शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

अवैध खनन पर कार्रवाई, दो जेसीबी व पांच डम्पर जब्त

बाड़मेर, 18 नवम्बर। खान एवं पुलिस विभाग द्वारा शुक्रवार को अवैध खनन/निर्गमन की आकस्मिक चैकिंग के दौरान गुड़ामालानी के भटाला गांव में लूणी क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी तथा पांच डम्पर जब्त किए है।

खान एवं भू-विज्ञान विभाग के खनि अभियंता भगवान सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अवैध खनन एवं निर्गमन की आकस्मिक चैकिंग के दौरान खान विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा गुडामालानी क्षेत्र में भटाला गांव में लूणी नदी में बजरी के अवैध खनन पर कार्रवाई कर दो जेसीबी तथा पांच डम्पर जब्त कर पुलिस थाना आरजीटी नगर को सुपुर्द किया है तथा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें बताया कि अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध खनिज विभाग एवं एसआईटी द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
-0-

जिला कलेक्टर ने बालोतरा में किया इन्दिरा रसोई का निरीक्षण

खुद भोजन कर गुणवत्ता परखी

बाड़मेर, 18 नवम्बर। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को बालोतरा में इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया एवं इंदिरा रसोई में खुद भोजन कर उसकी गुणवत्ता को परखा।
जिला कलेक्टर बंधु अपनी बालोतरा यात्रा के दौरान दोपहर के दौरान इंदिरा रसोई में पहुंचे तथा निरीक्षण कर साफ-सफाई और भोजन सामग्री का निरीक्षण किया। उन्होने इंदिरा रसोई में निर्मित भोजन को देखा तथा उसकी गुणवत्ता को परखा। इसके बाद उन्होने भोजन की पर्ची कटवाई और वहां बैठकर भोजन किया।
उन्होंने इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण करते आमजन से भोजन के स्वाद का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि हर दिन गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन न्यूनतम दाम पर उपलब्ध करवाया जाता है जो हमारे मुख्यमंत्री श्री गहलोत की सामाजिक सरोकारों के प्रति कल्याणकारी संकल्पों और संवेदनशीलता का जीता जागता उदाहरण है।
जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई के भोजन, वहां की व्यवस्थाओं व आमजन को दी जा रही सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने वहां के कर्मचारियों से भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण गुणवत्ता एवं आतिथ्य सत्कार भावना के साथ जनसेवा में समर्पित भाव से जुटे रहने का आह्वान किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी विवेक व्यास भी साथ रहे।
-0-





जिला कलेक्टर ने किया पचपदरा तहसील कार्यालय का निरीक्षण

बकाया राजस्व मामलो के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 18 नवम्बर। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को पचपदरा तहसील कार्यालय एवं जसोल उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया एवं इन कार्यालयों के कामकाज की गहनता से पड़ताल की।
जिला कलेक्टर लोक बंधु पचपदरा तहसील कार्यालय एवं जसोल उप तहसील कार्यालय की कार्यपद्धति देखने तथा बकाया कामों की जांच करने को शुक्रवार को बिना किसी पूर्व सूचना के इन ऑफिसों में गए तथा  राजस्व की मूल इकाई तहसील का विस्तार से निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कार्यालय में बकाया राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि पक्षकारों को राहत मिल सके। उन्होंने सीमा ज्ञान तथा पत्थरबंदी के बकाया प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पचपदरा में रिफाइनरी के निर्माण के दौरान बड़ी संख्या में श्रमिकों के नियोजित होने एवं प्रवास के मध्य नजर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए तहसील प्रशासन को हर समय मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्बे में यातायात और पानी बिजली के मुद्दे की भी समीक्षा की।
इस दौरान उपखंड अधिकारी विवेक व्यास तथा तहसीलदार इमरान खान भी साथ रहे।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...