बुधवार, 20 जुलाई 2022

इलेक्ट्रोनिक कांटा सत्यापित नहीं पाये जाने पर दो हजार रूपये का जुर्माना

बाड़मेर, 20 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत बुधवार  को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया गया।

विधिक माप विज्ञान अधिकारी महेश चन्द्र जांगिड़ ने बताया कि बुधवार को चौहटन एवं सेड़वा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सेड़वा में भागीरथ किराणा स्टोर पर इलेक्ट्रोनिक कांटा सत्यापित नहीं पाये जाने पर मौके पर ही विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दो हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया तथा चौहटन में द्वारकादास डोसी पेट्रोल पम्प को भी चैक किया गया जो नियमानुसार सही पाया गया।
-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 21 जुलाई को

बाड़मेर, 20 जुलाई। जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में तृतीय गुरूवार 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स पर तथा उपखण्ड मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने अपने क्षेत्र में पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से तथा बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाड़मेर के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। उन्होने विचाराधीन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर स्वयं बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

मतदाताओं से आधार डेटा संग्रह करने के संबंध में बैठक 25 को

बाड़मेर, 20 जुलाई। मतदाताओं से आधार डेटा संग्रह करने एवं फार्म नम्बर 1, 2, 2ए, 3, 6, 7, 8, 11, 11ए, 11बी, 18 एवं 19 निर्वाचकों के पंजीकरण के प्रपत्रों में संशोधन के संबंध में बैठक का आयोजन 25 जुलाई को सांय 4 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विवरण को जोड़ने और प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार डेटा संग्रह करने एवं फार्म नम्बर 1, 2, 2ए, 3, 6, 7, 8, 11, 11ए, 11बी, 18 एवं 19 निर्वाचकों के पंजीकरण के प्रपत्रों में संशोधन के संबंध में बैठक का आयोजन 25 जुलाई को सांय 4 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में रखा गया है। उक्त बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को आमन्त्रित किया गया है।
-0-

परिक्षार्थियों को लाने एवं ले जाने हेतु निःशुल्क बसों की व्यवस्था

 रीट परीक्षा 2022

बाड़मेर, 20 जुलाई। रीट परीक्षा 2022 हेतु परिक्षार्थियों को लाने एवं ले जाने हेतु रोडवेज की निःशुल्क बसे 21 से 26 जुलाई तक नियमित रूप से वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड बाडमेर से संचालित होगी। रोडवेज कन्ट्रोल रूम बाडमेर के नम्बर 02982-220199 मोबाईल नम्बर 7791894007, 9799436638, 8529847843 है।
जिला परिवहन अधिकारी बगताराम ने बताया कि निःशुल्क प्राइवेट बसों का संचालन 23 जुलाई की प्रथम एवं द्वितीय पारी के लिए 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक तथा 24 जुलाई की प्रथम एवं द्वितीय पारी के लिए 23 जुलाई को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक राजकीय पीजी महाविद्यालय मैदान बाड़मेर से संचालित होगी। प्राइवेट बसों हेतु जिला परिवहन कार्यालय बाडमेर कन्ट्रोल रूम के नम्बर 7976977242 है।
-0-

वांछित अपराधी पर एक हजार रूपये का नकद ईनाम घोषित

बाड़मेर, 20 जुलाई। वांछित अपराधी पृथ्वीसिंह पुत्र आम्बसिंह जाति राजपूत निवासी पाताणियों की ढाणी महाबार पुलिस थाना सदर बाड़मेर जिला बाड़मेर को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा एक हजार रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि प्रकरण संख्या 324/2022 धारा 147, 307, 365, 323, 120 बी भादस पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के प्रकरण में अपराधी पृथ्वीसिंह पुत्र आम्बसिंह जाति राजपूत निवासी पाताणियों की ढाणी महाबार पुलिस थाना सदर बाड़मेर जिला बाड़मेर वांछित चल रहा है।

उन्होने बताया कि उक्त वांछित अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा एक हजार रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...