गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

पांच पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर, 10 दिसम्बर। बाड़मेर जिले मंे निवासरत 5 पाक विस्थापितों को गुरूवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए। राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर जिले मंे रहने वाली एक बालिका एवं चार पुरूष पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र जारी किए गए।

गुरूवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने पाक विस्थापित पेंटन बाई पुत्री तखतसिंह, हड़मतसिंह पुत्र रतनसिंह, प्रिथिराज सिंह पुत्र रतनसिंह, मुनवर पुत्र दयाराम एवं नरेन्द्रसिंह पुत्र तखतसिंह को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालांे को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, सहायक अनुभागाधिकारी राजेन्द्र शर्मा व दयाराम गुर्जर, मोतीसिंह भी उपस्थित रहे।
-0-






रामसर, चौहटन एवं एयरफोर्स फीडर की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

बाडमेर, 10 दिसम्बर। शुक्रवार 11 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस बाडमेर में 33 केवी रामसर, चौहटन एवं एयरफोर्स फीडर के रख रखाव के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

132 केवी जीएसएस बाडमेर के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त रख रखाव के कारण 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले 33 केवी रामसर एवं चौहटन की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार 11 दिसम्बर को प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक तथा एयरफोर्स फीडर की विद्युत आपूर्ति 11.40 से 1.40 बजे तक बन्द रहेगी।
-0-

विशेष पुनरीक्षण अभियान में अनुपस्थित रहने पर बीएलओ निलम्बित

बाडमेर, 10 दिसम्बर। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान विशेष अभियान दिनांक 6 दिसम्बर को मतदान केन्द्र संख्या 146 पर अनुपस्थित पाए जाने पर बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विश्राम मीणा ने बताया कि अध्यापक खेताराम राबाउप्रावि निम्बाणियों की ढाणी हाल बीएलओ मतदान केन्द्र संख्या 146 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाणियों की ढाणी के द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण माह दिसम्बर के विशेष अभियान 6 दिसम्बर को मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित पाए जाने पर राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। उन्होने बताया कि निलम्बन काल में खेताराम अध्यापक का मुख्यालय ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति बायतु कार्यालय रहेगा। जहां पर उन्हें प्रत्येक कार्य दिवस को उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उक्त कार्मिक को निलम्बन काल में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
-0-

पंचायत आम चुनाव 2020 महेन्द्र कुमार चौधरी जिला प्रमुख निर्वाचित

बाडमेर, 10 दिसम्बर। इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी महेन्द्र कुमार चौधरी गुरूवार को बाडमेर जिला प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि गुरूवार को जिला प्रमुख के निर्वाचन के दौरान नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद दो अभ्यर्थी शेष रहे। निर्वाचन के पश्चात् इंडियन नेशनल कांग्रेस के महेन्द्र कुमार चौधरी को जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने जिला प्रमुख पद की शपथ प्रदान कर प्रमाण पत्र दिया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...