गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

जिला कलेक्टर पहुँचे सीमावर्ती गांवों में

चारा-पानी के जाने हाल, किसी भी सूरत में मिले जल

फील्ड से गायब कार्मिको को थमाया आरोप पत्र
बाड़मेर, 28 अप्रैल। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पीने का पानी तथा पशुओं के चारे के हालात जानने जिला कलेक्टर लोक बंधु गुरुवार साय समस्या ग्रस्त गांवों में पहुंचे। 
 इस दौरान जिला कलेक्टर बंधु ने ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल आपूर्ति के बारे में पूछा तो पानी की बेरियों में जलस्तर खुद देखा एवं पानी पीकर उसके गुणवत्ता की जांच की। वहीं ग्रामीणों के बीच चौपाल कर उनकी दिक्कतो के बारे में जानकारी ली।
 जिला कलक्टर ने गुरुवार को ग्राम पंचायत पादरिया एवं अभे का पार में पानी की बेरीयो का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पानी भर रहे लोगो से वार्ता कर उनसे पानी की समस्याओ के बारे मे सुना तथा मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व विकास अधिकारी रामसर को मनरेगा के तहत उक्त बेरीयो का जिर्णोउद्वार करने एवं हेण्डपम्प लगाने को कहा। साथ ही उक्त ग्राम पंचायत में आवश्यकतानुसार पानी की सुनिश्चता करने हेतु आवश्यक पेयजल परिवहन करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही जलजीवन मिशन के काम शीघ पुर्ण करने को कहा ताकि यहां नियमित जलापूर्ति हो सके। वे यहां मौजूद ग्रामीणों के साथ पादरिया के राजीव गांधी सेवाकेन्द्र में पहुंचे तथा यहा चौपाल लगा कर जनसुनवाई की।
   इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से उपस्वाास्थ्य केन्द्र पादरिया में स्वीकृत करने, ग्रेवल सड़क बनाने, स्कुल की चार दीवारी बनाने, कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच संबंधी समस्याओं की जानकारी दी।इस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करन के निर्देश प्रदान किये गये। जिला कलक्टर ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से वेक्सीनेशन शत प्रतिशत लगाने एंव अधिकाधिक बच्चो को विधालय भेजने हेतु प्रेरित किया गया। 
 इसके बाद में जिला कलक्टर ने अभे का पार उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण ए.एन.एम श्रीमति आशा टाकर अनुपस्थित मिली। इस पर जिला कलेक्टर ने सम्बन्धित एएनएम को आरोप पत्र जारी करने को कहा। तत्पश्चात जिला कलक्टर द्वारा सीएचसी गागरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएसी प्रभारी को अधीनस्थ स्टॉफ को मुख्यालय पर उपस्थित सुनिश्चत करने एवं ओपीडी डाटा ऑनलाइन करने एवं दवाइयो की र्प्याप्त उपलब्धता सुनश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। 
 गुरुवार साय को ही जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय रामसर का निरीक्षण कर संबधित अधिकारियों को अभाव संवत 2078 आदान-अनुदान से शेष रहे काश्तकारों के डाटा अपलोड करने तथा विभिन्न गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरीग करने के निर्देश प्रदान किये गये।
   निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रकी विभाग भरतसिंह तथा तहसीलदार रामसर प्रेमचन्द उपस्थित रहे। 
-0-








आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण को त्रैस्तरीय व्यवस्था

समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान हेतु नवीनतम दिशा निर्देश

बाड़मेर, 28 अप्रेल। जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान हेतु मुख्य सचिव राजस्थान जयपुर द्वारा नवीनतम दिशा निर्देश जारी किए गए है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित एवं समन्वयपूर्वक सन्तुष्टिप्रद समाधान सुनिश्चित करने हेतु जारी नवीनतम दिशा निर्देशानुसार अब ग्राम पंचायत स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था निर्धारित की गई है।  
ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था
जिला कलक्टर ने बताया कि नवीनतम दिशा निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार तथा उक्त दिवस को अवकाश होने की स्थिति में अगले दिवस को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारीध्कर्मचारी यथा ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, जन स्वा. अभि. विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग के पंचायत स्तरीय कार्मिक द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उक्त शिविरों के दौरान उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति एवं उपखण्ड स्तर के समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा चक्रिय क्रम मेें ग्राम पंचायत के शिविरों में भाग लिया जाएगा तथा निरन्तर उक्त शिविर का पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग की जाएगी।
उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था
जिला कलक्टर ने बताया कि द्वितीय गुरूवार तथा उक्त दिवस को अवकाश होने की स्थिति में अगले दिवस को समस्त उपखण्डों पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में उपखण्ड स्तर के अधिकारियों यथा उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति, जन स्वा. अभि. विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उक्त शिविरों के दौरान जिला कलक्टर एवं जिला स्तर के समस्त विभागों के अधिकारिगण द्वारा उपखण्ड स्तर के शिविरों में भाग लिया जावेगा तथा निरन्तर उक्त शिविरों का पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग की जाएगी।
जिला स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था
उन्होने बताया कि माह के तृतीय गुरूवार तथा उक्त दिवस को अवकाश होने की स्थिति में अगले दिवस को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जिला स्तर के अधिकारियों यथा जिला कलक्टर व जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उक्त जन सुनवाई में जिले से संबंधित माननीय सांसद एवं माननीय विधायकगण, जिला प्रमुख एवं अन्य जन प्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया जावेगा। उक्त शिविरों का संभागीय आयुक्त द्वारा पर्यवेक्षण किया जावेगा।
नवीनतम दिशा निर्देशानुसार जिला कलक्टर ने शिविरों में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, नाली, सफाई व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं आदि से जुड़ी हुई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि जन सुनवाई में सम्मिलित किये जाने वाले संभावित प्रकरणों का पूर्व चिन्हिकरण करते हुए संबंधित परिवादियों को जनसुनवाई में उपस्थित होने के लिए यथा समय पूर्व सूचना दी जाए। चिन्हित प्रकरणों के संबंध में पूर्व तैयारी आवश्यक जांच, तथ्यात्मक परीक्षण, सत्यापन पहले से ही कर लिया जावे ताकि जन सुनवाई के समय उचित निस्तारण हो सके तथा जन सुनवाई के समय का पूर्ण सदुपयोग किया जा सकें।
उन्होने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का ग्राम पंचायत स्तर, उपखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर नियमित रूप से निस्तारण किया जावे तथा नियमित रूप से उक्त प्रकरणों की समीक्षा की जावें। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई के दौरान प्राप्त समस्त प्रकरणों की सूची यथा समय बनाई जाकर नामित एक अधिकारी, कर्मचारी द्वारा संधारित की जाएगी तथा अगली जनसुनवाई के दौरान पूर्व के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा एवं निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर त्वरित रूप से किया जावें।
जनसुनवाई के संबंध में प्रभावी पर्यवेक्षण व्यवस्था
ग्राम पंचायत, उपखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर उपरोक्तानुसार आयोजित होने वाली जन सुनवाइ्र के कार्यक्रमों का जिला कलक्टर एवं संभागीय आयुक्त के स्तर पर गहन एवं सघन पर्यवेक्षण्एा किया जाएगा।
-0-

जिला कलक्टर ने की विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा

भीषण गर्मी के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता हो

बाड़मेर, 28 अप्रेल। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने भीषण गर्मी के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।  
  इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड की दूसरी डोज में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाए एवं दूसरा टिका नही लगा रहे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर हर हाल में इस काम को अंजाम दे। उन्होंने बूस्टर डोज एवं बच्चों को कोविड टीकाकरण के काम में भी तेजी लाने को कहा एवं अगले तीन दिन युद्धस्तर पर टीकाकरण करवा कर इस काम में तेजी लाने की हिदायत दी।
    जिला कलक्टर बंधु ने जिले में समस्याग्रस्त क्षेत्रों में अकाल सहायता के तहत खोले जा रहे पशु शिविर एवं चारा डिपों का नियमित रूप से पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने, आदान अनुदान में किसानों का डाटा ऑनलाईन करने, अकाल सहायता के तहत किये जा रहे पेयजल परिवहन की नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
  उन्होने कहा कि राज्य सरकार का स्वास्थ्य पर सर्वाधिक जोर हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति का निशुल्क उपचार माननीय मुख्यमंत्री का मुख्य ध्येय हैं। इसलिए निशुल्क दवा एवं जांच योजना का जिले में बेहतर संचालन किया जाना चाहिए। उन्होने जनआधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा की तथा एसडीआरएफ से कोरोना सहायता दिए जाने के बकाया प्रकरणों को ऑनलाईन करवाकर शीध्र सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने को कहा।
  जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा जन समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर छः माह से अधिक पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने तथा बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अनुसार विभिन्न विभागों को भूमि आवंटन के बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने दिव्यांगजन एवं सिलिकोसिस प्रमाण पत्र के लम्बित प्रकरणों की स्कीनिंग करके तुरन्त निस्तारित करने को कहा। उन्होने जिले में राजस्व के बकाया सीमा ज्ञान एवं नामान्तरकरण के प्रकरणों की समीक्षा कर त्वरित निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।
    इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की प्रगति, अग्नि सहायता एवं आकाशीय बिजली एवं अंधड़-तूफान से क्षति के प्रकरणों, सिलिकोसिक के प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति, संपरिवर्तन के बकाया प्रकरणों की प्रगति, लोक सेवा गारन्टी के प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन एवं सांसद आदर्श गांव योजना समेत विभिन्न बिन्दुओं की जिला एवं ब्लॉकवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।  
बैठक में उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...