बुधवार, 6 अप्रैल 2022

जिला कलक्टर ने योजनाओं एवं सेवाओं की समीक्षा

सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें

बाड़मेर, 06 अप्रेल। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के अन्तर्गत जिले में हुई घोषणाओं से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं एवं आवश्यक सेवाओं पर भी चर्चा की।
      इस मौके पर जिला कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को जिले के लिए हुई बजट घोषणाओं का समय रहते क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित घोषणा की जानकारी प्राप्त कर भूखण्ड आवंटन करवा कर कार्य को प्रारम्भ करे।
बैठक में जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर विभागवार लम्बित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं 30 दिन से अधिक बकाया प्रकरणों को तुरंत निपटारा करने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों एवं गत दिनों मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान उन्हें दी गई परिवेदनाओं को निस्तारण कर इसकी रिपोर्ट तुरंत भेजने को कहा।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणा के अन्तर्गत नवीन चिकित्सा उपक्रमों की स्थापना एवं क्रमोन्नत करना, बायतु एवं सिवाना में नवीन राजकीय महाविद्यालय, जिले में साईबर पुलिस स्टेशन, सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास एवं जिले की अन्य बजट घोषणाओं की समीक्षा की। इन घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन का चिन्हिकरण, पद स्वीकृति को लेकर सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण को प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा में भिजवाने के निर्देश दिए।
  बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उपवन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, यूआईटी सचिव शैलेश सुराणा, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...