शुक्रवार, 25 मई 2018

राजस्व लोक अदालत अभियान का अधिकाधिक लाभ उठाएं : नकाते


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बावड़ी मंे रात्रि चौपाल के दौरान सुनी समस्याएं

                बाड़मेर, 25 मई। ग्रामीण राजस्व लोक अदालत अभियान का अधिकाधिक फायदा उठाएं। सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने के साथ आपसी सहमति से राजस्व मामलांे का निस्तारण करवाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को बावड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ई मित्र प्लस मशीन और इससे ग्रामीणों को प्राप्त होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी। उन्हांेने ग्रामीणांे से न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरांे में सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया। इस दौरान ग्रामीणांे ने चिकित्सक का पद रिक्त होने संबंधित समस्या से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि आगामी कुछ दिनांे मंे चिकित्सक की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्हांेने मेघवालांे की बस्ती मंे पानी की समस्या के समाधान के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियांे एवं ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए।  इस दौरान ग्रामीणांे को सरपंच ने टांके निर्माण की स्वीकृति शीघ्र ही जारी करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अंत मंे चौहटन उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई।






भंवरा को मिला 60 साल बाद खातेदारी भूमि का हक


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की मौजूदगी मंे दोनांे भाईयांे ने किया राजीनामा

                बाड़मेर, 25 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत सरूपे का तला मंे आयोजित शिविर भंवरा के लिए वरदान साबित हुआ। उसको 60 साल बाद खातेदारी भूमि का हक मिल गया।
                सरूपे का तला ग्राम पंचायत के मिये का तला निवासी भंवरा पुत्र वीरम ने अपने दादा की भूमि मंे अपना नाम जुड़वाने के लिए वाद दायर कर रखा था। दादा के नाम की यह भूमि एक पुत्र के नाम दर्ज हो गया। जबकि दूसरे का नाम दर्ज नहीं हो सका। शुक्रवार को सरूपे का तला मंे आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर मंे राजस्व लोक अदालत की भावना के अनुरूप उपखंड अधिकारी भुपेन्द्र कुमार यादव एवं तहसीलदार सुनील कुमार कटेवा ने दोनांे वादी एवं प्रतिवादी पक्ष जो कि इसका चचेरा भाई है, उनसे समझाइश कर सुलह करवाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने वादी भंवरा पुत्र वीरम एवं तनिया वल्द वीन्दा का साफा पहनाकर सम्मान किया। दोनांे भाई पिछले कई सालांे से एक-दूसरे के घर नहीं जाते थे। उन्हांेने एक-दूसरे को गले लगाकर राजीनामा किया। इस निर्णय का ग्रामीणांे ने भी स्वागत करते हुए खुशी जताई। जिला कलक्टर नकाते ने इन दोनांे भाईयांे के निर्णय की सराहना करते हुए अन्य ग्रामीणांे से भी इनका अनुकरण करने का अनुरोध किया। इस दौरान उन्हांेने शिविर मंे संपादित किए गए कार्याें की जानकारी ली।







दिव्यांगांे के लिए उपकरण वितरण शिविर 2 जून को


                बाड़मेर, 25 मई। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 2 जून को राजकीय अम्बेडकर छात्रावास गूंगा मंे दिव्यांग अंग उपकरण वितरण शिविर आयोजित होगा।
                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि इस शिविर मंे दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल ,व्हील चैयर, बैशाखी, श्रवण यन्त्र, ब्लाइन्ड छडी प्रदान किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि शिविर के दौरान दिव्यांगांे को अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड एवं विकलांगता दर्शाते हुए पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आने होंगे।

निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे का प्रशिक्षण रविवार को


                बाड़मेर, 25 मई। जिला मुख्यालय पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे का प्रशिक्षण 27 मई को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगा। प्रशिक्षण के उपरांत सभी अधिकारियांे को लिखित परीक्षा देनी होगी।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि समस्त ईआरओ शिव, बाड़मेर, बायतू, बालोतरा, सिवाना, गुड़ामालानी, चौहटन उपखंड अधिकारी, समस्त एईआरओ शिव, रामसर, चौहटन, गडरारोड़, बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, गिड़ा, सिवाना, गुड़ामालानी,समदड़ी, सिणधरी, चौहटन एवं सेड़वा तहसीलदार तथा ईआरओ एवं एईआरओ कार्यालय के सूचना सहायक, चुनाव लिपिक, डाटा आपरेटर्स का प्रशिक्षण एवं लिखित परीक्षा 27 मई को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी। समस्त अधिकारियांे एवं कार्मिकांे को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।


बाड़मेर मंे आज से 5 रूपए मंे मिलेगा नाश्ता और 8 रूपए मंे पौष्ठिक भोजन

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार को करेंगे अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरूआत

                बाड़मेर, 25 मई। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार से अन्नपूर्णा रसोई वैन के माध्यम से 5 रूपए में नाश्ता तथा 8 रूपए में पौष्टिक भोजन मिलेगा। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी इसकी विधिवत शुरूआत करेंगे।
                राज्य के शहरी क्षेत्रों में श्रमिकों, रिक्शावालों, ठेलेवालों, ऑटोवालों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्य असहायों, जरूरतमंद व्यक्तियों को ध्यान में रखकर उनकी सेहत के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरूआत की है। इस योजना का शुभारम्भ माननीया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 15 दिसंबर 2016 को किया था। योजना के दूसरे चरण में 191 शहरों में 500 अन्नपूर्णा रसोई वैनों के माध्यम से नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
अन्नपूर्णा रसोई योजना की विशेषताएं : इस रसोई वैन में लाभार्थियों के लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि का भोजन उपलब्ध होगा। योजना में नाश्ता मात्र 5 रुपए में मिलेगा। नाश्ता के रूप में पोहा, सेवइयाँ, इडली साँभर, लापसी, ज्वार खिचड़ा, बाजरा खिचड़ा, गेहूं खिचड़ा आदि मिलेंगे। इसी तरह भोजन की थाली मंे भोजन सामग्री की मात्रा 450 ग्राम है। भोजन के रूप में दोपहर में दाल-चावल, गेहूं का चूरमा, मक्का का नमकीन खीचड़ा, रोटी का उपमा, दाल- ढ़ोकली, चावल का नमकीन खीचड़ा, कढ़ी-ढ़ोकली, ज्वार का नमकीन खीचड़ा, गेहूं का मीठा खीचड़ा इत्यादि शामिल हैं। इस योजना मंे रात्रि भोजन में भी प्रति थाली मात्र 8 रुपए में उपलब्ध होगी, जिसमें सामग्री की मात्रा 450 ग्राम है। इसमंे दाल-ढ़ोकली, बिरयानी, ज्वार की मीठी खिचड़ी, चावल का नमकीन खीचड़ा, कढ़ी-चावल, मक्के का नमकीन खीचड़ा, बेसन गट्टा पुलाव, बाजरे का मीठा खीचड़ा, दाल-चावल, गेहूं का चूरमा इत्यादि उपलब्ध रहेगा।

दोहरी आईडी मर्ज करने के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश


                बाड़मेर, 25 मई। जिले के समस्त सरकारी कार्मिक जिनका वेतन पे मैनेजर एवं पीआरआई मैनेजर वेतन आहरित हो रहा है, उनकी डुप्लीकेट आई.डी. सिस्टम में प्रदर्शित हो रही है। इस पर निदेशक, कोष एवं लेखा के स्तर पर एक आई.डी. निष्क्रिय कर दी गई है, जिसके कारण संबंधित कार्मिकों का माह अप्रैल, 2018 से वेतन प्रोसेस नहीं हो पाएगा।
                कोषाधिकारी दिनेष बारहठ ने बताया कि समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि दोहरी आई.डी. के मर्ज के लिए प्रस्ताव कोषाालय, उपकोषालय को 7 दिवस के भीतर प्रस्तुत करे। यदि 7 दिवस में आई.डी. मर्ज के प्रस्ताव प्राप्त नहीं होते है तो संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी, कार्यालय की सहमति मानते हुए उक्त डुप्लीकेट आई.डी. को मर्ज करवा दिया जाएगा। उनके मुताबिक इसमें यदि किसी प्रकार के डाटा का विलुप्त हो जाता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी, कार्यालय की होगी। दोहरण आई.डी. संबंधित सूचना कोषालय, उपकोषालय में उपलब्ध है, जिनका कार्यालय समय में आहरण एवं वितरण अधिकारी अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि डीडीओ के पत्र के जरिए अधिकृत व्यक्ति अवलोकन कर सकते है।

18 मेगावाट क्षमता के सोलर रूफ टाप सिस्टम स्थापित कर सकेंगे


अब घर और संस्थाओं की छतों पर सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन हुआ सस्ता

                बाड़मेर, 25 मई। भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से प्रदेश में 18 मेगावॉट क्षमता के सोलर रूफ टॉप सिस्टम स्थापित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रदेश में विभिन्न क्षमताओं की रूफ टॉप प्रणालियों की स्थापना करने के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड की ओर से आपूर्तिदाताओं का चयन किया गया है।
                राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी.के. दोसी ने बताया कि सोलर रूफ टॉप प्रणालियों की स्थापना के इच्छुक लाभार्थी 1 किलोवॉट से 500 किलोवॉट क्षमता के प्रोजेक्ट स्थापित करवा सकेंगे। रूफ टॉप प्रणाली की स्थापना पर भारत सरकार द्वारा 30 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। उनके मुताबिक अनुदान का लाभ समस्त रिहायशी भवनों, नॉन प्रोफिट संस्थानों यथा स्कूल, हॉस्टल, हॉस्पिटल आदि तथा गैर लाभकारी सामाजिक संस्थान यथा सामुदायिक भवन, ट्रस्ट, एन.जी.ओ. आदि को दिया जाएगा। इसके अन्तर्गत राजकीय भवन एवं संस्थाएं, निजी वाणिज्यिक संस्थान तथा औद्योगिक क्षेत्र के भवन शामिल नहीं होंगे। दोसी ने बताया कि यह सभी परियोजनाएं नैट मीटरिंग रेग्यूलेशन 2015 के अन्तर्गत लगायी जाएगी। नैट मीटरिंग रेग्यूलेशन के अनुसार सोलर पॉवर प्लांट से उत्पादित अतिरिक्त ऊर्जा, जो ग्रिड में जाएगी, इसका भुगतान राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग की ओर से वित्तीय वर्ष में लागू की गई निर्धारित दरों पर डिस्काम की ओर से लाभार्थी को किया जाएगा। नैट मीटरिंग रेग्यूलेशन के अनुसार इच्छुक लाभार्थी अपने कनेक्टेड एवं सेंक्शन्ड लोड का अधिकतम 80 प्रतिशत तक का रूफ टॉप सिस्टम लगवा सकता है। यदि लाभार्थी 1 किलोवॉट से 10 किलोवॉट तक का रूफ टॉप सिस्टम लगवाता है तो 37 हजार 555 रुपये प्रति किलोवॉट, 10 किलोवॉट एवं 50 किलोवॉट की कीमत 34 हजार 475 रुपये प्रति किलोवॉट एवं 50 किलोवॉट से 500 किलोवॉट की कीमत 32 हजार 760 रुपये प्रति किलोवॉट देय होगी। यह राशि 30 प्रतिशत अनुदान के उपरांत है। ये दरें पिछले वर्ष से लगभग 20 प्रतिशत कम है। एक किलोवॉट क्षमता के रूफ टॉप सिस्टम से प्रतिदिन औसत लगभग 4 यूनिट बिजली का उत्पादन संभव होगा तथा प्रत्येक रूफ टॉप प्रणाली का 5 वर्ष तक रख-रखाव ¼Comprehensive Maintenance½ संबंधित Empanelled vendors की ओर से किया जाएगा। रूफटॉप योजना के Empanelled vendors की सूची एवं योजना के बारे में विस्तृत जानकारी निगम की वेबसाइट www.energy.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

निधन होने या बाहर चले गए किसान के नोमिनी या निकटतम परिजन को मिलेगा ऋण माफी प्रमाण पत्र

                बाड़मेर, 25 मई। ऋणी किसान की मृत्यु होने की स्थिति में उसके नोमिनी को राजस्थान फसली ऋण माफी योजना, 2018 के तहत ऋणमाफी का प्रमाण दिया जाएगा।
                सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि यदि किसान ने अपना नोमिनी नहीं बनाया था तो उसके परिवार के निकटतम सदस्य को देय माफी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उनके मुताबिक कई ऐसे किसान हैं जो खेती के साथ-साथ भेड़-बकरी, मवेशी, पशु चराई या अन्य कार्यों से कुछ समय के लिए बाहर चले जाते हैं, ऐसे किसानों की पुष्टि होने पर उस किसान के परिवार के निकटतम सदस्य को ऋण माफी प्रमाण-पत्र देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे किसान को फ्रेश ऋण उसके वापिस आने पर ही दिया जाएगा। सहकारिता विभाग प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बताया कि सहकारी भूमि विकास बैंक से फसली ऋण लेने वाले किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए बैंक स्तर पर युद्ध स्तर पर सूचियां तैयार की जा रही हैं और उन सूचियों के डेटा का वेलिडेशन पूर्ण होते ही उनके लिए शिविर लगाकर प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। किसानों को उनकी पात्रता के अनुसार वितरित किए जाने ऋण माफी प्रमाण पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे इसको सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों की ऋण माफी की राशि कम आ रही है ऐसे किसानों के प्रकरणों का परीक्षण जिला स्तरीय कमेटी की ओर से किया जाएगा और कमेटी की ओर से देय ऋण माफी राशि की पुष्टि के उपरान्त ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आयोजित होने वाले शिविरों में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करने की सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिविरों में किसी भी किसान को परेशानी न हो इसके लिये संबंधित अधिकारियों को शिविर स्थल पर ही उसका समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।

लोक अदालतांे मंे राजस्व प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करें : नकाते


                बाड़मेर, 25 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे शिविरांे मंे प्राथमिकता से आमजन के राजस्व एवं अन्य मामलांे को निस्तारित किया जाए। ग्रामीणांे से आपसी समझाइश के जरिए गांवांे को वाद रहित बनाने के लिए प्रयास करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बीजराड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप गांवांे को  वाद रहित घोषित करवाने एवं ग्राम स्तर पर ग्रामीणांे की समस्याआंे का समाधान करवाने के लिए लोक अदालतों का आयोजन हो रहा है। इस अभियान मंे ग्रामीणों से जुड़ी सभी प्रकार के समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जा रहा है। उन्हांेने राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान संपादित किए जा रहे कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर नकाते ने आम जनता से इस अभियान का लाभ उठाने का आहवान किया। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को जलापूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। इस दौरान ई-मित्र के नई मशीन के बारे मंे जानकारी दी गई। जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि बीजराड़ मंे आयोजित शिविर के दौरान उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीणांे को 50 निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसी तरह मजल मंे आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने उज्ज्वला योजना के तहत 40 ग्रामीणांे को गैस कनेक्शन वितरित किए।








आमजन को गर्म हवा एवं लू से बचने की सलाह


                बाड़मेर, 25 मई। राज्य आपदा प्रतिसाद बल के अतिरिक्त महानिदेशक बी.एल. सोनी ने प्रदेश में मौसम विभाग की 29 मई तक गर्म तेज हवा एवं लू चलने की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों, एसडीआर कमाण्डेन्टस एवं एसडीआरएफ कम्पनी कमाण्डरों को आमजन तथा पशुधन को लू से बचाने के संबंध में आवश्यक जानकारी जन सामान्य तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
                अतिरिक्त महानिदेशक सोनी ने मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर मध्यान्ह 12 बजे से 3 बजे तक धूप में जाने से बचने, इस दौरान पर्याप्त पानी पीने, हल्के व ढीले सूती कपडे पहनने एवं यात्रा के समय  पानी साथ रखने की आवश्यकता प्रतिपादित की है। उन्होंने तेज गर्मी में बासी खाना, शराब, चाय, कॉफी व सोफ्ट ड्रिंक इत्यादि का सेवन नहीं करने का आग्रह किया है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में नींबू पानी, छाछ-लस्सी इत्यादि का सेवन करने धूप में निकलने पर छाता काम में लेने, पशुधन को छाया में रखने के साथ ही पर्याप्त पानी पीने का भी आग्रह किया है। कमजोरी महसूस होने पर ओआरएस घोल या नींबू पानी में चीनी एवं नमक घोल कर बार-बार पीने, छाछ-लस्सी का उपयोग करने एवं उल्टी दस्त होने पर चिकित्सक से तत्काल संपर्क करने की सलाह दी गई है।

पंचायती राज संस्थाओं में उप चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 25 मई। राज्य निर्वाचन आयोग ने 31 मार्च 2018 तक पंचायतीराज संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों में रिक्त हुए पदों के लिए जून माह मंे उप चुनाव कराने के लिए कार्यक्रम घोषित किया है। निर्वाचन के लिए लोक सूचना 28 मई को जारी की जाएगी।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रांे मंे आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। उप चुनाव के लिए 12 जून को मतदान होगा। उनके मुताबिक घोषित कार्यक्रम के अनुसार इन पंचायती राज संस्थाओं में उप निर्वाचन के लिए 28 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 30 मई, अपरान्ह 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 मई एवं नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 1 जून को अपराह्न 3 बजे तक एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन इसी दिन अपराह्न 3 बजे पश्चात होगा। आवश्यक होने पर मतदान 12 जून को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतों की गणना 14 जून को प्रातः 8 बजे से की जाएगी। बाड़मेर जिले मंे समदड़ी पंचायत समिति मंे निर्वाचन संख्या 1 एवं गडरारोड़ मंे निर्वाचन संख्या 10 के लिए उप चुनाव होगा। इसी तरह गडरारोड़ ग्राम पंचायत मंे सरपंच, उड़ासर मंे वार्ड 5, परेउ मंे 9, खारवा मंे 6, कौशलू मंे 3, थूंबली मंे वार्ड 5 उप सरपंच, भाचभर मंे 1, सुराली मंे 2, इटादा मंे 1, कोनरा मंे 10 तथा छीतर का पार ग्राम पंचायत में वार्ड 7 के लिए उप चुनाव होगा। उन्हांेने बताया कि रिक्त स्थानों के उप चुनाव कराने के लिए एक जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार मतदाता सूची का उपयोग किया जाएगा।
पंच एवं सरपंच का उप चुनाव कार्यक्रम : पंच एवं सरपंचों के उप चुनाव के लिए 28 मई को लोक नोटिस जारी किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति के लिए 7 जून, प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक, नाम निर्देशनों की संवीक्षा पूर्वान्ह 11.30 बजे से एवं अभ्यार्थिता वापसी अपराह्व 3 बजे तक होगी। आवश्यक होने पर मतदान 12 जून को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। मतगणना 12 जून मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। उप सरपंच का चुनाव 13 जून को होगा।

शनिवार को चार ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 25 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शनिवार को चार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 26 मई को शिव उपखंड मंे रोहिड़ाला ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र , धोरीमन्ना उपखंड मंे ग्राम पंचायत डबोई ग्राम पंचायत के लिए राउमावि डबोई , सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत काठाड़ी के अटल सेवा केन्द्र एवं नाल ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण के साथ आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित किया जाएगा।

गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 28 मई से, ओआरएस घोल एवं जिंक की गोलियां देंगे


                बाड़मेर, 25 मई। आगामी 28 मई से 9 जून तक गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस दौरान दस्त से पीड़ित बच्चांे को ओआरएस घोल एवं जिंक की गोलियां दी जाएगी। इसकी तैयारियांे को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आवश्यक निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े के दौरान 2 माह से 5 वर्ष तक के दस्त से पीड़ित बच्चों तक ओ.आर.एस.घोल एवं जिंक की गोलियां पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ओ.आर.एस. एवं जिंक कॉर्नर स्थापित किए जाए। उन्हांेने बच्चों को स्वच्छता, पौष्टिक आहार एवं खाना खाने से पहले हाथ धोने के बारे में भी जागरूक करने के लिए कहा। उन्हांेने दूरस्थ ग्राम-ढ़ाणियों के साथ सघन शहरी बस्तियों को शामिल करते हुए माइक्रोप्लान तैयार कर प्रत्येक बच्चे तक पहुंच सुनिश्चित करनेे के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने प्रत्येक बच्चे के माता-पिता को दस्त होने के कारणों की जानकारी एवं उपचार के बारे में आवश्यक परामर्श देने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि ओ.आर.एस.घोल एवं जिंक गोलियां पर्याप्त मात्रा मंे उपलब्ध हैं। उन्हांेने बताया कि ‘‘गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अभियान के लिए प्रारंभिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का सहयोग लिया जाएगा। बैठक के दौरान आरसीएचओ डा. प्रीत मोहिन्दरसिंह, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामुदयिक स्वाथ्य केन्द्र प्रभारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी शनिवार को मोबाइल रसोई वैन को रवाना करेंगे


                बाड़मेर, 25 मई। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत बाड़मेर शहर के लिए 6 मोबाइल रसोई वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार को प्रातः 8.30 रवाना होकर 9 बजे दाखां पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के बाद दोपहर 1 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान भगवान महावीर टाउन हाल मंे मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के अन्तर्गत बाड़मेर शहर के लिए 6 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके उपरांत चौधरी दोपहर 2.30 बालोतरा के लिए रवाना होंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत रविवार को स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ जन समस्याएं सुनेंगे। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी सोमवार को  राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत कल्याणपुर मंे 11 बजे एवं डोली मंे 12.30 बजे राजस्व शिविर का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1.15 बजे जयपुर के लिए रवानगी का कार्यक्रम है।

जिला कलक्टर ने राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया


                बाड़मेर, 25 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजांे को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाआंे की जानकारी ली। उन्हांेने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजकीय चिकित्सालय मंे ब्लड बैंक, सोनोग्राफी कक्ष, शिशु समेत अन्य वार्डाें मंे व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्हांेने इस दौरान भर्ती मरीजांे से भी उपलब्ध कराई जा रही सुविधाआंे एवं चिकित्सकीय व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया को राजकीय चिकित्सालय मंे आमजन को बेहतरीन चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध मंे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजकीय चिकित्सालय परिसर मंे शीतल पेयजल केन्द्र का उदघाटन किया।







चिकित्सा विभाग की योजनाआंे का लाभ आमजन तक पहुंचाएं : नकाते


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की

                बाड़मेर, 25 मई। चिकित्सा विभाग की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ आमजन तक पहुंचाएं। इसमंे चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके लिए प्रभावी मोनेटरिंग के साथ अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए आमजन तक इससे होने वाले फायदांे की जानकारी पहुंचाई जाए। इसके लिए चिकित्सकीय कार्मिकांे के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे एवं आशा सहयोगिनियों का सहयोग लिया जाए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि समस्त जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी आईडीसीएफ पखवाड़े को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तर से माइक्रो प्लान बनाकर काम करें। इसके लिए समय रहते सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली जाए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी से जिले मंे जिंक टेबलेट और ओआरएस पैकेट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान व आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर तक आवश्यकतानुसार जिंक टेबलेट और ओआरएस के पैकेट्स की आपूर्ति कम नहीं होनी चाहिए, यह सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्हांेने महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ जिला स्तर पर समन्वयक स्थापित कर आईडीसीएफ पखवाड़े में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आशा समन्वयक को निर्देश दिए कि आशा सहयोगिनियों की इस अभियान में घर-घर तक सेवाएं ली जाएं और इसकी सही मॉनिटरिंग भी हो। जिला कलक्टर नकाते ने ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारियांे को इस माह आयोजित होने वाली सेक्टर बैठक मंे समस्त चिकित्सकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा एएनएम एवं आशा सहयोगिनियांे की बैठक लेने के निर्देश दिए। उन्हांेने अनुपस्थित रहने वाली आशा सहयोगिनी एवं एएनएम के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्हांेने सेक्टर बैठक एजेंडे के अनुसार करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर नकाते ने समस्त गर्भवती महिलाआंे का पंजीयन कराने के साथ आवश्यक जांच पूरी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की प्रभावी मोनेटरिंग कर अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने आशा सहयोगिनियांे का चयन करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने विभिन्न योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान आरसीएचओ डा. प्रीत मोहिन्दरसिंह, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामुदयिक स्वाथ्य केन्द्र प्रभारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...