गुरुवार, 23 सितंबर 2021

मॉक ड्रिल: क्रूड तेल पाइप लाइन में रिसाव, प्रशासन और कंपनी रहे मुस्तैद

बाड़मेर, 23 सितम्बर। बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर स्थित केयर्न ऑयल एंड गैस के एजीआई-1 के निकट गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से ऑफ साइट इमरजेंसी रिस्पॉस ड्रिल का आयोजन जिला कलक्टर लोकबंधु एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा की अगुवाई में किया गया।

मॉक ड्रिल के तहत और केयर्न ऑयल एंड गैस के मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल से गुजरात क्रूड परिवहन करने वाली दुनिया की सबसे लम्बी सतत ऊष्मीय पाइप लाइन में लीकेज, तेल का रिसाव, उसकी सूचना प्रसारण और उसके बाद उसमें आग लग जाने की स्थिति में सफलता पूर्वक काबू पाने का प्रदर्शन किया गया। यह पूर्व नियोजित ड्रिल सभी स्टेकहोल्डर्स की तैयारियों को परखने के लिए की गई।  
इस मॉक ड्रिल का आयोजन प्रशासनिक एवं पुलिस के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों की विभिन्न टीम्स के जिला प्रशासन के साथ आपसी संयोजन में संपन्न हुआ। इस दौरान केयर्न बाड़मेर प्रेसीडेंट ब्रिगेडियर बी एस शेखावत, फील्ड जनरल मैनेजर एवं अन्य अधिकारी सहभागी बने। इस ड्रिल के तहत पाइप लाइन लीकेज की सूचना मिलते ही उस स्थान से एक किमी दायरे के भीतर आस-पास के निवासियों को सचेत  करने और वहाँ से जगह खाली करने, रिसाव स्थल की ओर यातायात के लिए सड़क बंद करने, तेल रिसाव के बाद लगी आग को काबू में करने में सहायता के लिए बाड़मेर नगर परिषद, जेएसडब्ल्यू और सेना, वायु सेना से दमकल सहायता लेने, एम्बुलेंस को मोबिलाइज़ करने और इलाज के लिए अस्पतालों को अलर्ट करने, आस-पास के क्षेत्र में खोज और बचाव का कार्य, सुरक्षित स्थान पर ग्रामीणों की निकासी आदि की तैयारियों को परखा गया।
ड्रिल के दौरान सभी अग्निशमन यंत्र वॉटर कम फॉर मॉनिटर, एससीबीए सेट, फायर सायरन एवं फायर इंजन ने बखूबी काम किया। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए ऑयल स्पिल रिस्पांस टीम, वैक्यूम ट्रक, इमरजेंसी क्लैंप मोबलाइज किए गए। पाइप लाइन में तेल रिसाव होने से लगी आग की सूचना से टर्मिनल और प्रशासन एकदम हरकत में आ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर कंपनी के अधिकारियों और इंजिनीयर्स के साथ प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी दिखाई। सूचना पर फायर बिग्रेड, जिला अस्पताल से चिकित्सक के साथ एम्बुलेंस, नागाणा थाना प्रभारी मय जाब्ता व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच एमपीटी और अन्य स्थानों से मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड  की ओर से आग बुझाने, अस्पताल से आई एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने सहित अन्य आवश्यक सेवाओं का रिहर्सल किया गया।
मॉक ड्रिल के बाद केयर्न के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के दौरान सभी टीमों की तत्परता और प्रदर्शन का फीडबैक लिया। अधिकारियों ने जिला कलक्टर लोक बंधु को इस प्रकार की घटना और त्वरित प्रतिक्रिया के तकनीकी पक्ष की जानकारी दी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने ड्रिल से संबंधित फीडबैक देते हुए हर परिस्थिति के लिए मुस्तैदी पर बल दिया। साथ ही विभिन्न स्टेक होल्डर्स को जागरूक भी किया जिससे काफी हद तक इस तरह होने वाले हादसे की संभावना को रोका जा सके। साथ ही पाइप लाइन के समीप होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को जानकारी मिल सके।
-0-





परीक्षार्थियों की सहायता के लिए 11 स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित

 रीट परीक्षा 2021

बाड़मेर, 23 सितम्बर। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 25 एवं 26 सितम्बर को बाड़मेर शहर में 11 स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित कर कर्मिकों की नियुक्ति की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर शहर में रेल्वे स्टेशन के पास, केन्द्रीय बस स्टेण्ड, राजकीय पीजी (छात्र) महाविद्यालय, बीएनसी चौराहा उतरालाई रोड, चौहटन चौराहा, नवले की चक्की जैसलमेर रोड, सिणधरी चौराहा, तनसिंह सर्किल, चमुण्डा चौराहा, विवेकानन्द सर्किल एवं आदर्श स्टेडियम पर 25 एवं 26 सितम्बर को हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने हेल्प डेस्क पर नियुक्त कार्मिकों को बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि के संबंध में पर्याप्त जानकारी कराने के निर्देश दिए है। उन्होनें बताया कि हेल्प डेस्क के ऑवरऑल इन्चार्ज तहसीलदार प्रेमसिंह को उक्त कार्य के दौरान समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।
-0-

रीट के मद्देनजर कार्मिको के अवकाश पर प्रतिबन्ध

बाड़मेर, 23 सितम्बर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के मद्देनजर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के मद्देनजर जिला स्तरीय अधिकारियों, राजस्व विभाग के अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, परीक्षा कार्य में लगाये गये तथा लगाये जाने वाले समस्त कार्मिकों के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर 23 से 27 सितम्बर तक प्रतिबन्ध लगाया गया है। उन्होने बताया कि अति आवश्यक होने पर जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही मुख्यालय छोड़ सकेगे। आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
-0-

परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन तत्पर आवास एवं भोजन व्यवस्था के प्रबंध

 रीट परीक्षा 2021

बाड़मेर, 23 सितम्बर। रीट परीक्षा 2021 के परीक्षार्थियों के जिला मुख्यालय पर ठहराव की व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित किए गए है। वहीं उन्हें भोजन के लिए भी पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं।
    जिला कलेक्टर लोकबंधु ने ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 46 स्थल चिन्हित किया गए हैं। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर होटल के.के. स्टेशन रोड, होटल शिवम् पैलेस स्टेशन रोड़, होटल कृष्णा स्टेशन रोड़, होटल राज स्टेशन रोड़, होटल कलिंगा पैलेस स्टेशन रोड़, होटल कृष्णा वाइट हाउस स्टेशन रोड़, होटल वैदान्ता महावीर नगर, होटल न्यू शुभम पैलेस महावीर नगर, होटल शुभम पैलेस महावीर नगर, होटल रॉयल इन महावीर नगर, होटल न्यू के.के. महावीर नगर, होटल सेन्ड ड्यून एनएच 68 बलदेव नगर, होटल कैलाश इन्टरनेशनल एनएच 68, होटल माधव पैराडाइज एनएच 68, होटल मॉ सन्तोषी एनएच 68, होटल मारूती पैलेस नेहरू नगर, होटल पवन नेहरू नगर, होटल गोपाल नेहरू नगर, होटल डेजर्ट इन राय कॉलोनी, होटल महारानी पैलेस सिणधरी रोड़, होटल नारायण पैलेस जैसलमेर रोड़, होटल यदुराज फोर्ट जैसलमेर रोड़, होटल मारवाड़ पैलेस जैसलमेर रोड़, होटल मानसरोवर सिणधरी रोड़, होटल प्रिन्स महाबार रोड़ एवं होटल मोरचंग केन्द्रीय बस स्टेण्ड के पास को परीक्षार्थियों के ठहराव व्यवस्था हेतु चिन्हित किया गया है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार सेवा सदन राजकीय अस्पताल के पास, सिन्धी धर्मशाला गुरूद्वारा रोड, महावीर नगर एवं नेहरू नगर, अग्रवाल पंचायत हायर सैकण्डरी स्कूल के पास, माहेश्वरी भवन लक्ष्मीपुरा, खत्री समाज भवन खत्रियों का नीचला वास, स्वर्णकार समाज भवन रॉय कॉलोनी एवं ढाणी बाजार, जैन भोजनालय स्टेशन रोड़, जाट चेरिटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर, विश्नोई धर्मशाला नेहरू नगर, राणी रूपादे संस्थान वार्ड नं0 1 लीलरिया धोरा, श्री यादे भवन कुम्हारों का नोहरा इन्दिरा कॉलोनी, जटिया समाज भवन हनुमान मंदिर के पास चौहटन रोड़, पुष्करणा भवन बेरियों का वास, शिवदान कन्या पाठशाला माणक हॉस्पीटल के पास, मल्लीनाथ हॉस्टल जैसलमेर रोड़, किसान हॉस्टल राजकीय अस्पताल के पास, हरलाल जाट हॉस्टल जोधपुर रोड़ एवं एससी एसटी छात्रावास चौहटन रोड़ को परीक्षार्थियों के ठहराव व्यवस्था हेतु चिन्हित किया गया है।
भोजन व्यवस्था
जिला कलक्टर ने बताया कि रीट परीक्षार्थियों के भोजन की व्यवस्था के लिए तिलक बस स्टेण्ड जिला चिकित्सालय के सामने, इन्दिरा रसोई केन्द्रीय बस स्टेण्ड, इन्दिरा रसोई चौहटन चौराहे के पास गडरारोड़ मार्ग, बाड़मेर जन सेवा समिति राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर तथा मानव धर्म ट्रस्ट राजकीय चिकित्सालय बाडमेर में व्यवस्था की गई है।
-0-

रीट-2021 की तैयारियों को लेकर सीएम ने वीसी के माध्यम से समीक्षा

सभी अभ्यर्थियों को मिलेगी निःशुल्क यात्रा की सुविधा

पेपर लीक एवं नकल में संलिप्त सरकारी कर्मी होगा बर्खास्त
बाड़मेर, 23 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि रोडवेज की बसों के अलावा पर्याप्त संख्या में निजी बसों की व्यवस्था कर समस्त अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी केन्डीडेट बैठाने एवं नकल कराने जैसे प्रकरणों में किसी भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी की संलिप्तता पाए जाने पर उसे सेवा से बर्खास्त किया जाए। साथ ही, किसी निजी स्कूल के कार्मिक अथवा स्कूल से जुड़े व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई तो संबंधित स्कूल की मान्यता स्थायी रूप से समाप्त कर दी जाए।
  श्री गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर रीट की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित उच्च-स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा समेत परीक्षा से जुड़े अधिकारियो ने भाग लिया।
    इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह द्वारा नकल कराने जैसे प्रकरण सामने आने के बाद अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिर जाता है। ऐसे में, इन नकल गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर लापरवाही नहीं बरती जाए। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि प्रश्न पत्रों के प्रिटिंग प्रेस से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने और वहां खोलने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएं।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि रीट-2021 सहित भविष्य में होने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक एवं नकल जैसी घटना होने पर सभी जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा में शामिल होने वाले हमारे नौजवान अभ्यर्थी आने वाले समय में प्रदेश का भविष्य है। ऐसे में परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों विशेषकर महिला अभ्यर्थियों को ठहरने एवं खाने-पीने की परेशानी हो, तो जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संस्थान आगे बढ़कर इन अभ्यर्थियों की मदद करें। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं से बात कर उन्हें मदद के लिए तैयार करें।
श्री गहलोत ने कलेक्टर-एसपी को निर्देश दिए कि रीट परीक्षा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनी रहे यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, वे निरंतर भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करें। उन्होंने हर जिले में कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि अभ्यर्थी विशेषकर महिला अभ्यर्थी किसी तरह की परेशानी होने पर सूचना दे सकें।
-0-







रीट के लिए विशेष बसों का संचालन शुक्रवार से स्पेशल रेलगाड़ी कल से चलेगी

बाड़मेर, 23 सितम्बर। जिले में रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए विशेष बसों का संचालन शुक्रवार से आरंभ हो जाएगा। वही स्पेशल रेल गाड़ी भी शनिवार से शुरू होगी।

     जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि बाड़मेर जिले से अन्य जिलों में रीट परीक्षा हेतु जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए 24 एवं 25 सितम्बर को रोड़वेज एवं निजी बसों का संचालन किया जाएगा।
24 सितम्बर के लिए बसों की व्यवस्था
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले से अन्य जिलों में जाने जाने परीक्षार्थियों के लिए 24 सितम्बर को रोड़वेज बस डिपो से अजमेर, जयपुर मार्ग पर 4 बसे क्रमशः सायं 5, 5.30, 6 एवं 6.30 बजे संचालित की जाएगी। इसी प्रकार सीकर मार्ग पर 6 बसे क्रमशः सायं 5, 5.30 एवं 6 बजे प्रस्थान करेगी। उन्होने बताया कि नागोर-बीकानेर मार्ग के लिए 8 बजे सायं 6 बजे से 7.30 के मध्य प्रस्थान करेगी। उन्होने बताया कि इसके अलावा राजकीय पी.जी. महाविद्यालय मैदान से जालोर एवं जोधपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलो हेतु 7 रूटों पर 110 निजी बसें संचालित की जाएगी।
25 सितम्बर के लिए बसों की व्यवस्था
जिला कलक्टर ने बताया कि 25 सितम्बर को रोड़वेज बस डिपों से बाड़मेर-उदयपुर- राजसमन्द रूट पर प्रातः 7 बजे से 5 रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। इसी प्रकार जालोर मार्ग पर 20 बसों एवं जोधपुर मार्ग पर 10 रोडवेज बसे सायं 4 बजे से प्रस्थान करेगी। उन्होने बताया कि राजकीय पी.जी. महाविद्यालय बाडमेर से जालोर के लिए 20 एवं जोधपुर के लिए 40 निजी बसे दोपहर 3 बजे से लगातार प्रस्थान करेगी।
उन्होने बताया कि अभ्यर्थी रोड़वेज बसों के संचालन संबंधी जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 02982-220199 एवं मोबाइल नम्बर 9549653283 पर सम्पर्क कर सकते है। इसी प्रकार निजी बसों के संचालन के लिए परिवहन निरीक्षक मेघराज से मोबाइल नम्बर 9799679715 एवं भूराराम से मोबाइल नम्बर 9950004045 पर सम्पर्क कर सकते है।
तीन विशेष टेªनो का होगा संचालन
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रेलवे द्वारा 25 से 27 सितम्बर तक बाड़मेर- भगत की कोठी रेल संचालित होगी जो बाड़मेर से सुबह 5.30 चलकर प्रातः 10 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी तथा यहा से दोपहर 1.50 पर पुनः चलकर सायं 6.20 पर बाड़मेर आएंगी। इसी प्रकार बाड़मेर - अजमेर रेल जोकि 25 सितम्बर को रात्रि 10.30 बजे बाड़मेर से चलकर 26 सितम्बर को प्रातः 7 बजे अजमेर पहुंचेगी तथा अजमेर से 26 को रात्रि 8.15 बजे रवाना होकर 27 सितम्बर को प्रातः 4.40 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। उन्होने बताया कि बाड़मेर - जोधपुर रेल जोकि 25 व 26 सितम्बर को चलेगी। यह ट्रेन जोधपुर से सायं 6.30 बजे चलकर रात्रि 10.25 बजे बाड़मेर पहुंचेगी तथा रात्रि 12.20 बजे बाड़मेर से चलकर सुबह 5.15 बजे जोधपुर आएगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...