बुधवार, 25 नवंबर 2020

स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त बुधवार को 5700 रूपये का जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 28 नवम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान बुधवार को जिले में 27 व्यक्तियों से 5700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र गुडामालानी में 15 लोगों से 3100 तथा सिवाना में 12 लोगों से 2600 रूपए सहित कुल 27 लोगों से 5700 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7770 लोगों से कुल 14,58,300 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

रिजर्व जोनल मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 25 नवम्बर। पंचायतराज आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के द्वितीय चरण हेतु रिजर्व जोनल मजिस्टेªट नियुक्त जाकर उनका जोनल मुख्यालय निर्धारित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि राउमावि धोलानाडा प्रधानाचार्य वालाराम को रिजर्व जोनल मजिस्टेªट नियुक्त किया जाकर जोनल मुख्यालय ग्राम पंचायत आडेल निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार राउमावि नगर के प्रधानाचार्य देदाराम का जोन मुख्यालय पायला कला, राउमावि नोखडा के प्रधानाचार्य पूनमाराम का पायला कला, राउमावि रामजी का गोल के प्रधानाचार्य विजेन्द्र कुमार का उपखण्ड कार्यालय धोरीमना, महात्मा गांधी रा.वि. गुडामालानी के प्रधानाचार्य रामनिवास दाधीच का उपखण्ड कार्यालय गुडामालानी तथा राउमावि अर्टी सेड़वा के प्रधानाचार्य रामकुमार कुमावत का उपखण्ड कार्यालय सेड़वा जोन मुख्यालय निर्धारित किया गया है। उक्त रिजर्व जोनल मजिस्टेªट द्वितीय प्रशिक्षण हेतु अपने क्षेत्र के मतदान दलों के रवानगी के दिन 26 नवम्बर को प्रातः9 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर में उपस्थित होंगे एवं द्वितीय प्रशिक्षण के पश्चात् आवंटित मुख्यालय पर पहुंचना तथा रिटर्निग अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कार्य सुनिश्चित करेंगे। संबंधित रिटर्निग अधिकारी उन्हें क्षेत्र में जोनल मजिस्टेªट एवं अन्य कार्य हेतु आवश्यकतानुसार नियुक्त कर सकेंगे।
-0-

बाडमेर शहर की दुकाने प्रातः 9 से सायं 7 बजे तक खुलेगी

बाडमेर, 25 नवम्बर। बाडमेर शहर की समस्त प्रकार की दुकाने प्रातः 9 से सायं 7 बजे तक खुली रहेगी।

उपखण्ड मजिस्टेªट बाड़मेर सूरजभान विश्नोई ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के संबंध में बुधवार को उप अधीक्षक पुलिस वृत बाडमेर, थानाधिकारी कोतवाली बाडमेर एवं सदर तथा व्यापार मण्डल सब्जी मण्डी, अनाज मण्डी के प्रतिनिधियों की एक बैठक उपखण्ड मजिस्टेªट कार्यालय में हुई जिसमें उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर में समस्त प्रकार की दुकाने प्रातः 9 से सायं 7 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए। साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क लगाकर ही दुकान पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। दुकानदारों द्वारा निर्देशों का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
-0-

राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना पात्र विनिर्माण एवं सेवा उद्यमों को मिलेगा अनुदान

बाडमेर, 25 नवम्बर। रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 जारी की गई है। इस योजना की प्रभावी अवधि मार्च, 2026 तक है। योजनान्तर्गत सभी पात्र विनिर्माण एवं सेवा उद्यमों के लिए निवेश अनुदान एसजीएसटी का 75 प्रतिशत, रोजगार सृजन अनुदान श्रमिकों के ईपीएफ व ईएसआई के नियोक्ता के अंशदान का न्यूनतम 50 प्रतिशत पुनर्भरण तथा विद्युत कर, मण्डी शुल्क, भूमि कर में 7 वर्षो के लिए शत प्रतिशत छूट एवं स्टाम्प डयूटी व भूमि रूपान्तरण शुल्क में शत प्रतिशत छूट के प्रावधान है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु योजनान्तर्गत थ्रस्ट सेक्टर के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। योजनान्तर्गत विनिर्माण क्षेत्र में 26 (कृषि प्रसंस्करण, ऑटो-कम्पोनेट, बॉयो टेक्नोलोजी, सेरेमिक एण्ड ग्लास, केमिकल, डेयरी, डिफेन्स, दिल्ली मुम्बई इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर एरिया के उद्यम, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाईन निर्माण, फूड प्रोसेसिंग, जम्स एण्ड ज्वैलरी, हैण्डीक्राफ्ट, औद्योगिक गैस, चमड़ा, जूते एवं सह उत्पाद, एम-सेण्ड, मेडिकल डिवाईस निर्माण, खनिज आधारित निर्माण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, पेट्रोलियम सहायक उद्यम, पेट्रोकेमिकल, दवा निर्माण, सौर ऊर्जा उपकरण, स्टार्ट अप्स, टेक्सटाइल, विंड टर्बाइन निर्माण क्षेत्र) एवं सेवा क्षेत्र में 12 (दवा निर्माण क्षेत्र में कोल्ड चेन, कॉमन यूटिलिटी सेन्टर, औद्योगिक पार्क, कृषि उत्पाद संरक्षण व मूल्य संवर्धन हेतु आधारभूत सुविधा, सूचना प्रौद्योगिकी पार्क, सूचना प्रौद्योगिकी उद्यम, लॉजिस्टिक इन्फ्रास्टक्चर, प्लग एण्ड प्ले ऑफिस काम्प्लेक्स, स्टार्ट अप्स, सामाजिक आधारभूत सुविधा, टेस्टिंग व रिसर्ज प्रयोगशाला एवं पर्यटन) सेक्टर्स को थ्रस्ट सेक्टर्स के रूप में सम्मिलित किया गया है। राज्य के संतुलित क्षेत्रीय विकास हेतु पिछड़े, अतिपिछड़े, जनजातिय क्षेत्र, पहाडी, मरूस्थलीय क्षेत्रों में निवेश किए जाने पर भी अधिक परिलाभ देय है।
उन्होने बताया कि अब तक राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के तहत 147 इकाईयों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी किए गए जिनमें 182.59 करोड़ रूपये का निवेश एवं 1325 व्यक्तियों का नियोजन प्रस्तावित है।
-0-

पंचायतीराज आम चुनाव-2020 द्वितीय चरण के लिए प्रचार थमा, मतदान शुक्रवार 27 नवम्बर को

बाडमेर, 25 नवम्बर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के द्वितीय चरण के लिए बुधवार को प्रचार थम गया। शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि  द्वितीय चरण में आडेल, पायला कलां, धोरीमना, गुडामालानी एवं सेड़वा पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पदों के लिए शुक्रवार 27 नवम्बर को प्रातः 7.30 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए गुरूवार 26 नवम्बर को प्रातः 9 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाड़मेर से मतदान दलों को अन्तिम  प्रशिक्षण के बाद अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा। इससे पूर्व उन्हें चुनाव की बारीकियो के बारे में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार से अवगत कराया जाएगा एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम का आवंटन किया जाएगा। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए निर्वाचन इस बार ईवीएम के जरिए किया जा रहा है। मतदान के दिन ईवीएम में वोट डालने से पूर्व मॉक पोल का भी आयोजन होगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...