शनिवार, 1 अप्रैल 2023

46 अमानक स्तर में से 06 नमूने जांच में असुरक्षित स्तर के

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

बाड़मेर, 01 अप्रैल।  जिला कलेक्टर लोक बंधु और आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रक जयपुर पुखराज सैन के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए बाड़मेर जिले में संचालित शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ निरंतर की गई कार्यवाही के दौरान बाड़मेर जिले में वर्ष 2023 में कुल 173 नमूने जांच हेतु लिए गए जिसमें 122 नमूनों के जाँच परिणाम प्राप्त हुए है। प्राप्त जाँच परिणाम में  46 अमानक स्तर के पाए गए जिसमें  06 नमूने  जांच में असुरक्षित स्तर के  पाए गए।
उन्होंने बताया कि अमानक और असुरक्षित स्तर के पाए गए प्रकरणों को उचित कार्यवही के लिए न्यायालय में पेश किया जावेगा।

डॉ गजराज ने  सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं से अपील है कि वे जिस खाद्य का कारोबार करते है उससे संबंधित खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है तो तुरंत बना लेवे नहीं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में ली  जाएगी। खाद्य अनुज्ञा पत्र परिसर में होना आवश्यक है।
-0-

भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु भर्ती के पंजीकरण की अन्तिम तिथि 04 अप्रैल

बाड़मेर, 01 अप्रैल। अग्निवीरवायु भर्ती 02 / 2023 के लिए छात्र छात्राओं के उत्साह को देखते हुए भारतीय वायु ने अग्निवीरवायु भर्ती के ऑनलाईन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 04 अप्रैल तक बढ़ा दी है। 

विंग कमांडर कमांडिंग ऑफिसर अभिषेक सिंह ने बताया कि इस शानदार अवसर का लाभ उठाने हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियाँ विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त कर 04 अप्रैल 2023 तक ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते है। 

उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर 2002 से 26 जून 2006 (दोनो दिनांक सहित ) के बीच जन्मे अविवाहित लडके एवं लडकियां इस भर्ती के लिए पात्र होगें। भर्ती से सम्बधित अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 मई से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कक्षा 12 या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इजीनियरींग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है।
-0-

549 बीमा पॉलिसियो का एक मुश्त भुगतान कर बनाया नया कीर्तिमान

जिला कलक्टर ने एक क्लिक में किया 46 करोड़ का आदेश

बाड़मेर, 01 अप्रैल। जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा शनिवार को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के 01 अप्रैल को परिपक्व हो रही 549 बीमा पॉलिसियों का कुल राशि रूपये छियालिस करोड़ चौबीस लाख तैयासी हजार तीन सौ छब्बीस का भुगतान आदेश पारित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। 
   राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के उपनिदेशक गिरधारी राम गोदारा ने बताया कि इस विभाग सभी कार्मिको के अथक प्रयासो से शत् प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया।
  इस दौरान राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के उपनिदेशक गिरधारी राम गोदारा, सहायक निदेशक पुखराज बामणिया बीमा पर्यवेक्षक मोहनलाल चौधरी, नन्द कुमार दवे, रोकड़पाल रिडमलराम, सहायक प्रोग्रामर सुखसिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...