गुरुवार, 14 जून 2018

सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध


                बाडमेर, 14 जून। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मंे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अंदर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगा दिया है।
                जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबंध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।
प्रतिबन्धित वाले गांव: बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है।
प्रतिबंधित समय: जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश एवं विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जाएगी।
इनको रहेगी छूट: जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेª, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावी होगा।

मदरसांे मंे अन्नपूर्णा दूध योजना लागू करने के निर्देश


                बाड़मेर, 14 जून। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड ने मिड-डे-मील योजनान्तर्गत अन्नपूर्णा दूध योजना लागू करने के निर्देश जारी किए है।
                                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि वितीय वर्ष 2018-19 की मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों एवं स्पेशल ट्रेनिंग सेन्टर्स में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियांे को सप्ताह में तीन दिन दूध पोषाहार उपलब्ध करवाया जाना है। इसके तहत रोजाना प्रत्येक विद्यार्थी को कक्षा 1 से 5 तक 150 मिली एवं कक्षा 6 से 8 तक 200 मिली गर्म ताजा दूध शहरी क्षेत्र में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार, बुधवार , शुक्रवार अथवा मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को 2 जुलाई से उपलब्ध कराया जाना है। उनके मुताबिक इस योजना का संचालन शाला प्रबंधन समितियां करेगी। साथ ही दूध महिला दुग्ध समितियांे से क्रय किया जा सकता है। इसके अलावा विशेष अवसरांे पर दूध वितरण मंे भामाशाहांे, दानदाताआंे की सेवाएं भी ली जा सकती है।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन प्रारंभ


                बाड़मेर, 14 जून। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राउमावि गांधी चौक मंे गुरूवार को 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन प्रारंभ हुआ। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक नौनिहाल से फीता कटवाकर इसकी विधिवत शुरूआत की।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बच्चांे के साथ 7 डी सिनेमा पर प्रदर्शित फिल्में देखी। उन्हांेने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमार सिंह चौधरी को इसकी जानकारी अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाने के लिए कहा। ताकि अधिकाधिक दर्शक इसको देख सके। इस दौरान सूचना सहायक ओमप्रकाश गोदारा, पन्नाराम उपस्थित रहे। उप निदेशक मोहनकुमार सिंह चौधरी ने बताया कि दर्शकों को अपने साथ कोई भी एक आईडी प्रूफ लाना होगा। गांधी चौक विद्यालय मंे 20 जून तक 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन होगा। यहां प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक निःशुल्क मनोरंजन फिल्म देखी जा सकती है।





चौहटन में दिव्यांग अंग उपकरण वितरण शिविर शनिवार को

                बाडमेर, 14 जून। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांग अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 16 जून को राजकीय अम्बेडकर छात्रावास चौहटन में होगा। इस दौरान दिव्यांगांे को ट्र्ाइसाइकिल,व्हील चैयर,बैशाखी,श्रवण यन्त्र,ब्लाइन्ड छड़ी प्रदान किए जाएंगे।
                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति अपने साथ विकलांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,भामाशाह एवं विकलांगता दर्शाते हुए पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर शिविर में उपस्थित हो। ताकि उनको आवश्यक उपकरण वितरित किए जा सके।

आम रास्ता खुलवाने के निर्देश,कार्मिकांे की रूकेगी वेतन वृद्वियां


जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी आमजन की समस्याएं
                बाड़मेर, 14 जून। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। कुछ प्रकरणों मंे लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे की वेतन वृद्वियां रोकने के निर्देश दिए गए।
                जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन को विद्युत की सप्लाई करने वाली केबल तोड़ने वाली एक दूरसंचार कंपनी के खिलाफ डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने तत्काल विद्युतापूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। इसी तरह मारूड़ी मंे सरकारी विभाग को आवंटित भूमि पर हुए अतिक्रमण के मामले मंे प्रभावी कार्रवाई करने, बूठिया में अवैध खनन रूकवाने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान जुड़िया निवासी देवीसिंह ने गोचर भूमि मंे अतिक्रमण कर बंद किए गए आम रास्ते को खुलवाने की परिवेदना प्रस्तुत की। इस दौरान उपखंड अधिकारी को तत्काल आम रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए गए। केशरपुरा निवासी ग्रामीणांे ने पाइप लाइन स्वीकृति, भीमथल में हैडपंप खुदवाने, विशाला ग्राम पंचायत मंे कार्यरत पटवारी को हटाने, पत्थर गढ़ी करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित करवाने, कादा नाडी के तुलसाराम ने जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने,सेतराउ में गोचर भूमि पर अतिक्रमण एवं रोके गए आम रास्ते को खुलवाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर नकाते ने संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से इनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्याें के प्रभावी पर्यवेक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





शुक्रवार को 9 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 14 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शुक्रवार को 9 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़मेर ग्रामीण के अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत जुनेजा की बस्ती के लिए अटल सेवा केन्द्र कोटड़ा, बायतू उपखंड मंे चोखला, रामसर उपखंड मंे बबुगुलेरिया ग्राम पंचायत, गुड़ामालानी मंे खारवा एवं भाखरपुरा, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत उपरला एवं कारटिया के अटल सेवा केन्द्र, बालोतरा उपखंड मंे नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा के लिए नगर परिषद बालोतरा मंे आयोजित राजस्व शिविर आयोजित होगा।

सामूहिक श्रमदान से निखर उठे बाड़मेर के तालाब


जिला स्तरीय कार्यक्रम मंे जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बोहरासर तालाब मंे किया श्रमदान

                बाड़मेर, 14 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के तहत गुरूवार को बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर जन प्रतिनिधियांे, प्रशासनिक अधिकारियांे एवं आमजन ने सामूहिक श्रमदान किया। इसकी बदौलत तालाबांे की फिजा बदल गई। कई स्थानांे पर ग्रामीणांे ने नियमित रूप से तालाबांे मंे श्रमदान का भरोसा दिलाया। बोहरासर गंवई नाडी मंे आयोजित जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत कई प्रशासनिक अधिकारियांे ने शिरकत की।
                राजड़ाल ग्राम पंचायत की बोहरासर गांव के तालाब मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी चांगदेव सोपान कामठे, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, सुखविन्दरसिंह, कृषि विभाग के सहायक निदेशक किशोरीलाल, सहायक निदेशक एन.सी.चन्द्रोदय, सरपंच हुकमीचंद सैन, वनपाल दुर्गाराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे, प्रशासनिक अधिकारियांे एवं कार्मिकांे, पुलिस के जवानांे के साथ आमजन ने श्रमदान किया। तालाब की खुदाई कर मिटटी पाल पर डाली गई। श्रमदान मंे ग्रामीणांे ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। तेज आंधी के बावजूद जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी श्रमदान मंे जुटे रहे। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने स्वयं मिटटी की खुदाई करने के साथ तगारियां भरकर डाली। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ग्रामीणांे से बारिश के बारिश का अधिकाधिक संग्रहण करने एवं जल संरक्षण के स्त्रोतांे की नियमित रूप से सार संभाल करने का अनुरोध किया। सामूहिक श्रमदान से तालाब की तस्वीर बदल गई। जिला कलक्टर नकाते एवं अन्य अधिकारियांे ने राजड़ाल ग्राम पंचायत मंे बारिश के पानी के संग्रहण के लिए बनाए गए टांकांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने परंपरागत जल स्त्रोतांे बेरियांे का भी अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीणांे ने पेयजल एवं अन्य समस्याआंे से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से समस्याआंे का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
 पाटोदी पंचायत समिति मंे पाटोदी तालाब पर आयोजित श्रमदान दिवस के दौरान विकास हरफूलसिंह के साथ विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने श्रमदान किया। इसी तरह सिवाना मंे उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा के निर्देशन मंे श्रमदान किया गया। बालोतरा पंचायत समिति की बिठूजा ग्राम पंचायत मंे बाबा रामदेव तालाब मंे प्रधान ओमप्रकाश, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, विकास अधिकारी सांवलाराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं आम लोगांे ने श्रमदान किया। धनाउ पंचायत समिति मंे ग्राम पंचायत बुरहान का तला मंे विकास अधिकारी जीतेन्द्रसिंह के निर्देशन मंे ग्रामीणांे ने श्रमदान किया। सिणधरी पंचायत समिति की मोतीसरा ग्राम पंचायत मंे विकास अधिकारी हीरालाल कलबी, अधिशाषी अभियंता के.सी.सिगारिया, गोरधनसिंह के साथ प्रशासनिक कार्मिकांे, पुलिस के जवानांे एवं आमजन श्रमदान किया। रामसर पंचायत समिति की बबुगुलेरिया ग्राम पंचायत मंे श्रमदान दिवस पर विकास अधिकारी हनुवीरसिंह समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने श्रमदान किया। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए श्रमदान को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया।









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...