बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को

बाड़मेर, 07 अक्टूबर। राज्य सरकार की जन अभाव अभियोग निराकरण की प्राथमिकता के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।    

   सहायक निदेशक, लोक सेवा, के के गोयल ने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को होने वाली मासिक जनसुनवाई प्रातः 11:00 से 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिला कलेक्टर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा उनका मौके पर ही हथवा निस्तारण करेंगे। जन सुनवाई के दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे
-0-


महामारी अध्यादेश के उल्लंघन पर सख्ती बुधवार को 3300 रूपये का जुर्माना वसूला

 बाड़मेर, 7 अक्टूबर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान बुधवार को जिले में 19 व्यक्तियों से 3300 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा में 2 लोगों से 400, गडरारोड़ में 1 व्यक्ति से 200, गुडामालानी में 2 लोगों से 400 तथा धोरीमन्ना में 14 लोगों से 2300 को मिलाकर कुल 19 लोगों से 3300 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7227 लोगों से कुल 13,52,000 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

चौथे चरण के लिए बाड़मेर में पुरोहित पर्यवेक्षक

 पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2020


बाड़मेर, 7 अक्टूबर। पंचायती राज संस्थाओं के चौथे चरण में 10 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 16 जिलों के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है।
  आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पर्यवेक्षकों में भारतीय प्रशासनिक सेवा व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि नरेन्द्र सिंह पुरोहित को बाड़मेर के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसी तरह हरभान मीना को जैसलमेर जिले की पंचायत समितियों के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी है।
-0-

कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन के तहत मास्क, जागरूकता स्टिकर एवं पोस्टरों का वितरण

 बाडमेर, 7 अक्टूबर। कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन के तहत बुधवार को बाडमेर में विभिन्न वार्डो एवं मौहल्लों में जन प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के समन्वय से मास्क, जागरूकता स्टिकर एवं पोस्टरों का वितरण किया गया।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति सावचेत किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बुधवार को बाडमेर के विभिन्न वार्डो एवं मौहल्लांें में 1635 मास्क का वितरण किया गया। इसी प्रकार नगर परिषद बाडमेर के कर्मचारियों द्वारा 1545 स्टिकर एवं पोस्टर विभिन्न वार्डो में घरों पर चिपकाए गए। साथ ही 605 लोगों को कोरोना जागरूकता स्टिकर एवं पोस्टरों का वितरण किया गया।
कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन के तहत नगर परिषद सभापति दीपक माली ने अपने हाथों से वार्डो में मास्क एवं स्टिकर-पोस्टरों का वितरण कर लोगों को कोरोना से बचाव के एहतियाती उपाय करने हेतु समझाईश की गई।
इसी क्रम में बुधवार को सूचना केन्द्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बरते जाने वाले उपायों से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
-0-

अभियांत्रिकी महाविद्यालय में ऑनलाईन अध्ययन का प्रारम्भ

 बाडमेर, 7 अक्टूबर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के दिशा निर्देशानुसार महाविद्यालय में तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की ऑनलाईन क्लासेज सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। फैकल्टी द्वारा पिछले तीन महिनों से ऑनलाईन लेक्चर लिये जा रहे है।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य डॉ. श्रीकृष्ण बिश्नोई ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के ऑनलाईन अध्ययन हेतु क्लासेज पिछले तीन माह पूर्व प्रारंभ की गई थी जो कि सुचारू रूप से लगातार संचालित की जा रही है जिसके तहत विद्यार्थी घर बैठे गुणवŸाापूर्ण तकनीकी शिक्षा अर्जित कर रहे है साथ ही इससे वैश्विक महामारी की परिस्थिति से बचा जा सकता है।
उन्होने बताया कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल केरियर हेतु जिले में कार्यरत कंपनियां कॉलेज के इंडस्ट्री रिलेशनशिप अभियान पर जोर दिया जा रहा है एवं ंकेयर्न वेदान्ता और जेएसडब्ल्यू के एक्सपर्ट द्वारा ऑनलाइन लेक्चर, औद्योगिक कर्मियों और प्रोफेशनल्स द्वारा वेबिनार और एएसएपी प्रक्रिया शुरू की गई है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय में कार्यरत एक्सपर्ट एवं फैकल्टी ऑनलाईन, यूट्यूब, गुगल क्लासेज आदि द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी से जुड़कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है।
महाविद्यालय की टीम कमल पंवार रजिस्ट्रार, मुकेश खत्री डिप्टी रजिस्ट्रार, किरण, शीना ताहिरा खान, भंवरलाल, बालकिशन, जीवन कुलदीप, प्रकाश मौखा, देरावर सिंह आदि फैकल्टी विद्यार्थियों की शिक्षा एवं उनके भविष्य की योजनओं को तैयार करने में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे है।
-0-

बाड़मेर की दस एवं सिवाना की पांच ग्राम पंचायतें संवेदनशील चिन्हित

 पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2020


बाड़मेर, 07 अक्टूबर। जिले में चतुर्थ चरण के तहत बाड़मेर एवं सिवाना पंचायत समितियों में होने वाले मतदान में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की समीक्षा के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रस्तावों अनुसार बाडमेर की 10 तथा सिवाना की 5 ग्राम पंचायतों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा आदेश जारी कर जिला पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार पंचायत समिति बाडमेर में ग्राम पंचायत बोला, सनावड़ा, मिठडा, महाबार, उण्डखा, मारूड़ी, बिशाला, बिशाला आगोर, नान्द एवं भादरेश तथा सिवाना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत मिठोड़ा, धारणा, रमणिया, इन्द्राणा एवं मायलावास को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। उन्होंने उक्त चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है।
-0-

कोरोना से बचाव को हैल्थ प्रोटकोल पर सख्ती की हिदायत

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा


बाड़मेर, 7 अक्टूबर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हेल्थ प्रोटोकोल की सख्ती से पालना को सर्वोच्च प्राथमिकता रखते हुए संबंधित विभागों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कार्य करने की हिदायत दी है।
     कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
  अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में पेयजल स्रोतों पर बिजली अबाध रखी जाए। साथ ही बार बार के व्यवधानों को कम करने के निर्देश दिए एवं फाल्ट तथा जले ट्रांसफार्मर को तेजी से बदलने को कहा।
  उन्होंने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने देने को कहा तथा आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉक में रखने को कहा। उन्होंने यहां संचालित हेल्पलाइन 181 को 24 घंटे प्रभावी रखने के निर्देश दिए। साथ ही इसकी नियमित जांच करने को कहा।
इस मौके पर विश्नोई ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लेने को कहा।
        बैठक में सहायक निदेशक लोक सेवाएं के के गोयल ने बकाया सम्पर्क प्रकर्णो की विस्तार से जानकारी दी।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...