शुक्रवार, 19 जून 2020

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 शुक्रवार को 1900 का वसूला जूर्माना

बाड़मेर, 19 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले में 12 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1900 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 2 लोगों से 400, सेड़वा में 1 व्यक्ति से 200, सिणधरी में 4 लोगों से 400, गडरारोड में 2 लोगों से 400 एवं गुडामालानी में 3 लोगों से 500 को मिलाकर कुल 12 लोगों से 1900 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 1215 लोगों से कुल 2,58,800 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

जिले में 22500 हेक्टेयर क्षेत्र पर हुआ टिड्डी नियंत्रण गुरूवार को बाड़मेर एवं पचपदरा क्षेत्रों में किया छिडकाव

बाड़मेर, 19 जून। जिले में चल रहे टिड्डी दल के हमले पर कार्यवाही करते हुए जिले के 15 तहसील क्षेत्रो मे अब तक कुल 22498 हेक्टेयर क्षेत्र में छिडकाव कार्य किया जा चुका है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं। उन्होने बताया कि टिड्डी हमले की प्रारम्भिक जानकारी के लिए जिले में सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि हमले की सूचना मिलते ही तुरंत सर्वे कार्य सम्पादित किया जाकर रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके। जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार सर्वे कार्य सम्पादित कर त्वरित छिडकाव कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने आमजन को टिड्डी हमले से संबंधित सूचना कृषि विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देने की अपील की है ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। साथ ही तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है ताकि सूचना तंत्र मजबूत हो।
कृषि उपनिदेशक जे.आर.भाखर ने बताया कि जिले में गुरुवार को बाड़मेर तहसील के दानजी की होदी मे 15, रानीगांव मे 7.5, उण्डखा मे 10 एवं भुरटिया मे 200 हैक्टेयर क्षेत्र में छिड़काव कार्य किया गया। इसी प्रकार गिड़ा तहसील क्षेत्र में 195 हेक्टेयर, बायतु में 155 हेक्टेयर, सेड़वा में 25 हेक्टेयर, पचपदरा में 620 हेक्टेयर तथा समदड़ी में 77.5 हेक्टेयर को मिलाकर कुल 1305 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिडकाव किया गया। उन्होने बताया कि जिले में अब तक कुल 22498 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही की गई है।
-0-

बाड़मेर शहर के शिवनगर में कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित

बाड़मेर, 19 जून। बाडमेर शहर के शिवनगर बाडमेर गादान में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने के मद्देनजर जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
उपखण्ड मजिस्टेªट नीरज मिश्र द्वारा जारी आदेशानुसार बाडमेर शहर के शिवनगर बाड़मेर गादान (चन्दु पुत्र टीकमचन्द जटिया, चौथाराम पुत्र हजारीराम जटिया के मकान के बीच वाली गली से खाली प्लोट एवं लक्ष्मण पुत्र गोपालदास जटिया के मकान के बीच वाली गली से जटिया शिक्षण संस्थान वाली गली के दोनों तरफ तक) के क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के पश्चात वहां दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 19 जून, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।
-0-

शुक्रवार को 200 प्रवासियों का हुआ आगमन

बाड़मेर, 19 जून। शुक्रवार को विभिन्न राज्यों से कुल 200 प्रवासियों एवं श्रमिकों का जिले में आगमन हुआ है। अब तक कुल 62301 प्रवासियों ने जिले में प्रवेश किया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में शुक्रवार को गुजरात से 145, महाराष्ट्र से 12, मध्यप्रदेश से 14, आन्ध्रप्रदेश से 1, कर्नाटक से 15, तमिलनाडू से 2, पंजाब से 2, तेलंगाना से 5, दमनद्वीप से 3 एवं जम्मू कश्मीर से 1 को मिलाकर कुल 200 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 62301 प्रवासियों का आगमन हुआ है। वहीं शुक्रवार को कर्नाटक के लिए 13 एवं गोवा के लिए 5 को मिलाकर कुल 18 लोगों ने जिले से प्रस्थान किया है। अब तक जिले से कुल 10797 लोगों ने अन्य राज्यों के लिए प्रस्थान किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

जसौताणियों की ढाणी भाड़खा में कर्फ्यु

बाड़मेर, 19 जून। बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र के जसौतोणियों की ढाणी थूम्बली रोड भाडखा में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्र के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र द्वारा बाडमेर उपखण्ड के जसौताणियों की ढाणी भाडखा ( ग्राम जसौतोणियों की ढाणी के खसरा नम्बर 176/3 में स्थित हरखाराम पुत्र पूराराम के घर के चारों ओर 100 मीटर के एरिया तक ) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर द्वारा उक्त क्षेत्र के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर उपखण्ड के जसौताणियों की ढाणी भाडखा (ग्राम जसौतोणियों की ढाणी के खसरा नम्बर 176/3 में स्थित हरखाराम पुत्र पूराराम के घर के चारों ओर 100 मीटर के एरिया तक) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जन साधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

आमजन को मिलेगा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जन आधार कार्ड वितरण में बाड़मेर जिला अव्वल

बाडमेर, 19 जून। बाड़मेर जिला राज्य सरकार के महत्वकाक्षी जनआधार कार्डो के वितरण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।इसका लाभ अब जिले में आमजन को मिल सकेगा
     जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जनआधार कार्ड वितरण में बाड़मेर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए शेष रहे जन आधार कार्ड वितरण कार्य को इसी गति से सम्पन्न करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि बाडमेर जिला 157439 कार्ड वितरित कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 384999 कार्ड शहर एवं ब्लॉक कार्यालय को भिजवाए गए है जिसमें से शहर एवं ब्लॉक कार्यालयों में 290327 कार्ड बार कोर्ड के साथ प्राप्त हुए है एवं 276174 कार्ड ई मित्रों को सौंपे गये है तथा 157439 कार्डो का लाभार्थियों को वितरण किया जा चुका है।
सोमवार को यहां होंगे जन आधार कार्ड वितरितजिला कलक्टर मीणा ने बताया कि सोमवार 22 जून को बाड़मेर पंचायत समिति क्षेत्र में चूली, जाखडों की ढाणी, जालीपा, जसाई एवं नांद, बालोतरा में चांदेसरा, जागसा, जसोल, आकडली एवं टापरा, बायतु में चौखला, नगोणी धतरवालों की ढाणी, अकदडा, लूनाडा एवं बोडवा, चौहटन में आंटिया, गुमाने का तला, केरनाडा, धारासर एवं जैसार, धनाऊ में आलमसर, गौहड का तला, बामणोर अमीरशाह, बिसारणिया एवं कितनोरिया, धोरीमना में अरणीयाली, लोहारवा, लूखू, शौभाला जेतमाल एवं मेहलू, गडरारोड में चेतरोडी, फोगेरा, तामलोर, ताणूमानजी एवं जैसिन्धर स्टेशन, गिडा में सवाउ मूलराज, सवाउ पदमसिंह, सन्तरा, चीबी एवं जाखडा, गुडामालानी में धोलानाडा, खुडाला, बाण्ड, मालपुरा एवं राणासर खुर्द, कल्याणपुरा में गंगावास, ग्वालनाडा, रोडवा कला, भांडियावास एवं छाछरलाई कला, पाटोदी में केसरपुरा, भगवानपुरा, रिछोली, दुर्गापुरा एवं सांभरानाडी, रामसर में गंगाला, गरडिया, गागरिया, खारा राठौडान एवं तामलियार, समदडी में अजीत, लालाणा, समदडी स्टेशन, खेजडवाली एवं भलरों का बाडा, सेडवा में फागलिया, तरला, जानपालिया, नवातला बाखासर एवं अरटी, शिव में स्वामी का गांव, उण्डू, चोचरा, नागरड़ा एवं आरंग, सिणधरी में सड़ा, डंडाली, दांखा, जूनामीठाखेडा एवं नेहरों की ढाणी तथा सिवाना में सिवाना, भागवा, पादरू, रमणिया एवं सैला में जन आधार कार्डो का वितरण किया जाएगा।
-0-

खाद्यान्न का समुचित रूप से उठाव एवं आपूर्ति नहीं करने पर

प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति बाडमेर को 17 सीसीए के तहत आरोप पत्र जारी

बाडमेर, 19 जून। आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत प्रवासियों एवं विशेष श्रेणी के व्यक्तियों को वितरण हेतु गेहूं एवं चना का समुचित रूप से उठाव एवं आपूर्ति नहीं करने पर प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति बाडमेर रमेश बिश्नोई को 17सीसीए के अन्तर्गत आरोप पत्र जारी किया गया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के खाद्य विभाग के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत प्रवासियों एवं विशेष श्रेणी के व्यक्ति जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में सम्मिलित नहीं है, को दिनांक 12 से 17 जून,2020 तक गहॅू एवं चना वितरित करने हेतु जिला रसद अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए थे, परन्तु प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति बाडमेर रमेश कुमार बिश्नोई द्वारा 17 जून तक गेहॅू एवं चना का समुचित रूप से न तो उठाव करवाया गया एवं न ही आवंटन के अनुरूप उनको उचित मूल्य दुकानदारों तक पूर्ण रूप से आपूर्ति की गई। जिससे लाभार्थी गेहंू एवं चना लेने से वंचित रह गये एवं उनको अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो कि राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों एवं आशय के प्रतिकूल कार्य है जिससे राज्य सरकार की मंशा अनुसार कोविड-19 के कारण प्रभावित व्यक्तियों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पाया।
जिला कलक्टर मीणा ने प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति बाडमेर रमेश कुमार बिश्नोई का यह कृत्य राजकार्य के प्रति लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने की श्रेणी में पाए जाने पर राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 17 के अन्तर्गत आरोप पत्र जारी किया है।
-0-

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया प्रगतिरत कार्यो का सघन निरीक्षण

कोरोना के संक्रमण से बचाव सहित कार्यो की गुणवता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बाड़मेर, 19 जून। जिले में मनरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्यो की गुणवता सुनिश्चित करने एवं कार्यरत श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिल सकें यह सन्देश मेट एवं श्रमिक स्तर तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बांदरा, जालिपा, कपुरडी, रोहीली एवं बाड़मेर मगरा में प्रगतिरत प्रत्येक कार्य का सघन निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया ।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा के निर्देशानुसार शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगतिरत कार्यो का जमीनी स्तर पर किये गये सघन निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने निरीक्षण संबंधी विभागीय निर्देशों के सन्दर्भ में कार्यो की गुणवता का स्तर बनाये रखते हुए भीषण गर्मी के मद्देनजर श्रमिकों को प्रातः 6 बजे कार्य पर उपस्थित होने तथा यथासंभव प्रातः 11 बजे तक कार्य पूर्ण करने के लिये प्रेरित किया ताकि उन्हें पूरी मजदूरी मिल सकें। निरीक्षण के दौरान उन्होने श्रमिकों को प्रातः 6 बजे कार्यस्थल पर उपस्थित होने एवं कार्यस्थल पर समय पर ना आने पर समझाईस की गई। उन्होने कार्य प्रारम्भ होने पर मेट द्वारा प्रत्येक श्रमिक को लेआउट देकर नियोजित करने एवं  उन्हें कितना कार्य पूर्ण करना है इस संबंध में अवगत कराने को कहा जिससे श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिल सकें। साथ ही उन्होने पखवाडा समाप्ति पर एवं पखवाडें के मध्य में मेट द्वारा कार्य का माप लेकर श्रमिक द्वारा किये गये टास्क से अर्जित मजदूरी के बारे में अवगत कराने को कहा। उन्होने प्रस्तावित भुगतान 220 रूपये प्रति दिवस से कम हो तो उन्हें शेष बचे टास्क को पखवाडा समाप्ति तक पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होने कार्यस्थल पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए श्रमिकों को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार-बार साबुन/सेनेटाईजर से हाथ धोने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होने कार्यस्थल पर पर्यान्त छाया, पानी आदि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। रोहिली में ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराने पर उन्होने मौके पर ही जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को पेयजल की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने रोहिली में नन्दघर को सुनियोजित तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होने भापनाडी एवं गोमनाडी के खुदाई कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बान्दरा एएनएम को समय समय पर क्षेत्र में भ्रमण कर आमजन को दवाईयां आदि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...