मंगलवार, 6 जुलाई 2021

बाड़मेर शहर की 151 करोड़ के सीवरेज एवं वाटर सप्लाई के कार्यो का अनुमोदन

 आर यू डी पी योजना

बाड़मेर शहर में सीवरेज से वंचित 26 वार्डो में बिछेगी सीवरेज
पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु नवीन जलाशय, पाइपलाइन एवं पम्प हाउस बनेंगे
बाड़मेर, 6 जुलाई। आर.यू.डी.पी. योजना के अंर्तगत सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार सांय आयोजित की गई, जिसमें विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद थे।
    इस दौरान बाड़मेर शहर के विकास एवं सुदृढ़ीकरण हेतु योजना के चतुर्थ चरण के अंर्तगत सीवरेज एवं पेयजल सप्लाई के लिए 151 करोड़ की विस्तृत कार्य योजना का अनुमोदन किया गया।
ये रहेगी कार्ययोजना
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि चतुर्थ चरण की कार्ययोजनान्तर्गत बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के सभी 55 वार्डो के 1465 हेक्टर क्षेत्रफल को शामिल किया गया है। उक्त कार्ययोजना नगर परिषद बाड़मेर की वर्ष 2051 की संभावित जनसंख्या को आधार मानते हुए बनाई गई है। इस कार्ययोजना में पूर्व के 29 वार्डो में 57 किलोमीटर तथा नवीन कार्ययोजना में 26 वार्डो में 110 किलोमीटर लम्बाई को शामिल कर कुल 55 वार्डो में 167 किलोमीटर लम्बाई की सीवरेज लाईन बिछाई जाएगी।
भविष्य के परिपेक्ष्य का ध्यान में रखकर हो कार्य
इस दौरान जिला कलक्टर लोकबन्धु ने रूडिप के अधिकारियों से कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा कर सीवरेज कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग, यूआईटी तथा नगर परिषद के अधिकारियांे के साथ समन्वय रखते हुए कार्य सम्पादित कराने के निर्देश दिए। उन्होने बाड़मेर शहर में सीवरेज निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ भविष्य के परिपेक्ष्य में सारे पहलूओं को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समयावधि में सम्पादित कराने को कहा।
विधायक की हिदायत
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर शहर में पूर्व में बिछाई गई सीवरेज कार्य में मैन हॉल टूटे है साथ ही जो होदिया बनी है वो भी टूटी है। अतः इस प्रोजेक्ट में मरम्मत कार्यो को भी साथ में शामिल किया गया है, साथ ही शहर के 26 वार्ड है जिसमें अभी भी सीवरेज नही है उन वार्डो में सीवरेज बिछाई जायेगी। इसके साथ-साथ नवीन ट्रीटमेंट प्लांट, पम्प हाउस इत्यादि कार्यो को भी इसमें शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ शहर की पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु नवीन पाइपलाइन ,पम्प हाउस, उच्च जलाशय इत्यादि कार्यो को इसमें शामिल किया गया है।
ये रहे मौजूद
बैठक में नगर परिषद सभापति दीपक माली, उपसभापति सुरतानसिह, यूआईटी सचिव सूरजभान विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, अधिक्षण अभियंता सुरेश जैन एवं कपिल वर्मा, आरयूआईडीपी के एक्सईएन सुनिल विश्नोई, स्वंय सेवी संस्था से पुरूषोतम खत्री समेत आरयूडीपी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-









तीसरी लहर की आशंका के बावजूद कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं गाइडलाईन का उल्लंघन करने पर 86 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 06 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार 5 जुलाई को जिले में 86 व्यक्तियों से कुल 16,000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 63 व्यक्तियों से 10,000 रुपये तथा बालोतरा में 23 व्यक्तियों से 6000 रूपयेे को मिलाकर कुल 86 व्यक्तियों से 16,000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 84,251 व्यक्तियों से 1,41,42,076 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कृषकों की जागरूकता के लिए रथ रवाना

 बाड़मेर, 06 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में कृषकों को जानकारी देते हुए बाड़मेर तहसील से तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी ने मंगलवार को जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उक्त जागरूकता रथ ग्रामीणों क्षेत्रों में जाकर कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रावधानों एवं नुकसान की स्थिति में क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी कराएगा। साथ ही फसल बीमा स्वेच्छिक है इसके बारे में भी बताया जाएगा। इस दौरान तहसील कार्यालय बाड़मेर के कैलाश सोनी, रूपाराम, कृषि अधिकारी सांवलमल, करणीदान, फसल बीमा कम्पनी के राधेश्याम, बलवीर एवं भुवनेश शर्मा मौजूद रहें।
-0-

मुख्य सचिव ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

 सेड़वा में ई मित्रों पर स्वचालित मशीनें लगेगी

बाड़मेर, 06 जुलाई। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वीसी के जरिए बैठक कर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी प्रगति से अवगत कराया।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले में सीमावर्ती सेड़वा तहसील में ई मित्र पर स्वचालित मशीने लगाई जाएगी, जो की इंटरनेट से संचालित होगी। इन मशीनों पर जनसूचना पोट्रल के जरिए कोई भी व्यक्ति राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकेगा। ग्रामीण उन्हें आवंटित एवं लाभान्वित ब्यौरा भी ले पाएंगे। सुदूर सीमा पर बैठा गांव वासी भी देख पाएगा कि उसके हिस्से का कितना राशन आवंटन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाए, अभय कमांड एवं ई मित्र तथा ई मित्र प्लस, अवैध खनन आदि पर  विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, उप वनसरंक्षक संजय प्रकाश भादु, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...