मंगलवार, 18 जुलाई 2017

आकस्मिक निरीक्षण मंे अनुपस्थित मिले अध्यापक, नोटिस जारी

बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने मंगलवार को विभिन्न विद्यालयांे का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अध्यापक अनुपस्थित पाए गए।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदियांे की बस्ती बोला के निरीक्षण के दौरान यहां पद स्थापित मात्र एक प्रबोधक श्रीमती विमला चौधरी को प्रतिनियुक्ति पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पांचाणियो की ढाणी, खारिया तला मंे किया जाना पाया गया। जबकि इस विद्यालय मंे 103 विद्यार्थियांे का नामांकन है। इसी तरह राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बिशाला मंे निरीक्षण के दौरान श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती कनिष्का परमार एवं राउप्रावि मिठुवाणियांे की ढाणी देरासर मंे अध्यापक हरीसिंह चौधरी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान यह बात भी सामने आई कि राउप्रावि मिठुवाणियो की ढाणी के पूर्व प्रधानाध्यापक चेतनराम मूलू ने विद्यालय का चार्ज चार माह से नहीं दिया है। साथ ही केश बुक भी नए प्रधानाध्यापक को नहीं उपलब्ध करवाई गई है। उन्हांेने बताया कि अनुपस्थित अध्यापकांे एवं चार्ज नहीं देने वाले प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 24 को

                बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 24 जुलाई को सांय 5 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कनिष्ठ लेखाकारांे का आवासीय प्रशिक्षण 20 जुलाई से

बाड़मेर, 18 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारांे का जिला स्तरीय गैर आवासीय अधिष्ठान प्रशिक्षण 20 से 29 जुलाई तक जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार मंे रखा गया है। कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि नव पदस्थापित लेखाकारांे को गुरूवार को प्रातः 10 बजे प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कोटा के संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 18 जुलाई। बाड़मेर जिले के राजकीय विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2017 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले निर्धन परिवार के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा के संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी। इसके लिए 20 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।   

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला प्रशासन बाड़मेर की ओर से लगभग 500 सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए कोटा की कोचिंग संस्थानों के सहयोग से निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाना प्रस्तावित हैं, जिसके तहत सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी जिन्होंने 70 प्रतिशत से अधिक अंक बोर्ड परीक्षाओं में अर्जित किए हैं। उनके लिए जिला जिला स्तर पर एक परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा। उसके उपरान्त वरीयता सूची तैयार की जाएगी। इसके परिणाम के आधार पर निर्धारित 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से मेरिट के आधार पर प्रथम 500 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे पात्र विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं यदि वे मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोटा के संस्थानों में निःशुल्क तैयारी के लिए अध्ययन करना चाहते हैं तो 20 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय बाड़मेर में संपर्क करके आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र पर संबंधित प्राचार्य के हस्ताक्षर करवाकर देने होंगे।

प्रेपमंत्रा से प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारी करेंगे बीएसएफ के जवानांे के बच्चे

                बाड़मेर, 18 जुलाई। सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों को अब अपने बच्चों की पढ़ाई की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। बीएसएफ ने जवानों के बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन सॉल्यूशन प्रेपमंत्रा मुहैया कराया है।
                बीएसएफ के प्रवक्ता शुभेन्दु भारद्वाज ने बताया कि 13063 जवानों के बच्चे प्रेपमंत्रा के जरिए इंजीनियरिंग और मेडिकल सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। बैंकिंग, मेडिकल, इंजीनियरिंग, सिविल सेवा, प्रबंधन और रक्षा क्षेत्र सहित अन्य तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लोकप्रिय ऑनलाइन सॉल्यूशन प्रेपमंत्रा को बीएसएफ अपने जवानों के बच्चों को मुफ्त में मुहैया करा रही है। पिछले साल इस सुविधा के शुरू होने के बाद छह महीनों में प्रेपमंत्रा को 13 हजार से अधिक जवानों के बच्चों द्वारा अपनाए जाने से उत्साहित बीएसएफ अब इसके लाभ के बारे में जवानों के बीच जागरुकता अभियान चलाएगी। भारद्वाज ने बताया कि जागरुकता अभियान में प्राथमिकता दुर्गम इलाकों में सीमा पर तैनात उन जवानों को दी जायेगी जिनके परिवार दूरदराज के ग्रामीण इलाकों रहते हैं।

                सामान्य तौर पर खुले बाजार में पांच से दस हजार रुपए में मिलने वाला प्रेपमंत्रा बीएसएफ जवानों को मुफ्त में मुहैया कराया जा रहा है। इसे बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट से प्रेपमंत्रा पर लॉगइन करके पंजीकरण कराया जा सकता है। भारद्वाज ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में जवानों की तैनाती के कारण उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है जिससे वे अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के पुख्ता इंतजाम नहीं कर पाते हैं। खासकर जवानों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों की परेशानी को देखते हुए बीएसएफ ने प्रेपमंत्रा के साथ करार कर यह सुविधा शुरू की है। बीएसएफ की इस पहल के उत्साहजनक परिणाम से प्रभावित होकर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अंतर्गत आने वाले अन्य अर्धसैनिक बलों ने भी इसे अपनाया है। इसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को यह सुविधा मुहैया कराये जाने के बाद अब दिल्ली और पंजाब पुलिस के जवान भी इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। इस बीच बीएसएफ ने जवानों की वित्तीय बचत के लाभकारी उपायों से जवानों को अवगत कराने के लिये विशेष जागरुकता अभियान शुरु किया है। भारद्वाज ने बताया कि बीएसएफ महानिदेशक के. के. शर्मा की पहल पर जवानों के लिए वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया गया है। इसके तहत जवानों को उनके वेतन भत्ते से होने वाली आय से सुरक्षित भविष्य के लिए बचत और निवेश के तरीके बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि दुर्गम और दूरदराज के सीमावर्ती इलाकों में कठिन ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों के लिये बचत और निवेश जैसे असामान्य एवं जटिल मसलों पर कोई निर्णय ले पाना मुश्किल होता है। इसके मद्देनजर बीएसएफ के विभिन्न केन्द्रों पर वित्तीय साक्षरता कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें भाग लेने वाले जवान सॉफ्टवेयर की मदद से अपनी मौजूदा आमदनी के आधार पर सेवानिवृत्ति के समय अपनी आय और बचत का सटीक आंकड़ा पता करते हैं। इस आधार पर जवानों को वित्तीय विशेषज्ञों की ओर से अधिकतम लाभ देने वाले सुरक्षित निवेश और बचत के तरीके भी सुझाए जाते हैं। कैंप में जवान अपने परिवार के साथ भी शामिल हो सकते हैं जिससे निवेश और बचत में परिजनों की भी भूमिका सुनिश्चत की जा सके।

प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए जीयो टेगिंग करवाने के निर्देश

                बाड़मेर, 18 जुलाई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2017-18 के तहत बाड़मेर जिले को 19091 आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि आर्थिक एवं सांख्यिकी गणना 2011 की वरीयता सूची के आधार पर श्रेणीवार स्वीकृतियां जारी की जा रही है। संबंधित पंचायत समितियां, ग्राम पंचायतों में पात्र लाभार्थी करने के साथ स्वीकृति से पूर्व जहां आवास निर्मित किया जाना है,उसकी जियो टेंगिग करवाए। इस योजना के तहत आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख, इसके  अतिरिक्त 90 मानव दिवस नरेगा से, शौचालय के लिए पात्र अभ्यर्थियांे जिनके पूर्व में निर्मित नही है उन्हे 12000 रूपएदेय होगे। नेहरा ने बताया कि लाभार्थी को 25 वर्गमीटर क्षैत्रफल में पक्का आवास निर्मित कराना होगा। जिन व्यक्तियों ने पूर्व में किसी भी योजना से आवास का लाभ लिया है अथवा पूर्व से पक्का आवास निर्मित है उन्हे लाभ देय नहीं होगा। उनके मुताबिक आवेदन पत्र निःषुल्क ग्राम पंचायतो में उपलब्ध है।

अटल सेवा केन्द्रांे एवं राजकीय कार्यालयों मंे होगा आधार का नामांकन

जिला कलक्टर ने राजकीय कार्यालयांे मंे आधार नामांकन केन्द्र स्थापित करने के निर्देश
                बाड़मेर, 18 जुलाई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना मंे आधार नामांकन केन्द्र निजी एवं असुरक्षित स्थानांे से हटाते हुए अटल सेवा केन्द्रांे एवं राजकीय भवनांे मंे स्थापित किए जाने है। इसके लिए समस्त उपखंड अधिकारियांे को आधार नामांकन केन्द्र राजकीय कार्यालयांे मंे स्थापित करने के निर्देश दिए गए है।

                जिला कलक्टर एवं रजिस्ट्रार यूआईटी प्रोजेक्ट शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रांे मंे ग्राम पंचायत स्तर पर अटल सेवा केन्द्र मंे आधार नामांकन केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए है। इसकी निगरानी पटवारी, ग्रामसेवक एवं संबंधित ब्लाक का सूचना सहायक करेगा। इसी तरह शहरी क्षेत्रों मंे नगरपालिका, नगर परिषद एवं अन्य राजकीय कार्यालयों मंे आधार नामांकन केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए है। राजकीय भवनांे मंे यथा कलेक्ट्रेट, जिला परिषद, नगर परिषद, नगरपालिका, पंचायत समिति, उपखंड, तहसील एवं उप तहसील इत्यादि राजकीय कार्यालयांे मंे शिफ्ट किया जाना है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि समस्त उपखंड अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि जिले के समस्त आधार नामांकन केन्द्रांे को राजकीय कार्यालयांे मंे संचालित किया जाना सुनिश्चित करने के साथ समय-समय पर मोनेटरिंग करें। मोनेटरिंग के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कर्मचारी को उपयोग मंे लिया जा सकता है। इधर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि ई-मित्र केन्द्रांे पर कंप्यूटराइज्ड रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें। ई-मित्र पर संपादित किए जाने वाले कार्याें की रेट लिस्ट संबंधित केन्द्र पर अंकित हैं, उसके अनुसार भुगतान करें।

सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश, आठ कार्मिकांे को नोटिस जारी

उपखंड अधिकारी ने बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र मंे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया
                बाड़मेर, 18 जुलाई। बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र मंे मंगलवार को उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई को सुधार के निर्देश दिए गए। इधर, जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण नहीं किए जाने पर आठ कार्मिकांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को वार्ड 34, 36, 26, 25, 37,39, 2,25, हाई स्कूल रोड़, स्टेशन रोड़, कलेक्ट्रेट, नेहरू युवा केन्द्र के पास जैसलमेर रोड़, महावीर पार्क समेत कई स्थानांे पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानांे पर कचरे के ढेर, कचरा पात्र भरे एवं नालियां ओवरफ्लो मिली। संबंधित जमादारांे एवं सफाई निरीक्षकांे से मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया। इसको गंभीरता से लेते हुए आयुक्त श्रवण विश्नोई को सफाई व्यवस्था मंे सुधार करने के निर्देश दिए गए। उपखंड अधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को विभिन्न अधिकारियांे की ओर से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को वार्ड आंवटित कर संबंधित जमादार की उपस्थिति मंे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इसकी पालना नहीं करने पर बाड़मेर तहसीलदार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, रसद विभाग के प्रर्वतन अधिकारी, नायब तहसीलदार प्रथम एवं द्वितीय तहसील कार्यालय,बाड़मेर, नायब तहसीलदार उपखंड अधिकारी कार्यालय, भू-अभिलेख निरीक्षक रणछोड़दास सोनी एवं बाड़मेर शहर पटवारी ओमप्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। इनको तीन दिन मंे स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए है, इसकी पालना नहीं करने पर जिला कलक्टर को इनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की अभिशंषा कर दी जाएगी।

किस अधिकारी को कौनसे वार्ड का जिम्मा : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी को वार्ड 25,26,34, बाड़मेर तहसीलदार गोपालसिंह मीणा को वार्ड 12,13,15, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता महेश शर्मा को वार्ड 5,6,8,39, डिस्काम के सहायक अभियंता बी.एल.परिहार को वार्ड 7,9,10,11, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता छगनलाल खत्री को वार्ड 14,16,17,18, रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम को वार्ड 1,2,3,4,24, नायब तहसीलदार प्रथम बाड़मेर तहसील धर्मेन्द किशोर को वार्ड 31,32,33,40, नायब तहसीलदार उपखंड अधिकारी कार्यालय बाड़मेर सवाईसिंह को वार्ड 19,27,28,29,30, भू अभिलेख निरीक्षक रणछोड़दास सोनी को वार्ड 20,21,22,23 तथा बाड़मेर पटवारी शहर ओमप्रकाश को लबेला पान दुकान से कलेक्ट्रेट परिसर तक संबंधित वार्ड के जमादार की उपस्थिति मंे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...