शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

राजस्व लोक अदालत अभियान के संबंध मंे वीडियो कांफ्रेसिंग शनिवार को

बाड़मेर, 27 अप्रैल। आगामी 1 मई से प्रारंभ होने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के संबंध मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शनिवार को प्रातः 9.30 बजे से वीडियो कांफ्रेसिंग लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान निष्पादित किए जाने वाले कार्याें की जानकारी देंगे। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियांे को जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को ब्लाक स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित हुआ रक्तदान शिविर


                बाड़मेर, 27 अप्रैल। जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा खेमसिद्व डोनर्स क्लब बाड़मेर के तत्वावधान मंे शुक्रवार को पुलिस लाइन मंे रक्तदान शिविर किया गया।
                पुलिस लाइन मंे रक्तदान शिविर का यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर मंे डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने आमजन से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की। इस दौरान डा. मोतीलाल खत्री के निर्देशन मंे 80 से अधिक लोगांे ने रक्तदान किया।






काव्य प्रस्तुतियांे से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश


सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय महाविद्यालय मंे आयोजित हुई काव्य गोष्ठी

                बाड़मेर, 27 अप्रैल। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय महाविद्यालय मंे काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न कवियांे एवं साहित्यकारांे ने काव्य प्रस्तुतियांे के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
                परिवहन विभाग, अंतर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद एवं उजास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित काव्य गोष्ठी मंे मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, अध्यक्ष किशोर चौधरी, विशिष्ट अतिथि युवराज कागा, खुशालनाथ धीर, महादानसिंह, पुरूषोतम खत्री,उधवदास मेघानी उपस्थित रहे। काव्य गोष्ठी के सूत्रधार डा.बंशीधर तातेड़ ने अपनी काव्य रचनाआंे के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। कवि ओम जोशी ओम ने कविता जिंदगी चलती फिरती गाडी है, गोविन्द सारण ने जीवन है अनमोल भैया, हुकुम बाडमेरी ने लोगों मे क्यों अब कोई डर नहीं है, आकाश चारण अर्श ने सुन लो साथी सडक सुरक्षा ही जीवन रक्षा, रमेश मिर्धा ने हर पल खुशहाली होती, खीयाराम सियाग ने नियम कुछ इस कदर हो, दीपसिंह रणधा ने पूखती बख्शो ईसरी देवो आखर दान, डा. आदर्श किशोर जाणी, गोरधनसिंह जहरीला, प्रताप पागल, दीपसिंह रणधा, गौतम संखलेचा चमन, सी.पी.गुप्ता, गोविन्द सारण अकेला, स्वरूप पंवार, आदेश सक्सेना, आकाश सारण, रमेश रसिक, हनुमान पूरबिया, पवन संखलेचा नमन, प्रहलादसिंह कविया,खीयाराम दास समेत विभिन्न कवियांे एवं साहित्यकारांे ने काव्य प्रस्तुतियां दी। कवियांे ने देर रात साहित्यिक रचनाआंे की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।





न्याय आपके द्वार के लिए शिविर स्थल पर उप रजिस्ट्रार की नियुक्ति


                बाड़मेर, 27 अप्रैल। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके  द्वार की अवधि 1 मई से 30 जून के दौरान शिविर स्थल पर पंजीयन कार्य संपादित करने के लिए उप रजिस्ट्रार को नियुक्त किया है।
                आदेश के अनुसार जिन पंजीयन उप-जिलों में पूर्णकालीन उप रजिस्ट्रार नियुक्त हैं,  उन उप-जिलों में पदस्थापित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को ऐसेे उप जिलों के लिए राजस्व लोक अदालत के दौरान शिविर स्थल पर उप रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

खुले मंे शौच जाने की आदत छोड़कर शौचालय का उपयोग करें


                बाड़मेर, 27 अप्रैल। खुले मंे शौच जाने की आदत छोड़कर नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करें। लापूदड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच बांकाराम लेघा ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत वेदांता-आयल एंड गैस तथा आरडीओ के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान सरपंच बांकाराम लेघा ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाएं विकास कार्याें मंे भागीदारी के साथ सरकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय लापूदड़ा के प्रधानाचार्य शिवदयाल शर्मा ने कहा कि शौचालय का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से करीब 80 फीसदी बीमारियां दूर हो जाती है। राहुल शर्मा ने कहा कि शौचालय सबसे ज्यादा महिलाओं को जरूरत है। खुले में शौच जाने से कई प्रकार की दिक्कतंे आती है। आरडीओ के जोगाराम सारण ने स्वस्थ भारत मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों मंे स्वच्छता के बारे में चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 11 विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। साथ ही स्वच्छता प्रेरकों को टी-शर्ट एं कैप वितरण किए गए। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर धीराराम डोगियाल ने बताया कि ग्राम पंचायत लापुंदरा से शौचालय का नियमित उपयोग करने वाले 453 लोगांे के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त हुए। इसमंे से 249 को 2500 रूपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस अवसर पर शंभू राम हनुमत सिंह, मोहन दान, मूल सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।




ग्राम शक्ति अभियान के तहत सेमिनार शनिवार को, दो स्थानांे पर लगेगी स्टाल


                बाड़मेर, 27 अप्रैल। डिस्कॉम की ओर से ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्राम शक्ति अभियान दिवस का आयोजन शनिवार को प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान रियायती दरांे पर विद्युत उपकरणांे के वितरण के साथ सौभाग्य योजना की जानकारी देने के लिए जिला परिषद सभागार मंे सेमिनार आयोजित होगा।
                डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि जिला परिषद के सभागार मंे सेमिनार का आयोजन होगा। इसमंे जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन को सौभाग्य योजना की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा ऊर्जा की बचत के उद्देश्य से उजाला योजना के तहत आमजन को रियायती दर पर एलईडी बल्ब, ट्यूबलाईट एवं पंखे ईईएसएल कंपनी की ओर से उपलब्ध कराए जाएगे। इसके लिए शहर में रेलवे स्टेशन एवं जिला परिषद मंे सेमिनार स्थल पर कंपनी का वाहन उपलब्ध रहेगा। उनके मुताबिक कंपनी की ओर 9 वॉट एलईडी बल्ब 50 रूपए, 20 वॉट ट्यूबलाईट 220 रूपए एवं 50 वॉट 5 स्टॉर रेटेट पंखा 1110 रूपए की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। एक उपभोक्ता अधिकतम 10 एलईडी बल्क, पांच ट्यूबलाईट एवं पांच पंखें ले सकता है। इच्छुक व्यक्ति अपना एक परिचय पत्र लेकर इन दोनांे स्थानों में से से एक स्थान पर इस सुविधा का लाभ ले सकेगा। अधीक्षण अभियंता एल.एल.जाट ने अधिकाधिक लोगांे से इसका लाभ उठाने का आव्हान किया हैं।

28 एवं 29 अप्रैल को मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे राजस्व कार्मिक


                बाड़मेर, 27 अप्रैल। राजस्व मंडल के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के सफल क्रियान्वयन के लिए 28 एवं 29 अप्रैल को मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्व विभाग के कार्मिकांे को मुख्यालय पर उपस्थित रहकर अभियान की तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक राजस्व कार्मिक 1 मई 2018 से अभियान मंे निरंतर कार्य करते रहेंगे।

दीर्घकालीन कृषि ऋण चुकाने पर 15 मई तक मिलेगी छूट


अवधिपार ऋण चुकाने पर मिलेगी ब्याज मंे 50 फीसदी माफी

                बाड़मेर, 27 अप्रैल। प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों से दीर्घकालीन कृषि ऋण लेने वाले किसानों को 15 मई तक अवधिपार ऋण चुकाने पर ब्याज में 50 प्रतिशत तक माफी मिलेगी।
                राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक विजय शर्मा ने बताया कि उन सभी किसानों को फायदा दिया गया है जिन्होंने 36 प्राथमिक भूमि विकास बैंकों एवं उनकी 133 शाखाओं से दीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण लिया था। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का 1 जुलाई 2017 को ऋण अवधिपार हो चुका है,ऐसे किसानों द्वारा 15 मई तक ऋण चुकाने पर ब्याज में 50 प्रतिशत की माफी दी गई। ऐसे ऋणी किसानों को एक और राहत देते हुए उनके दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च की राशि को भी शत प्रतिशत माफ किया गया है। उन्होंने बताया कि अवधिपार ऋणी किसानों की मृत्यु हो गई है, तो मृत्यु की दिनांक से संपूर्ण बकाया ब्याज, दण्डनीय ब्याज व वसूली खर्च को पूरा माफ किया गया है।

वंचित लोगांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाएं : अग्रवाल


नोडल अधिकारी अग्रवाल पूनड़ांे की बस्ती मंे आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल हुए

                बाडमेर, 27 अप्रैल। गरीब परिवारांे तक केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। वंचित परिवारांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। आवास एवं शहरी मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक एवं जिले के नोडल अधिकारी नवीन कुमार अग्रवाल ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत शुक्रवार को पूनड़ांे की बस्ती मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान नोडल अधिकारी नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे से वंचित रहे सभी लोगांे को इसके दायरे मंे लाकर लाभांवित करवाने के लिए 14 अप्रैल से ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगामी 5 मई तक चलेगा। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को चिन्हित गांवांे मंे लोगांे को आवश्यक रूप से उज्ज्वला योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। अग्रवाल ने जन प्रतिनिधियांे से इस अभियान मंे अधिकाधिक सहयोग करने की अपील की। थार गैस सर्विस के मैनेजर सुरेन्द्रसिंह एवं कैलाश शर्मा ने गैस बचत एवं सुरक्षा इंतजामांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डिस्काम की ओर से विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए। वहीं थार गैस सर्विस ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए एलपीजी परिवारों के केवाईसी एकत्रित किए। इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी जीयाराम, सरपंच डालूराम, ग्राम विकास अधिकारी वीरमाराम, डिस्काम के सुरेश कुमार सेठिया, धीरज खत्री, सामाजिक कार्यकर्ता अशोकसिंह, कलाराम, वार्ड पंच बाबूलाल समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...