शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

प्रशासन शहरों के संग अभियान का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण

शिविरों में दिए जाएं अधिक से अधिक पट्टे-विश्नोई

शहर के विकास को सरकार तत्पर-जैन
बाड़मेर, 29 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत आम लोगों को आवासीय पट्टे देने के कार्य को समय पर पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना पट्टे वाले घरों के नियमन में काफी रियायतें दी हैं, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा पट्टे दिए जा सके। वह शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर के निरीक्षण के बाद सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहे।
    इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहली बार इस अभियान में पट्टा जारी करने के लिए पूर्व की दरों से लगभग 85 प्रतिशत तक छूट दी गई है। निकायों के क्षेत्र में आ रही चारागाह व सिवायचक भूमि को निकायों को हस्तातंरित करने के निर्देश कलेक्टर्स को दिए गए हैं, ताकि उस पर बसी आबादी के पट्टे जारी हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्रशासन घर-घर जाकर मतदाता सूची के आधार पर पट्टा मिलने से वंचित परिवारों का सर्वेक्षन कर रहा है ताकि जरूरतमंद लोगों को पट्टे जारी किए जा सके। 
   इस मौके पर राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि गरीब को न्याय देना हमेशा सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि कच्ची बस्तियां मजबूरी में बसती हैं और बाद में उनमें मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाता है। कच्ची बस्तियों के नियमन और वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार गंभीर है। महिला के नाम से पट्टा जारी करने का निर्णय भी सरकार ने किया हैं। उन्होंने कहा कि पट्टे जारी करने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक स्थल पर दो दिवस के कैम्प लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को अधिकतम लाभ मिल सके।
जैन ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत राज्य सरकार ने कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन किए जाने की कट ऑफ डेट को 1999 से बढ़ाकर दिसम्बर, 2021 किया गया है। 
     इससे पूर्व जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में अभियान की प्रगति की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कॉलोनीयों को 70रू30 अनुपात में रखकर ले-आउट प्लान स्वीकृत किया जा सकेगा। जिन कॉलोनियों में न्यूनतम 60 प्रतिशत भू-खण्डों पर निर्माण होकर लोग बस चुके हैं, वहां पर सड़क की चौड़ाई न्यूनतम 20 फीट सुनिश्चित करते हुए सर्वे के आधार पर पट्टे दिए जा सकेंगे। साथ ही, कच्ची बस्तियों के भी पट्टों की कट ऑफ डेट 2009 से बढ़ाकर दिसम्बर, 2021 कर दी है, ताकि लोगों को पट्टा मिल सके।
 इस दौरान नगर परिषद सभापति दीपक माली ने अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में सर्वे कर सभी वंचितों को पट्टे दिए जा रहे हैं। वहीं आयुक्त योगेश आचार्य ने अभियान की प्रगति से अवगत कराया। 
   इस दौरान प्रभारी मंत्री विश्नोई, गोसेवा आयोग अध्यक्ष जैन एवं जिला कलेक्टर बंधु ने मौके पर बनाए गए 51 पट्टे वितरित किए।
  इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने बालोतरा में भी प्रशासन शहरो के संग शिविर का निरीक्षण किया। वही सिवाना एवं समदड़ी में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर धरातल आवश्यक सेवाओं की अदायगी एवं फ्लैग शिप योग्यजनों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू समय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-







बजरी के अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही

तीन डंपर एवं एक टेªक्टर ट्रोली जब्त

बाड़मेर, 29 जुलाई। पुलिस विभाग के जिला विशेष दल (डी.एस.टी.) एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा शुक्रवार को अवैध बजरी के खनन/निर्गमन/भण्डारण के खिलाफ आकस्मिक चैकिंग करते हुए तीन डम्पर एवं एक ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त किया गया।  
खनि अभियन्ता खान एवं भू विज्ञान विभाग भगवानसिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 20.07.2022 को अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विडियो कॉन्फ्रेस में दिये गयेे निर्देशों की पालना में तथा जिला कलक्टर, बाड़मेर एवं पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर के निर्देशों के क्रम में पुलिस विभाग के जिला विशेष दल (डी.एस.टी.) एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा तहसील सिणधरी व पचपदरा में खनिज बजरी के अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के खिलाफ आकस्मिक चौकिंग करते हुए शुक्रवार को तीन डम्पर एवं एक ट्रेक्टर ट्रोली को खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करते हुए जब्त किया जाकर दो डम्पर पुलिस चौकी पायला कल्ला, एक डम्पर पुलिस चौकी दुधवा एवं एक टेªक्टर ट्रोली पुलिस चौकी जसोल में सुपुर्दगी में दिया गया। उन्होने बताया कि खनिज बजरी के अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।  
-0-

पीसीपीएनडीटी सेडवा की बैठक 2 अगस्त को

बाड़मेर, 29 जुलाई। पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित उपखण्ड सलाहकार समिति सेड़वा की बैठक 2 अगस्त को दोपहर 12 बजे खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी चौहटन के कार्यालय में रखी गई है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट ने समिति सदस्यों को उक्त बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

-0-

गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित

बाड़मेर, 29 जुलाई। जिला स्तर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाने के सन्दर्भ में जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार प्रातः बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शांति एवं अंहिसा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय गांधी दर्शन विषयक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन राज्य के सभी जिले में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले में दीपावली के करीब उक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर परिषद/नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड से 2 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा।

उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियों को जिला स्तर पर गांधी दर्शन विषयक प्रशिक्षण के लिये विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए है।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, कोषाधिकारी जसराज चौहान, गांधी दर्शन आयोजन समिति के जिला संयोजन महावीर बोहरा, सह संयोजक अमीत बोहरा समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।  

-0-

बीमित परिवार को 05 लाख तक का बीमा कवर होगा उपलब्ध

 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना

बाड़मेर, 29 जुलाई। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमित परिवारों को दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु अथवा पूर्ण स्थायी अपंगता की स्थिति में आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा एक मई, 2022 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू की गई है, जिसका क्रियान्वयन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा किया जा रहा है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक गिरधारीराम गोदारा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत दुर्घटना में हुई क्षति का आशय किसी भी ऐसी शारीरिक चोट से हे जो किसी बाह्य, हिंसात्मक एवं दृश्य माध्यम द्वारा लगी हो। शारीरिक चोट संदर्भित दुर्घटना से ही उत्पन्न हुई होनी चाहिए एवं दुर्घटना से पूर्व अस्तित्व में नहीं होनी चाहिए। मृत्यु/क्षति का सीधा संबंध दुर्घटना से होने पर ही योजना के तहत भुगतान देय होगा। उन्होने बताया कि मुख्य रूप से बीमित परिवार के किसी सदस्य की सड़क दुर्घटना, ऊंचाई से गिरने, मकान के ढहने, डूबने, रासायनिक द्रव्यों के छिड़काव के कारण, बिजली के झटके, जलने में होने वाली मृत्यु/क्षति होने अथवा दुर्घटना के कारण पॉलिसी में उल्लेखित स्थायी पूर्ण क्षति होने की स्थिति में बीमित परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा दुर्घटना दिनांक से 30 दिवस के भीतर ऑनलाईन पोर्टल की वेबसाइट http://mcdbysipf.rajasthan.gov.in ई मित्र के माध्यम से दावा प्रपत्र की पूर्ति की जाएगी। इस योजना के तहत प्रत्येक बीमित परिवार को 05 लाख तक का बीमा कवर उपलब्ध करवाया गया है।

-0-

गुरुवार, 28 जुलाई 2022

प्रभारी मंत्री विश्नोई शुक्रवार को जिले की यात्रा पर रहेंगे

समीक्षा बैठको एवं जन सुनवाई से करेंगे समस्याओं का समाधान

बाड़मेर, 28 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री तथा श्रम एवं कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार 29 जुलाई को बाड़मेर जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे तथा आमजन की परिवेदनाओं को सुनेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रम राज्य मंत्री विश्नोई शुक्रवार 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे समदडी एवं 11.45 बजे सिवाना में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं जन सुनवाई करने के बाद सिवाना से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर 2 बजे बालोतरा पहुंचेगे तथा बालोतरा में प्रशासन शहरों के संग अभियान का जायजा लेंगे एवं जनसुनवाई करेंगे। विश्नोई बालोतरा से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर सांय 4.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा बाड़मेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान में शिरकत करेंगे एवं आमजन की जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद वे बाड़मेर से सांय 6 बजे सांचौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

ई-केवाईसी 31 जुलाई तक अपडेट करना अनिवार्य, अन्यथा अगली किश्त नहीं मिलेगी

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

बाड़मेर, 28 जुलाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 31 जुलाई तक अपनी ई-केवाईसी अपडेट करवाने को कहा गया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि तहसील स्तर पर की गई समीक्षा में पाया गया है कि बाड़मेर जिले में अभी तक अधिक संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित जिन किसानों को उनकी किश्त राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन किसानों को इस योजना का पूर्ण लाभ देने हेतु ई-केवाईसी शीघ्र अपडेट/दुरूस्त करने के लिए 31 जुलाई 2022 तक विशेष अभियान चलाया गया है। जिन किसानों के द्वारा 31 जुलाई 2022 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी अपडेट/दुरूस्त नहीं करवाई जाएगी, वे किसान इस योजना की किश्त राशि के लाभ से वंचित रह जायेंगे।
उन्होने बताया कि किसान दो तरीकों से पी.एम. किसान के लिए ई-केवाईसी अपडेट/दुरूस्त कर सकते है। किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकते है। इसके अलावा यह प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाईन पी.एम. किसान की अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से भी पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाईल नम्बर लिंक होना चाहिए। लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाईल से ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी घर बैठे पूरी कर सकते है।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल वैबसाईट pmkissan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी का विकल्प चुनें। इसके बाद अपना आधार नम्बर से रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर दर्ज करंे। इसके बाद आपके मोबाईल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, यह ओटीपी वेबसाईट पर दर्ज करने के बाद एक और आधार ओटीपी आपके मोबाईल पर आएगा, यह आधार ओटीपी वैबसाईट पर दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
-0-

गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक 29 जुलाई को

बाड़मेर, 28 जुलाई। जिला स्तर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाने के सन्दर्भ में जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे निर्धारित की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि संबंधित अधिकारियों, जिला संयोजन एवं उप संयोजक को उक्त निर्धारित बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है।

-0-


आवंटित लक्ष्यों की शत फीसदी उपलब्धि के निर्देश

 बीस सूत्री कार्यक्रम

बाडमेर, 28 जुलाई। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान अब तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई ने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय तक उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समय पर हासिल करें ताकि वितीय वर्ष की समाप्ति पर आवंटित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य कर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आवंटित लक्ष्य हर हाल में अर्जित करने की कोशिश की जाए तथापि उपलब्धि अर्जित नहीं कर पाने की दशा में कारण सहित अद्यतन सूचना भिजवाने के निर्देश दिए।
  बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

नवजीवन योजना की क्रियान्विति को विस्तृत सर्वे होगा

अवैध शराब के निर्माण में लगे परिवारों के पुनर्वास को पुख्ता प्रबंध

बाड़मेर, 28 जुलाई। जिले में नवजीवन योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने विस्तृत योजना बनाने एवं नवजीवन योजना में शामिल 30 जातियों की आबादी के अनुपात में विस्तृत सर्वे कराने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर बंधु ने बताया कि नवजीवन योजना का मूल उद्देश्य अवैध शराब निर्माण में लगे परिवारों का पुनर्वास तथा पुनरुद्धार करना है। इसके जरिए इन परिवारों को आजीविका एवं संसाधन मुहैया कराए जाते हैं। साथ ही इन परिवारों से संबंधित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है। उन्होंने जिले में अवैध शराब के निर्माण से जुड़े परिवारों के सर्वे में चिन्हित परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने एवं उनके आर्थिक उन्नयन के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने इन परिवारों के स्वास्थ्य के स्तर एवं इनके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होने नवजीवन योजना के अन्तर्गत परिवारों को रोजगार के साधन मुहैया कराने एवं आवासीय पट्टे दिलाने तथा पात्र परिवारों के पुनद्धार के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण देने को कहा ताकि ऐसे लोगों को रोजगार के साधन मुहैया हो सके एवं आवश्यकता अनुसार ऋण भी उपलब्ध कराए जा सके।  
जिला कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस वर्ग से जुड़े परिवारों के बच्चों के कुपोषण की स्थिति, शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के विद्यालयों में प्रवेश तथा अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा स्वरोजगार एवं बैंक ऋण के बारे में जानकारी कराई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने नवजीवन योजना के उद्देश्य एवं लक्षण से अवगत कराया।
-0-

मुख्यमंत्री की बाड़मेर के जवान श्री सांवलाराम की शहादत पर संवेदना

बाड़मेर, 28 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान बाड़मेर निवासी श्री सांवलाराम विश्नोई एवं सीकर निवासी श्री शिशुपाल सिंह की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है।

श्री गहलोत ने अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में तैनात बीएसएफ जवान श्री सांवलाराम एवं श्री शिशुपाल की शहादत को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान बलिदान देकर देश एवं प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि श्री सांवलाराम एवं श्री शिशुपाल के हत्यारों को अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत न्यायपूर्ण कार्रवाई के दायरे में लाकर न्याय सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।
-0-

बुधवार, 27 जुलाई 2022

जिला कलक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की समीक्षा

वर्षा के मद्देनजर सफाई एवं चिकित्सा सेवाएं दुरस्त रखने के निर्देश

बाड़मेर, 27 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अघिकारियों की बैठक पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा समेत जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने वर्षा के मद्देनजर सफाई व्यवस्था एवं चिकित्सा सेवाएं चाक चौबन्द रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बारिश के मद्देनजर नियन्त्रण कक्ष सक्रिय रहें। उन्होने कहा कि जिले में अच्छी वर्षा को देखते हुए नदी नालों में पानी की आवक पर सतत निगरानी रखी जाए। उन्होने जल भराव वाले क्षेत्रों में मच्छरों की रोकथाम, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु एन्टी लार्वा गतिविधियां संचालित करने, फोगिंग की व्यवस्था,  चिकित्सा कार्मिकों की उपलब्धता तथा चिकित्सा संस्थानों में दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने पानी भराव के स्थानों, रपट इत्यादि पर चेतावनी बोर्ड लगाने तथा चौहटन में जल भराव पर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पशुओं में लम्पी स्कीन डिजीज के बारे में पशुपालकों को जागरूक करने तथा प्रभावित क्षेत्रों में पशु चिकित्सकों की टीम भेजने को कहा। उन्होने जिले में कोविड वैक्सीनेशन की गति बढाने तथा सभी सीएचसी, पीएचसी एवं ओपीडी में बुस्टर डोज लगाने की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होने जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की खातेदारी भूमियों पर अवैध कब्जे हटाने तथा राजकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 31 जुलाई तक अपनी ई-केवाईसी अपडेट करवाने हेतु जागरूक करने को कहा। इस दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की जाकर उनके शीध्र निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होने आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिले में सभी विभागों, कार्यालयों, चिकित्सालयोें, आंगनवाडी केन्द्रों, पंचायत एवं पटवार भवनों सहित सभी जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु आमजन को अधिकाधिक जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअली रूप से जुड़े रहें।
-0-






जिला कलक्टर लोक बंधु ने की अपील

बरसाती पानी से भरे तालाब,नाडी, खडीन से रहें दूर

बाड़मेर, 27 जुलाई। जिले में अच्छी बरसात के बाद नाडी, तालाब, खडीन, जोहड इत्यादि में पानी का स्तर अचानक बढ़ रहा है, जिससे हादसे होने का भी खतरा बढ़ने की सम्भावना है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने आमजन से अपील की है कि वे भरे हुए तालाब नाडियों, खडीन इत्यादि से दूर रहे एवं उसमें किसी प्रकार से नहाने या तैरने का प्रयास भी नहीं करे। उन्होंने जीवन की सुरक्षा के लिए इस प्रकार के तालाबों से दूरी बनाएं रखने की अपील की। विशेष रूप से बच्चों को इनसे दूर रहने को जागरूक करें। उन्होंने यह भी अपील की है कि आमजन बारिश के दौरान नदी, नालों को पार करते समय पहले यह जान ले कि उसमें जल स्तर कितना है, उसके बाद ही नदी, नालों को सावधानीपूर्वक पार करे।
    जिला कलक्टर ने इस सम्बन्ध में विशेष रूप से बच्चों को पानी से भरे हुए नाडी, तालाब, खडीन इत्यादि से दूर रखे जाने की अपील की एवं लोगों से कहा कि वे बच्चों को अपनी ओर से पूरी हिदायत दे कि वे इन भरे हुए तालाब, नाडियों से दूर ही रहे एवं किसी प्रकार का उसमें नहाने का प्रयास नहीं करे और न ही अपने जीवन को जोखिम में डाले।
उन्होंने इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे ग्राम स्तर तक इसके लिए पटवारियों व ग्राम विकास अधिकारियों को भी पाबंद करे कि वे इस सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों को समझाईश करे कि वे उनके गांव में स्थित जो नाडी, तालाब, खडीन इत्यादि बरसात के पानी से भर गए है, उनसे दूर रहे एवं इस सम्बन्ध में विशेष कर बच्चों को समझाईश करे कि वे ऐसे भरे हुए तालाबों में नहाने का प्रयास नहीं करे। इस सम्बंध में सभी स्कूलों के शिक्षक विशेष सावधानी बरतें एवं बच्चों पर नजर रखे।
-0-

नवजीवन योजना की क्रियान्विति को विस्तृत सर्वे होगा

अवैध शराब के निर्माण में लगे परिवारों के पुनर्वास को पुख्ता प्रबंध

बाड़मेर, 27 जुलाई। जिले में नवजीवन योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने विस्तृत योजना बनाने एवं नवजीवन योजना में शामिल 30 जातियों की आबादी के अनुपात में विस्तृत सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। वह बुधवार को योजना की समीक्षा कर रहे थे।  
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि नवजीवन योजना का मूल उद्देश्य अवैध शराब निर्माण में लगे परिवारों का पुनर्वास तथा पुनरुद्धार करना है। इसके जरिए इन परिवारों को आजीविका एवं संसाधन मुहैया कराए जाते हैं। साथ ही इन परिवारों से संबंधित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है। उन्होंने जिले में अवैध शराब के निर्माण से जुड़े परिवारों के सर्वे में चिन्हित परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने एवं उनके आर्थिक उन्नयन के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने इन परिवारों के स्वास्थ्य के स्तर एवं इनके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होने नवजीवन योजना के अन्तर्गत परिवारों को रोजगार के साधन मुहैया कराने एवं आवासीय पट्टे दिलाने तथा पात्र परिवारों के पुनद्धार के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण देने को कहा ताकि ऐसे लोगों को रोजगार के साधन मुहैया हो सके एवं आवश्यकता अनुसार ऋण भी उपलब्ध कराए जा सके।  
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस वर्ग से जुड़े परिवारों के बच्चों के कुपोषण की स्थिति, शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के विद्यालयों में प्रवेश तथा अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा स्वरोजगार एवं बैंक ऋण के बारे में जानकारी कराई।
इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने नवजीवन योजना के उद्देश्य एवं लक्षण से अवगत कराया।
  बैठक में जिला परिषद के परियोजना अधिकारी,लेखा जीयाराम बेनीवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत, अग्रणी जिला प्रबन्धक गिरधारीलाल समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

ई-केवाईसी 31 जुलाई तक अपडेट करना अनिवार्य, अन्यथा अगली किश्त नहीं मिलेगी

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

बाड़मेर, 27 जुलाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 31 जुलाई तक अपनी ई-केवाईसी अपडेट करवाने को कहा गया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि तहसील स्तर पर की गई समीक्षा में पाया गया है कि बाड़मेर जिले में अभी तक अधिक संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित जिन किसानों को उनकी किश्त राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन किसानों को इस योजना का पूर्ण लाभ देने हेतु ई-केवाईसी शीघ्र अपडेट/दुरूस्त करने के लिए 31 जुलाई 2022 तक विशेष अभियान चलाया गया है। जिन किसानों के द्वारा 31 जुलाई 2022 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी अपडेट/दुरूस्त नहीं करवाई जाएगी, वे किसान इस योजना की किश्त राशि के लाभ से वंचित रह जायेंगे।
उन्होने बताया कि किसान दो तरीकों से पी.एम. किसान के लिए ई-केवाईसी अपडेट/दुरूस्त कर सकते है। किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकते है। इसके अलावा यह प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाईन पी.एम. किसान की अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से भी पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाईल नम्बर लिंक होना चाहिए। लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाईल से ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी घर बैठे पूरी कर सकते है।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल वैबसाईट  pmkissan-gov-in जाकर ई-केवाईसी का विकल्प चुनें। इसके बाद अपना आधार नम्बर से रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर दर्ज करंे। इसके बाद आपके मोबाईल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, यह ओटीपी वेबसाईट पर दर्ज करने के बाद एक और आधार ओटीपी आपके मोबाईल पर आएगा, यह आधार ओटीपी वैबसाईट पर दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
-0-

मंगलवार, 26 जुलाई 2022

प्रशासन शहरों के संग में 61 प्रकरणों का निस्तारण, लोगो को मिली राहत

बाड़मेर, 26 जुलाई। नगर परिषद बाड़मेर द्वारा मंगलवार को वार्ड 4 और 5 का प्रशासन शहरों के संग का शिविर नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसमें 61 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई।

 नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि वार्ड 4 और 5 का शिविर का आयोजन कर मंगलवार को 69A के 16 पट्टे ,कृषि भूमि के 21 ,राजकीय भूमि के 14 ,फ्री होल्ड 7 और कच्ची बस्ती के 3 प्रकरणों का निस्तारण कर 14.75 लाख का राजस्व अर्जित किया गया।।उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा अनुरूप आमजन को राहत देने के पूरे प्रयास किये जा रहे है।।
बुधवार को वार्ड 6 और 7 के शिविर
उन्होंने बताया कि बुधवार 27 जुलाई को वार्ड 6 और 7 का शिविर आचार्य बास स्थित सामुदायिक सभा भवन में किया जाएगा।
-0-

चिकित्सा योजनाओं के बेहतर संचालन से बाड़मेर बने राज्य में अव्वल

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

बाड़मेर, 26 जुलाई। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार सांय सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्वास्थ्य योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले में चिकित्सा योजनाओं की सतत निगरानी कर बेहतर परिणाम अर्जित किये जाए ताकि जिले की रैंक उच्च रहें। उन्होने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया जाता हैं। इस दिन सभी निर्धारित मानकों में काम किया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा की तथा बेेहतर मॉनिटरिंग करते हुए चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की चिकित्सा योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत कोई भुगतान बकाया नहीं रहें यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने विद्यालय खुल गए हैं, ऐसे में बच्चों में कोरोना टीकाकरण पुरा किया जाए। उन्होंने मौसमी बीमारियों में बढ़ोतरी एवं डेंगू के मद्देनजर सभी चिकित्सा कर्मिकों को अलर्ट रहकर काम करने को कहा। साथ ही आउटडोर के मरीजों को कोरोना की बूस्टर डोज देने को भी कहा।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि मिशन सुरक्षा चक्र के तहत एनीमिया, कुपोषण के सर्वे में बेहतर काम हुआ है। इसे आगे भी जारी रखे एवं चिन्हित मरीजों का समयबद्ध उपचार सुनिश्चित करें।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने चिकित्सा योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी। बैठक चिकित्सा विभाग के जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

-0-

जोधपुर सम्भाग में आगामी 48 घण्टों में कहीं-कहीं भारी बारिश की सम्भावना

बाड़मेर, 26 जुलाई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी 48 घण्टों में जोधपुर सम्भाग में भारी बारिश व एक-दो स्थानो पर अति भारी बारिश होने की प्रबल सम्भावना बताई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिले के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों के साथ ही नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसको ध्यान में रखते हुए बचाव के सम्बन्ध में पुख्ता प्रबन्ध रखे।
-0-

जिला कलेक्टर अचानक पहुंचे विष्णु कॉलोनी पीएचसी

निःशुल्क दवा एव जाँच का हर हाल में मिले लाभ

बाड़मेर, 26 जुलाई। जिले मे ड़ेंगू एवं मौसमी बीमारियों से ओपीडी बढ़ने के मद्देनजर मरीजों के उपचार का जायजा लेने को जिला कलेक्टर लोक बंधु मंगलवार को अचानक विष्णु कॉलोनी पीएचसी पहुंचे एवं यहां चिकित्सा प्रबंधो का जायजा लिया। उन्होंने जिला अस्पताल में रोगियों की आवक कम करने को नगरीय चिकित्सा संस्थाओं को सुदृढ़ करने को कहा।
  कलेक्टर बंधु ने मंगलवार सवेरे बिना किसी पूर्व सूचना के राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप स्थित विष्णु कॉलोनी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा यहां चिकित्सा प्रबंधो का जायजा लिया। उन्होंने मरीजो से उपचार की जानकारी ली एवं दवाओं की उपलब्धता को देखा। जिला कलेक्टर ने कहा कि यहां मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हर चिकित्सा केंद्र में शक्ति दिवस मनाया जाता है। इसकी पालना सुनिश्चित की जाए।
  कलेक्टर बंधु ने इस चिकित्सालय में डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों से बढ़ी ओपीडी से चिकित्सालय में मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि मरीजों को चिकित्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज को मुफ्त दवाई एवं जांच कराने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जाँच योजना की पूरी पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के काउंटर एवं अस्पताल में दवा स्टोर पर पहुंच उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होनें चिरंजीवी योजना के संबंध में जानकारी देने तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा।
जिला कलेक्टर नें मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों एवं व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। उन्होनें सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकसो से जेनेरिक दवाओं एवं सरकार द्वारा उपलब्ध दवाओं को ही लिखने एवं सभी जाँच अस्पताल में ही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुविधाओं मे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई मौजूद रहे।  
-0-







एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले दल ने की जिला कलक्टर से मुलाकात

बाड़मेर, 26 जुलाई। माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने और 11 देशों में 4 लाख 25 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करने वाले सामाजिक युवा जाग्रति अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्वेद एडवेन्चर्स स्पोर्ट्स लॉगेस्ट वर्ल्ड ऑन फूट सेवा संस्थान के दल सदस्य मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु से मुलाकात कर पर्यावरण संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम, सामाजिक सुधार के सन्देशों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होने जिला कलक्टर को यात्रा के अनुभवों के संबंध जानकारी कराई। पर्वतारोही दल के लीडर अवध बिहारीलाल ने बताया कि देवभूमि उतराखंड में चारधाम यात्रा से हरिद्वार के रास्ते वे यहां पहुंचे है। उनके दल में महेन्द्र प्रताप और गोविन्दा नन्द, विजय शंकर सहित 20 सदस्य है। उन्होने बताया कि सभी सदस्यों ने देह दान का संकल्प ले रखा है। दल सदस्यों ने बताया कि वे पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के प्रति जन जागरूकता का सन्देश भी दे रहे है। उन्होने बताया कि बुधवार को उनके द्वारा उप वन संरक्षक कार्यालय में पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, गल्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल माल गोदाम रोड में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं तथा जिला परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा से जुडे जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जाएगा।
-0-



वांछित अपराधी पर पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित

बाड़मेर, 26 जुलाई। वांछित अपराधी जैपुरिया उर्फ जयप्रकाश पुत्र ईशाराम उर्फ आम्बाराम निवासी भाचभर पुलिस थाना रामसर हाल जसदेर नाडी बाड़मेर जिला बाड़मेर को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि प्रकरण संख्या 70 दिनांक 28-4-2022 धारा 364, 302, 120बी भादस व 3 (2) ;अद्ध एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के प्रकरण में अपराधी जैपुरिया उर्फ जयप्रकाश पुत्र ईशाराम उर्फ आम्बाराम निवासी भाचभर पुलिस थाना रामसर हाल जसदेर नाडी बाड़मेर जिला बाड़मेर वांछित चल रहा है।

उन्होने बताया कि उक्त वांछित अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा पांच सौ रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

-0-

आईडीआरएन पोर्टल पर विभागीय संसाधनों का डाटा अपडेशन के निर्देश

बाड़मेर, 26 जुलाई। विभागीय अधिकारियों को आई.डी.आर.एन. पोर्टल पर अपने विभाग में उपलब्ध संसाधनों का 1 जून से 30 जून, 2022 तक का डाटा अपडेशन करने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन संस्थान गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा आईडीआरएन पोर्टल पर अपने-अपने विभाग में उपलब्ध संसाधनों का डाटा अपडेशन करने बाबत निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों को आई.डी.आर.एन. पोर्टल पर अपने विभाग में उपलब्ध संसाधनों का 1 जून से 30 जून, 2022 तक का डाटा अपडेशन करने के निर्देश दिए गए है।

-0-

सोमवार, 25 जुलाई 2022

मुफ्त तीर्थ यात्रा पर जाएंगे बाड़मेर के 760 वरिष्ठ नागरिक

जिला स्तर पर निकाली ऑनलाइन लॉटरी

बाड़मेर, 25 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों की सोमवार को जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की उपस्थिति मंे लॉटरी निकाली गई। इस दौरान ऑनलाइन लॉटरी के जरिए हवाई एवं रेल से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकांे की सूची को अंतिम रूप दिया गया।

जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिला कलक्टर लोक बंधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी, देवस्थान विभाग जोधपुर के इन्सपेक्टर दीपक कुमार दवे की उपस्थिति मंे तीर्थ यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकांे की लॉटरी निकाली गई।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत 1072 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमंे से कुल 760 लोगांे का तीर्थ यात्रा के लिए चयन किया गया। जिले के लिए हवाई यात्रा हेतु 76 एवं रेल यात्रा हेतु 684 यात्रियों का कोटा निर्धारित है।  

-0-





हैल्दी लिवर कैम्पन एवं डीएलसीसी एनटीसीपी बैठक 26 जुलाई को

बाड़मेर, 25 जुलाई। निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में डीएलसीसी एनटीसीपी बैठक का आयोजन कर 100 दिवसीय अभियान की प्रगति एवं हैल्दी लिवर कैम्पेन की जिला स्तरीय कार्ययोजना निर्माण बैठक 26 जुलाई को दोपहर 12.15 बजे जिला स्वास्थ्य भवन के कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई द्वारा दी गई।

-0-


सरकारी एवं अनुसूचित जाति की खातेदारी भूमियों पर अवैध कब्जे के विरूद्ध अभियान 26 अगस्त तक

बाड़मेर, 25 जुलाई। जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की खातेदारी भूमियों पर अवैध कब्जे तथा राजकीय भूमियों पर अतिक्रमण के विरूद्ध 25 जुलाई से 26 अगस्त, 2022 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त परिवाद एवं शिकायतों के अवलोकन एवं परीक्षण से यह ध्यान में आया है कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जन जाति के व्यक्तियों की खातेदारी की कृषि भूमियों एवं सरकारी भूमियों पर प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जे किये हुए है। उन्होने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जन जाति के व्यक्तियों की खातेदारी की कृषि भूमियों पर अन्य व्यक्तियों द्वारा किया गया कब्जा राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत गैर कानूनी है। साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 3 (1) (एफ) (जी) के तहत आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आकर दण्डनीय है। उन्होने जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि अनुसूचित जाति एवं जन जाति के व्यक्तियों की खातेदारी की कृषि भूमियों पर अवैध कब्जे के मामलों में चिन्हीकरण एवं उस पर प्रभावी कार्यवाही हेतु 25 जुलाई से 26 अगस्त, 2022 तक विशेष अभियान चलाया जाये एवं इस संबंध में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट 11 अगस्त एवं 29 अगस्त को निर्धारित प्रारूप में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार राजकीय भूमियों पर अतिक्रमण के संबंध में नियमित गिरदावरी के अतिरिक्त सार्वजनिक उपयोग की राजकीय भूमियों का सर्वे करवाकर अतिक्रमण के प्रकरण चिन्हित कर भौतिक बेदखली सुनिश्चित कीे जावें।

-0-

शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

बालिका सीमा के लिए बनी जिला स्तरीय जनसुनवाई वरदान

 सफलता की कहानी

चौबीस घंटे के भीतर जारी हुआ आवासीय पट्टा

बाड़मेर, 22 जुलाई। राज्य सरकार की जनसुनवाई की नई त्रिस्तरीय व्यवस्था अब लोगों को सुकून देने लगी हैं। ऐसे ही परिणाम गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में बालिका सीमा को मिला।

    जिला कलेक्टर लोक बंधु के समक्ष गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान बालिका सीमा अपने छोटे भाई जयेश के साथ उपस्थित हुई तथा अपनी दुख भरी व्यथा सुनाई। सीमा ने बताया कि उसके माता-पिता नही है तथा वे अपनी बुजुर्ग दादी कलावती के साथ महावीर नगर में रहते हैं। साथ ही वह जहां रह रहे है, उस घर का भी पट्टा नही हैं। ऐसे में अगर उनकी बुजुर्ग दादी को कुछ हो जाता हैं तो उन्हें कोई भी अपने घर से बेदखल कर सकता हैं।

    इस पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने असहाय बालिका की परिवेदना को गम्भीरता से लेते हुए नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य को तुरंत मौके पर भेज कर पूरे मामले की जानकारी लाने को कहा। नगर परिषद आयुक्त आचार्य ने मौके पर जाकर पूरे मामले का अध्ययन किया एवं मौके पर ही आवासीय पट्टे के लिए खुद आवेदन तैयार करवाया। इस प्रकरण में सारी औपचारिकताए पूरी कर शुक्रवार को आवासीय पट्टे का जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बालिका सीमा को उसके भाई की मौजूदगी में दादी कलावती को सुपुर्द किया।

    ऐसे में बालिका सीमा ने जिला कलेक्टर लोक बंधु का आभार प्रकट करते हुए राज्य सरकार की कल्याणकारी एवं लाभकारी जनसुनवाई की व्यवस्था को बहुत सार्थक बताया।

-0-






खान एवं गोपालन मंत्री शनिवार को नाकोड़ाजी आएंगे

बाड़मेर, 22 जुलाई। खान, पैट्रोंलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शनिवार 23 जुलाई को नाकोड़ाजी आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान, पैट्रोंलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शनिवार 23 जुलाई को बारां से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 3 बजे नाकोड़ाजी पहुंचेगे एवं रात्रि विश्राम नाकोड़ाजी में करेंगे। वे रविवार, 24 जुलाई को नाकोड़ाजी से अपराह्न 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

-0-

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी बाड़मेर दौरे पर

बाड़मेर, 22 जुलाई। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार, 23 जुलाई से जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी का दौरा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी जिले की यात्रा के दौरान वे 23 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी का दौरा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगें। वे रविवार 24 जुलाई को सायं 6 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

-0-


प्रातः 9 बजे तथा अपराह्न 2 बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश

 रीट परीक्षा 2022 शनिवार एवं रविवार को

परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा परीक्षा भवन में प्रवेश रहेगा वर्जित
31 केंद्रों पर 38052 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बाड़मेर, 22 जुलाई। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन शनिवार एवं रविवार को किया जाएगा। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में रीट परीक्षा के तटस्थ एवं निष्पक्ष आयोजन के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 31 केंद्रों पर कुल 38052 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
    जिला कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति का परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित रहेगा।
सभी जगह तीसरी नजर
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा उपरान्त बाहर निकलने तक सम्पूर्ण समय परीक्षार्थी सी.सी.टी.वी. कैमरे की निगरानी में रहेंगे।
दो घंटे पूर्व पहुंचे
  परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से 2 घण्टा पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करे ताकि पुलिस द्वारा फ्रिस्किग समय से की जा सकें। परीक्षार्थी को परीक्षा समय से 1 घण्टा पूर्व तक ही केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षार्थी को प्रातः पारी में प्रातः 9ः00 बजे तथा अपराह पारी में अपराह 2ः00 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जायेगी।
अनुमत एवं निषेध साम्रगी
उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र में मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाना पूर्णतया निषेध होगा। परीक्षार्थी घड़ी, चौन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट पहनकर तथा पर्स, हैण्डबैग अथवा डायरी इत्यादि अपने साथ में नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र, कालाध्नीला पैन, मान्य पहचान पत्र (आधार कार्ड) एवं इसकी स्वप्रमाणित छाया प्रति साथ में आवश्यक रूप से लेकर आएंगे।
नकल करने पर कड़ी कार्यवाही
उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने, अनुचित सामग्री लाने, उसका प्रयोग करने, परस्पर नकल करने, कोई बाहरी सहायता से नकल करने, परीक्षा काल में प्रवेश पत्रध्ओएमआर सीट परीक्षा केन्द्र से बाहर भेजने, अन्य से उतर हल कराने आदि अनुचित साधनों के प्रयोग करने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधन की रोकथाम के उध्युपाय) विधेयक 2022 के अन्तर्गत तीन वर्ष तक का कारावास, न्यूनतम एक लाख रूपये का अर्थदण्ड एवं सार्वजनिक परीक्षा से दो वर्ष के लिए वंचित किया जाएगा। परीक्षा एजेन्सी के साथ मिलीभगत कर अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाला परीक्षार्थी सहित किसी भी व्यक्ति को 05-10 वर्ष तक का कारावास एवं 10 लाख से 10 करोड़ तक का अर्थदण्ड दिए जाने का प्रावधान उक्त विधेयक में किया गया है। अनुचित साधन प्रयुक्त करने वाले परीक्षार्थी के विरूद्ध उपरोक्त विधेयक में किये गए प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।  
कंट्रोल रूम
रीट परीक्षा 2022 के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां परीक्षा से सम्बंधित कोई भी सूचनाओ का आदान प्रदान किया जा सकता हैं।
जिला कार्यालय:- 02982-222226
उपखण्ड कार्यालय:- 02982-220009
-0-

गुरुवार, 21 जुलाई 2022

परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा परीक्षा भवन में प्रवेश रहेगा वर्जित

 रीट परीक्षा 2022 शनिवार एवं रविवार को

बाड़मेर, 21 जुलाई। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति का परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित रहेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नोडल अधिकारी रीट 2022) उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर डयुटी पर परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति का परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र में मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाना पूर्णतया निषेध होगा। परीक्षार्थी घड़ी, चैन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट पहनकर तथा पर्स, हैण्डबैग अथवा डायरी इत्यादि अपने साथ में नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र, काला/नीला पैन, मान्य पहचान पत्र (आधार कार्ड) एवं इसकी स्वप्रमाणित छाया प्रति साथ में आवश्यक रूप से लेकर आएंगे।
परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग करने वालों को चेतावनी
रीट परीक्षा 2022 के दौरान पेपर लीक करने, अनुचित सामग्री लाने, उसका प्रयोग करने, परस्पर नकल करने, कोई बाहरी सहायता से नकल करने, परीक्षा काल में प्रवेश पत्र/ओएमआर सीट परीक्षा केन्द्र से बाहर भेजने, अन्य से उतर हल कराने आदि अनुचित साधनों के प्रयोग करने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधन की रोकथाम के उध्युपाय) विधेयक 2022 के अन्तर्गत तीन वर्ष तक का कारावास, न्यूनतम एक लाख रूपये का अर्थदण्ड एवं सार्वजनिक परीक्षा से दो वर्ष के लिए वंचित किया जाएगा। परीक्षा एजेन्सी के साथ मिलीभगत कर अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाला परीक्षार्थी सहित किसी भी व्यक्ति को 05-10 वर्ष तक का कारावास एवं 10 लाख से 10 करोड़ तक का अर्थदण्ड दिए जाने का प्रावधान उक्त विधेयक में किया गया है। अनुचित साधन प्रयुक्त करने वाले परीक्षार्थी के विरूद्ध उपरोक्त विधेयक में किये गए प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।          
-0-

परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा के लिए 22 एवं 23 को अतिरिक्त बसों का होगा संचालन

 राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022

बाड़मेर, 21 जुलाई। सचिव एवं समन्वयक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा 23 एवं 24 जुलाई को दो सत्रों में (प्रातः 10 से दोपहर 12.30 एवं दोपहर 3 से सायं 5.30) आयोजित होने वाली राजस्थान अध्याक पात्रता परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा के लिए 22 एवं 23 जुलाई को अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबन्धक उमेश नागर ने बताया कि 22 जुलाई को बाडमेर से जयपुर के लिए वाया बायतु, बालोतरा, पचपदरा, ब्यावर होते हुए दोपहर 12 बजे, 1 बजे, 3 बजे, 4 बजे एवं सांय 7 बजे अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इसी प्रकार 22 जुलाई को बाड़मेर से जैसलमेर के लिए वाया शिव, फतेहगढ़ होते हुए दोपहर 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे एवं सांय 6 बजे तथा बाड़मेर से जालोर के लिये वाया सिणधरी, सायला दोपहर 3 बजे, 4 बजे, सांय 6 बजे एवं 7 बजे अतिरिक्त बसों का संचालन होगा। उन्होने बताया कि बाड़मेर से जोधपुर वाया बायतु, बालोतरा मार्ग पर प्रातः 6 बजे से सांय 7 बजे तक साधारण सेवा प्रति 30 मिनट के अन्तराल से साधारण सेवा संचालित रहेगी। परीक्षार्थियों के लिए श्री वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड से समस्त वाहनें संचालित होगी, जिसके दूरभाष नम्बर 02982-220199, मोबाइल नम्बर 9799436638, 8529847843 है।
नागर ने बताया कि इसी प्रकार 23 जुलाई को बालोतरा से बाड़मेर के लिये वाया बायतु  (पूछताछ नम्बर 7297036797, 9414531957) प्रातः 6.30 बजे, सिवाना से बाड़मेर वाया सिणधरी प्रातः 6 बजे, गुडामालानी से बाड़मेर वाया सिणधरी प्रातः 6 बजे तथा सिणधरी से बाड़मेर वाया रावतसर (पूछताछ नम्बर 9983807774) प्रातः 6.30 बजे अतिरिक्त बसों का संचालन होगा।  
-0-

सुशासन को साकार करने का सशक्त जरिया बने जनसुनवाई

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने की जिला स्तरीय जनसुनवाई

बाड़मेर, 21 जुलाई। त्रिस्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। क्योंकि यह सरकार की सुशासन की परिकल्पना को साकार करने का एक सशक्त जरिया है। यह निर्देश जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी मौजूद रहें।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें। साथ ही जीरो प्रकरण वाली पंचायत स्तरीय जन सुनवाई पर जवाबदेही तय करें। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की जॉच करवाकर पंचायत एवं उपखण्ड स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें ताकि परिवादियों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।
  कलेक्टर बंधु ने कहा कि आज की जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरण अगली सुनवाई से पूर्व निपटाएं जाए। सरकारी रास्ते कहीं पर भी बन्द नहीं हो, अतिक्रमण होने पर त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाए। उन्होने लम्पी स्कीन गायों की बीमारी के बारे में पशुपालको को जागरूक करने को कहा। उन्होने वर्षा के मौसम के मद्देनजर तालाब, नाडी, खडीन पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दों से जुडी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान हीरा की ढाणी निवासी सरूपाराम द्वारा गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने, भीमथल निवासी कुंभाराम द्वारा पट्टे जारी करने, सिवाना निवासी रविन्द्र धारू द्वारा लीेज बढानंे, बाड़मेर निवासी संजय कुमार द्वारा आम रास्ता खुलवाने, बिशाला निवासी ईशाक द्वारा रोड़ ब्रेकर बनवाने, चौखला निवासी नागेशसिंह द्वारा भूमि का किराया नहीं देने, डूंगरों का तला निवासी चेनाराम द्वारा अतिक्रमण हटाने, पनावडा निवासी जोगाराम द्वारा रास्ता खुलवाने, पनावडा निवासी भीखाराम द्वारा नरेगा का भुगतान दिलाने, भूरटिया निवासी चम्पालाल द्वारा निजी टांके से पाइप लाइन हटाने समेत विभिन्न समस्याओं से जुड़े 40 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिन पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-









बुधवार, 20 जुलाई 2022

इलेक्ट्रोनिक कांटा सत्यापित नहीं पाये जाने पर दो हजार रूपये का जुर्माना

बाड़मेर, 20 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत बुधवार  को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया गया।

विधिक माप विज्ञान अधिकारी महेश चन्द्र जांगिड़ ने बताया कि बुधवार को चौहटन एवं सेड़वा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सेड़वा में भागीरथ किराणा स्टोर पर इलेक्ट्रोनिक कांटा सत्यापित नहीं पाये जाने पर मौके पर ही विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दो हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया तथा चौहटन में द्वारकादास डोसी पेट्रोल पम्प को भी चैक किया गया जो नियमानुसार सही पाया गया।
-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 21 जुलाई को

बाड़मेर, 20 जुलाई। जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में तृतीय गुरूवार 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स पर तथा उपखण्ड मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने अपने क्षेत्र में पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से तथा बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाड़मेर के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। उन्होने विचाराधीन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर स्वयं बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

मतदाताओं से आधार डेटा संग्रह करने के संबंध में बैठक 25 को

बाड़मेर, 20 जुलाई। मतदाताओं से आधार डेटा संग्रह करने एवं फार्म नम्बर 1, 2, 2ए, 3, 6, 7, 8, 11, 11ए, 11बी, 18 एवं 19 निर्वाचकों के पंजीकरण के प्रपत्रों में संशोधन के संबंध में बैठक का आयोजन 25 जुलाई को सांय 4 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विवरण को जोड़ने और प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार डेटा संग्रह करने एवं फार्म नम्बर 1, 2, 2ए, 3, 6, 7, 8, 11, 11ए, 11बी, 18 एवं 19 निर्वाचकों के पंजीकरण के प्रपत्रों में संशोधन के संबंध में बैठक का आयोजन 25 जुलाई को सांय 4 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में रखा गया है। उक्त बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को आमन्त्रित किया गया है।
-0-

परिक्षार्थियों को लाने एवं ले जाने हेतु निःशुल्क बसों की व्यवस्था

 रीट परीक्षा 2022

बाड़मेर, 20 जुलाई। रीट परीक्षा 2022 हेतु परिक्षार्थियों को लाने एवं ले जाने हेतु रोडवेज की निःशुल्क बसे 21 से 26 जुलाई तक नियमित रूप से वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड बाडमेर से संचालित होगी। रोडवेज कन्ट्रोल रूम बाडमेर के नम्बर 02982-220199 मोबाईल नम्बर 7791894007, 9799436638, 8529847843 है।
जिला परिवहन अधिकारी बगताराम ने बताया कि निःशुल्क प्राइवेट बसों का संचालन 23 जुलाई की प्रथम एवं द्वितीय पारी के लिए 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक तथा 24 जुलाई की प्रथम एवं द्वितीय पारी के लिए 23 जुलाई को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक राजकीय पीजी महाविद्यालय मैदान बाड़मेर से संचालित होगी। प्राइवेट बसों हेतु जिला परिवहन कार्यालय बाडमेर कन्ट्रोल रूम के नम्बर 7976977242 है।
-0-

वांछित अपराधी पर एक हजार रूपये का नकद ईनाम घोषित

बाड़मेर, 20 जुलाई। वांछित अपराधी पृथ्वीसिंह पुत्र आम्बसिंह जाति राजपूत निवासी पाताणियों की ढाणी महाबार पुलिस थाना सदर बाड़मेर जिला बाड़मेर को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा एक हजार रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि प्रकरण संख्या 324/2022 धारा 147, 307, 365, 323, 120 बी भादस पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के प्रकरण में अपराधी पृथ्वीसिंह पुत्र आम्बसिंह जाति राजपूत निवासी पाताणियों की ढाणी महाबार पुलिस थाना सदर बाड़मेर जिला बाड़मेर वांछित चल रहा है।

उन्होने बताया कि उक्त वांछित अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा एक हजार रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

-0-


मंगलवार, 19 जुलाई 2022

हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक

सभी कार्यालयों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज

  बाड़मेर, 19 जुलाई। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी विभागों, कार्यालयों, विद्यालयों, चिकित्सालयों, आंगनवाडी केन्द्रो, पंचायत एवं पटवार भवनों सहित सभी जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को पेयजल, विद्युत, सड़क एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक बैठक के दौरान हर घर तिरंगा अभियान की विस्तार के साथ समीक्षा की। उन्होने बताया कि इस दौरान झण्डा सहिता की पूरी पालना की जाए। उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले को 1.50 लाख झण्डे वितरण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। उन्होने बताया कि सभी झण्डे शुल्क सहित दिए जाएंगे, इसका निःशुल्क वितरण नहीं होगा। उन्होने सभी सरकारी कार्मिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी की जन भागीदारी दिखाई देनी चाहिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था के तहत उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होने प्रत्येक पंचायत के लिए प्रभारी नियुक्त कर अधिकाधिक लोगों को राहत पहुचाने को कहा। उन्होने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों को शीध्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने मिशन सुरक्षा चक्र में सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने बारिश के मौसम के मद्देनजर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के पुख्ता इंतजाम करने तथा सभी चिकित्सा संस्थानों में दवाईयो की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 की तैयारियां की समीक्षा पश्चात् परीक्षा कार्य को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होने परीक्षा से जुड़े सभी निर्देशों की गम्भीरता के साथ पालना सुनिश्चित करने को कहा।  
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-







हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

बाड़मेर, 19 जुलाई। जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह विशेष हर्षोउल्लास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की।

इस अवसर पर जिला लोक बंधु ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुख्ता कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों का प्रारंभिक तैयारियां प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। स्वतन्त्रता सैनानियों एवं शहीदों के परिजनों को व्यक्तिगत सम्पर्क कर आमन्त्रण पत्र उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने 15 अगस्त की पूर्व संध्या एवं 15 अगस्त को राजकीय भवनों, प्रमुख चौराहों एवं शहीद स्मारक चौराहा पर रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।  
जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रमो की जानकारी कराई। उन्होंने बताया कि समस्त राजकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं के भवनों पर ध्वजारोह प्रातः 8 बजे किया जाएगा। उन्होनें बताया कि आदर्श स्टेडियम में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। उन्होनें बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन, पुलिस बैण्ड द्वारा धुन प्रसारण, व्यायाम एवं सामूहिक गान, बालचरों द्वारा पिरामिड प्रदर्शन, प्रशस्ति पत्र वितरण, देश भक्ति गीत, सामूहिक लोक नृत्य, मुख्य अतिथि का संबोधन इत्यादि होंगे। उन्होनें बताया कि दोपहर में क्रिकेट मैच का आयोजन भी कराया जाएगा।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकरी मौजूद थे।
-0-

कोटड़ा रोड चौराहा से गडरारोड़ चौराहा के मध्य के हाईवे क्षेत्र को नो पार्किग जोन अधिसूचित

बाड़मेर, 19 जुलाई। कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु द्वारा राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के नियम 8.1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक अधिसूचना जारी कर शिव उपखण्ड क्षेत्र के कोटड़ा रोड़ चौराहा से गडरारोड चौराहा के मध्य के हाईवे क्षेत्र को अन्तिम रूप से नो पार्किग जोन अधिसूचित किया गया है।

कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि जिला यातायात प्रबन्धन समिति एवं सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार शिव उपखण्ड क्षेत्र में आमजन की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने हेतु कोटडा रोड़ चौराहा से गडरारोड़ चौराहा के मध्य के हाईवे क्षेत्र को नो पार्किग जोन घोषित करने हेतु जनहित में प्राप्त प्रस्ताव अनुसार उक्त क्षेत्र को नो पार्किग जोन घोषित किये जाने से पूर्व 9 मई को प्रारूप प्रकाशन किया गया था। आम सूचना में निर्धारित सात दिवस की अवधि में जन साधारण से किसी प्रकार की कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होने के उपरान्त राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के नियम 8.1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शिव उपखण्ड क्षेत्र के कोटड़ा रोड़ चौराहा से गडरारोड चौराहा के मध्य के हाईवे क्षेत्र को अन्तिम रूप से नो पार्किग जोन अधिसूचित किया गया है।
-0-

दुघर्टना पीड़ितों को 9.20 लाख की आर्थिक सहायता

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 19 जुलाई। जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 12 व्यक्तियों को कुल नौ लाख साठ हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले की सेड़वा, पचपदरा, बाड़मेर, धनाऊ, नोखड़ा, शिव, कल्याणपुर एवं चौहटन तहसील क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में 9 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा पचपदरा, बाड़मेर एवं बायतु तहसील क्षेत्र के तीन व्यक्तियों के सड़क दुघर्टना में घायल हो जाने से उन्हें बीस-बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

गोवंश में ‘लंपी स्कीन डिजीज ‘ को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट, जारी की एडवाईजरी

रोग के फैलाव को रोकने के लिए स्वस्थ व बीमार पशुधन को तुरंत अलग-अलग करने की पशुपालकों से अपील

बाडमेर, 19 जुलाई। गोवंश में फैले ढेलेदार त्वचा रोग (लंपी स्कीन डिजीज) का खतरा जिले में भी मंडराने लगा है। पशुपालकों ने बचाव को लेकर ध्यान नहीं दिया तो एक-दूसरे मवेशी के संपर्क में आने से फैलने वाली विषाणुजनित यह बीमारी पूरे जिले में फैल सकती है। इससे मवेशियों की दिक्कत तो बढेगी ही, रोग की जद में आने वाले दुधारू मवेशियों के चलते दुग्ध उत्पादन भी प्रभावित होगा जिससे पशुपालकों को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ेगी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर ने बताया कि पशुपालन विभाग ने रोग से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। हालांकि इस रोग में पशु मृत्यु दर नगण्य है। पशुपालकों से आग्रह है कि एलएसडी से भयभीत न होकर बताये जा रहे तरीकों से पशुओं का बचाव व उपचार करावें। ढेलेदार त्वचा रोग (लम्पी स्कीन डिजीज-एलएसडी) गौवंश में होने वाला विषाणुजनित संक्रामक रोग है जोकि पॉक्स फेमिली के वायरस जिससे अन्य पशुओं में पॉक्स (माता) रोग होता है।
कैसे फैलता है संक्रमण
ढेलेदार त्वचा रोग गाय एवं भैंस में पॉक्स विषाणु (कैप्रीपॉक्स वायरस) के संक्रमण से होता है। संक्रमण हस्तांतरण विषाणु के वाहक जैसे किलनी, मच्छर एवं मक्खी द्वारा फैलता है। संक्रमित पशु के शरीर पर बैठने वाली किलनी, मच्छर व मवेशी जब स्वस्थ पशु के शरीर पर पहुंचते हैं तो संक्रमण उनके अंदर भी पहुंच जाता है। बीमार पशुओं को एक से दूसरे जगह ले जाने या उसके संपर्क में आने वाले पशु भी संक्रमित हो जाते हैं।
कब फैलता है यह रोग
  इस बीमारी का प्रकोप गर्म एवं आर्द्र नमी वाले मौसम में अधिक होता है। मौजूदा समय में जिस तरह से गर्मी व उमस बढी है। उससे रोग के फैलने का खतरा भी बढ चुका है। हालांकि ठंडी के मौसम में स्वतः इसका प्रभाव कम हो जाता है।
रोग के लक्षण
  त्वचा पर ढेलेदार गांठ की तरह बन जाता है। इसके साथ ही मवेशियों के नाक एवं आंख से पानी निकलने लगता है। शरीर का तापमान बढ जाता है। मवेशी बुखार की जद में आ जाते हैं।
स्वास्थ्य पर असर
बीमारी से ग्रसित मवेशी के शरीर पर पड़ने वाले गांठ जब तक कड़े रहते हैं तो जकडन व दर्द बना रहता है। पककर फूटने के बाद शरीर में घाव बन जाता है। जिसमें मक्खियां आदि बैठती हो तो कीड़े तक पड़ जाते हैं। घाव व बुखार से पशु कमजोर हो जाते हैं। इससे दुग्ध उत्पादन भी प्रभावित होता है।
कैसे करें नियंत्रण व बचाव
संक्रमित पशु को एक जगह बांधकर रखें। उन्हें स्वस्थ पशुओं के संपर्क में न आने दें। स्वस्थ पशुओं का गोटपोक्स टीकाकरण करवाएं तथा बीमार पशुओं को बुखार एवं दर्द की दवा तथा लक्षण अनुसार उपचार करें।
जूनोटिक रोग (पशु से मानव में संक्रमण) नहीं हैं एलएसडी
वायरसजनित यह रोग जूनोटिक डिजीज की श्रेणी में नहीं आता हैं, लिहाजा पशुपालक इससे अकारण भयभीत नहीं हो। बीमार गाय के गर्म दूध के सेवन से इंसानों में इसका कोई प्रतिकूल असर अब तक सामनें नहीं आया हैं। सोशल मीडिया पर चल रही इस रोग की भ्रान्तियों से पशुपालक सतर्क रहें।
     उन्होने बताया कि जिले में एलएसडी रोग का संक्रमण हो रहा है। जिले में अब तक सिणधरी क्षेत्र की कामधेनू गौशाला में इसकी पुष्टि हुई हैं। शिव व गडरारोड ब्लॅाक क्षेत्र सहित जिले के कुछ गांवों में रोग से मिलते-जुलते लक्षणों से ग्रसित मवेशी पाए गए हैं। ऐसे में पशुपालकों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। संक्रमित पशुओं को दूसरे पशु से दूर रखें। लक्षण दिखने पर निकटतम  पशु चिकित्सकों से सलाह मशविरा कर उपचार कराएं। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार रोग नियंत्रण के लिए जिला मुख्यालय पर कंट़ªोल रूम स्थापित कर जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों को भी रोग नियंत्रण के लिए क्षेत्र में सर्वे व प्रभावित गांवों में शिविर लगाकर समुचित उपचार व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। पशुपालको से अपील हैं कि रोग नियंत्रण के लिए जारी एडवाईजरी की पालना करें, ताकि अधिकाधिक मवेशियों को रोग ग्रस्त होने से बचाया जा सके।
-0-

कृषक उपहार योजना के तहत पुरूस्कार हेतु लॉटरी 28 को

बाड़मेर, 19 जुलाई। राज्य में कृषि विपणन विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) को बढावा देने के लिए कृषि उपज मंडी समितियों के माध्यम से राज्य की सभी मंडियो में कृषक उपहार योजना जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक लागू की गई है, जिसके तहत् किसानों को मण्डी समितियों में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत् मण्डीयों में अपनी कृषि उपज विक्रय करने एवं बेची गई उपज का ई-भुगतान प्राप्त करने पर कृषक उपहार योजना के ई-नाम पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क ई-उपहार कूपन मण्डी समिति बाडमेर द्वारा जारी किये गये थे।

कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव सुरेश कुमार मंगल ने बताया कि योजना का लाभ लेने हेतु किसान मंडियों में ई-नाम पोर्टल पर कृषि उपज के हिसाब से विक्रय पर्ची एवं ई-भुगतान पर ई-कूपन प्राप्त कर सकते है। विक्रय पर्ची जिसका मूल्य दस हजार रूपये या इसके गुणक की ई-विक्रय पर्ची तथा ई-भुगतान पर कृषको को निःशुल्क ई-उपहार कूपन नंबर निर्धारित ई-नाम सोफटवेयर के माध्यम से जारी किये गयेहै, जिस पर मंडी स्तर पर, खंड स्तर पर एवं राज्य स्तर पर लॉटरी के माध्यम से पुरूस्कार दिये जाने है।
इस प्रकार गेटपास के आधार पर जारी विक्रय पर्ची पर एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर जारी किये गये कृषक उपहार कूपन पर मंडी स्तर पर प्रथम पुरूस्कार 25 हजार, द्वितिय पुरूस्कार 15 हजार एवं तृतीय को 10 हजार का पुरस्कार हेतु दिनांक 01.01.2022 से 30.06.2022 तक जारी कूपनो की लॉटरी ऑफ लाईन ड्रॉ के माध्यम से दिनांक 28 जुलाई, .2022 को प्रातः 11ः00 बजे कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर में निकाली जायेगी। ऑफ लाईन ड्रा से निकले पुरस्कार विजेता को पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन प्राप्त होने की अन्तिम तिथि से 30 दिवस के पश्चात् पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
-0-

परीक्षार्थियों के लिए 21 से 26 तक रहेगी निःशुल्क यात्रा की सुविधा

 राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022

बाड़मेर, 19 जुलाई। परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा के लिए मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा की पालना में रीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को 21 जुलाई से 26 जुलाई तक निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी।
मुख्य प्रबन्धक उमेश नागर ने बताया कि 23 एवं 24 जुलाई को दो सत्रों में (प्रातः 10 से दोपहर 12.30 एवं दोपहर 3 से सांय 5.30 बजे तक) में आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 हेतु मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2021-22 के बिन्दु संख्या 59 की पालना में निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी। उन्होने बताया कि परीक्षार्थियों को अधिकाधिक परिवहन व्यवस्था सुलभ कराने हेतु आगार स्तर पर 21 से 26 जुलाई तक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर अधिकारियों एवं कार्मिकों को लगाया गया है। उक्त नियंत्रण कक्ष के प्रभारी गणपत सोलंकी प्रबन्धक (यातायात) मोबाईल नम्बर 9549653283 रहेंगे। वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड बाडमेर पूछताछ खिड़की के दूरभाष नम्बर 02982-220199 मोबाईल नम्बर 7791894007, 9799436638, 8529847843 है।
-0-

रीट परीक्षा 2022 हेतु प्रशिक्षण 20 जुलाई को

बाड़मेर, 19 जुलाई। रीट परीक्षा को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करवाये जाने हेतु समस्त अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे एमबीसी महिला महाविद्यालय बाड़मेर के कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को दो पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 से सांय 5.30 बजे तक) जिला मुख्यालय पर 31 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाई जाएगी। उन्होने बताया कि रीट परीक्षा को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करवाये जाने हेतु समस्त फ्लाईग स्क्वैड कम ओएमआर कोर्डिनेटर, एरिया एवं जोनल अधिकारी, पेपर कोर्डिनेटर, पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक समेत समस्त अधिकारियों का प्रशिक्षण 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे एमबीसी महिला महाविद्यालय बाड़मेर के कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा। उन्होने समस्त अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि परीक्षा कार्य हेतु परिचय पत्र बनाने के लिए अपने पासपोर्ट साइज के दो फोटो साथ में लाने होंगे।
अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबन्ध
जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 को ध्यान में रखते हुए जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर रहने/मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेशानुसार समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त किये बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगे। आदेश की अवहेलना किये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा परीक्षा भवन में प्रवेश रहेगा वर्जित
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नोडल अधिकारी रीट 2022) उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर डयुटी पर परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति का परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र में मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाना पूर्णतया निषेध होगा। परीक्षार्थी घड़ी, चैन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट पहनकर तथा पर्स, हैण्डबैग अथवा डायरी इत्यादि अपने साथ में नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र, काला/नीला पैन, मान्य पहचान पत्र (आधार कार्ड) एवं इसकी स्वप्रमाणित छाया प्रति साथ में आवश्यक रूप से लेकर आएंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...