शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022

शनिवार को मिलेगी शहर को बड़ी सौगात, बरसों पुराने यातायात की समस्या से मिलेगी निजात

तीन करोड से नवनिर्मित अंडरब्रिज का मेवाराम जैन करेंगे लोकार्पण

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और विधायक मेवाराम जैन शनिवार को धनतेरस के मौके पर बाड़मेर शहर को 3 करोड़ की लागत से नवनिर्मित का लोकार्पण करेंगे।

   बाड़मेर शहर के गांधीनगर,शास्त्रीनगर,विष्णु कॉलोनी ,रामनगर,शिव नगर कृषि मंडी इत्यादि घनी आबादी बस्तियों को बाड़मेर शहर मुख्य बाजार में आने-जाने हेतु शास्त्रीनगर रेलवे फाटक पर फाटक बंद रहने से हमेशा समस्या रहती थी। इस समस्या के समाधान हेतु आमजन से राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन ने प्रतिबद्धता भी की थी। उस पर हमने खरा उतरते हुए शास्त्रीनगर रेलवे फाटक पर 3 करोड़ की लागत से अंडरब्रिज की स्वीकृति करवाई और उक्त ब्रिज बनकर तैयार भी हो गया है। जिसका शनिवार, 22 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे इस ब्रिज का लोकार्पण किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन होंगे औऱ अध्यक्ष नगर परिषद सभापति दीपक माली करेंगे।

-0-




सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का गत वर्ष का शुद्ध लाभ 12.76 करोड़ रहा

बीसीसीबी की 61 वीं आमसभा आयोजित

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। दी बाडमेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. की 61 वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन बैंक प्रधान कार्यालय, बाड़मेर में बैंक प्रशासक व जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में किया गया।
बैंक के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आमसभा में गत आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक लेखों, ऑडिट अनुपालना, बजट, विकास कार्ययोजना आदि का अनुमोदन बैंक के लाभों का निवर्तन, लाभांश की घोषणा के साथ साथ समितियों को सुदृढ़ करने व किसान हित के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। आमसभा में बैंक से सम्बद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों, दुग्ध उत्पादक, बुनकर, श्रमिक, क्रय-विक्रय सहकारी समितियों आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आमसभा के प्रारंभ में बैंक के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र गोदारा ने बैंक प्रसाशक, अध्यक्षगणों व् प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।
  बैंक प्रसाशक एवं जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बैंक का 61 वां वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 के अंत में बैंक की कुल हिस्सा पूंजी रु. 55.71 करोह, अमानते 1174.13 करोड़, बैंक का शुद्ध लाभ 12.76 करोड़ रहा है वहीं बैंक द्वारा वर्ष में 217490 सदस्यों को 1121.80 करोड़ का ऋण वितरण किया गया है। प्रशासक ने समितियों, कृषकों, जिला प्रशासन व नाबार्ड का आभार व्यक्त किया।
बैंक प्रबंध निदेशक ने विषय वार एजेंडा प्रस्तुत किया गया जिसका सभी सदस्यों के आमसहमति से अनुमोदन किया गया।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर और प्रशासक लोक बंधु ने बैंक व समितियों को किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने व राज्य सरकार की बजट व विभिन्न कृषक व लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुचे इस हेतु कार्य करने का आह्वान किया गया।
बैठक में पूर्व चेयरमैन व बायतु भीमजी समिति अध्यक्ष डूंगर राम काकड, बागावास अध्यक्ष श्रीराम गोदारा, कमठाई अध्यक्ष तुलसाराम, चीबी अध्यक्ष लक्ष्मणराम गोदारा, अराबा अध्यक्ष वेरिसाल सिंह, गुडामालानी अध्यक्ष बाबूलाल मांजू, हरसानी अध्यक्ष देवीसिंह भाटी, भादरेस अध्यक्ष अक्षयदान, मौखाब अध्यक्ष अकबर खान, कुम्पलिया अध्यक्ष दौलाराम गोदारा, गरड़िया अध्यक्ष फतेह खान आदि द्वारा ऋण राशि में वृद्धि करना, एनपीए ऋणों का स्तर कम करने, फसल बीमा क्लेम व जीवन बीमा क्लेम जल्दी दिलाने, अवधिपार ब्याज भुगतान करने, समितियों में व्यवसाय विविधिकरण करने, लाभांश घोषित करने सहित विभिन्न विषयों पर विचार रखे। बैंक प्रशासक महोदय द्वारा समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने तथा बैंक व विभाग स्तर से शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन देने के साथ ही आमसभा कार्यवाही सभी का धन्यवाद के साथ संपन्न हुई।
-0-  




दीपोत्सव पर कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध, क्षेत्रवार कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 21 अक्टूबर। जिले मे 24 अक्टूबर को दीपावली, 25 को गोवर्धन पूजा, 26 को भैया दूज, 08 नवम्बर को गुरूनानक जयन्ती एवं 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये गये है।
जिला मजिस्टेªट लोक बंधु द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को उपखण्ड क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को उपखण्ड क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को उपखण्ड क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को उपखण्ड क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को उपखण्ड क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी, उपखण्ड मजिस्टेªट सेड़वा को उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा, उपखण्ड मजिस्टेªट गडरारोड को उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड़, उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाड़मेर, बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा(ग्रामीण), समदड़ी, गिड़ा, धनाऊ, नोखड़ा एवं कल्याणपुर के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड मुख्यालय के तहसीलदार अति. कार्यपालक मजिस्टेªट के रूप में कार्य करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
-0-

दीपावली पर बजेगी शहनाई, लोक कलाकार बिखेरेंगे स्वर लहरिया

प्रकाश पर्व पर रोशनी से नहाई थार नगरी

सरकार करेगी दीपदान, सार्वजनिक स्थलों पर होगा दीपोत्सव
बाड़मेर, 21 अक्टूबर। लगातार दो साल कोरोना के अंधकार के बाद इस बार प्रकाश पर्व दीपावली पर थार नगरी बाड़मेर रोशनी से नहा रही है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले के समस्त नागरिकों को पंचोत्सव की बधाई देते हुए दीपावली के मौके पर जिले में रोशनी एवं  स्वच्छता के साथ दीपदान की
अपील की हैं।
  जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रकाश और स्वच्छता का पर्व दीपावली समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द, प्रेम और भाई-चारे का संदेश देता है। कोरोना के पिछले दो साल के बाद इस बार यह पर्व जिलेवासियों के लिए उल्लास और खुशियों भरा हो, इसके लिए राज्य सरकार आमजन के साथ मिलकर त्यौहार मनाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में सजावट व रोशनी के विशेष आयोजन किये जा रहे हैं। ताकि कोविड-19 से फीके हुए त्यौहार में फिर से चमक नजर आए।
  जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर समस्त सार्वजनिक परिसरो पर आकर्षक रोशनी की गई हैं। स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल से विवेकानंद सर्किल, राय कॉलोनी रोड, नेहरू नगर ओवरब्रिज से शहीद चौराहा पर संपूर्ण रास्ते में रोशनी की गई हैं।
  उन्होंने बताया कि दीपावली को शहर के प्रमुख स्थानो पर सरकार द्वारा दीपदान एवं दीपोत्सव के कार्यक्रम कराएं जाएंगे तथा लोक कलाकारों द्वारा प्रकाश पर्व पर शहनाई बजाकर बजाकर खुशियों की स्वर लहरियां बिखेरी जाएगी।
इस दौरान लोक कलाकार दीपावली के मौके पर आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे। इनमें गांधी चौक, अहिंसा चौराहा एवं विवेकानंद सर्किल शामिल है।
    जिला कलेक्टर ने जिले में दीपावली पर आवश्यक सेवाओ वाले विभागों को चाक-चौबंद रहने के निर्देश दिए हैं।
  जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को आगजनी, सड़क और अन्य दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने और अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ 24 घंटे अलर्ट रखने की हिदायत दी।
  कलेक्टर बंधु ने जिला मुख्यालय के अलावा बालोतरा, सिवाना, चोहटन, धोरीमन्ना, बायतु उपखंड मुख्यालयो और बडे पंचायत मुख्यालयो पर भी राजकीय भवनों, पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक स्थलों पर रोशनी और सजावट करने को कहा है। उन्होंने यहां दीपदान के आयोजित कराएं। स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कराएं।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...