मंगलवार, 10 अक्तूबर 2017

ग्राड मेगा हैंडीक्राफ्टस फेयर 12 अक्टूबर से, हस्तशिल्पी हो सकेंगे शामिल

                बाड़मेर, 10 अक्टूबर। आईएचजीएफ दिल्ली फेयर ऑटम-2016 के 44वें सीजन के तहत 12 से 16  अक्टूबर के मध्य ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ग्रांड मेगा हैंडीक्राफ्टस फेयर आयोजित किया जाएगा। इस मेले में देश भर के करीब 2000 से अधिक उत्पादक कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे और उनके बारे में लोगों को बताएंगे। इसमंे बाड़मेर के हस्तशिल्पी, स्वयंसेवी संगठन अपने हैंडीक्राफ्ट उत्पादांे के साथ शामिल हो सकते है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए वृहद स्तर पर यह आयोजन हो रहा है। इस मेले मंे कुल 14 पंडाल बनाए गए हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि इस मेले में 5 हजार से अधिक खरीददार हिस्सा लेंगे। इसमंे विभिन्न देशांे के व्यवसायी, कंपनियांे के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस मेले मंे विभिन्न प्रकार के करीब 3 हजार हस्तशिल्प उत्पादांे को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमंे बाड़मेर जिले के प्रतिनिधि भी शामिल होकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते है। आईएचजीएफ दिल्ली फेयर ऑटम की ओर से आयोजित होने वाले ग्रांड मेगा हैंडीक्राफ्टस फेयर के अवलोकन के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

भारतीय वायुसेना में भर्ती से संबंधित जानकारी हेतु शिविर 17 को

                बाडमेर, 10 अक्टूबर। भारतीय वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर द्वारा बाडमेर जिले के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं और विद्यालयों के छात्रों को आदर्श स्टेडियम बाडमेर 17 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे भारतीय वायुसेना में वायुसैनिक के रूप में भर्ती से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

                वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर कमान अधिकारी एफ डाकोस्टा ने बताया कि इस दौरान सभी छात्रों को भर्ती की नई प्रक्रिया तथा भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही भारतीय वायु सेना में जाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। उन्होने बताया कि बाडमेर जिले के सभी स्कूल, संस्थान के छात्र जो कक्षा 10, 11, 12 वीं में अध्ययन कर रहे है वह 17 अक्टूकर को प्रातः 9.30 बजे आदर्श स्टेडियम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते है।

जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश

पाक सिम पर प्रतिबन्ध
                बाडमेर, 10 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

                जिला मजिस्टेªट नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी। 

हस्तशिल्पी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 10 अक्टूबर। हस्तशिल्प विकास आयुक्त ने हस्तशिल्पियांे के राष्ट्रीय पुरस्कार 2016 के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।

                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.सी.सैनी ने बताया कि शिल्प गुरू अवार्ड,नेशनल अवार्ड, नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट तथा डिजाइन इनोवेशन के लिए आवेदन पत्र मय बायोडाटा एवं कलाकृतियांे के साथ 17 अक्टूबर तक सहायक निदेशक हस्तशिल्प के क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर, उदयपुर अथवा जयपुर मंे जमा कराए जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.handicrafts.nic.in पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक 16 को

                बाड़मेर, 10 अक्टूबर। जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक 16 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे एवं प्रतिनिधियांे को बैठक मंे उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 को

                बाड़मेर, 10 अक्टूबर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

सीमावर्ती गांवों में रात्रि कालीन विचरण पर प्रतिबन्ध

                बाडमेर, 10 अक्टूबर। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
                जिला मजिस्टेªट नकाते द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।
प्रतिबन्ध वाले गांव : बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है।
प्रतिबन्धित समय : जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जायेगी।

इनको रहेगी छूट : जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेª, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...