शनिवार, 16 अप्रैल 2022

राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने किया कांजी हाउस का निरीक्षण

गोवंश की सुरक्षा को सरकार गम्भीर-जैन

बाड़मेर, 16 अप्रैल। राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने शनिवार सांय बालोतरा नगर परिषद द्वारा संचालित कांजी हाउस का निरीक्षण किया।
   जैन ने नगरपरिषद बालोतरा द्वारा संचालित कांजी हाउस में गौवंश की मौतों को लेकर शनिवार को  पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, नगर परिषद बालोतरा सभापति सुमित्रा जैन,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई एवं पशुपालन विभाग के  डॉक्टर्स के साथ कांजी हाउस का दौरा कर वस्तुस्थिति को देखा।
  इस दौरान जैन ने कहा कि राजस्थान सरकार गोवंश की सुरक्षा को गम्भीर है तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कांजी हाउस के संचालन में हुई अनियमत्ताओं,लापरवाही को लेकर सरकार सख्त है एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जाँच की जा रही हैं, जिसकी भी लापरवाही रही है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावर्ती नही हो इस हेतु समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए है।
  इससे पूर्व उन्होंने कालेवा सिथत आईनाथ गोशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भृमण के दौरान गौसेवा के प्रति समर्पण की सुखद अनुभूति हुई। आईनाथ गौशाला में विकलांग,अंधी ,अपाहिज गौवंश की सेवा चल रही है, जो कि सराहनीय हैं। पूज्य ओंकारभारती जी के सानिध्य में गोसेवा से जुड़े करनाराम प्रजापत,शिवजी बैरड़ सहित तमाम लोग गौमाता की सेवा को उल्लेखनीय काम कर रहे हैं।
    इस मौके पर जैन ने कहा कि प्रदेश की सरकार गौसेवा को लेकर गंभीर है एवं नवीन गोशालाओं खोलने हेतु सरकार विशेष अनुदान दे रही है । आईनाथ गौशाला में अपाहिज गौवंश का उपचार किया जा रहा है गौशाला में स्थायी टीन शेड निर्माण हेतु 10 लाख की सहायता सरकार की ओर से की जायेगी।
इस अवसर पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-







गोवंश की मौत के मामले में जांच कमेटी गठित

बाड़मेर, 16 अप्रैल। नगर परिषद बालोतरा द्वारा संचालित कांजी हाउस में गोवंश की मौत के मामले की जांच के लिए जिला कलेक्टर लोकबंधु ने पांच सदस्यों की कमेटी का गठन किया है।

  जिला कलेक्टर बंधु के आदेशानुसार यह कमेटी गौ वंश की मौत तथा चारे में रेत एवं पानी में कीड़े मिलने आदि बिंदुओं की विस्तृत जांच कर कांजी हाउस के संचालन में कमियां के लिए जिम्मेदारी तय करेगी।
 इस कमेटी के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर होंगे। वही उपखंड अधिकारी बालोतरा, नगर परिषद बालोतरा के आयुक्त, विकास अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन समिति में सदस्य होंगे।
-0-

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष अवाना सोमवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 16 अप्रेल। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेन्द्रसिंह अवाना सोमवार, 18 अप्रेल को बाड़मेर जिले की एक दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।

 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेन्द्रसिंह 'अवाना' सोमवार 18 अप्रेल को दोपहर 2 बजे जालौर से प्रस्थान कर 4 बजे बालोतरा पहुंचेंगे, जहां वे एम.बी.सी वर्ग के उत्थान के साथ जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात वे सायं 6 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर 7 बजे पचपदरा पहुंचेंगे। वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे तथा रात्रि 9:30 बजे पचपदरा से प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे बालोतरा पहुचकर जयपुर के लिए रेलगाड़ी से प्रस्थान करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...