गुरुवार, 16 अगस्त 2018

चिकित्सा मंत्री शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर,16 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर सांय 6.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत सांय 7.30 बजे जालोर के लिए प्रस्थान करेंगे।

विधानसभा स्तरीय मास्टर टेªनर्स को दिया ईवीएम एवं वीपीपीएटी का प्रशिक्षण


                बाड़मेर, 16 अगस्त। विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का ईवीएम एवं वीवीपीएटी संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित हुआ। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशिक्षित दक्ष प्रशिक्षक प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं डा. लक्ष्मीनारायण जोशी ने वीवीपीएटी का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।
                इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने कहा कि ईवीएम से वीवीपीएटी जुड़ने के बाद निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी। उन्हांेने कहा कि इस बार निर्वाचन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का बेहतर और संशोधित रूप एम-3 का प्रयोग होगा। मतदाता वोटर वेरिफायेबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानि वीवीपीएटी के इस्तेमाल से मतदाता मतदान का बटन दबाने के साथ ही अगले 7 सेकेंड के लिए दिखने वाली  एक पर्ची देखकर तसल्ली कर सकेंगें कि उनका मत उसी उम्मीदवार को गया हो, जिसे दिया गया है। उन्हांेने बताया कि मतदान की इस नई व्यवस्था से परिचित कराने के लिए स्वीप व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे मॉडल बूथ प्रदर्शित किए जाएंगे, जहां आमजन इस नयी व्यवस्था से परिचित हो सकेगी। इस दौरान प्रोफेसर मुकेश पचौरी और डा. लक्ष्मीनारायण जोशी ने ईवीएम की विस्तृत जानकारी देते हुए वीवीपीएटी के विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी दी। इस प्रशिक्षण मंे प्रत्येक विधानसभा से 5-5 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशिक्षित इन प्रशिक्षुओं ने भेल विशेषज्ञों के साथ वीवीपीएटी की पूरी जानकारी प्राप्त की। अब यही विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स अपने क्षेत्र के बीएलओ एवं अन्य निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगें।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...