बुधवार, 17 अप्रैल 2019

व्यय पर्यवेक्षक से प्रतिदिन 11 से 12 बजे तक मिल सकेंगे


                बाड़मेर, 17 अप्रैल। निर्वाचन विभाग की ओर से निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान करवाने के लिए बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के लिए व्यय पर्यवेक्षक रौनक जमील अंसारी को लगाया गया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक रौनक जमील अंसारी के मोबाइल नंबर 8000929628 है। इनसे चुनाव सम्बन्धित कार्य के लिए प्रतिदिन 11 से 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपादित होने तक इनका ठहराव बाड़मेर सर्किट हाउस में रहेगा।

लोकसभा आम चुनाव के दौरान सूखा दिवस घोषित


पड़ौसी राज्यांे से लगती हुई सीमा के तीन किमी के दायरे मंे सूखा घोषित

                बाड़मेर, 17 अप्रैल। राज्य सरकार  ने  अलग-अलग  आदेश जारी  कर  लोकसभा  आम  चुनाव के लिए मतदान दिवस के दौरान प्रदेश मंे तथा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात एवं हरियाणा राज्य की राजस्थान राज्य से लगती हुई सीमा के 3 किलोमीटर क्षेत्र में सूखा दिवसघोषित किया है।
                वित्त( आबकारी) विभाग के संयुक्त शासन सचिव औंकारमल राजोतिया ने बताया कि प्रथम चरण में 29 अप्रैल की मतदान तिथि के दौरान बाड़मेर, टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमन्द, भीलवाड़ा, कोटा एवं झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्रों में 27 अप्रैल को सांय 6 बजे से 29 अप्रैल को सांय 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। इसी तरह मतदान के दूसरे चरण में 6 मई को गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली- धौलपुर, दौसा तथा नागौर लोकसभा क्षेत्रों में 4 मई को सांय 6 बजे से 6 मई को सांय 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राज्य के जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे, उन मतदान क्षेत्रों के बाहर के सीमावर्ती 3 किलोमीटर परिधि के क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है। साथ ही पुनर्मतदान की स्थिति में संबंधित क्षेत्रों में पुनर्मतदान की घोषणा से मतदान की तिथि को सांय 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना 23 मई को संपूर्ण राज्य में सूखा दिवस घोषित किया गया है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात तथा हरियाणा में मतदान के दौरान राज्य के 3 किलोमीटर क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया गया है।  राजोतिया ने बताया कि मध्यप्रदेश में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई तथा 19 मई को मतदान तिथि निर्धारित की गई है। इन दिवसों में से राजस्थान से लगते हुए सीमावर्ती जिलों में 12 मई तथा 19 मई को मतदान होना है। उन्होंने बताया कि गुजरात में 23 अप्रैल को लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए मतदान होगा। ऐसे मंे गुजरात की राजस्थान से लगती हुई सीमा के 3 किलोमीटर क्षेत्र में 21 अप्रैल को सांय 6 बजे से 23 अप्रैल को सांय 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान के दिन भी सूखा दिवसघोषित किया गया है।

मतदान दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदर्शित होंगे वोटर फेसिलिटेशन पोस्टर


                बाड़मेर, 17 अप्रैल। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन समस्त मतदान केन्द्रांे पर मतदाताओं की सहायता और उन्हें जागरूक करने के लिए चार तरह के वीएफपी (वोटर फेसिलिटेशन पोस्टर) प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मतदान केंद्र पर आने वाला प्रत्येक मतदाता मतदान केन्द्र पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाएं, मतदाताओं की संख्या, पीठासीन अधिकारी और बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, मतदान केन्द्र पर क्या किया जाना है अथवा नही करना है की सूची और मतदान के समय मतदाताओं की पहचान के लिए अधिकृत दस्तावेजों की जानकारी जैसी कई जानकारियों से अपडेट रहे, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने यह खास व्यवस्था की है। उन्हांेने बताया कि पहले पोस्टर में मतदान केन्द्र से संबंधित विभिन्न सुविधाएं जैसे मतदान केन्द्र का नाम, मतदाताओं की संख्या, मतदान केन्द्र के सम्मिलित क्षेत्र, मतदान केन्द्र के भवन का नाम, पीठासीन अधिकारी और बीएलओ का नाम और टेलीफोन नंबर आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। दूसरे पोस्टर पर संबंधित लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रदर्शन किया जाएगा। तीसरे पोस्टर में मतदाताओं की ओर से मतदान केन्द्र पर क्या किया जाना है अथवा नही करना है‘ (डू एंड डोंट्स) के विषय में सूचना प्रदर्शित की गई है, जो कि मतदान दलों द्वारा मतदान केन्द्रों पर लगाई जाएगी। चौथे पोस्टर में मतदान के समय मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए अधिकृत दस्तावेजों की जानकारी और मतदान कैसे किया जाता है का प्रदर्शन भी किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा ईवीएम-वीवीपेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने जैसे पोस्टर भी मतदान केंद्र के बाहर और केंद्र के परिसर में प्रदर्शित किए जाएंगे। ताकि किसी भी तरह की शंका होने से पूर्व ही मतदाता को सभी सवालों के जवाब मिल जाएं।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...