मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 18 को

 बाड़मेर, 16 फरवरी। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक एवं अनुसूचित जाति/जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

जिला प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 25 को

 बाड़मेर, 16 फरवरी। जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. राजेश शर्मा की अध्यक्षता में 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए है। उन्होनें प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी को उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेने के निर्देश दिए है तथा किसी कारणवश स्वयं का उपस्थित होना संभव नहीं होने की स्थिति में जिला कलक्टर की पूर्व अनुमति प्राप्त कर ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी भेजने के निर्देश दिए है।
-0-

विशेष आवश्यकता वालें बालकों के वातावरण निर्माण के लिए जागरूकता रैली आयोजित

 बाड़मेर, 16 फरवरी। जिले की पाठशालाओं में पढ़ने वाले दिव्यांग एवं विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के वातावरण निर्माण के लिए आयोजित जागरूकता रैली का जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस दौरान विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाएं, उनके अभिभावक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा गुमनाराम जाखड़ ने बताया कि उक्त रैली महावीर टाउन हॉल से प्रारम्भ की गई, जो अहिंसा चौराहा होते हुए आदर्श स्टेडियम में समाप्त की गई। उन्होनें बताया कि 17 फरवरी से जिले के विभिन्न ब्लॉकों में पाठशालाओं में पढ़ने वाले दिव्यांग एवं विशेष आवश्यकता वाले बालकों के लिए चिकित्सकीय कैम्पस् का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इनकी चिकित्सकीय जांच की जाकर प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। उक्त प्रमाण-पत्र बालकों को अग्रिम शिक्षा एवं अन्य सरकारी योजनाओं में लाभप्रद रहेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...