गुरुवार, 30 नवंबर 2017

विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के सन्दर्भ में दावे एवं आपतियां अब 15 दिसम्बर तक लिए जावेंगे

बाडमेर, 30 नवम्बर। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2018 के सन्दर्भ में दावे एवं आपतियां संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 15 दिसम्बर, 2017 तक लिए जाएगें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी इस दौरान अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे करेंगे एवं दावे एवं आपतियां लेने का कार्य भी करेंगे।

बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही

                बाड़मेर, 30 नवंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने चिकित्सालय समय के दौरान बिना अनुमति कार्य बहिष्कार करने या अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध राजकीय सेवा नियमों के तहत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
                सराफ के मुताबिक चिकित्सा विभाग प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने में अवरोध उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध सख्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी जिला कलक्टरों को चिकित्सालय समय के दौरान कार्य बहिष्कार करने वालों के विरूद्ध राजकीय सेवा नियमों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएमएचओ को निरीक्षण के निर्देश : चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में राजकीय चिकित्सा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सभी चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की समय पर चिकित्सा केन्द्रों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंनें कहा कि चिकित्सालय समय के दौरान बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। सराफ ने बताया कि सभी राजकीय चिकित्सा केन्द्रों का निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण करने एवं अपना निरीक्षण प्रतिवेदन तत्काल निदेशालय में भिजवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की समय पर चिकित्सा केन्द्रों में मौजूदगी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

गणतंत्र दिवस पर योग्यता प्रमाण-पत्र के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

                बाड़मेर, 30 नवंबर। राज्य सरकार ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह-2018 के अवसर पर राज्य सरकार तथा सहकारी संस्थाओं, नगरपालिकाओं, परिषदों, निगमों, मण्डलों, बोर्डों एवं जिला परिषदों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।

                सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि विभागों को प्रस्ताव अपने स्तर पर परीक्षण करवाकर न्यूनतम दो वर्षों के गोपनीय प्रतिवेदन उत्कृष्ट तथा बहुत अच्छा श्रेणी के साथ ही वर्ष 2010-11 से 2016-17 तक के वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन के साथ भेजने होंगे अन्यथा प्रस्ताव अपूर्ण मानकर उस पर विचार नहीं किया जाएगा। गोयल ने बताया कि प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में सभी प्रविष्टियां पूर्ण कर विभागीय प्रशासनिक सचिव की सिफारिश तथा विभाग के मंत्री से अनुमोदन प्राप्त कर 6 प्रतियों में भेजना होगा। प्रस्ताव में उल्लेखनीय कार्य का संक्षिप्त विवरण अधिकतम एक पृष्ठ में देना होगा। राजपत्रित अधिकारियों एवं अराजपत्रित कर्मचारियों के प्रस्ताव अलग-अलग भेजना होगा। प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी के प्रस्ताव संबंधित विभागीय प्रशासनिक सचिव के माध्यम से भेजने होंगे। प्रशासनिक विभाग के अतिरिक्त अन्य माध्यमों से मंत्रिमण्डल सचिवालय को सीधे प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर एवं विभागाध्यक्ष को यह भी प्रमाणित करना होगा कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ को कोई विभागीय जांच लंबित नहीं है और न ही उसे पूर्व में दण्डित किया गया है। गोयल ने बताया कि एक विभाग से अधिकतम दो राजपत्रित अधिकारियों एवं दो अराजपत्रित कर्मचारियों के नाम योग्यता प्रमाण-पत्र के लिए प्रेषित किए जा सकेंगे। सहकारी संस्था, नगरपालिका, निगम, मण्डल, बोर्ड या जिला परिषद से अधिकतम एक ही अधिकारी या कर्मचारी का प्रस्ताव भेजा जा सकेगा। पूर्व में योग्यता प्रमाण-पत्र से सम्मानित अधिकारी-कर्मचारी के प्रस्ताव नहीं भेजे जा सकेंगे। साथ ही यह प्रत्येक प्रस्ताव मंत्रिमण्डल सचिवालय को भेजने से पहले यह प्रमाणित करना होगा कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को पूर्व में योग्यता प्रमाण-पत्र से सम्मानित नहीं किया गया है। प्रस्ताव मंत्रिमण्डल सचिवालय को प्रेषित करते समय यह उल्लेख करना होगा कि इस प्रस्ताव पर विभाग के मंत्री से अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के पिछले 7 वर्षों के गोपनीय प्रतिवेदनों का नियमानुसार परीक्षण कर लिया गया है। योग्यता प्रमाण-पत्र के लिए प्रस्ताव मंत्रिमण्डल सचिवालय को 2 जनवरी, 2018 तक आवश्यक रूप से भेजने होंगे। इस तिथि के बाद प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाएगी। प्रस्ताव से संबंधित निर्धारित प्रपत्र एवं विस्तृत विवरण सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट www.gad.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए 1 दिसम्बर को जारी होगी लोक सूचना

                बाड़मेर, 30 नवंबर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव के लिए 1 दिसम्बर को लोक नोटिस जारी कर 17 दिसम्बर को उप चुनाव करवाए जाएंगे। बाड़मेर जिले मंे पंचायत समिति सदस्य के एक, उप सरपंच के चार एवं वार्ड पंच के 15 रिक्त पदांे पर उप चुनाव होगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं में 30 सितंबर, 2017 तक रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति सिवाना के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 के रिक्त पद पर उप चुनाव के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना की जारी कर 5 दिसंबर तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 6 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 7 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देश पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। उसके उपरान्त अपरान्ह 3 बजे के बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। 17 दिसंबर को यदि आवश्यक हुआ तो प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा तथा 19 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से मतों की गणना की जाएगी।

                उन्होंने बताया कि इसी तरह पंच एवं सरपंचों के उप चुनाव के लिए 1 दिसंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी। 13 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, पूर्वान्ह 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। इन स्थानांे पर 17 दिसंबर को यदि आवश्यक हुआ तो प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतों की गणना की जाएगी। साथ ही 18 दिसंबर सोमवार को उप सरपंच का चुनाव किया जाएगा।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रमाणीकरण संबंधित वीडियो कांफ्रेसिंग 1 दिसम्बर को

                बाड़मेर, 30 नवंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय दिव्यांग प्रमाणीकरण कार्य मंे तीव्रता लाने के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 1 दिसंबर को दोपहर 12.30 से 2 बजे तक जिला मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र से वीडियो कांफ्रेसिंग आयोजित की जाएगी।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारियांे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, समस्त विकास अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

किसानों को समय पर मिले फसल बीमा योजना का पैसा : मुख्यमंत्री

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजविकास की छठी बैठक
                बाड़मेर, 30 नवंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना का पैसा समय पर मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ग्राम पंचायत स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ अधिकाधिक किसानों को इस योजना से जोड़ा जाए। श्रीमती राजे राजविकास की छठी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख शासन सचिवों, सचिवों एवं जिला कलक्टरों को संबोधित कर रही थी।
                मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की एक अलग पहचान कायम हुई है। उन्होंने जिला कलक्टरों को निर्देश दिए कि जल संरक्षण के क्षेत्र में राजस्थान ने जो गति हासिल की है उसे बनाए रखें और एमजेएसए के तीसरे चरण के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करें। श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश की मण्डरायल और गागरीन पेयजल परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देकर इनके कामों में तेजी लाई जाए, ताकि लोगों को समय पर पानी मिल सके। उन्होंने प्रमुख शासन सचिव पीएचईडी रजत मिश्र को निर्देश दिए कि नागौर लिफ्ट कैनाल पेयजल परियोजना और चम्बल-भीलवाड़ा जलप्रदाय परियोजना जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के शेष कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए इंजीनियरों को विशेष जिम्मेदारी दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएचईडी एवं जल संसाधन विभाग की विभिन्न बजट घोषणाओं के अधूरे कार्यों को पूरा करने और उनको धरातल पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आदमी को फाइल नहीं समझें अधिकारी : वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ जिले के चिकलाद निवासी मांगीलाल मीना के भूमि पट्टा आवेदन सम्बन्धी परिवाद को करीब 8 माह तक अधिकारियों की ओर से एक टेबल से दूसरे टेबल पर भेजने को गम्भीरता से लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आदमी कोई फाइल नहीं है, जो एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर तक चक्कर काटता रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई कार्य नियमानुसार होना संभव नहीं है तो परिवादी को इसकी जानकारी शुरूआत में ही दे दी जाए ताकि उसे अनावश्यक चक्कर नहीं काटने पडे़। श्रीमती राजे ने एक निजी स्कूल द्वारा आरटीई का उल्लघंन कर फीस वसूलने संबंधी उदयपुर जिले के फतेहनगर निवासी कुन्दन सिंह की शिकायत को लम्बी अवधि तक लम्बित रखने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने उदयपुर कलक्टर को निर्देश दिए कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए और भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी परिवेदना का निस्तारण समय सीमा में हो। उन्होंने स्कूल शिक्षा सचिव नरेश पाल गंगवार को निर्देश दिए कि स्कूलों से सम्बन्धित शिकायतों के उचित निस्तारण के लिए शिक्षा विभाग एक मैकेनिज्म तैयार करे ताकि शिकायतकर्ता को समय पर राहत मिल सके।
छात्रावासों के निर्माण कार्य में लाएं तेजी : मुख्यमंत्री ने केकड़ी, झुंझुनूं, कुचामन एवं कोटा सहित विभिन्न स्थानों पर लम्बित आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देवनारायण योजना एवं मेवात योजना के तहत बनने वाले आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों के कार्य जितना जल्दी हो सके पूरे किए जाएं ताकि अगले सत्र से इसका फायदा छात्रों को मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में छात्रावासों के लिए भूमि का आवंटन नहीं हो पाया है वहां कलक्टर विशेष ध्यान देकर आवंटन की प्रक्रिया पूरी करवाएं।

प्रतिमाह होगी जिलों की रैंकिंग : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति के आधार पर प्रतिमाह जिलों की रैंकिंग का निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने सभी कलक्टरों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर लाभार्थियों को मिले इस पर विशेष ध्यान दें।

खेल को खेल भावना से खेले - बिश्नोई

जिला स्तरीय (सीनियर वर्ग) फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
                बाड़मेर, 30 नवंबर। शिक्षा के साथ साथ जीवन में खेलों का बडा महत्व है, खेलकूद के जरिये शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। विद्यार्थियों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ नियमित रूप से खेलकूद गतिविधियां भी जारी रखनी चाहिए। यह बात अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में जिला फुटबाल संघ बाडमेर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय (सीनियर वर्ग) फुटबाल प्रतियोगिता 2017 के शुभारम्भ के मौके पर कहीं।

                इस मौके पर बिश्नोई ने साईयों का तला एवं एनसीसी फुटबाल टीम के खिलाडियों का परिचय लेने के बाद कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। उन्होने निर्णायकों से भी कहा कि खेल प्रतियोगिता को निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न कराएं। उन्होने फुटबाल प्रतियोगिता को जिले के लिए अच्छी पहल बताया।   इस अवसर पर रधुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि 30 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली इस जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमे शामिल होगी। इस दौरान जिला खेल अधिकारी रामकरण बिश्नोई, जिला फुटबाल टीम के उपाध्यक्ष भीमसिंह, सचिव फरससिंह, कोषाध्यक्ष मलसिंह, गेमरसिंह सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने औगाला में लगाई रात्रि चौपाल

चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश
                बाडमेर, 30 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बुधवार को सेडवा तहसील के औगाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई की तथा संबंघित अधिकारियों को समस्याओं के शीध्र निस्तारण के निर्देश दिए।
                औगाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित सडकों के पेचवर्क का कार्य 15 दिन में कराने के निर्देश दिए।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को सुथारां का तला से खाराडेर तक पानी की पाइप लाईन लगाने तथा सुथारों का तला से मेघवालों की बस्ती पाइप लाइन को दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि पेयजल आपूर्ति सुचारू हो सकें। इसी प्रकार उन्हाने औगाला में लगे आर.ओ. प्लान्ट के सुचारू संचालन के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम के अधिकारियों को क्षेत्र में विद्युत ट्रिपलिंग तथा कम वाल्टेज की शिकायत पर एक सप्ताह में समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं को लाभ उठाने को कहा। उन्होने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, आरोग्य राजस्थान सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार के साथ जानकारी देते हुए बालिका शिक्षा को बढावा देने पर बल दिया।

सुमन को डा.अंबेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड से नवाजा

                बाड़मेर, 30 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन कार्यरत डा. अंबेडकर प्रतिष्ठान की ओर से प्रदान किए जाने वाले डा. अंबेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड के लिए बाड़मेर की सुमन परमार का चयन हुआ है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को सुमन को 60 हजार का चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

                बाड़मेर निवासी सुमन परमार पुत्री टीकमदास परमार ने सीनियर सैकंडरी परीक्षा 93.20 फीसदी अंक प्राप्त किए है। उसका डा.अंबेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड के लिए चयन होने पर 60 हजार का चैक एवं प्रशस्ति पत्र बाड़मेर भिजवाया गया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सुमन को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि वह अपने पर नकारात्मक पक्ष को हावी नहीं होने दें। उन्हांेने सूमन से पूछा कि वह क्या बनना चाहती है, इस पर सूमन ने बताया कि वह डाक्टर बनना चाहती है। जिला कलक्टर ने उसको प्रोत्साहित करते हुए सफलता के लिए निरंतर प्रयास जारी करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी उपस्थित रहे। यह अवार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियांे को दिया जाता है जो अव्वल आते है। सुमन परमार सीनियर सैकंडरी जीव विज्ञान विषय मंे पूरे प्रदेश मंे प्रथम स्थान पर रही हैं। पूरे प्रदेश मंे यह एक मात्र बालिका है जिसको डा.अंबेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड से नवाजा गया है।


आवंटित लक्ष्य निर्धारित समयावधि मंे प्राप्त करें : नकाते

श्रम विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारियांे को 17 सीसीए के नोटिस जारी करने के निर्देश
                बाड़मेर, 30 नवंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस मंे आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्धारित अवधि मंे आवंटित लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभागवार उपलब्धियांे की समीक्षा करते हुए आवंटित लक्ष्य की अपेक्षा कम प्रगति वाले विभागीय अधिकारियांे को कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्हांेने टीकाकरण गतिविधियां बढ़ाने तथा विभागीय अधिकारियांे को नियमित रूप से फील्ड भ्रमण करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि कुपोषित बच्चांे को पोषाहार एवं अन्य समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्हांेने आवंटित लक्ष्यांे की प्राप्ति के लिए गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए श्रम विभाग एवं बाड़मेर नगर परिषद के अधिकारियांे के खिलाफ 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, सांख्यिकी अधिकारी नखताराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान

सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
                बाड़मेर, 30 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल के 52 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय पर गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल, लायंस क्लब मालाणी एवं एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान मंे आयोजित रक्तदान शिविर का उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने विधिवत उदघाटन किया। रक्तदान शिविर मंे बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

                इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि व्यक्ति रक्तदान करके समाज को महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। सामाजिक सरोकार और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सीमा सुरक्षा बल इस पुनीत कार्य में योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि दान दिए हुए रक्त से कई अनमोल जीवन बचाए जा सकते हैं। रक्तदाता के शरीर में खून की पूर्ति कुछ ही दिन में वापिस हो जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के बारे में आमजन को जागरूक करने की जरूरत है। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट शाम कपूर, कमांडेंट एस.एस. सेहरावत कमांडेंट एच.एस.तोमर, कमांडेंट स्वर्ण देव, पी.के.शर्मा, डॉ पी.के. राय, द्वितीय कमान अधिकारी आलोक भूषण, उप समादेष्टा मनोज कुमार मीणा, ब्लड बैंक के डा.मोतीलाल खत्री, लायंस क्लब के सचिव सुबोध शर्मा, कैलाश राठी, किशनलाल वडेरा, बंशीधर वडेरा, संजय सिंघवी, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक प्रवीण मौर्य, समाजसेवी कैलाश कोटड़िया, हरिभगवानसिंह समेत विभिन्न अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर मंे सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय की चार वाहिनियांे के 78 जवानांे ने 78 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम एवं अन्य अधिकारियांे ने रक्तदान करने वाले जवानांे को प्रोत्साहित किया। एचडीएफसी एवं लायंस क्लब की ओर से अधिकारियांे एवं जवानांे को स्मृति चिन्ह भंेट किए गए।




बुधवार, 29 नवंबर 2017

नए सीएसआरएफ फार्म से ही प्रान नम्बर जारी होंगे

                बाड़मेर, 29 नवंबर। एक दिसम्बर से प्रान नम्बर जारी करवाने का फार्म सीआरए द्वारा परिवर्तित किया जा रहा हैं। अब सीएसआरएफ फार्म से ही प्रान नंबर जारी होंगे।

                राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि पूर्व में प्रचलित प्रान फार्म सीएसआरएफ-1 को सीआरए द्वारा 24 नवम्बर 2017 से बन्द कर दिया गया हैं। उसके स्थान पर नये प्रान नम्बर जारी करवाने के लिए सीएसआरएफ फार्म जारी किये गया हैं। जो एनेक्सर एस-5 के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी से प्रमाणित कर 2 प्रतियों में इस कार्यालय को भिजवाना होगा। चारण ने बताया कि समस्त प्रकार के प्रान फार्म ऑफलाईन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के माध्यम से ही जारी करवाए जाए। उनके मुताबिक यदि किसी कार्मिक की ओर से पूर्व में ई-प्रान जारी करवा दिया गया है तो उस प्रान को डीटीओ कार्यक्षेत्र में स्थानान्तरित करवाने के लिए आईएसएस-1 फार्म की पूर्ति कर इस कार्यालय को भिजवाए। उन्होंने बताया कि आईएसएस-1 फार्म के साथ बैंक डिटेल सत्यापन के लिए कैन्सिल चैक, बैंक पासबुक की प्रति, आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से संलग्न करने होंगे।

फिक्स पारिश्रमिक से एनपीएस की कटौती होगी

                बाड़मेर, 29 नवंबर।  राज्य सरकार के आदेशानुसार नवनियुक्त प्रशिक्षु राज्यकर्मियों के कार्यग्रहण के साथ ही तत्काल प्रान जारी कराने की कार्यवाही की जाए।

                राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि प्रान जारी होने के पश्चात ही आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा वेतन बिल आहरित किये जाने की कार्यवाही की जाए। उन्हांेने बताया कि एनपीएस कार्मिक का बिना प्रान के वेतन बिल पारित नहीं किया जाएगा। एनपीएस के परिवीक्षाधीन कार्मिकों की 01 अक्टूबर 2017 से देय पारिश्रमिक दर पर 10 प्रतिशत राशि एनपीएस अंशदान के रूप में कटौती की जाएगी। यदि किसी कार्मिक को नये वेतनमान में वेतन स्थिरीकरण के फलस्वरूप फिक्स पारिश्रमिक का कोई भुगतान कारण वर्तमान वेतन के अलावा किया जाता है तो उसमें से पारिश्रमिक अन्तर राशि के 10 प्रतिशत के बराबर एनपीएस कटौती एरियर के रूप में और काटी जाएगी। चारण ने बताया कि उक्त अनुसार 10 प्रतिशत कटौती नहीं किए जाने की स्थिति में कोष कार्यालय में संबंधित बीमा सहायक की ओर से वेतन विपत्र आक्षेपित किया जाएगा।

रात्रि चौपाल मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान

                बाड़मेर, 29 नवंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राणासर मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक होकर लाभांवित होने की बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राणासर मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याएं सुनकर मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान पानी,बिजली, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ी परिवेदनाएं ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर नकाते ने संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से इसका निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इस दौरान मनरेगा, मुख्यमंत्री राजश्री योजना समेत विभिन्न योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित ई-मित्रा पर मिलेगा प्रमाण पत्र : पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के दौरान पंजीकरण करवाने वाले दिव्यांगांे को संबंधित ई-मित्रा से प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने बताया कि संबंधित ई-मित्रा पर निःशुल्क प्रमाण पत्र संबंधित लाभार्थियांे को उपलब्घ करवाने की व्यवस्था की गई है। 




सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे निकली साइकिल रैली

                बाड़मेर, 29 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल के 52 स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली निकाली गई।

                जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल से साइकिल रैली को सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक प्रतुल गौतम एंव बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली भगवान महावीर टाउन हॉल से चोहटन रोड होते हुए शहीद सर्किल, इंद्रा सर्किल, से होते हुए वापस टाउन हॉल पहुंची। जहां पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सीमा सुरक्षा बल के गौरवमयी इतिहास के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि बीएसएफ हर स्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार रहता है। उपमहानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बीएएसफ के स्थापना दिवस को लेकर कई कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। बाड़मेर में रक्त की कमी को देखते हुए इस बार 30 नवंबर को बाड़मेर के  सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं 1 दिसंबर को सेक्टर मुख्यालय में बड़ा खाना का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने जवानों को शुभकामनाएं देते हुवे कहा देश के जवान सीमा पर मुस्तैद होने से ही अमन चैन बरकरार है। उन्हांेने बीएसएफ को रक्षा की पहली दीवार बताते हुए बधाई दी। इस अवसर पर  कमांडेंट शाम कपूर, कमांडेंट एस.एस. सेहरावत कमांडेंट एच.एस.तोमर, कमांडेंट स्वर्ण देव ,डॉ पी.के. राय , द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, आलोक भूषण, रामबीरसिंह समेत विभिन्न अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।



जिला स्तरीय हाट आयोजन समिति की बैठक एक दिसम्बर को

                बाड़मेर, 29 नवंबर।  जिला स्तरीय अमृता हाट आयोजन समिति की स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में एक दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

                महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा कार्यक्रम के तहत मेडिकल कैम्प का आयोजन

                बाडमेर, 29 नवम्बर। सामुदायिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा कार्यक्रम के तहत 27 से 29 नवम्बर तक ग्राम भादरेश, कमाईपुरा, ईसरपुरा एवं पुनसिया में ग्राविस संस्थान उपकेन्द्र बाडमेर के संयुक्त तत्वावधान एवं राजवेस्ट पावर लि0 भादरेस के सहयोग से मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया।

                उक्त मेडिकल कैम्प में ग्राविस अस्पताल तिवरी के डॉ. बीरबल परिहार एवं सहयोगी जोगिन्द्रसिंह द्वारा मरीजों की निःशुल्क जांच कर इलाज किया गया। केन्द्र व्यवस्थापक श्रीकान्त भारद्वाज ने बताया कि इन तीन दिनों में कमोईपुरा में 31, ईसरपुरा में 65 एवं पुनसिया में 66 सहित कुल 162 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इसके साथ ही ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचने एवं स्वस्थ रहने के उपाय बताये गये। 



मंगलवार, 28 नवंबर 2017

नए सीएसआरएफ फार्म से ही प्रान नम्बर जारी होंगे

                बाड़मेर, 28 नवंबर। एक दिसम्बर से प्रान नम्बर जारी करवाने का फार्म सीआरए द्वारा परिवर्तित किया जा रहा हैं। अब सीएसआरएफ फार्म से ही प्रान नंबर जारी होंगे।

                राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि पूर्व में प्रचलित प्रान फार्म सीएसआरएफ-1 को सीआरए द्वारा 24 नवम्बर 2017 से बन्द कर दिया गया हैं। उसके स्थान पर नये प्रान नम्बर जारी करवाने के लिए सीएसआरएफ फार्म जारी किये गया हैं। जो एनेक्सर एस-5 के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी से प्रमाणित कर 2 प्रतियों में इस कार्यालय को भिजवाना होगा। चारण ने बताया कि समस्त प्रकार के प्रान फार्म ऑफलाईन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के माध्यम से ही जारी करवाए जाए। उनके मुताबिक यदि किसी कार्मिक की ओर से पूर्व में ई-प्रान जारी करवा दिया गया है तो उस प्रान को डीटीओ कार्यक्षेत्र में स्थानान्तरित करवाने के लिए आईएसएस-1 फार्म की पूर्ति कर इस कार्यालय को भिजवाए। उन्होंने बताया कि आईएसएस-1 फार्म के साथ बैंक डिटेल सत्यापन के लिए कैन्सिल चैक, बैंक पासबुक की प्रति, आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से संलग्न करने होंगे।

फिक्स पारिश्रमिक से एनपीएस की कटौती होगी

                बाड़मेर, 28 नवंबर।  राज्य सरकार के आदेशानुसार नवनियुक्त प्रशिक्षु राज्यकर्मियों के कार्यग्रहण के साथ ही तत्काल प्रान जारी कराने की कार्यवाही की जाए।

                राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि प्रान जारी होने के पश्चात ही आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा वेतन बिल आहरित किये जाने की कार्यवाही की जाए। उन्हांेने बताया कि एनपीएस कार्मिक का बिना प्रान के वेतन बिल पारित नहीं किया जाएगा। एनपीएस के परिवीक्षाधीन कार्मिकों की 01 अक्टूबर 2017 से देय पारिश्रमिक दर पर 10 प्रतिशत राशि एनपीएस अंशदान के रूप में कटौती की जाएगी। यदि किसी कार्मिक को नये वेतनमान में वेतन स्थिरीकरण के फलस्वरूप फिक्स पारिश्रमिक का कोई भुगतान कारण वर्तमान वेतन के अलावा किया जाता है तो उसमें से पारिश्रमिक अन्तर राशि के 10 प्रतिशत के बराबर एनपीएस कटौती एरियर के रूप में और काटी जाएगी। चारण ने बताया कि उक्त अनुसार 10 प्रतिशत कटौती नहीं किए जाने की स्थिति में कोष कार्यालय में संबंधित बीमा सहायक की ओर से वेतन विपत्र आक्षेपित किया जाएगा।

सोमवार, 27 नवंबर 2017

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने किया भारत का संविधान उद्धेशिका का पाठन

बाड़मेर, 27 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार प्रातः कलक्ट्रेट काफ्रेन्स हॉल में भारत का संविधान उद्धेशिका का पाठन किया। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता ए.के. जैन, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ सहित अधिकारी एवं विभिन्न शाखाओं के कार्मिक उपस्थित थे।
बिश्नोई ने भारत के संविधान की उद्धेशिका ‘‘ हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई0 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।‘‘ का व्याख्या सहित पाठन किया। इस मौके पर उन्होने संविधान के प्रति जागरूकता बढाने के लिए संविधान के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।



शुक्रवार, 24 नवंबर 2017

राज्य कर विभाग और केन्द्रीय वस्तु व सेवा कर विभाग के बीच जीएसटी करदाताओं का हुआ विभाजन

                बाड़मेर, 24 नवम्बर। राज्य कर विभाग के आयुक्त श्री आलोक गुप्ता और केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग के जयपुर जोन के मुख्य आयुक्त डॉ. एस.एल.मीना द्वारा जीएसटी काउंसिल द्वारा 20 सितम्बर को जारी परिपत्रा संख्या 01/2017  की अनुपालना म­ दोनों विभागों के बीच राज्य के जीएसटी करदाताओं का विभाजन किया गया है। इन जीएसटी करदाताओं का विभाजन कम्प्यूटरीकृत रेण्डम सेम्पलिंग के माध्यम से किया गया है।
                इस आदेश के अनुसार 1 करोड़ 50 लाख तक के टर्नओवर वाले 90 फीसदी करदाताओं की पत्रावली का प्रशासनिक प्राधिकारी राजस्थान राज्य कर विभाग और 10 प्रतिशत का केन्द्रीय वस्तु एवं कर विभाग होगा। जिन करदाताओं का टर्नओवर 1 करोड़ 50 लाख से उपर है, उनकी 50 फीसदी पत्रावलियां­ का प्रशासनिक प्राधिकारी राज्य कर विभाग होगा और 50 फीसदी का केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग होगा।

                राज्य के व्यवहारीगण अपना प्रशासनिक प्राधिकारी जानने के लिए वेबसाइट  www.rajtax.gov.in और www.centralexcisejaipur.nic.in पर देख सकते ह®। व्यवहारीगण अपना नाम सूची म­ न होने या अन्य शिकायतों के सम्बंध म­ राज्य कर विभाग के दूरभाष नम्बर 0141-2227597 और केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग के दूरभाष नम्बर 0141-2385104 पर सम्पर्क कर सकते है।

रीडिंग कार्य में अनियमितता बरतने पर मीटर रीडर निलंबित

                बाड़मेर, 24 नवंबर। उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर मीटर रीडिंग कार्य नहीं करने एवं रीडिंग कार्य में अनियमितता बरतने पर चौहटन उपखण्ड मंे कार्यरत प्रधानलाल मीटर रीडर को निलंबित कर दिया गया हैं।

                अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि चौहटन उपखण्ड के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की शिकायत थी कि मीटर रीडर सही रीडिंग नहीं ले जा रहे हैं। इस संबंध में सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि उपखण्ड मंे प्रधानलाल मीटर रीडर द्वारा बार-बार निर्देशित करने के बाद भी सही रीडिंग नहीं लाई गई, इस पर उन्हे जारी कारण बताओं भी जारी किए गए जिसका प्रतित्युतर भी कर्मचारी ने नहीं दिया। इस पर प्रधानलाल को निलंबित कर मुख्यालय शिव कर दिया गया हैं। अधीक्षण अभियंता ने सभी मीटर रीडर एवं सहायक अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र में मीटर रीडिंग कार्य को पूर्ण गंभीरता से संपादित करे।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक ने की कार्याें की समीक्षा

                बाड़मेर, 24 नवंबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक श्री भंवरलाल मेहरा ने शुक्रवार कोे बाड़मेर जिला कार्यालय का निरीक्षण किया। मेहरा ने जिला कार्यालय की ओर से सम्पादित किये जा रहे समस्त जीपीएफ, एसआई, एनपीएस, मेडिक्लेम संबंधी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की ।

                इस दौरान निदेशक मेहरा ने आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये कि वे बीमा, जीपीएफ एवं एनपीएस आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत करें, ताकि ऑनलाईन अधिकार पत्र जारी किये जा सकें। यदि उक्त योजनाओं में कटौतियों में किसी प्रकार का कोई गेप हो तो आवेदन पत्र मय जीए-55ए के साथ प्रस्तुत करें ताकि गेप की पूर्ति की जा सकें। निदेशक ने कहा कि आहरण एवं वितरण अधिकारियों से प्राप्त होने वाले वेतन विपत्रों में प्रायः कई कर्मचारियों के प्रान नम्बर, जीपीएफ नम्बर एवं पॉलिसी नम्बर गलत अंकित होते हैं, जिसके कारण उनके सही खाते में कटौतियां जमा करने में परेशानी होती हैं। अतः सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी वेतन विपत्र हस्ताक्षरित करने से पूर्व यह जांच करना सुनिश्चित करें कि समस्त कार्मिकों के प्रान संख्या का मिलान उनके प्रान कार्ड से कर लिया गया है तथा एम्पलोई आईडी का मिलान एसआईपीएफ पोर्टल से कर दिया गया हैं। कटौती पत्र सही मद अनुसार ही बनाये जावें। उन्हांेने कहा कि एक दिसम्बर से प्रान नम्बर जारी करवाने का फार्म सीआरए द्वारा परिवर्तित किया जा रहा हैं। अब नये प्रान नम्बर जारी करने हेतु सीएसआरएफ-1 के स्थान पर सीएसआरएफ फार्म प्रस्तुत करना होगा, जिसके साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी से प्रमाणित कर इस कार्यालय को भिजवावें। समस्त प्रकार के प्रान फार्म ऑफलाईन राज्य बीमा एवं प्रा0नि0विभाग बाड़मेर के माध्यम से ही जारी करवाये जावें। यदि किसी कार्मिक द्वारा ई-प्रान जारी करवा दिया गया है तो उसको परिवर्तित करने के लिए आईएसएस-1 फार्म की पूर्ति कर इस कार्यालय को भिजवावें। निदेशक मेहरा ने बताया कि 1 अप्रैल 2018 को परिपक्व हो रही बीमा पॉलिसियों के लिए दावा प्रपत्र शीघ्र ही संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों को प्रेषित किये जा रहे हैं। दिसम्बर 2017 के वेतन से अन्तिम कटौती की जानी है तथा जनवरी माह में दावा प्रपत्र इस कार्यालय को प्रेषित किया जाएं। निदेशक मेहरा के बाड़मेर कार्यालय मंे पहुंचने पर सहायक निदेशक करनसिंह चारण ने उनका स्वागत करते हुए विभागीय गतिविधियांे की जानकारी दी।


युवा प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव 29 को

                बाड़मेर, 24 नवंबर। राजस्थान युवा बोर्ड, केन्द्र सरकार, युवा मामले एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार  जिले मंे युवा प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए आठ स्थानांे पर 29 नवंबर को ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
                स्काउट सीओ योगेन्द्रसिंह ने बताया कि 29 नवंबर को प्रातः 9 बजे से बाड़मेर के लिए रा.उ.मा.वि.स्टेशन रोड़ बाड़मेर, बायतू के लिए रा.उ.मा.वि. बायतू, बालोतरा के लिए रा.उ.मा.वि. बालोतरा, शिव के लिए रा.उ.मा.वि. शिव एवं सिवाना के लिए रा.उ.मा.वि. सिवाना, सिणधरी के लिए रा.उ.मा.वि सिणधरी, धोरीमन्ना के लिए रा.उ.मा.वि. धोरीमन्ना तथा चौहटन ब्लाक के लिए रा.उ.मा.वि. चौहटन मंे कार्यक्रम आयोजित होगा। उनके मुताबिक ब्लॉक स्तर पर युवा महोत्सव में सरकार के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न 26 सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, एकल गायन, क्लासिकल डान्स कथक, भारतनाट्यम्, ओडिसी, मणिपुरी, कचिपुरी, चित्रकला, नाटक, आशु-भाषण, क्लासिकल इन्सटूमेन्टल सोलो सितार, बांसूरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार, भजन, सांरगी, रावण हत्था, अलगोजा, खरताल, फड़, कमायाचा, कठपूतली आदि आयोजित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि ब्लाक स्तर पर चयनित प्रतिभागियांे मंे से जिला स्तर पर 3 दिसंबर 2017 को प्रातः 10 बजे युवाओं का चयन होगा। इसके लिए आयु 01 जनवरी 2018 तक 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। ब्लाक स्तर पर युवा महोत्सव में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी 29 नवंबर तक आवेदन पत्र निर्धारित ब्लॉक स्तर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड, जिला मुख्यालय, बाड़मेर मंे कार्यालय समय पर जमा करवा सकते है। बिना पंजीकरण के किसी भी संभागी को प्रस्तुति के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाआंे प्रतियोगिता से संबंधित सामग्री जैसे वाद्ययंत्र, पोषाक, कला प्रदर्शन के लिए सामग्री साथ मंे लानी होगी। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में उपखण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे। सिंह ने बताया कि प्रतिभागी अपनी एक फोटो, आई-डी प्रूफ एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र प्रमाणित करवाकर साथ लाए। उनके मुताबिक जनवरी 2018 तक 15 से 29 वर्ष तक के अध्ययरत एवं गैर  अध्ययनरत अभ्यर्थी अपने जन्म तिथि प्रमाण पत्र एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ 27 नवंबर से संबंधित ब्लॉक पर आवेदन फार्म भरकर युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव-2017 में भाग ले सकते हैं।

बाल विवाह की रोकथाम एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल वाहन रवाना

                बाड़मेर, 24 नवंबर।  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष  के निर्देशानुसार बाल विवाह की रोकथाम एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मदन गोपाल व्यास , मोटरवाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश चक्रवती महेचापारिवारिक न्यायालय बालोतरा के न्यायाधीश बुद्धिप्रकाश छंगाणी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं.1 एच.एन. सारस्वत , अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीश सं.2 बाडमेर सुरेन्द्र खरे, विशिष्ठ न्यायाधीष अनुसूचित जाति,जनजाति बाडमेर अजीज खान, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ सिम्पल शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट बाडमेर महेन्द्र कुमार टॉक, न्यायिक मजिस्ट्रेट पचपदरा शिवदान चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवाना राजेश्वर विश्नोई न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोतरा, अंबिका सोलंकी एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर श्रीमती अनुराधा दाधीच ने विधिक जागरूकता अभियान के तहत मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया।
                इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मदन गोपाल व्यास ने कहा कि बाल विवाह करवाने वाले माता-पिता के साथ ही पंडित, हलवाई, टैंट मालिक सहित समारोह में किसी भी तरह से शिरकत करने वाले सभी लोगों को दोषी माना जाता है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही एवं सजा के प्रावधानांे के बारे में मोबाइल वाहन के जरिये विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्हांेने कहा कि कानून में 21 वर्ष के लड़के व 18 वर्ष की लड़की की शादी का प्रावधान है। इससे कम उम्र में शादी करना कानूनी जुर्म है। उन्होंने बाल विवाह के दण्डात्मक प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि शादी के कार्ड पर वर-वधू की जन्मतिथि प्रकाषित नहीं करना नाबालिग की शादी में भागीदार बनना माना गया है, जिस पर दो वर्ष की सजा और एक लाख रूपये का आर्थिक दण्ड वसूला जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए कर्क रोग जैसा है, जो समाज को धीरे-धीरे अन्दर ही अन्दर खोखला और कमजोर कर रहा है। उन्हांेने बताया कि बाल विवाह निषेध के प्रति सामाजिक संवेदनशीलता उत्पन्न करने व ग्रामीणों को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक बाड़मेर एवं चौहटन उपखण्ड़ क्षेत्र में मोबाइल वाहन के जरिए बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

                अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीष संख्या 1 एवं ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एच.एन.सारस्वत ने बताया कि सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाइल वाहन के माध्यम से बाड़मेर एवं चौहटन उपखण्ड के विभिन्न गांवो व ढ़ाणियों का दौरा किया जाएगा। इस दौरान विधिक चेतना अभियान के तहत विधिक साक्षरता षिविरों का आयोजन किया जाकर आमजन को विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्हांेने बताया कि मोबाइल वैन 25 नवंबर को शिव, गुंगा, मुंगेरिया, पोषमा, हरसानी, गडरारोड, गागरिया 27 को अजबे का पार, भीलों का पार, सियाई, रामसर, भाचभर, खडीन, हाथमा, जसाई, बाडमेर 28 को लुनाड़ा, बाटाडु, भीमडा, चौखला, राटेल नाडी, सुजाणी, केसुम्बला भाटीयान 29 को सनावर, मांगता, दुधू, लुखू, सीलगन, धोरीमन्ना, 30 को भुणिया, धनाऊ, आलमसर, निम्बला, कापराऊ, चौहटन, चौहटन विरात्रा एवं 1 दिसंबर को ढोक, मानसर, रडवा, कुर्जा, भादरेस, बाडमेर क्षेत्र में पहुॅचकर विधिक साक्षरता षिविरों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आमजन को निःषुल्क कानून की जानकारी एवं पेम्पलैटस बॉटे जाएंगे। उन्हांेने कहा कि बाल विवाह के बारे मंे यदि किसी को जानकारी मिले तो वो इसकी सूचना सम्बन्धित थानाधिकारी, सरपंच, गा्रम सेवक एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी (उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार) को इसकी सूचना दे सकते है तथा उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा विवाह में उपस्थित होने से पूर्व वर वधु की उम्र का पता करना चाहिए तथा नाबालिग होने की स्थिति में विवाह में शामिल नहीं होना चाहिए। मोबाइल वाहन के जरिये आयोजित होने वाले षिविरों में महिलाओं के विधिक अधिकार, घरेलू हिंसा मे महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, लोक अदालत, बाल विवाह निषेध, कन्या भ्रुण हत्या, बाल कल्याणकारी योजनाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से सरल एवं सहज भाषा में आमजन को जानकारियां प्रदान कर लाभान्वित किया जायेगा तथा चलचित्र के माध्यम से ग्राम पंचायत हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर बाडमेर स्थित न्यायिक पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण के अलावा विष्णु चौधरी सचिव बार एसोसियेषन बाड़मेर, गणपत गुप्ता अपर लोक अभियोजक बाडमेर, पवनगिरी, पुरूषोत्तम सोलंकी, किरण मंगल, अमित बोहरा पैनल अधिवक्ता, पन्नाराम सुथार, स्वरूपसिंह भदरू ईष्वरसिंह राठौड, प्रतापसिंह, भजनलाल, मोहनलाल पूनड, चन्द्रभान महेचा, रिमाण्ड अधिवक्तागण एवं अन्य अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण मौजूद थे।


महारैली एवं कार्यशाला के जरिए आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश

जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई महारैली एवं कार्यशाला
                बाड़मेर, 23 नवंबर। जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सड़क सुरक्षा वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को महारैली एवं कार्यशाला के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित कार्यशाला मंे लघु फिल्मांे के प्रदर्शन, जादू एवं कठपूतली शो के जरिए सड़क सुरक्षा से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।
                जिला मुख्यालय पर गांधी चौक से महारैली को सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, यूआईटी चैयरमैन डा. प्रियंका चौधरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई,जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी एवं अचलाराम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली मंे शामिल कलाकारांे ने राक्षसांे का रूप धरकर सड़क सुरक्षा के बारे मंे जानकारी दी। इस रैली मंे गणमान्य नागरिकांे के साथ बीएसएफ, वायुसेना, पुलिस एवं परिवहन ,एनसीसी, एनएसएस, स्काउट के साथ सैकड़ांे विद्यार्थियांे ने बैनरांे एवं तख्तियांे पर लिखे नारांे के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने जीवन की सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना की जरूरत जताई। यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने इस तरह के आयोजनांे के जरिए आमजन मंे जागरूकता मंे इजाफा होने की बात कही। महा रैली गांधी चौक से होते हुए, अहिंसा सर्किल, सब्जी मंडी, राजकीय चिकित्सालय के आगे से होते हुए भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंची। रैली में लाल-पीले-हरे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए जो आकर्षण के केन्द्र रहे। इस दौरान लाल-पीले-हरे गुब्बारों से तैयार ट्रैफिक लाईट मॉडल प्रदर्शित किया गया। महारैली के भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंचने पर यहां पर केयर्न इंडिया के विमल शाह, लच्छाराम एवं यशपाल ने सीट बैल्ट कन्वेनसर मशीन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी दी।
                भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई ने कहा कि आमजन जागरूक होकर सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के माध्यम से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाए जाएं। उन्हांेने कहा कि पूर्व में भी इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा समय मंे अधिकतर हादसे यातायात नियमांे की पालना नहीं करने के कारण हो रहे है। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने कहा कि कोई भी अभियान जनता के सहयोग के बिना अधूरा है। उन्हांेने कहा कि सभी लोग जागरूक रहकर परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे रोड सेफ्टी के कार्यक्रमों में इसी तरह बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें। कार्यशाला मंे यातायात प्रबंधन समिति के सदस्य कानसिंह कोटड़ी, केयर्न इंडिया के डीजीएम एचएसपी मणी, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, बाड़मेर जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी एवं बालोतरा जिला परिवहन अधिकारी अचलाराम मेघवाल, थार सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, बाड़मेर शहर के ट्रैफिक इंचार्ज इंद्रचंद मीणा बतौर अतिथि उपस्थित रहे। कार्यशाला स्थल पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से फलौदी के परिवहन निरीक्षक भारत जांगिड़ ने सड़क सुरक्षा फिल्मों का प्रदर्शन कर जानकारी दी। इस दौरान जयपुर से आई टीम ने नुक्कड़ नाटक, राक्षसों का प्रदर्शन कर जन जागरूकता के संदेश दिए। वहीं बाड़मेर के सुर संगम संस्थान के कलाकारों ने कठपुतली, जादू शो प्रदर्शन कर सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने सभी संभागियों को रोड सेफ्टी की शपथ दिलाई। उन्होंने रैली व कार्यशाला में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से सहयोग देने वालांे का आभार जताया। कार्यशाला का संचालन डा. बंशीधर तातेड़ ने किया।
महारैली मंे शामिल हुए विभिन्न विद्यालय एवं गणमान्य नागरिक : महा रैली में सीनियर सैकण्डरी गर्ल्स स्कूल, एमबीसी महिला महाविद्यालय, पीजी कॉलेज, सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड एवं गांधी चौक, अंतरी देवी स्कूल के विद्यार्थियों, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, थार सड़क सुरक्षा समिति के ओमप्रकाश मेहता, पुरूषोतम खत्री, जिला परिवहन कार्यालय बाड़मेर के निरीक्षक सोहनलाल, निरीक्षक शंभूलाल बलाई, परिवहन उप निरीक्षक मीनाक्षी कैथरीन, परिवहन उप निरीक्षक विनित चौहान, कनिष्ठ लिपिक भूराराम ने सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागृत किया। वहीं विभिन्न पोस्टरांे के माध्यम से परिवहन विभाग के नियमों को प्रदर्शित किया गया। 

कार्यशाला में इनका हुआ सम्मान : भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित हुई कार्यशाला में चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर सैकण्डरी गर्ल्स स्कूल, बाड़मेर की प्रथम रही छात्रा हिमानी खत्री, द्वितीय भाविका, तृतीय सीमा सोलंकी, शांति कुमारी, एमबीसी महिला कॉलेज से चित्रकला में प्रथम आशा, द्वितीय माधुरी शर्मा, तृतीय मीना, स्वरूपा, राजकीय हायर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड से स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम कृतिका दानानी, द्वितीय गोकलाराम, तृतीय तुलसी चौधरी, दृष्टिहीन विद्यार्थी स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम मोहम्मद खान, द्वितीय सोयब अली, पीजी कॉलेज से निबंध लेखन में प्रथम प्रवीण कुमार, द्वितीय प्रमिला, तृतीय राम निवास विश्नोई,फोटोग्राफी मंे अशोक शेरा एवं नरपत रामावत को सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यशाला में थार सड़क सुरक्षा समिति, बीएसएफ, एयरफोर्स, पुलिस, एनएसएस, एनसीसी, विभिन्न स्कूलों के संस्था प्रधानों, केयर्न इंडिया, नुक्कड़ नाटक दल आदि के पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान आगन्तुकों को रोड सेफ्टी प्रकोष्ठ से प्राप्त सामग्री, चाबी का छल्ला वितरण किया गया।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...