मंगलवार, 31 मई 2022

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ली शपथ

बाड़मेर, 31 मई। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर महाविद्यालय स्टाफ ने तंबाकू व धूम्रपान न करने एवं कैम्पस को पूर्णतया धूम्रपान एवं तम्बाकू रहित रखने का संकल्प लिया, जिससे यहाँ प्रवेश लेने वाले छात्रों को पूर्णतया स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो सके।

इस दौरान कैम्पस को छात्रों, कार्मिकों एवं आगन्तुकों हेतु तम्बाकु प्रतिबन्धित परिसर बनाने का संकल्प लिया गया। अतिथि प्रवक्ता दिलीप सोनी ने बताया कि हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस अलग थीम के साथ मनाया जाता है, इस साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम ‘‘पर्यावरण की रक्षा करें‘‘ है, इस साल की थीम पर्यावरण पर तंबाकू के प्रभाव पर केंद्रित है।
एम बी एम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय शर्मा ने बताया कि ’’वर्ल्ड नो टोबैको डे’’ मनाने का मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरुक करना है। तंबाकू के सेवन से व्यक्ति को निकोटीन की आदत पड़ जाती है और इसका असर दिमाग पर भी पड़ता है।
प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि पूरी दुनिया में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मकसद तंबाकू के उपयोग से जुड़े खतरे को उजागर करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को बढ़ावा देता है और ऐसी नीतियों को लागू करने के लिए प्रोत्साहित करता है जो धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पादों के उपयोग को कम करने में मदद करती हैं। कार्यक्रम में अतिथि प्रवक्ता दिव्या खत्री, हिमांशु दवे, बाल किशन, पलाश बरदलैं, जितेन्द्र कुमार, शिवानी सेठिया, शिल्पा ढांढवानी, दिया अवस्थी एवं भंवर स्वामी उपस्थित रहें।
-0-



हज यात्रियों के लिए टीकाकरण एवं प्रशिक्षण 2 जून को

बाड़मेर, 31 मई। हज 2022 में जिले के चयनित अभ्यार्थियों को यात्रा के दौरान किये जाने वाले अरकान, टीकाकरण, बैजेज वितरण एवं व्यवस्थागत निर्देशों कीे जानकारी दिलवाने के लिए 2 जून को मुस्लिम मुसाफिर खाना बाड़मेर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के लिए जिला प्रभारी एवं संयोजक बच्चु खान कुम्हार मोबाईल नम्बर 8094290092 और सदस्य हज कमेटी अब्दुल जब्बार मोबाईल नम्बर 9828048018 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

29 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 5560 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 31 मई। जिले में बाड़मेर, रामसर, गडरारोड एवं गिड़ा तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 29 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए बाड़मेर, रामसर, गडरारोड एवं गिड़ा तहसील क्षेत्रों में कुल 29 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 4430 बड़े एवं 1130 छोटे पशुओं सहित कुल 5560 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि बाड़मेर तहसील क्षेत्र में बोथिया जागीर, हिन्दुपुरा एवं कपूरड़ी, रामसर तहसील क्षेत्र में आछिया खडिन, बांगली, चाड़वा तख्ताबाद, जुमा फकीर की बस्ती, कंटल का पार, पाबुसरिया, सुजावल का पार, विरद का पार, विरमियार, खारिया, जगमाल का तला, धतरवालों की ढाणी, भानपुरा, भोमाणी सियागों की ढाणी, मघासर डेर, वीराणियों की ढाणी एवं सेतराउ, गडरारोड़ तहसील क्षेत्र में आगासड़ी, आसाड़ी एवं देताणी तथा गिड़ा तहसील क्षेत्र में जाजवा, जाजवा आईजी, भीमगांव एवं राजपुरा ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

अन्तिम व्यक्ति को मिला योजनाओं का लाभ - चौधरी

 गरीब कल्याण सम्मेलन का वर्चुअली आयोजन

बाड़मेर, 31 मई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार प्रातः माननीय प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण सम्मेलन का वर्चुअली आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से शिमला हिमाचल प्रदेश से वर्चुअली संवाद किया गया।
जिला मुख्यालय बाड़मेर पर भगवान महावीर टाउन हॉल में राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम का वर्चुअली आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के पुरूष एवं महिला लाभार्थी उपस्थित रहें।
इस मौके पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि सब का साथ सब का विकास की सोच के साथ अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जन जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मुद्धा योजना समेत विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने से बहनों एवं माताओं के आसूओं को पोछने का काम हुआ है। इसी प्रकार घर घर शौचालयों का निर्माण होने से महिलाओं को सम्मान मिला है। वन नेशन वन राशन व्यवस्था के तहत किसी भी जगह से राशन सामग्री प्राप्त की जा सकती है। सेल्फ अटेस्टेशन के तहत लोगों का काम आसान हुआ है।
चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आठ वर्षो में विकास के अनेक कार्य हुए है। भारतमाला परियोजना, नेशनल हाईवे एवं सड़कों तथा रेल्वे स्टेशनों का सुदृढीकरण समेत हर क्षेत्र में विकास के प्रयास किए जा रहे है। उन्होने बताया कि वर्ष 2013-14 में कृषि का लगभग 22 हजार करोड़ बजट था अब कृषि का बजट एक लाख 32 हजार करोड़ है, 65 हजार करोड़ सीधा किसानों के खातों में हर वर्ष जा रहा है, जिसकी एक किश्त आज किसानों के खाते में जा रही है। उन्होने कहा कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा, तब तक देश मजबूत नहीं होगा। उन्होने कहा कि एग्रीकल्चर इन्फाक्चर फण्ड के तहत किसान अपने उत्पाद की स्वयं प्रोसेसिंग युनिट लगा सकता है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू समेत जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुरूष एवं महिलाएं उपस्थित रही।
-0-







केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिशा की बैठक में की केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा

विकास योजनाओ की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित हो- चौधरी

बाड़मेर जिले का एक भी पात्र व्यक्ति पीएम आवास से वंचित नहीं रहे
बाड़मेर, 31 मई। भारत सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को लाभांवित करवाया जाए। इसमें किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक के दौरान यह बात कही।
  इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही हैं तथा अकाल के चलते चारे एवं पानी का संकट हैं, ऐसे में पूरी तत्परता से लोगो को राहत पहुचाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले में कही पर भी पानी एवं चारे की कमी नही आनी चाहिए एवं आवश्यकतानुसार परिवहन कर समस्याग्रस्त क्षेत्रों में चारा-पानी भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए केंद्र सरकार एनडीआरएफ से पर्याप्त बजट मुहैया कराएगी।
  उन्होंने कहा कि मनरेगा में रोजगार सृजन में बाड़मेर जिला दूसरे स्थान पर रहा है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। कोरोना काल में भी जिले में प्रवासियों को मनरेगा में बड़ी संख्या में रोजगार मिला है। यह खुशी की बात है, इस योजना की और बेहतर मोनिटरिंग की जाए, क्योंकि आगामी समय मे भी इससे ही सर्वाधिक रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी योजनाओं में वरीयता से लोगों को रोजगार दिलाया जाए।
केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना समेत केंद्र प्रवर्तित करीब दो दर्जन से अधिक विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि देश के इस सीमावर्ती जिले में आमजन के विकास तथा बुनियादी सुविधाओं के लिए भारत सरकार बड़ी राशि खर्च कर रही है। इससे आमजन को लाभांवित करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री चौधरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए एवं वंचित घरों को बिजली कनेक्शन देने को अलग से प्रोजेक्ट बनाए। केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2021 का बकाया क्लेम दिलाने के लिए त्वरित कार्यवाही करने को कहा। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बाड़मेर जिले के प्रत्येक किसान को लाभांवित करवाने के लिए कहा।
चौधरी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाओ की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारयो को इनकी माइक्रो मोनिटरिंग करने को कहा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अमरा राम चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में बताया। वहीं दिशा के मनोनीत सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं की जानकारी दी।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में केंद्र प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उनकी प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने आश्वस्त किया कि आज की दिशा की बैठक में निर्देशानुसार कार्यवाही कर सम्बंधित विभाग पालना रिपोर्ट से अवगत कराएंगे।
  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने विकास योजनाओ की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में प्रधान, समिति के मनोनीत सदस्यो के अलावा अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का समापन राष्ट्र गान से हुआ।
-0-






सोमवार, 30 मई 2022

दिशा की बैठक 31 मई को, केंद्रीय मंत्री चौधरी करेंगे केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 30 मई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार 31 मई को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में दिशा की बैठक का आयोजन किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में 31 मई को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है ।
-0-

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम 31 मई को

बाड़मेर, 30 मई। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार 31 मई को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वर्चुअली राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 31 मई को प्रातः 9.45 बजे से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से शिमला हिमाचल प्रदेश से राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम के दौरान संवाद किया जाएगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार, माननीय केबिनेट मंत्री राज्य सरकार, जिला प्रमुख, विधायकगण, प्रधानगण, सभापति, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, स्वतन्त्रता सेनानी, प्रशासनिक अधिकारी, बैंकर्स, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, सिविल सोसायटी संगठन के प्रतिनिधि एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा।
उन्होने बताया कि जिला स्तर पर उक्त संवाद कार्यक्रम का आयोजन वीसी के माध्यम से जिला मुख्यालय पर स्थानीय भगवान महावीर टाउनहॉल में किया जाएगा। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के संबंध में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं एवं उन्हें सौपे गये दायित्वों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए।
-0-

जागरूक बन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं - जैन

गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने किया शिविर का निरीक्षण

प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप शिविर आयोजित
बाड़मेर, 30 मई। राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन ने सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर का निरीक्षण किया एवं लोगों को जागरूक रह कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया।
    जैन ने सोमवार को बाड़मेर पंचायत समिति की बाड़मेर आगोर पंचायत में लगे शिविर का जायजा लिया। इस अवसर पर जैन ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत अब फॉलोअप शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें वे सभी काम होंगे, जो मुख्य अभियान में हो रहे थे। इसलिए आमजन सक्रियता से आगे आकर अपने काम करवाए एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाएं।
  इस दौरान जैन ने फॉलोअप अभियान में भाग लेने वाले विभागों से भी कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी इससे जुड़े सभी विभागों के कंधों पर है। इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता तथा जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने की तत्परता दिखाएं। उन्होंने कहा कि अब फोलोअप  शिविरो में सभी विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर अधिकतम लोगों को लाभान्वित करें।
  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत साढ़े तीन वर्षों में आमजन के कल्याण के अनेक कदम उठाए हैं। यह शिविर भी इसी श्रंृखला की एक कड़ी है।
  गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना लागू करने में देश का पहला राज्य था। अब मुख्यमंत्री की पहल पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है। इसके माध्यम से प्रत्येक परिवार को दस लाख रूपए तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है।
  शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी ने प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान विकास अधिकारी सुरेश कविया समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-




शुक्रवार, 27 मई 2022

39 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 7041 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 27 मई। जिले में शिव, बायतु, बाड़मेर, रामसर, चौहटन, गडरारोड एवं कल्याणपुर तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 39 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए शिव, बायतु, बाड़मेर, रामसर, चौहटन, गडरारोड एवं कल्याणपुर तहसील क्षेत्रों में कुल 39 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 6017 बड़े एवं 1024 छोटे पशुओं सहित कुल 7041 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में हड़वा, मणिहारी एवं विरधसिंह की ढाणी, बायतु तहसील क्षेत्र में जांदूओं की ढाणी, बोड़वा एवं मिठीया तला, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में आदर्श बस्ती बिशाला, बिशाला, छापरी, कनोरा, मुसलमानों की ढाणी, सुरा नरपतान, अबडासर, अणदानियों का तला, अली का तला, दुदाबेरी, बलाउ, मलवा, मारूड़ी, समों की ढाणी एवं सोखरू, रामसर तहसील क्षेत्र में गंगाणियों की ढाणी, खारा राठौडान, कोटडिया तला, मिठडिया तला, सेलाउ, वगते की बेरी, विश्नोईयों का तला, गरडिया एवं जाटों की बस्ती, चौहटन तहसील क्षेत्र में डंूगरपुरा, रडली एवं सणाउ, गडरारोड तहसील क्षेत्र में हरसानी, उनरोड एवं सोलंकियों की बस्ती तथा कल्याणपुर तहसील क्षेत्र में घड़़ोई चारणान ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर कार्यशाला

बाड़मेर, 27 मई। माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में आई.एम. शक्ति उड़ान योजना के उद्देश्यों के अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर राजपुरोहित समाज न्याति नोहरा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आई.एम. शक्ति उड़ान योजना के तहत माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबन्धन (एमएचएचएम) कार्यशाला में वर्ल्ड विजन इंडिया, चेतना संस्थान, अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन, एक्शन ऐड, श्योर स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधियों एवं विभाग के सुपरवाईजर, साथिन, किशोरी बालिकाएं, एनएसएस एनवाईकेएस, एनसीसी, स्काउट्स एण्ड गाइड्स के साथ मिलकर माहवारी स्वास्थ्य जागरूकता कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की गई। अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन के प्रतिनिधि ने प्रोजेक्टर के माध्यम से माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन पर लघु फिल्म प्रदर्शन कर माहवारी प्रबन्धन पर अपने सुझाव सांझा किये।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई को मनाया जाता है, यह एक ऐसा वैश्विक मंच है जो माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रबन्धन को बढ़ावा देने के लिए तथा माहवारी विषय से जुड़ी चुप्पी को तोड़ने के लिए समाज को एकजुट करता है। ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबन्धन पर जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु विशेष चुप्पी तोड़ों दिवस का आयोजन किया जाता रहा है।
उन्होने प्रतिभागियों से अपने आस पड़ोस एवं ग्राम पंचायत की महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने का आह्वान किया तथा विभाग के सुपरवाईजर एवं साथिनों द्वारा ग्राम पंचायत पर जाजम बैठक के माध्यम से माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। अन्त में एक्शन ऐड समन्वयक विकास सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यशाला का समापन किया।
-0-








पण्डित नेहरू की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि दी

बाड़मेर, 27 मई। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर शुक्रवार प्रातः सूचना केन्द्र में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने स्वर्गीय पण्डित जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी समेत कलेक्ट्रेट कार्मिक उपस्थित रहें।
-0-







बेहतर कल के लिये कचरे पर फोटोग्रामी प्रतियोगिता

बाड़मेर, 27 मई। आईसीएमआर राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान भोपाल (आईसीएमआर निरेह), आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन एवं नगर पालिका निगम उज्जैन द्वारा संयुक्त रूप से बेहतर कल के लिये कचरे की छंटाई थीम पर आधारित ऑनलाईन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता का उद्ेश्य घरेलू कचरा छंटाई को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने हेतु आम जनता के नजरिये एवं विचारों को एकत्रित करना है। यह प्रतियोगिता आगामी 10 जून, 2022 तक आयोजित की जा रही है। सर्वश्रेष्ठ तीन तस्वीरों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में पंजीयन करने हेतु लिंक https://imisswaste.rdgmc.edu.in/page/71 पर क्लिक करें अथवा वेबसाईट https://nireh.icmr.org.in पर विजिट करें।

-0- 

अनुसूचित जाति के उत्थान को धन की कमी नही - यादव

 राज्य अजा वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक

बाड़मेर, 27 मई। राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष शंकर यादव ने अनुसूचित जाति के कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमन्दों तक पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा है। वह शुक्रवार को सर्किट हाउस में अनुजा निगम की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
      इस मौके पर यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश सरकार गरीबों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए व्यापक प्रयासों में जुटी हुई है और इस काम में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। आयोग के अध्यक्ष ने अनुजा निगम से संबंधित योजनाओं की बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली और तमाम गतिविधियों में रफ्तार लाते हुए जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
  यादव ने अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त विकास निगम के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी ली और निर्देश दिए कि इनमें अधिक से अधिक जरूरतमन्द एवं पात्र जनों को ऋण सुविधा से लाभान्वित किया जाकर आत्मनिर्भरता के साथ विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सार्थक प्रयास करें।
    उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान से सबंधित योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा ताकि प्रत्येक जरूरतमन्द तक इनकी जानकारी की पहुंच सुगम होकर इन्हें लाभान्वित होने का रास्ता दिखाई दे सके।
    अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक पुखराज सारण ने अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही जिला अग्रणी बैक प्रबंधक गिरधारी लाल ने योजनाओं के ऋण के बारे में विभिन्न बैंको की प्रगति से अवगत कराया।
जन सुनवाई की
राज्य अनुसूचित जाति वित एवं विकास आयोग अध्यक्ष शंकर यादव ने सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति वर्ग की वितीय समस्याओं को सुना तथा विभागीय अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
  इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने आयोग अध्यक्ष का पुष्पहारों तथा साफों से स्वागत किया।
-0-



गुरुवार, 26 मई 2022

राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित

सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश

बाड़मेर, 26 मई। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार 31 मई को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले वर्चुअली राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी विश्नोई ने विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यक्रम के दौरान टीवी/एलईडी स्क्रीन, सेल्फी पाईन्ट, पेयजल, माईक, फस्ट एड सुविधा समेत विभिन्न व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों, प्रशासनिक अघिकारियों, बैंकर्स, सिविल सोसायटी संगठानों के प्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आमन्त्रित करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 31 मई को प्रातः 9.45 बजे से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से शिमला हिमाचल प्रदेश से राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम के दौरान संवाद किया जाएगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार, माननीय केबिनेट मंत्री राज्य सरकार, जिला प्रमुख, विधायकगण, प्रधानगण, सभापति, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, स्वतन्त्रता सेनानी, प्रशासनिक अधिकारी, बैंकर्स, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, सिविल सोसायटी संगठन के प्रतिनिधि एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा।
उन्होने बताया कि जिला स्तर पर उक्त संवाद कार्यक्रम का आयोजन वीसी के माध्यम से जिला मुख्यालय पर स्थानीय भगवान महावीर टाउनहॉल में किया जाएगा। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के संबंध में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं एवं उन्हें सौपे गये दायित्वों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. विश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी संजय चौधरी, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, एडी एग्रीकल्चर पदमसिंह भाटी, एसीपी मोहनकुमार सिंह चौघरी, नगर परिषद के सहायक अभियन्ता पुरखाराम समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




दिशा की बैठक 31 को

केंद्रीय मंत्री चौधरी करेंगे केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 26 मई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में 31 मई को दोपहर 3 बजे दिशा की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में 31 मई को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है ।
-0-

बुधवार, 25 मई 2022

राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष जैन ने ली घायलों की सुध

बाड़मेर, 25 मई। जिला मुख्यालय पर कुशल वाटिका के पास बुधवार सायं सड़क हादसे में घायलों की राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने अस्पताल पहुंच कर सुध ली एवं उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए।

    बुधवार साय कुशल वाटिका के पास ट्रक-पिकअप एक्सीडेंट से घायल हुए यात्रियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने गोसेवा आयोग अध्यक्ष जैन तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और आपातकालीन व्यवस्थाओं को सुचारू करने हेतु मरीजों के हॉस्पिटल में लाने से पहले आपातकालीन यूनिट में पहुँचकर पर्याप्त डॉक्टर्स ,नर्सिगकर्मी को बुलाकर व्यवस्थाओं को सुचारू किया किया।
  जैन ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे चिंता का विषय है एवं बढते सड़क हादसों को रोकने को लेकर अभी कुछ दिन पहले ही प्रशासन एवं नेशनल हाईवे ऑथोरिटी के अधिकारियों से वार्ता कर एक्सीडेंटल पॉइंट पर गति अवरोधक बनाने का निर्णय लिया एवं अवरोधक बना कर उन पर सफेद लाइनें भी कर दी गई । उसके बावजूद एक्सीडेंट की घटना बेहद चिंतनीय है। पूर्व में भी नेशनल हाईवे ऑथोरिटी से बाड़मेर शहर से कुर्जा फांटा तक फोर लेन बनाने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।
-0-





वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी 26 मई से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगें

बाड़मेर, 25 मई। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार से जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी का दौरा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वे 26 से 28 मई तक विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी का दौरा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगें। वे शनिवार 28 मई को सायं 5 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

अनुसूचित जाति एवं जनजाति की जमीनों पर कब्जे के प्रकरण 15 दिन में पेश करें

बाड़मेर, 25 मई। जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की जमीन पर अन्य वर्ग के लोगों द्वारा अवैध कब्जे के संबंध में अभीवेदना 15 दिन में प्रस्तुत की जा सकती है।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की जमीनों पर अन्य वर्ग के लोगों द्वारा अवैध कब्जे करने की शिकायते मिल रही है। ऐसे में सभी को सूचित किया जाता है कि इस प्रकार के अवैध कब्जे के सम्बंध में विस्तृत अभीवेदना 15 दिन में संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा जिला कलेक्टर के कार्यालय में पेश की जा सकती है।
  उन्होंने बताया कि ऐसे प्रकरणो को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही की जाएगी तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की जमीन को कब्जों से मुक्त कर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी।
-0-

राज्य कर्मचारियों को जीपीएफ पास बुक एवं राज्य बीमा रिकार्ड बुक विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश

बाड़मेर, 25 मई। राज्य सरकार की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा द्वारा राज्य बीमा एवं जीपीएफ योजनाओं में कार्य प्रक्रिया के अधीन स्वीकृतियां एवं भुगतान प्रक्रियाओं की जटिलताओं का सरलीकरण एवं ऑनलाइन करते हुए दस्तावेजों की अनिवार्यता समाप्त किये जाने एवं डीम्ड तथा ऑटो अप्रूवल जैसे प्रावधान किये जाने की घोषणा की गई है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक गिरधारीराम गोदारा ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव वित्त के निर्देशानुसार विभाग की निदेशक श्रीमती कल्पना आईएएस के निर्देशों की अनुपालना मंे विभाग द्वारा समस्त जिला कार्यालयों में एक मई, 2022 से एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत समस्त जीपीएफ एवं बीमा योजना की पत्रावलियों का पुनरावलोकन किया जाकर जीपीएफ ओल्ड लेजर बीमानुबन्ध इत्यादि समग्र रूप से परिपूर्ण कर पत्रावलियां एसआईपीएफ पोर्टल पर स्कैन की जानी है।
उन्होने समस्त नियमित एवं कार्यरत राज्य कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे यथाशीध्र आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा नियमानुसार प्रमाणित एवं सत्यापित अपनी जीपीएफ पासबुक तथा राज्य बीमा रिकार्ड बुक स्कैन कर पीडीएफ फार्मेट में अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर अपलोड करंे। साथ ही अपना पदस्थापन विवरण भी पीडीएफ फार्मेंट में उपलब्ध करावें, ताकि उनका रिकार्ड समग्र रूप से परिपूर्ण कर पोर्टल पर अपलोड किया जा सकें। इसके उपरान्त कर्मचारी स्वयंमेव अपने आहरण एवं स्वत्व संबंधी कार्यवाही ऑनलाईन ही सम्पादित कर सकेंगे।
-0-

हाथकरधा बुनकरों से पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाड़मेर, 25 मई। हाथकरधा बुनकरों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से हर वर्ष की भांति राज्य सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष में भी जिले की सीमा में कार्यरत हाथकरधा बुनकरों से 15 जून, 2022 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि हर वर्ष की भांति राज्य सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष में भी बुनकरों को नकद पुरस्कार देने का प्रावधान किया है। जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु जिले की सीमा में कार्यरत हाथकरधा बुनकरों से आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। उन्होने बताया कि इसके लिए वही बुनकर पात्र है जो हाथकरधा पर बुनाई कार्य में पिछले 3 वर्षो से कार्य कर रहे है तथा जिन्हें गत 3 वर्षो से इस पुरस्कार के लिए चयनित नहीं किया गया है। पात्र हाथकरता बुनकर 15 जून, 2022 तक अपना आवेदन पत्र महाप्रबन्धक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र बाड़मेर में जमा करवा सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् कोई आवेदन पत्र जमा नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय बाड़मेर से प्राप्त किया जा सकता है।
-0-

अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष ने की जनसुनवाई

सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से की चर्चा

बाड़मेर, 25 मई। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने बुधवार को सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति के उत्थान एवं अधिकारों के लिए जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक की। इस मौके पर बैरवा का राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने साफा पहनाकर एवं बाड़मेरी पटटू ओढ़ाकर स्वागत किया।
  इस दौरान बैरवा ने जिले के दूर दराज से आए विभिन्न परिवादियों की जनसुनवाई कर संबधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण-निवारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 22 परिवाद पेश हुए।
      इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी, सहायक निदेशक जसवंत गोड़, पुखराज सारण मौजूद रहे।
-0-

राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक

अनुसूचित जाति पर अत्याचार के मामलो पर प्रभावी हो पैरवी - बैरवा

बाड़मेर, 25 मई। राज्य  अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अनुसूचित जाति से संबंधित विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों और इस वर्ग पर अत्याचार के प्रकरणो की विस्तृत समीक्षा की।
    इस मौके पर बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय मिले विशेषकर दलित तथा शोषित वर्ग के लोगों का उत्थान करना सरकार के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार के दर्ज मामलों में पुलिस को प्रभावी पैरवी कर न्यायालय द्वारा आरोपियों सजा दिलाने को कहा। उन्होंने गत तीन साल में अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम में दर्ज मामलो एवं सजा के आंकड़ो की विस्तृत समीक्षा की।
    बैरवा ने विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों से कहा कि वे अनुसूचित जाति के कल्याण तथा अजा वर्ग के लोगों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति पूर्ण संवेदनशील होकर कार्य करें तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा से लाभान्वित करने में मददगार बनें। उन्होंने बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के आमजन द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे और कार्यवाही, अनुसूचित जाति के आमजन की खातेदारी भूमि पर अवैध कब्जे, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों और संस्थाओं को आवंटित जमीन के मौके और रिकॉर्ड की स्थिति, सरकारी सेवा में अनुसूचित जाति का आरक्षण और लंबित प्रकरणों की रिपोर्ट सहित अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों की समीक्ष की।
    बैरवा ने समाज कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, राजीविका मिशन, नगरी निकाय, पशुपालन, कृषि, रसद, उद्योग, श्रम और बैंकिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप अनुसूचित जाति को लाभांवित किए जाने वाली योजनाओं का जिले में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। वही पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति पर अत्याचार के प्रकरणों में पुलिस ततपरता एवं पूरी संवेदनशीलता से कड़ी कार्यवाही करती हैं एवं न्यायालय में सजा दिलाने तक पुलिस सतत पैरवी करती हैं।
    बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, नगर विकास न्यास सचिव शैलेश सुराणा, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी समेत विभागीय जिलाधिकारी मौजूद रहे।
-0-






मंगलवार, 24 मई 2022

प्लेसमेंट ड्राइव में इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर के ग्यारह विद्यार्थियों का चयन

बाड़मेर, 24 मई। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में लगातार चल रहे कैम्पस ड्राईव की श्रृंखला में मीरा कॉरपोरेशन द्वारा कैम्पस आयोजित किया गया। इस कैम्पस ड्राइव में महाविद्यालय में अध्ययनरत चतुर्थ वर्ष के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के.बिश्नोई ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के हित को देखते हुए केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया गया है। मीरा कॉरपोरेशन के एच. आर मैनेजर एवं एडमिनिस्ट्रेटर अभिषेक कुमार शुक्ला, ऑपरेशन एण्ड मेंटेनेन्स हेड आशुतोष माथुर एवं टीम द्वारा असेसमेंट टेस्ट, ग्रुप डिस्क्शन में सफल विद्यार्थियो का इंटरव्यू राउण्ड आयोजित किया गया। जिसमें सिविल इंजीनियरिंग के धमेन्द्र प्रजापत, हरी सिंह, नारायण, सांवल भदरू, अदिति खण्डेलवाल, सतीश पंवार का चयन किया गया। इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के मनीष कुमार पंवार, प्रियांश शर्मा, राहूल तातेड़, सौरभ व्यास एवं वैभव खत्री का चयन किया गया। मीरा कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में चतुर्थ वर्ष के कुल 11 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
-0-

अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व आकस्मिक चैकिंग

मंगलवार को 10 वाहन जब्त, अब तक 18,12,800 रूपये की वसूली

बाड़मेर, 24 मई। पुलिस विभाग के जिला विशेष दल (डी.एस.टी.) एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा मंगलवार को तहसील पचपदरा, सिणधरी व कल्याणपुर क्षैत्र में आकस्मिक चौंकिग के दौरान खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त पाये जाने पर कुल 10 वाहनों को जब्त किया गया।
खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग सुबोध अग्रवाल,  जिला कलक्टर लोक बन्धु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव एवं अधीक्षण खनि अभियंता जोधपुर धर्मेद्र लोहार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग के जिला विशेष दल (डी.एस.टी.) एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा मंगलवार को तहसील पचपदरा, सिणधरी व कल्याणपुर क्षैत्र में आकस्मिक चौंकिग के दौरान खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त पाये जाने पर 3 डम्पर जब्त कर पुलिस थाना कल्याणपुर, 1 डम्पर जब्त कर पुलिस थाना सिणधरी, 1 ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस थाना समदडी, 2 ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस थाना पचपदरा व 3 ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस चौकी जसोल की सुपुर्दगी में दिया गया (कुल 10 वाहन जब्त किए गए)। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व विशेष अभियान की पालना में जिला कलक्टर बाडमेर द्वारा गठित खान, राजस्व, परिवहन, वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा आदिनांक तक अवैध खनन/ निर्गमन/ भण्डारण के कुल 34 प्रकरण बनाकर कुल 35 वाहन जब्त किए गए है, जिनमें से 13 वाहनों में पैनल्टी राशि, कम्पाउण्ड फीस व एनजीटी फीस की कुल राशि रूपये 18,12,800 वसूल किये गये तथा शेष 22 वाहन अब तक सम्बधित पुलिस थाना/चौकी में जब्त खडे़ है। साथ ही दो प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करवायी गयी है। अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।  
-0-




अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के मामलों में कार्यवाही हो त्वरित

बाड़मेर, 24 मई। जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों पर त्वरित कार्यवाही होगी ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को अनुसूचित जाति, जन जाति एवं महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक में लम्बित मामलों की समीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित करने को कहा।

जिला कलक्टर ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि छः माह से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए। जिला कलक्टर ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं पर अत्याचार के मामलों मे अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की निर्देश दिए।
  जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन को विभिन्न न्यायालयों में बकाया प्रकरणों की वस्तुस्थिति से अवगत करा कर कार्यवाही को कहा। साथ ही बकाया प्रकरणों का न्यायालय वार विवरण अंकित करने को कहा। बैठक में अभियोजन एवं पुलिस विभाग के पास महिला अत्याचार से संबंधित लम्बित प्रकरणों तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के पास प्राप्त प्रकरणो की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। इसी प्रकार पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय समिति की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने लम्बित मामलों पर त्वरित गिरफ्तारी एवं न्यायालय में चालान पेश करने की जानकारी दी।
  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने एजेंडावार विस्तृत जानकारी दी।
-0-





अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष बैरवा 25 मई को बाड़मेर आएंगे

जनसुनवाई एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे
बाड़मेर, 24 मई। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा अपनी एक दिवसीय यात्रा पर बुधवार 25 मई को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे जन सुनवाई तथा अनुसूचित जाति के उत्थान एवं अधिकारों हेतु जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों के सदस्यों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष बैरवा 25 मई को जैसलमेर से प्रातः 11.30 बजे प्रस्थान कर वाया शिव दोपहर 3 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा 3.30 बजे से 4 बजे तक सर्किट हाउस बाडमेर में अनुसूचित जाति के उत्थान एवं अधिकारों हेतु जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक लेंगे। वे इसी दिन सांय 4.30 से 6 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के बाद 26 मई को प्रातः 8 बजे बाड़मेर से जालोर के लिये प्रस्थान करेंगे।
-0-

शिव में नो पार्किंग जोन घोषित किए जाने के संबंध में प्रारूप प्रकाशन

बाड़मेर, 24 मई। बाड़मेर जिले के शिव उपखण्ड क्षेत्र में आमजन की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने हेतु जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार कोटडा रोड़ चौराहा से गडरारोड चौराहा के मध्य के हाईवे क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किए जाने से पूर्व प्रारूप प्रकाशन किया गया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि आमजन की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने हेतु कोटड़ा रोड चौराहा से गडरारोड चौराहा के मध्य के हाईवे क्षेत्र को नो पार्किग जोन घोषित किया जाना है। उन्होने बताया कि उपरोक्त प्रस्तावित नो पार्किग जोन के बारे में यदि सर्व साघारण को कोई आपत्ति हो तो नोटिस के प्रकाशन के सात दिवस के भीतर अपना अभ्यावेदन कारण सहित जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट के समक्ष कार्यालय समय में व्यक्तिशः प्रस्तुत कर सुनवाई हेतु उपस्थित हो सकते है। उन्होने बताया कि निर्धारित अवधि समाप्ति पर उपरोक्त स्थलों को राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के नियम 8.1 के अन्तर्गत नो पार्किग जॉन के रूप में अन्तिम रूप से घोषित कर अधिसूचित कर दिया जाएगा।
-0-

 थार महोत्सव के विजेताओं का हुआ सम्मान

बाड़मेर, 24 मई। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित किये गये खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा मंगलवार को सम्मानित किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि थार महोत्सव के अवसर पर थार श्री, थार सुन्दरी, दम्पति दौड, पनिहारी दौड़, दादा पोता दौड़, साफा बांघ, ढोल वादन, ऊॅट श्रृंगार, राजस्थानी वेशभूषा, रस्सा कस्सी पुरूष व महिला वर्ग, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मेहन्दी, रंगोली, मांडणा, चित्रकला, जायको राजस्थान रो, क्रिकेट, खो-खो, सतोलिया, कब्बडी, बेडमिन्टन, रूमाल झपटा, धुड दौड समेत खेलकूद समेत विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान पर रहे विजेताओं को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
-0-















सोमवार, 23 मई 2022

जिला कलेक्टर ने की पानी- बिजली आपूर्ति की समीक्षा

गर्मी में आमजन एवं पशुधन को पहुंचाए राहत

प्रशासन गांवों के संग के फॉलोअप की पूरी हो तैयारी
 बाड़मेर, 23 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर पानी- बिजली एवं आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की एवं राहत गतिविधियों के गम्भीरता से संचालन की सख्त हिदायत दी।
   इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि वर्तमान में प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन इन शिविरों में अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान मुख्य शिविरों के समान इन शिविरों में कार्य निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फॉलोअप शिविर 4-5 पटवार हल्को पर आयोजित किया जा रहा है, ऐसे में शिविर की व्यापक पूर्व तैयारी की जाए एवं लंबित कार्यों को सूचीबद्ध कर निर्धारित तिथि को उक्त सभी कार्य संपादित करें ताकि बेहतर परिणाम मिल सके। उन्होनें बकाया नामान्तरकरण, सीमांकन, एनएफएसए अपील एवं अन्य पेण्डिंग कार्यो को शिविरों में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
   जिला कलक्टर ने वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी में जिले में समस्याग्रस्त क्षेत्रों में अकाल सहायता के तहत स्वीकृत पशु शिविर एवं चारा डिपों का तुरंत शुरू करने को कहा। साथ ही उपखंड अधिकारियो को नियमित रूप से राहत गतिविधियों के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कही भी पानी और चारे की कमी नही आनी चाहिए। उन्होंने आवश्यकता के अनुसार टेंकरो से पेयजल परिवहन कराने को कहा।। उन्होंने आदान अनुदान के शत फीसदी वितरण, किसानों का डाटा ऑनलाईन करने, अकाल सहायता के तहत किये जा रहे पेयजल परिवहन की नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। 
   उन्होने कहा कि राज्य सरकार का स्वास्थ्य पर सर्वाधिक जोर हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति का निःशुल्क उपचार माननीय मुख्यमंत्री का मुख्य ध्येय हैं। इसलिए निःशुल्क दवा एवं जांच योजना का जिले में बेहतर संचालन किया जाए। उन्होंने मिशन सुरक्षा चक्र के सर्वे को मुस्तेद रहते हुए सटीक तरीके से करने को कहा। उन्होने जनआधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा की।
    इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के भौतिक सत्यापन के बारे में बताया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने निर्माण श्रमिकों के आवेदकों के भौतिक सत्यापन की प्रगति, अग्नि सहायता एवं आकाशीय बिजली एवं अंधड़-तूफान से क्षति के प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। 
 बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-






36 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 6549 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 23 मई। जिले में बाड़मेर, गडरारोड़, गिडा, शिव, रामसर एवं चौहटन तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 36 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए बाड़मेर, गडरारोड़, गिडा, शिव, रामसर एवं चौहटन तहसील क्षेत्रों में कुल 36 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 5400 बड़े एवं 1149 छोटे पशुओं सहित कुल 6549 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि बाड़मेर तहसील क्षेत्र में ग्राम ईश्वरपुरा, सुरा जागीर एवं सुरा चारणान, गडरारोड तहसील क्षेत्र में तिबनियार, दूधोडा, बालेवा, मीरूवाणी, देताणी, देदडियार, बालेवा, हरसानी एवं चारणों की ढाणी, गिड़ा तहसील क्षेत्र में सवाउ पदमसिंह, शिव तहसील क्षेत्र में साजीतड़ा, डलानाडा, हाथीसिंह का गांव एवं कानासर, रामसर तहसील क्षेत्र में तालब का पार, लसुआ, जाने की बेरी, गरडिया, गंगाणियों का पार, भाचभर एवं अभे का पार तथा चौहटन तहसील क्षेत्र में मिठड़ाऊ ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

मासिक लक्ष्य तय कर शत प्रतिशत प्रगति अर्जित हो

 बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा

बाडमेर, 23 मई। बीस सूत्री कार्यक्रम के वर्ष 2022-23 के लक्ष्यों के विरूद्ध अब तक अर्जित उपलब्धि की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान भी मौजूद रहे।  
  इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बिंदूवार प्रगति की समीक्षा के पश्चात् आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध मुश्तैदी के साथ कार्य करते हुए शत प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। उन्होंने कार्यक्रम के वार्षिक लक्ष्यों को मासिक आधार पर विभक्त कर उसकी मॉनिटरिंग करने एवं तदनुसार उपलब्धि अर्जित करने को कहा।  
जिला कलक्टर ने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते बच्चों में सभी प्रकार के टीकों में शत फीसदी उपलब्धि के निर्देश दिए। साथ ही जिले में संस्थानिक प्रसव की शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए सभी गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने की हिदायत दी।
  उन्होने ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, बाल कल्याण, वन संरक्षण एवं वन वृद्धि, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा समेत विभिन्न विभिन्न रैकिंग बिन्दुओं में अर्जित प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होने समस्त विभागों को इस वितीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य की 110 फीसदी उपलब्धि हासिल करने की रणनीति बनाकर काम करने को कहा ताकि वर्ष के अंत मे तकनीकी या अन्य किसी कारण से परेशानी आने पर तय लक्ष्य हासिल हो सके।
    इस मौके पर बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष फतेह खान ने कहा कि सबके लिए आवास बिंदु में निर्धारित उपलब्धि में भवन निर्माण में बजरी की किल्लत मुख्य समस्या बन रही है, ऐसे में अवैध बजरी खनन की रोकथाम कर कम कीमत पर बजरी मुहैया कराई जाए ताकि गरीबों को छत मुहैया हो सके। उन्होंने वन वृद्धि को सभी चार दिवारी युक्त सरकारी भवनों में आवश्यक रूप से पौधें लगाने को कहा।
  बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने विभागवार प्रगति से अवगत कराया। वही मुख्य आयोजना अधिकारी जसवंत गौड़ ने लक्ष्यो की जानकारी दी।
-0-





शुक्रवार, 20 मई 2022

अवैध खनन माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 11 वाहन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर, 20 मई। जिले में बजरी के अवैध खनन के विरुद्ध शुक्रवार को धरपकड़ की बड़ी कार्यवाही की गई।

    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन के विरुद्ध एक माह का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विभागों की सयुक्त दलों के द्वारा खनन माफिया की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही हैं।
  खनन अभियंता भगवान सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर बाड़मेर के निर्देशानुसार पुलिस विभाग की जिला विशेष दल(डी.एस.टी.) व पुलिस थाना सिणधरी तथा खनिज विभाग की सयुक्त टीमों द्वारा शुक्रवार को अलसुबह तहसील पचपदरा व सिणधरी क्षैत्र में आकस्मिक चौंकिग के दौरान खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त पाये जाने पर 6 ट्रेेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस थाना पचपदरा, 4 ट्रेेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस चौकी जसोल तथा खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त एक डम्पर को रोड पर ही खाली कर भगाने पर पीछा कर उसको जब्त कर पुलिस थाना सिणधरी में वाहन व वाहन चालक के विरूद्व बजरी अवैध खनन/निर्गमन व राजकार्य में बाधा की प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 97/2022 दर्ज की गई।  
    उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व विशेष अभियान 15 मई से 14 जून  तक में आदिनांक तक अवैध खनन/निर्गमन में कुल 21 वाहन जब्त कर 7 वाहनों में पैनल्टी राशि 6 लाख 88 हजार रूपये वसूल किये गये है तथा शेष 14 वाहन अब तक सम्बधित पूलिस थाना/चौकी में जब्त खडे है। अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध श्रीमान जिला कलक्टर, बाडमेर द्वारा गठित खान, राजस्व, परिवहन, वन एव पुलिस विभाग की सयुक्त टीमों द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...