिथियों ने जिले में विभिन्न विकास कार्यो का वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान जिले में तीन साल की उपलब्धियो पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया एवं जिला दर्शन पुस्तिका एवं जिला पर्यावरण प्लान का विमोचन किया गया।
  इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि गत तीन वर्षो में प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य हुए है, जो वो बेमिसाल है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच सभी का सर्वांगीण विकास रही है। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिला निरन्तर तरक्की कर रहा है तथा उम्मीद जताई कि हर क्षेत्र में आगे बढ़े।
चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कई विकास कार्यो का वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है, जिसका आमजन को लाभ मिलेगा। वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान बेहतर प्रबन्ध किए जाकर लोगों को राहत पहुंचाई गई है, जो देश एवं दुनिया में बेमिसाल है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विकास के कार्य प्रभावित हुए है जिन्हें शीघ्र गति दी जाकर पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि गत तीन वर्षो में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, पेयजल, विद्युत, कृषि इत्यादि क्षेत्रों में कई काम हुए और आगे भी होंगे। उन्होने समन्वित कार्यो के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि विपरित परिस्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेेतृत्व में प्रदेश में विकास के बेहतरीन कार्य हुए है। उन्होने कहा कि रिफाइनरी के चलते जिले को कई सौगाते मिली है, रिफाइनरी का कार्य प्रारम्भ होने पर जिले में कई औद्योगिक इकाईयों का विकास होगा तथा लोगों को रोेजगार मिलेगा। उन्होने कहा कि गत तीन वर्षो में शिक्षा, चिकित्सा, ग्रामीण विकास समेत कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास हुआ है। विद्यालय क्रमोन्नत हुए है, पंचायत समितियां, ग्राम पंचायते बनी है जिससे लोगों के कार्य आसान हुए है।
प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि कहा कि गांवों में बच्चे अंग्रेजी पढे, इसके लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गये है। उन्होने कहा कि बाडमेर में कोविड प्रबन्धन सराहनिय रहा है, लोगों को राहत मिली है। उन्होने खुशी जताई कि बाड़मेर हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना शुरू की गई है जिसके तहत एक वर्ष में 5 लाख तक चिकित्सकीय सहायता मिल रही है, इसमें सरकारी चिकित्सालयो के साथ साथ निजी चिकित्सालयों को भी जोड़ा गया है।
इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सभी ने मिलकर राजस्थान के विकास में ऐतिहासिक कार्य हुए है। उन्होने कहा कि कोविड, डेगू समेत विपरित परिस्थितियों के बावजूद भी प्रदेश में विकास की गंगा बहाई गई है। उन्होने कहा कि राजस्थान मंे कोविड प्रबन्धन की देश एवं विदेशों में सराहना की गई है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि गरीब तबके के लोगों को अधिकाधिक फायदा मिले, इसी के मद्देनजर लोगों के कार्यो का उनके गांवों में निस्तारण करने के लिए प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के चलाकर बड़ी राहत पहुंचाई गई है। बाडमेर जिले में पहली बार आपसी सहमति से बंटवारे, म्युटेशन, आबादी विस्तार समेत बड़ी संख्या में विभिन्न कायों का शिविरों में निपटाया गया है।
वहीं जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य हुए है। उन्होने कहा कि कोरोना के दौरान राज्य सरकार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के बेहतरीन समन्वय तथा प्रभावी मॉनिटरिंग से आमजन को बड़ी राहत मिली। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पेयजल पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है।
इस मौके पर संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के तहत प्रदेश में निरोगी राजस्थान अभियान की शुरूआत हुई। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं अधिकारियों के बेेहतर प्रयास के कारण कोविड प्रबन्धन में बाड़मेर प्रथम स्थान पर रहा। जिले में ऑक्सीजन समेत चिकित्सकीय उपकरणों एवं जीवन रक्षक दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था की गई।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में जिले में पूर्ण संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता से आमजन के कार्यो का प्राथमिकता से निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के दौरान आमजन से जुड़े विभिन्न कार्यो का शिविरों में निस्तारण कर राहत पहुंचाई गई है। इस दौरान उन्होने विभिन्न योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य फतेह खान ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गत तीन वर्षो में बाड़मेर के विकास को गति प्रदान की है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान चलाकर 22 विभागों से जुड़े कार्यो का मौके पर ही निराकरण करवाया है।  जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, पूर्व जिला परिषद सदस्य फतेह खां, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत जिले के प्रधान एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकेश पंचोरी ने किया।
-0-











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...