मंगलवार, 28 सितंबर 2021

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 28 सितम्बर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम जैसलमेर रोड़ स्थित स्थानीय राजपुरोहित सभा भवन में प्रातः 11 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिले की 16 बाल विकास परियोजनाओं से बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रति परियोजना से एक-एक पर्यवेक्षको एंव तीन-तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले की परियोजना स्तर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत उत्कृश्ठ कार्य करने वाली तीन-तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं श्रेष्ठ तीन बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
अम्मा कार्यक्रम के तहत कुपोषित बच्चो का सर्वे कर चिन्हित करने संबंधी जानकारी इस कार्यक्रम में प्रदान की गई। जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी अजय कल्याण ने कन्या भू्रण हत्या एवं बच्चो के पोषण पर जानकारी प्रदान की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी बालोतरा शेरखान एवं घेवर राठौड़ ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में प्रथम प्रसव पर महिला को तीन किश्तो में 5000  की राशि ऑनलाईन सम्बंधित के खाते में जमा करवाई जाती है। उन्होनें बताया कि उक्त योजना की पात्र महिलाओं के लक्ष्य के अनुसार फार्म जमा कर लाभान्वित करने के प्रयास विभाग द्वारा किये जा रहे है।
-0-






प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021, नगर विकास न्यास कार्यालय में 2 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होंगे कैंप

बाड़मेर, 28 सितम्बर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास न्यास क्षेत्र बाड़मेर के लिए 2 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नगर विकास न्यास कार्यालय बाड़मेर में 14 कैंप आयोजित किए जाएंगे।

नगर विकास न्यास बाड़मेर के सचिव शैलेश सुराणा ने बताया कि नगर विकास न्यास कार्यालय में अक्टूबर माह की 2, 4, 5, 6, 7, 11, 12, 18, 20, 21, 22, 27, 28 एवं 29 तारीख को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कैम्प आयोजित किए जाएंग। उन्होनें बताया कि उक्त आयोजित कैम्पों में कृषि भूमि के आवासीय, व्यवसायिक एवं अन्य प्रायोजनार्थ रूपांतरण, लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने, भवन निर्माण स्वीकृतियां, निर्माण अवधि का विस्तार, नाम हस्तानान्तरण, भू-उपयोग परिवर्तन की कार्यवाही, भू-खण्डों के विभाजन एवं पुनर्गठन कार्य, अपंजीकृत पट्टों विलेखों का पुनर्वेध कार्य, ग्राम बाड़मेर मगरा के खसरा संख्या 2520/556, 2521/556, 3583/556 ग्राम विदासर के खसरा संख्या 2702/1341, 2704/1341, 2708/1341, 2715/1341, 2718/1341, 2997/1341, 2744/1341 व 2701/1341, 2815/1341 पर बसी कॉलोनीयों जिनके ले-आउट प्लान अनुमोदित हो चुके है, उनमें अवशेष रहे पट्टे जानी करना, न्यास क्षेत्र में कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के नवीन ले-आउट प्लान तैयार करना व अनुमोदन कर पट्टे जारी करना एवं मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
-0-

जिला परिषद की बैठक बुधवार 29 सितम्बर को

प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्रस्तावो पर होगी चर्चा


बाड़मेर, 28 सितम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार 29 सितम्बर को दोपहर 12.15 बजे किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ााा अन्तर्गत शेष लम्बाई के लिए उन्नयन कार्यो हेतु डीआरआरपी केन्डीडेट रोड एवं सीयूसीपीएल के प्रस्तावों के लिए जिला परिषद की साधारण सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इसके साथ मनरेगा योजना की प्रगति, जन स्वास्थ्य अभि., विद्युत, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण, महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति, जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, जीपीडीपी प्लान, बीपीडीपी प्लान का अनुमोदन एवं प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

मुख्य सचिव ने की समीक्षा, घर-घर औषधि योजना में बाड़मेर बेहतर

बाड़मेर, 28 सितंबर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक कर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी क्रियान्वयन की जानकारी दी।

इस मौके पर कलक्टर बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत बाड़मेर में घर घर औषधि योजना में बेहतर कार्य हुआ है तथा योजना के प्रथम चरण में करीब 66 फीसदी पौधों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह के अंत तक शत फीसदी पौधों का वितरण कर दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य सचिव ने सिंगल यूज प्लास्टिक, जनाधार कार्ड से राशनकार्ड की सीडिंग तथा डेयरी बूथ आवंटन की भी समीक्षा की
इस दौरान उपवन सरंक्षक संजय भादू,अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, नगर विकास न्यास सचिव शेलेष सुराणा, नगर परिषद आयुक्त दलिप पूनिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-








2 अक्टूबर से ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे शिविर, 22 विभागोें से जुड़े कार्यो का मौके पर ही होगा निस्तारण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 28 सितम्बर। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए जिले में 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान प्रारम्भ होगा। जिसके तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इन विभागों से जुड़े कार्य होंगे
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त अन्य 21 विभाग यथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जलदाय एवं भू जल, कृषि, जन जाति क्षेत्रीय विकास, ऊर्जा, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना, पशुपालन, श्रम, आयुर्वेद, सहकारिता एवं राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि., सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा , वन विभाग, जल संसाधन एवं सिंचित क्षेत्र विकास विभाग एवं परिवहन विभाग के कार्य बिन्दुओं को शामिल किया गया है। उन्होनें इन विभागों से जुडे अधिकारियों को शिविरों में भाग लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
ये कार्य होंगे
उक्त आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग से जुडे कार्यो यथा राजस्व अभिलेख एवं खातों का शुद्धिकरण, आपसी सहमति से खातों का विभाजन, रास्ते के प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार, भूमिहीन कृषकों को कृषि भूमि आवंटन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी के प्रकरण, आबादी विस्तार हेतु राजकीय भूमि आवंटन, जाति, मूल, हैसियत प्रमाण पत्र, राजस्व रिकोर्ड उपलब्ध कराना, नामान्तरण सम्बंधित प्रकरण, भूमि विभाजन इत्यादि कार्य शामिल किए गए है। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों से जुड़े कार्य जैसे भूमिहिनों को 1996 के नियमों में पट्टे जारी करना, जन्म-मृत्यू प्रमाण पत्र, महात्मा गांधी नरेगा से जुडे कार्य, प्रधानमंत्री आवास, हैण्ड पंप मरम्मत, अवैध कनेक्शन हटाना, पेयजल संबंधित शिकायतें, कृषि विभाग के कार्य जैसे राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, विद्युत सप्लाई, त्रुटिपूर्ण मीटर, ट्रांसफोर्मर बदलने, ढीले तार को व्यवस्थित करना, विद्युत संबंध के प्रकरण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सैनिक कल्याण, महिला अधिकारिता की विभिन्न योजनाओं के प्रकरण, चिकित्सा कैंप में रोगियों की स्वास्थ्य जांच व उपचार, राशन कार्ड प्रकरण, जन आधार कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, पशुपालन विभाग से जुडे कार्य, नियोजित श्रमिकों का पंजीयन, आयुर्वेद, शिक्षा विभाग के कार्य, सडक एवं राजकीय भवनों की मरम्मत संबंधित शिकायतों, पीएम किसान सम्मान निधि, वन भूमियों का अमल दरामद, सीमांकन सहित विभिन्न कार्यो का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।
2 अक्टूबर को यहां लगेंगे शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि 2 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में राणीगांव, बाड़मेर ग्रामीण में मोतियाणियों का तला, बालोतरा में माण्डपुरा एवं पचपदरा, बायतु में बायतु भोपजी एवं जोगासर, धोरीमन्ना में सोभाला जेतमाल, गडरारोड में राणासर, गुडामालानी में नगर एवं नेहरों का वास, रामसर में बबुगुलेरिया, फागलिया में फागलिया, शिव मंे गूंगा, सिणधरी में करना, समदड़ी में करमावास तथा चौहटन में घोनिया ग्राम पंचायत में शिविरों का अयोजन किया जाएगा।
4 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 4 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में मारूड़ी, बाड़मेर ग्रामीण में सरणू पनजी, बालोतरा में मूंगड़ा, कल्याणपुर में कुडी, गिडा में गिडा एवं मानपुरा खारड़ा, धोरीमन्ना में मैयों का तला, गडरारोड़ में खुडाणी, गुडामालानी में नया नगर, रामसर में पांधी का पार, सेड़वा में भंवार, शिव में बिसू कलां, पायला कलां में कादानाडी व दरगुडा, सिवाना में मवड़ी तथा चौहटन में सांवलोर एवं मुकने का तला ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
5 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 5 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में सुरा, बाड़मेर ग्रामीण में सरणू चिमनजी, बालोतरा में दूदवा, पाटोदी में साजियाली पदमसिंह, बायतु में भीमड़ा एवं जांगुओं की ढ़ाणी, धोरीमन्ना में लूखू, गडरारोड़ में मगरा, आडेल में आडेल एवं आदर्श आडेल, रामसर में भाचभर, सेड़वा में बामडला डेर, शिव में नागडदा, पयला कलां में आमलियाला, समदड़ी मे रानीदेशीपुरा तथा चौहटन में उपरला एवं डेलुओं का तला ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
6 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 6 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में बिसाला, बाड़मेर ग्रामीण में केरली नाड़ी, कल्याणपुर में गंगावास एवं बलाउजाटी, गिडा में जाजवा एवं देवपुरा उर्फ गोगासर, धोरीमन्ना में आदर्श लुखु, गडरारोड़ में हरसाणी, आडेल में खारडी बेरी, रामसर में सुवाड़ा, फागलिया में पांचरला, शिव में मौखाब, पायला कलां में तालबाणियों की ढ़ाणी, सिवाना मे महिलावास तथा चौहटन में आरबी की गफन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
8 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 8 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में चूली, बाड़मेर ग्रामीण में कपूरड़ी, बालोतरा में जसोल एवं रामसीन, बायतु में बायतु भीमजी एवं विरेन्द्र नगर, धोरीमन्ना में रोहिला, गडरारोड़ में खारची, गुडामालानी में बांटा, रामसर में सियाणी, फागलिया में सांवलासी, शिव में कानासर, समदड़ी में अजीत एवं धनाऊ में सांवा ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
9 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 9 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में महाबार, बाड़मेर ग्रामीण में शिवकर, सिवना में देवंदी तथा धनाऊ में कोनरा एवं ईटादा ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
11 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 11 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में बाड़मेर गादान, बाड़मेर ग्रामीण में खुडासा, बालोतरा में किटनोद एवं जानियाना, गिडा में सोहड़ा एवं निम्बा की ढ़ाणी, धोरीमन्ना में भीमथल, गडरारोड़ में गडरारोड़, गुडामालानी में रोली एवं गांदेवी, रामसर में बूठिया, सेड़वा में पांधी का निवाण, शिव में झांफली कलां, पायलां कलां में एड सिणधरी एवं एड मानजी, समदड़ी में रामपुरा, चौहटन में बूठ राठौड़ान तथा धनाऊ में श्रीरामवाला ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
12 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 12 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में मढ़ों का तला, बाड़मेर ग्रामीण में कुड़ला, कल्याणपुरा में कोरणा, पाटोदी में बागावास, बायतु में बाटाडू, धोरीमन्ना में जूनाखेड़ा, गडरारोड़ में बाण्डासर, गुडामालानी में भाखरपुरा, रामसर में सेतराऊ, सेड़वा में हरपालिया, शिव में बालासर, सिणधरी में होडू, सिवाना में मोकलसर तथा चौहटन में गोलिया एवं ईशरोल ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
13 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 13 अक्टूबर को पंचायत समिति गिडा में कानोड़ एवं मेघवालों की बस्ती तथा समदडी में समदडी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
14 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 14 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में बलाउ, बाड़मेर ग्रामीण में सरली, बालोतरा में रेवाडा मैया, पाटोदी में भाखरसर, बायतु में बायतु पनजी एवं लीलाला, धोरीमन्ना में राणासर कलां, गडरारोड़ में तामलोर, गुडामालानी में सिंधासवा चौहान (अजा का फांटा), सेड़वा में भेरूडी, शिव में पोसाल, सिवाना में सिवाना तथा धनाऊ में तालसर ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...