शुक्रवार, 4 जनवरी 2019

ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को


                बाड़मेर, 04 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि इस बैठक मंे एजेंडे के मुताबिक सूचनाआंे के साथ समस्त विकास अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कृषि आदान अनुदान की सूचियां निर्धारित समय पर तैयार करने के निर्देश


जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया रामसर उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण

                बाड़मेर, 04 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार रात्रि मंे रामसर उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्हांेने कृषि आदान अनुदान की सूचियां निर्धारित समय पर तैयार करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने उपखंड अधिकारी कार्यालय स्तर पर निष्पादित किए जा रहे राजस्व एवं अन्य कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने कार्मिकांे को संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संवत 2074 एवं 2075 की कृषि आदान की सूचियांे को प्राथमिकता से तैयार किया जाए। ताकि ग्रामीणांे को समय पर अनुदान राशि मिल सके। जिला कलक्टर गुप्ता ने मतदाता सूचियांे के पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने अभिषेक चारण एवं तहसीलदार मोहनलाल ने संपादित किए जा रहे कार्याें एवं प्रगति के बारे मंे अवगत कराया।



15 सूत्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक 11 को


                बाड़मेर, 04 जनवरी। 15 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2018-19 के लिए त्रैमासिक समीक्षा व प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत कलस्टर बनाने के प्रस्तावों पर चर्चा के लिए कलक्टर सभागर में शुक्रवार 11 जनवरी को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता कि अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है।
                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बजरंग लाल दीक्षित ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2018-19 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व दिसम्बर माह तक अर्जित उपलब्धियों की त्रैमासिक समीक्षा एवं वर्ष 2018-19 के लिए बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम परिवर्तित नाम प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत कलस्टर बनाने के प्रस्तावों पर चर्चा उपरान्त बैठक में प्रस्ताव अनुमोदन किये जाने है।

शिक्षक समाज का दर्पण होता है - कन्हैया लाल देदवाल


शीतकालीन अवकाश में लीडरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

                बाड़मेर, 04 जनवरी। शिक्षक समाज का दर्पण होता है। संस्था प्रधान अच्छा नेतृत्व देकर आदर्श विघालय का निर्माण कर सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कन्हैया लाल देदवाल ने आज शुक्रवार को डाईट में चल रहे उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों के लीडरशीप दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्री देदवाल ने शिक्षक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में नेतृत्व से संबंधित जो भी आपको सिखाया जावे उसे आत्मसात कर शिक्षा एवं शिक्षण की गुणवता में सुधार लावे। उन्होने कहा कि एक संस्था प्रधान को प्रबंधकीय व्यवस्था में निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए जिससे कि क्षेत्र के बालको के शैक्षिक स्तर में सुधार होगा व आज के अबोध बालक कल सुसंस्कृत एवं योग्य नागरिक बनेंगे।
                शिविर में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जेतमाल सिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक आपस में एक दूसरे के अनुभवों को सीखते हुए अपने विद्यालयों के अच्छे वातावरण का निर्माण करेंगे। वरिष्ठ व्याख्याता मांगूसिंह राठौड़ ने कहा कि जिस संस्था का नेतृत्व उत्तम होगा उस विद्यालय की कार्य प्रणाली व समस्त व्यवस्थाएं भी अच्छी ही होगी। डाईट उपप्रधानाचार्य खेताराम ने बताया कि इस नेतृत्व प्रशिक्षण में आपसी इंटरेक्शन भी होना चाहिए ताकि एक दूसरे के अनुभवों का लाभ अर्जित किया जा सके। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानक चन्द चन्द्रोदय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण में नेतृत्व के गुण सीख कर शाला प्रबधन में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे।
                इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक रफीक खान मिरासी एवं साथियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर आगन्तुकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता मांगूसिंह राठौड़ ने किया।




विद्यालयांे में 15 जनवरी को होगा इंट्रेक्टिव स्कूल एंगेजमेंट प्रोग्राम


युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए होगा परस्पर संवाद

                बाड़मेर, 04 जनवरी। युवा और नव मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से सरकारी एवं निजी विद्यालयांे में 15 जनवरी को परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इसके जरिए भावी मतदाताओं 15-17 आयु वर्ग के विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निर्वाचन की पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया के बारे में संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि वे 18 वर्ष की उम्र पूरी होते ही अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकें। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर के निर्वाचन अधिकारी चिन्हित् विद्यालयों में छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद करेंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी चिन्हित् विद्यालयों का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य एवं व्याख्याता भी छात्र-छात्राओं से संवाद कर चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देंगे। उनके मुताबिक स्कूलों में भ्रमण करने वाले अधिकारी इस दौरान प्रजेंटेशन कार्ड, फलैशकार्ड, निर्वाचन से जुड़े कंप्यूटर गेम, शॉर्ट फिल्म, फ्यूचर वोटर ऑफ इंडिया के बैजेज, हाउ टू रजिस्टर एंड वोट के ब्रोशर और मतदान से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ युवा मतदाताओं से रूबरू होंगे। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम का प्रथम चरण 15 जनवरी और द्वितीय चरण जुलाई माह में होगा। उल्लेखनीय है कि युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह मुहिम जनवरी, 2017 में शुरू की गई थी।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की प्रगति से रूबरू कराया


                बाड़मेर, 04 जनवरी। एलपीजी के जिला नोडल अधिकारी पीयूष कुमार सिंह ने पत्रकारांे को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की प्रगति से रूबरू कराया। इस दौरान इंडियन ऑइल आटो-एलपीजी अधिकारी अंकुश भार्गव भी मौजूद रहे।
                एलपीजी के जिला नोडल अधिकारी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि उज्ज्वला योजना के शुरुआत से लेकर अभी तक के प्रगति की जानकारी के साथ वर्तमान मे लॉंच हुई विस्तारित उज्ज्वला योजना-2 के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बताया कि पैट्रोलियम मंत्रालय, की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरुआत की गई। इसके तहत मार्च, 2019 तक बीपीएल परिवारों की महिला सदस्य को 5 ब्त्स् स्च्ळ कनेक्शन और मार्च 2020 तक अतिरिक्त 3 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए 12,800 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। तीनों ऑइल कंपनियों ने अगस्त ’18 के दौरान 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जो की टार्गेट से 8 महीने पूर्व था। उनके मुताबिक पीएमयूवाई एक क्रांति है जिसने देश के गरीब घरों के रसोईघरों से धुएं को हटाकर उन्हें स्वच्छ ईंधन एलपीजी की सुलभता प्रदान की है और यह अब तक की सबसे बड़ी सामाजिक समावेश पहल में से एक है। उन्हांेने बताया कि प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की देश में स्वच्छ रसोई गैस की एक सार्वभौमिक पहुँच देने के लिए सभी गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन जारी करने का निर्णय लिया है। उन्हांेने बताया कि 18 दिसंबर 2018 तक तीनों ऑइल कंपनियों ने योजना के तहट सम्पूर्ण भारतवर्ष में 5.86 करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन जारी किए। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर में  कुल 92535 संख्या में योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए है। इस योजना के तहत ऐसे लाभार्थी, जो गैस चूल्हा और पहली रिफिल की खरीद के लिए अग्रिम भुगतान नहीं कर सकते थे, उन्हें ऋण सुविधा प्रदान की गई थी। पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि बाड़मेर जिले मे तीनों ऑइल कंपनियों के सभी वितरकों को इस योजना का लाभ ग्राहकों तक पहुचाने की जिम्मेदारी दी गयी है।

खनि अभियंता ने किया निरीक्षण, अवैध खनन रोकने के निर्देश


                बाड़मेर, 04 जनवरी। जिला कलक्टर के निर्देश पर ग्राम आटी में अवैध खनन रोकने एवं त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर खनि अभियंता ने आटी गांव का भ्रमण किया। उन्हांेने यहां स्वीकृत 20 खनन पट्ट क्षैत्रों सहित एक निर्माण ठेकेदार की अल्पावधि अनुमति पत्र के क्षैत्र का निरीक्षण किया।
                खनि अभियंता गोरधनराम ने बतायरा कि यहां चार खनन पट्टा क्षेत्र के क्षतिग्रस्त सीमा स्तम्भ को दुरस्त करने के लिए मौके पर ही खनन पट्टेधारियों को पांबद किया। साथ ही खनन पट्टा क्षैत्रो से बाहर कोई भी व्यक्ति अवैध खनन कार्य करता पाये जाये तो तुरन्त सूचना विभाग को देकर अवैध खनन रोकथाम मे सहयोग की अपील की गई। अवैध खनन रोकथाम के लिए सहायक खनि अभियंता बाडमेर एवं तकनिकी स्टाफ को निर्देश दिये गये। उन्हांेने बताया कि  क्रेशर क्षैत्रो से एवं आबादी क्षैत्र, रास्ते मे उडने वाली धुल की जानकारी ली तथा मौके पर ही धुल को रोकने के लिए क्रेशरो पर स्थानीय पानी स्प्रिकलर को चलाने एवं सभी खनन पट्टेधारियों को संयुक्त रूप से नियमित रूप से रास्ते पर भी पानी का छिडकाव करने के लिए पाबंद किया गया। खनि अभियंता गोरधनराम ने ग्रामीणांे से रूबरू होते हुए बताया कि क्षेत्र की 4 किमी कच्ची सड़क को पक्की बनाने हेतु खनन पट्टेधारियों की ओर से दी जाने वाली रायल्टी का 10 प्रतिशत अंशदान डीएमएफटी के माध्यम से बनाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि वाहनो के आवागमन से उडने वाली धुल से स्थाई रूप से राहत मिल सके।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे फोटो प्रदर्शनी शनिवार से


                बाड़मेर, 04 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर शनिवार से दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमंे निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे को दर्शाया जाएगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता शनिवार को प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र मंे फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। यह फोटो प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ 5 एवं 6 जनवरी को प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। उन्हांेने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। लोकसभा निर्वाचन के लिए एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी 2019 के बीच बीएलओ संबंधित मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधित करवाने के लिए 25 जनवरी तक दावे आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।

जनहित के फैसलांे के जरिए आम आदमी को मिलेगी राहत: चौधरी


                बाड़मेर, 04 जनवरी। जनहित के फैसलांे के जरिए आम आदमी को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा मंे कार्य किया जाएगा। राज्य सरकार सभी चुनौतियांे का मुकाबला करते हुए जनहित को प्राथमिकता देगी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पत्रकारांे से बातचीत करते हुए यह बात कही।
                राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि आने वाले पांच साल आम आदमी के होंगे। धरातल पर वास्तविक रूप से काम करते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाई जाएगी। उन्हांेने कहा कि अकाल की स्थिति का आंकलन किया गया है। कई गांवांे मंे अकाल की स्थिति का दुबारा आंकलन करने के निर्देश दिए गए है। राजस्व विभाग मंे पारदर्शिता को बढावा देने के साथ आमजन एवं किसान को राहत पहुंचाने की दिशा प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि समयबद्व कार्याें के निस्तारण के साथ डिजिटलाइजेशन को प्राथमिकता दी जा रही हैं। राजस्व विभाग की ओर से नवीन पहल करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे खेल मैदान उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए भूमि चिन्हित कर आवंटित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने कहा कि ऋण माफी के लिए राज्य सरकार की ओर से कमेटी गठित की गई है। ऋण माफी से सभी वर्गाें के किसानांे को लाभांवित किया जाएगा। उन्हांेने पत्रकारांे के साथ आमजन को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।

पारदर्शिता के साथ प्राथमिकता से आम आदमी को राहत पहुंचाएं: चौधरी


प्रत्येक ग्राम पंचायत पर खेल मैदान के लिए राजस्व विभाग करेगा पहल

                बाड़मेर, 04 जनवरी। राजस्व से जुड़े मामलांे मंे पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ आम आदमी को त्वरित राहत पहुंचाई जाएं। टीम के तौर पर कार्य करते हुए ईमानदारी के साथ जन कल्याणकारी योजनाआंे की क्रियान्विति सुनिश्चित करें। ताकि इसके बेहतर नतीजे सामने आ सके। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश मंे बाड़मेर जिले ने अकाल प्रबंधन की दिशा बेहतरीन कार्य किया है। उसी परंपरा को कायम रखते हुए पेयजल एवं चारे के पुख्ता इंतजाम करवाए जाए। इस कार्य मंे राजस्व विभाग की ओर से भी अपेक्षित समुचित सहयोग दिया जाए। चौधरी ने कहा कि राजस्व विभाग मंे पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ आम आदमी के कार्य समय पर हो, इस दिशा मंे कार्य किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश के 11 जिलांे मंे राजस्व विभाग के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया चल रही है। उन्हांेने कहा कि राजस्व कार्मिक वास्तविक रूप से गिरदावरी करते हुए किसानांे को राहत पहुंचाएं। गलत गिरदावरी होने से किसानांे को नुकसान होने के साथ उनका शासन से विश्वास उठता है। उन्हांेने पटवारियांे की भर्ती के साथ राजस्व कार्मिकांे की समस्या के यथासंभव समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे खेल मैदान का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति मंे राजस्व विभाग की ओर भूमि आवंटन करते हुए नवीन पहल की जाए। ताकि युवाआंे को खेल मैदान उपलब्ध कराए जा सके। उन्हांेने राजस्व विभाग के कार्मिकांे से राजस्व शिविरांे के आयोजन के संबंध मंे सुझाव भेजने के लिए कहा, ताकि इन शिविरांे के जरिए आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाई जा सके। उन्हांेने अधिकारियांे से सक्रिय भागीदारी के जरिए राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करने का अनुरोध किया।
                इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बाड़मेर जिले की परंपरा को कायम रखते हुए आम आदमी को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा मंे कार्य करेंगे। उन्हांेने कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए बेहतर अकाल प्रबंधन एवं राजस्व मंत्री की ओर से दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी। उन्हांेने साप्ताहिक बैठक के दौरान खेल मैदान के प्रकरणांे की नियमित रूप से समीक्षा करने एवं इसकी प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने राजस्व संबंधित चुनौतियांे एवं प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संवत 2075 की गिरदावरी के साथ रिपोर्ट भिजवाई गई है। इसमंे प्रभावित 3 लाख 17 हजार 841 किसानांे के लिए 432 करोड़ के मुआवजे की मांग की गई है। उन्हांेने बताया कि संवत 2074 के मुआवजे की राशि किसानांे के सीधे खातांे मंे स्थानांतरित की गई है। इससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है। राजस्व अधिकारियांे को 15 जनवरी तक कृषि आदान-अनुदान की सूचियां भिजवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने अकाल राहत प्रबंधन, पेयजल, चारे, गौशालाआंे मंे पशु शिविर संचालित करने संबंधित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि आगामी कुछ दिनांे मंे पेयजल के लिए स्थानांे को चिन्हित कर जिला स्तरीय समिति मंे अनुमोदन कर दिया जाएगा। इस दौरान जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक उपस्थित रहे। बैठक की शुरूआत मंे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियांे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजस्व मंत्री बनने के बाद पहली मर्तबा बाड़मेर आने पर उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...