मंगलवार, 28 जुलाई 2020

स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराए-मीणा

जिला कलक्टर ने की जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा

बाडमेर, 28 जुलाई। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना, सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद, विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम सहित विभिन्न विकास योजनाओं के तहत वर्षवार स्वीकृत, प्रगतिरत एवं बकाया कार्यो की संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा पश्चात् स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिन कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है उनकी शीध्र तकनीकी स्वीकृति जारी करे ताकि वितीय स्वीकृति जारी की जा सकें। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वीकृत कार्यो को कार्ययोजना बनाकर तत्परता से पूर्ण कराए ताकि लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होने कहा कि पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र प्राथमिकता से भेजे जाए।
जिला कलक्टर ने बीएडीपी में शामिल कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होते ही तुरन्त वितीय स्वीकृति जारी करने एवं प्रथम किश्त का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होने विशेष रूप से कमजोर प्रगति वाले विभागों को फोकस करते हुए बकाया कार्यो को निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप हर हाल में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने नरेगा के तहत स्वीकृत कार्यो में 15 अगस्त तक प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विभिन्न विकास योजनाओं में अब तक की प्रगति से अवगत कराया। उन्होने ग्राम पंचायत भवनों हेतु भूमि आवंटन कार्य को गम्भीरता से लेते हुए भूमि आवंटन के प्रस्ताव शीध्र भेजने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य लेखाधिकारी जसराज चौहान समेत विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...