गुरुवार, 7 जनवरी 2021

गिड़ा तहसील हुई ऑनलाइन, अब राजस्व कार्यो में किसानों का होगा समय व धन की बचत

बायतु विधानसभा की अब दोनों तहसीले हुई ऑनलाइन

राजस्व मंत्री चौधरी के प्रयासों से जिले की बायतु, सिवाना, सिणधरी, समदड़ी के बाद अब गिड़ा तहसील ऑनलाइन


बाड़मेर, 07 जनवरी। अपने खेत की भूमि की जमाबंदी और नक्शों के खातिर आए दिन तहसील कार्यालय की चौखट पर दस्तक देने की समस्या से त्रस्त रहने वाले आम लोगों व किसानों को अब राहत मिल सकेगी। गुरुवार को गिड़ा तहसील ऑनलाइन हो जाने से अब काश्तकार चाहे देश के किसी कोने में बैठकर  वह आसानी से अपनी खातेदारी के हिस्से को देख सकेंगे। स्थानीय विधायक व राजस्व मंत्री के प्रयासों से यह सब अब गिड़ा तहसील क्षेत्र के किसानों के लिए संभव हो सकेगा। गौरतलब है कि बायतु विधानसभा क्षेत्र की दोनो तहसीले अब ऑनलाइन हो गई है।

गिड़ा तहसील के 171 गांवो के कुल 14 हजार 171 खाते है। लगभग 28 हजार 881 खसरे है। वहीं लगभग 27 हजार काश्तकार है जिन्हें फायदा मिलेगा। ऑनलाइन होने से किसान ई-मित्र या अपने स्मार्ट मोबाइल के जरिए अपने खसरे की ई साइन से जमाबंदी नकल मय नक्शे ले सकेंगे, वहीं किसान अपनी जमाबंदी को भी देख सकेंगे।

तहसील क्षेत्र के गांवों के नक्शे डिजिलाइजेशन - गिड़ा तहसील के ऑनलाइन होने के साथ ही गांवों के नक्शे भी डिजिलाइजेशन किए गए हैं। इसका बड़ा फायदा किसान को यह मिलेगा कि वह जिस खसरे की नकल की जरुरत होगी, वह उसे प्राप्त कर सकेंगे। नकल की लिखावट के साथ ही नक्शा का भी प्रिंट होकर मिल सकेगा। जबकि ऑनलाइन से पहले किसानों को जमाबंदी नकल और नक्शा की खातिर कार्यालय के चक्कर काटने के साथ लम्बा इंतजार भी करना पड़ता था। साथ ही केसीसी के लिए पटवारी व बैंक के बीच चक्कर लगाने पड़ते थे। अब केसीसी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से पूरी सुविधा में सहुलियत हो गई।

इससे पहले बाड़मेर जिले की बायतु, सिवाना, सिणधरी, समदड़ी के बाद अब गिड़ा तहसील को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ऑनलाइन कर किसानों को बड़ी सौगात दी है।

-0-


नामान्तरण आवेदनों के निस्तरण के लिए कैम्प शुक्रवार 8 जनवरी को

बाड़मेर, 7 जनवरी। नामान्तरण के लिए किये गए आवेदनों के निस्तारण के लिए शुक्रवार 8 जनवरी को नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

नगर परिषद बाड़मेर आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि परिषद कार्यालय में नामान्तरण हेतु प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के लिए नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा में शुक्रवार 8 जनवरी को कैम्प आयोजित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि संबंधित आवेदक परिषद कार्यालय में नामान्तरण राशि जमा करवा प्रकरणों का निस्तारण करवाये। नगर परिषद बाड़मेंर के दूरभाष 02982-220098 तथा नगर परिषद बालोतरा के दूरभाष 02988-220024 है।
-0-

पचपदरा में आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल स्थगित

बाड़मेर, 7 जनवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार 8 जनवरी को निर्धारित रात्री चौपाल एवं निरीक्षण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किए गए है।

जिला कलक्टर के निजी सहायक सुमेरसिंह शेखावत ने बताया कि शुक्रवार 8 जनवरी को निर्धारित उपखण्ड कार्यालय बालोतरा, तहसील कार्यालय पचपदरा, पंचायत समिति बालोतरा, पुलिस थाना बालोतरा एवं उप तहसील जसोल का निरीक्षण तथा ग्राम पंचायत पचपदरा में रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।
-0-

मुख्य सचिव शुक्रवार को विडियों कांफ्रेसिंग के जरिये करेंगे कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा

बाडमेर, 07 जनवरी। मुख्य सचिव शुक्रवार 8 जनवरी को सायं 5 बजे विडियों कांफ्रेसिंग के जरिये कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रबन्धन एवं सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिले में की जा रही तैयारियों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में व्यक्तिशः उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक आयोजित

बाडमेर, 07 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक गुरूवार को आयोजित हुई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने गत बैठक की कार्यवाही के संबंध में समीक्षा की। बैठक में रेस्क्यू सेन्टर स्थापित कर दुर्घनाओं में घायल पशुओं को नन्दी शाला में भेजने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने तथा ध्वनि प्रदूषण यन्त्रों द्वारा पशुओं को होने वाली हानि के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रबन्ध समिति में चार गैर सरकारी सदस्यों के मनोनयन के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।  
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

जन समस्याओं का समय पर निस्तारण करे-मोहम्मद

बरियाडा में जनसुनवाई कर अधिकारियों को दिए निर्देश

बाड़मेर, 07 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को शिव उपखण्ड के बरियाडा में अभाव अभियोग सुने एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में बिजली, पानी, राजस्व मामलों की शिकायतें प्राप्त हुई। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का समय पर निस्तारण कर गुडगवर्नेन्स का संदेश दें। उन्होने कहा कि नवीन कृषि बिलों की वापसी की मांग को लेकर देश भर में किसान आन्दोलित है तथा राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए हर संभव कोशिश कर रही है तथा कृषि विद्युत बिलों पर सबसिडी शुरू कर दी गई है।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को राहत देने के लिए कई जन कल्याणकारी फैसले लिये गये है इनमें छोटे किसानों की जमीन कुर्क नहीं करने का अहम फैसला लिया गया है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है।
इस दौरान शिव उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

शुक्रवार को बायतु और आडेल फीडर की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

 बाडमेर, 07 जनवरी। शुक्रवार 8 जनवरी को 132 के.वी. जीएसएस बाडमेर में पॉवर ट्रांसफार्मर के रख रखाव कार्य के कारण यहां से निकलने वाले 33 के.वी. बायतु और आडेल फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 से 2 बजे तक बन्द रहेगी। उक्त जानकारी 132 केवी जीएसएस के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी द्वारा दी गई।

-0-

शुक्रवार से वॉर रूम का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में होगा

 बाडमेर, 07 जनवरी। शुक्रवार 8 जनवरी से जिला स्तरीय वॉर रूम का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बाडमेर में किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में डैडीकेटेड अस्पताल में जिला स्तरीय वॉर रूम का संचालन राजकीय चिकित्सालय बाडमेर में किया जा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं के मद्देनजर शुक्रवार 8 जनवरी से उक्त वॉर रूम का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बाडमेर में किया जाएगा। वॉर रूम का दूरभाष नम्बर सीएम हेल्पलाइन नम्बर 181 है इसके अतिरिक्त दूरभाष नम्बर 02982-230462 पर भी सम्पर्क किया जा सकेगा।
उक्त वॉर रूम में कार्यरत चिकित्सक, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं काउन्सलर शुक्रवार 8 जनवरी से अपनी उपस्थिति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर को देंगे। वॉर रूम में कार्यरत अन्य अधिकारी/कार्मिक अपनी उपस्थिति अपने मूल पदस्थापन स्थान पर देंगे।
-0-

खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ‘‘भाया‘‘ नाकोड़ा आएंगे

 बाडमेर, 07 जनवरी। खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ‘‘भाया‘‘ अपनी एक दिवसीय यात्रा पर गुरूवार रात्रि 11 बजे नाकोडा पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ‘‘भाया‘‘ गुरूवार रात्रि 11 बजे नाकोडा पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे शुक्रवार 8 जनवरी को नाकोड़ा में दर्शन एवं पूजा अर्चना के पश्चात् नाकोडा से सायं 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश

 बाडमेर, 07 जनवरी। जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र के अधीन कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु स्थापित वैक्सीनेशन पाईन्ट की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि वर्तमान में कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव हेतु राजस्थान सरकार, भारत सरकार के सहयोग से जल्द ही कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराने जा रही है। भारत सरकार द्वारा प्रदत्त गाईडलाईन के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण विभिन्न चरणों में आयोजित किया जाएगा, इसके सफल प्रबन्धन एवं क्रियान्वयन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
उन्होने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र के अधीन कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु स्थापित वैक्सीनेशन पोईन्ट के पर्यवेक्षण हेतु अपने स्तर से सुपरवाईजर अधिकारी यथा संबंधित सेक्टर के चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी आदि को नियुक्त कर प्रभारी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियुक्त सुपरवाईजर अधिकारी द्वारा किये जा रहे पर्यवेक्षण का सुपरविजन करना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के मामलों में त्वरित कार्यवाही पर जोर

 बाड़मेर, 7 जनवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा है कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार संबंधी दर्ज मामलों पर त्वरित कार्यवाही करे ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। वह गुरुवार को अनुसूचित जाति, जन जाति एवं महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक में लम्बित मामलों की समीक्षा कर रहे थे।

जिला कलक्टर ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि छः माह से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए। बैठक में महिलाओं पर अत्याचार संबंधी मामलों की न्यायालय वार समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने महिलाओं पर अत्याचार के मामलों मे अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की निर्देश दिए।
  जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन को विभिन्न न्यायालयों में बकाया प्रकरणों की वस्तुस्थिति से अवगत करा कर कार्यवाही को कहा। साथ ही बकाया प्रकरणों का न्यायालय वार विवरण अंकित करने को कहा। बैठक में अभियोजन एवं पुलिस विभाग के पास महिला अत्याचार से संबंधित लम्बित प्रकरणों तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के पास प्राप्त प्रकरणो की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। इसी प्रकार पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय समिति की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय पैरोल सलाहकार समिति की बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...