बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 के आयोजन के संबंध में बैठक 6 को

                बाडमेर, 04 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन 1 से 25 नवम्बर, 2017 तक किया जाएगा।

                इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई के चैम्बर में बैठक का आयोजन 6 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा।

ग्राम संसाधन व्यक्तियों को बैंक खाते का विवरण 15 तक जमा कराने के निर्देश

                बाडमेर, 04 अक्टूबर। सामाजिक अंकेक्षण अन्तर्गत नियुक्त ब्लॉक, ग्राम संसाधन व्यक्तियों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य के भुगतान हेतु बैंक खाते का विवरण स्वयं उपस्थित होकर 15 तारीख तक पंचायत समिति कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए है।

                कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि देरी से प्राप्त आवेदन के भुगतान के लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

एक दिवसीय प्रशिक्षण 5 अक्टूबर को

                बाडमेर, 04 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जियों मनरेगा फेस द्वितीय के क्रियान्वयन हेतु समस्त जीएएस एवं एमएसई का एक दिवसीय प्रशिक्षण 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया जाएगा।

                विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने समस्त कनिष्ट तकनीकी सहायक, ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव, कनिष्ठ लिपिक एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्धारित समय पर कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

वरिष्ठ पूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रम 6 को

                बाडमेर, 04 अक्टूबर। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वरिष्ठ पूर्व सैनिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक सप्ताह मनाने के निर्देश दिए गए है।

                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर (से.नि.)हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस संबंध में 6 अक्टूबर को 8 बजे सैनिक विश्राम गृह बाडमेर के प्रांगण में वरिष्ठ पूर्व सैनिकों के लिए योगा, चिकित्सा सुविधा, डिजीटल पेमेन्ट जानकारी एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। उन्होने सभी वरिष्ठ पूर्व सैनिकों से सुविधाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

                बाडमेर, 04 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 1-1-2018 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम का कार्य 30 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2017 के मध्य आम नागरिकों द्वारा मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने या संशोधन हेतु अपने नजदीक के मतदान केन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की निर्धारित अवघि में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 12 नवम्बर 2017 एवं 19 नवम्बर 2017 को विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। इस दिन बीएलओ मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर दावे एवं आपतियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे। उन्होने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उनके कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण 4 दिसम्बर, 2017 तक किया जाएगा तथा इसके पश्चात् मतदाता सूचियों का कम्प्यूटरीकरण किया जाकर इनका अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2018 को किया जाएगा।

बीएसएफ की शूटिंग प्रतियोगिता प्रारंभ, जवानांे ने लगाए अचूक निशाने

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं डीआईजी प्रतुल गौतम ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
                बाड़मेर, 04 अक्टूबर। सीमा सुरक्षा बल की इंटर बटालियन,फ्रंटियर लेवल प्लाटून वेपन शूटिंग प्रतियोगिता बुधवार को जालीपा फायरिंग रेंज मंे प्रारंभ हुई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने इसका विधिवत शुभारंभ किया।
                इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताआंे से नई प्रतिभाआंे का पता चलता है। साथ ही सीमा सुरक्षा बल के जवान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते है। जिला कलक्टर ने फोर्सेज के लिए निशानेबाजी को बेहद आवश्यक बताते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल विकट परिस्थितियांे के बावजूद हर स्थिति से निपटने में सक्षम है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान कश्मीर के दुर्गम इलाकों ,नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के साथ राजस्थान के रेगिस्तानी हालातों में भी अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे है। उन्हांेने इस तरह के आयोजन की सराहना की। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया जाता है। जवानांे को आधुनिक हथियारांे से रूबरू कराने एवं उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने इस समारोह मंे शिरकत करने के लिए जिला कलक्टर का आभार जताया। इस शूटिंग प्रतियोगिता में गुजरात फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय की 08 बटालियनांे की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। यह प्रतियोगिता आगामी चार दिनों तक चलेगी, जिसमें टीम और एकल प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायगा। समारोह मंे कमाडेंट शाम कपूर, सुधीर हुड्डा, आशुतोष शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।
जवानांे ने लगाए अचूक निशाने : प्रतियोगिता के उद्घाटन के समय हथियारों के अचूक निशानों का नमूना बताया गया। जवानों ने विभिन्न प्रकार के हथियारों से निशाने लगाकर सबको रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते ही जवानों ने अपने अचूक निशानों का शानदार प्रदर्शन करते हुए काल्पनिक दुश्मन को कुछ ही क्षणों में नेस्तानाबूत कर दिया।








एनएचएम के तहत संविदा एएनएम भर्ती की अंतिम वरीयता एवं चयन सूची जारी

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के पदों पर संविदा एएनएम पद भर्ती वर्ष 2016 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जिलेवार अंतिम वरीयता सूची एवं चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट पर जारी कर दी गयी है।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि इन चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के संबंध में पृथक से आदेश जारी किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सूची सबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.rajswasthya.nic.in पद पर उपलब्ध है।

संसदीय सचिव भैराराम सियोल गुरूवार को करेंगे जन सुनवाई

बाडमेर, 04 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम सियोल गुरूवार को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार बाडमेर में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव सियोल पांच अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसी दिन वे दोपहर 2.30 बजे क्षेत्रीय भ्रमण के पश्चात् सायं 5 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

अक्टूबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। अक्टूबर माह मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक 9 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति एवं इसके उपरांत सांय 5 बजे जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित होगी।  जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक 10 अक्टूबर को 11.30 बजे तथा 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समिति की बैठक सांय 5 बजे आयोजित होगी।
जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि अक्टूबर माह के द्वितीय गुरूवार 12 अक्टूबर को जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसी दिन सांय 5 बजे नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति एवं निःशक्त जन कल्याण समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 16 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन सांय 5 बजे जिला यातायात समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर के मुताबिक 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोंस समिति, दोपहर 12.30 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक एवं दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआंे पर अत्याचार, पुलिस अभियोजन समन्वय समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी दिन जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक सांय 5 बजे आयोजित होगी। इसी तरह 30 अक्टूबर को सांय 4 बजे पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित समिति की बैठक आयोजित होगी। प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य सचिव, प्रभारी अधिकारी को बैठक मंे उपस्थित होने वाले सदस्यांे को यथासमय बैठक का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...