सोमवार, 15 मई 2023

जिले में 18 लाख से अधिक गारन्टी कार्ड जारी, अब तक 3,47,228 परिवार हुए लाभान्वित

बाड़मेर, 15 मई। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। बाड़मेर जिले में 3 लाख 47 हजार 228 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 18 लाख 65 हजार 343 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

सोमवार को वितरित किये 01 लाख 26 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड

उन्होंने बताया कि सोमवार को 22945 परिवारों को कुल 01 लाख 26 हजार 134 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 15537, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 18791, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 18791, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1988, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 14215, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 11228, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 19030, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 7678, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 18634, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 182 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

-0-

राज्यमंत्री राम सिंह राव ने कैंपों का निरीक्षण कर बांटे लाभार्थी गारंटी कार्ड

 महंगाई राहत कैंप के जिला समन्वयक ने किया निरीक्षण

अशोक गहलोत आम जन को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए काम कर रहे है - रामसिंह राव
आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करें - रामसिंह राव
बाडमेर, 15 मई। राजस्थान वंशावली सरंक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी अध्यक्ष एवं बाड़मेर महंगाई राहत कैंप के जिला समन्वयक रामसिंह राव सोमवार से जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होने सोमवार को जिले की बलाई, शिव, गूंगा, बलाउ, भियाड़, लापुन्द्रा, दानपुर और बायतु ग्राम पंचायत के साथ शहर में वार्ड संख्या 07 व 08 में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया गया।
महंगाई राहत कैंप के जिला समन्वयक रामसिंह राव ने महंगाई राहत केंद्रों का निरीक्षण कर आमजन को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को प्रशासन गांवो के संग और महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए लाभार्थियों से बात की तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रदेश भर में कैंप लगाए जा रहे।
जिला समन्वयक रामसिंह राव ने बताया कि महंगाई राहत कैपो के साथ-साथ प्रशासन गांव के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान का भी आयोजन किया जा रहा है जो 30 जून तक आयोजित होंगे जिसमें 10 जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा रजिस्ट्रेशन कर मौके पर ही राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली मिलेगी तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिया जाएगा।
महंगाई राहत कैम्प आमजन को राहत पहुंचाने के साथ सामाजिक एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा भी प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उठाए गए इस कदम से महंगाई से आहत आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी। साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान से आमजन अपने कार्य मौके पर ही करा सकेंगे।
राव ने कहा कि बढ़ती महंगाई के दौर में राज्य सरकार द्वारा उठाया गए इस कदम से प्रदेश के लाखों परिवारों को लाभांवित किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि वृद्धजन व जरूरतमंद व्यक्ति को कैम्प तक पहुंचाकर उनका रजिस्ट्रेशन करवाए एवं संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह, बाडमेर ग्रामीण तहसीलदार चन्दनसिंह, अन्य पिछडा वर्ग के जिला अध्यक्ष बाबुलाल चौधरी, कांग्रेस संगठन महासचिव मेवाराम सोनी, शंकर सिंह राजपुत, बलराम प्रजापत, खुशालाराम मेघवाल, जगमाल माली समेत सभी अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
आज यहां रहेगे दौरे पर
जिला समन्वयक रामसिंह राव ने बताया कि मंगलवार को भुरटिया, चवा, होडु, सिणधरी, जुना मीठा खेडा, पादरू, पायला कला और लोलावा में महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण करेगे।
-0-





हर लाभार्थी को मिले अधिकतम योजनाओं का लाभ - बन्धु

 #महंगाई राहत शिविर

जिला कलेक्टर ने किया एक दर्जन केम्पो का औचक निरीक्षण
बाडमेर,15 मई। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के उदेश्य से चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों और प्रशासन गांवो एवम प्रशासन शहरो के संग अभियान के अंतर्गत लग रहे शिविरों का अधिकतम लाभ सुनिशिचत करने के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सोमवार को जिले में एक दर्जन केम्पो का औचक निरीक्षण किया।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने  जिले के बालोतरा पंचायत समिति में आयोजित किये जा रहे प्रशासन गांवो एवं शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंपों का
निरीक्षण किया।
  इसी प्रकार जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा बालोतरा में डाक बंगला, छतरियों का मोर्चा, दीनदयाल पार्क, नगर परिषद, नया बस स्टैंड स्थित स्थायी महंगाई राहत कैंप, उप तहसील जसोल, तहसील पचपदरा, उप तहसील दुधवा के स्थायी कैंप का निरीक्षण किया और वहा किए जा रहे कामों का जायजा लिया। उन्होंने गर्मी के दौरान छाया पानी के पुख्ता प्रबंध करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को प्रशासन गांवो एवं शहरों के संग के साथ आयोजित महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा। इस दौरान सभी योजना के लिंक डाटा उपलब्ध रखने, अधिकतम योजनाओं का लाभ दिलाने व अधिकतम पंजीयन के निर्देश दिये। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए लाभार्थियों से बात की तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
कलेक्टर लोकबंधु के साथ उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, विकास अधिकारी महेश सिंह, आयुक्त शिवपाल सिंह साथ रहे तथा शिविर संबंधी प्रगति रिर्पोट से अवगत करवाया।
  इसी तरह जिला कलक्टर ने बायतु पंचायत समिति के बायतू चिमनजी, और लापला आदि केम्पों का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने आमजन से बात करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिविरों में पंजीयन करा 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का बढ़ा लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होने निरीक्षण के दौरान आमजन को पंजीयन में आने वाली समस्याओं का निस्तारण कर अधिकतम योजनाओं में लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होने आमजन को अधिक से अधिक पंजीकरण कराने तथा अधिकतम योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की।
    इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रमोद चौधरी, विकास अधिकारी अमित चौधरी ने समिति में शिविरों की प्रगति से अवगत कराया।
-0-










महंगाई राहत शिविर - भुरटिया, चिलानाडी, रोड़वा कला और खोखर पश्चिम ग्राम पंचायत पर 16 मई को होगें शिविर

बाड़मेर, 15 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होने सभी से अपील की राहत शिविर में अपना पंजीकरण करा राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का अवश्य लें।
मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि मंगलवार, 16 मई को जिले में बलाउ, सुरसिंह की ढाणी, गंगावास, लापला, दानपुरा, भगभरे की बेरी, सिंधासवा चौहान अजा का फान्टा, बलाई, बाबरवाला, गोहड का तला, जुना मीठा खेडा और मूठली ग्राम पंचायत पर दुसरे दिन प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ भुरटिया, चिलानाडी, रोड़वा कला, खोखर पश्चिम, मालपुरा, फोगेरा, सारला, नवातला जैतमाल, लोलावा और बामसीन ग्राम पंचायत पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
मंगलवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि मंगलवार, 16 मई को बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 07 में सामुदायिक सभा भवन, आचार्यों का वास तथा वार्ड संख्या 08 में जैन ढाणी मंदिर के सामने स्थित धर्मशाला, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 और 18 में भगतसिंह सभा स्थल में तथा सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में सदर बाजार चौक में प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी - आंतरा को मिला सरकार का साथ, घरेलु खर्च में कमी के साथ रोजगार से होगी बचत

बाडमेर, 15 मई। पंचायत समिति शिव की ग्राम पंचायत गंुगा में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में सहिदा निवासी आंतरा के परिवार के लिए वरदान से कम नही है।

शिविर प्रभारी ने बताया कि सहिदा निवासी आंतरा के परिवार को पात्रता के अनुसार 8 प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।
आंतरा मौके पर ही मिले गारन्टी कार्ड को पाकर बहुत खुश हुई तथा बताया कि मुझे 500 रूपये में गैस सिेलेण्डर, 100 युनिट प्रतिमाह बिजली, निःशुल्क राशन के साथ बेहतर स्वास्थ्य हेतु बीमा कवर भी मिला। इन सब योजनाओं से मेरा घरेलु खर्च काफी कम होगा और 125 दिन के रोजगार से घर में दो पैसे की आवक भी होगी।
उन्होंने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, न्युनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1000 रूपये प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला है।
राज्य सरकार की जनहितैशी योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिलने पर लाभार्थी आंतरा द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
-0-




बाड़मेर-सफलता की कहानी - बीजाराम को मिला दोहरी पेंशन का लाभ

खुशी से बोले - ‘‘म्हें तो न्याल हुआ परा‘‘

बाडमेर, 15 मई। पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत मांगी में आयोजित हो रहे प्रशासन गाँवों के संग अभियान कैम्प के साथ मंहगाई राहत कैम्प में बीजाराम के परिवार को पात्रता के अनुसार 9 प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गये।
शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
बीजाराम और अपनी पत्नी को मिले पेंशन लाभ पर खुशी जाहिर करते हुए बोला म्हें तो न्याल हुआ परा। उन्होने बताया शिविर में आने से उन्हे राज्य सरकार द्वारा दी गई राहत से वे खुश है। इण वास्ते अशोक गहलोत जी ने घणी घणी बधाई हो।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - स्वरूपाराम को मिली महंगाई से राहत, मिला आठ योजनाओं का लाभ

बाडमेर, 15 मई। राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में समाज के हर वर्ग के युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों सहित महिलाओं का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गावों एवं शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

शिविर प्रभारी ने बताया कि ग्राम पंचायत डउकियों का तला में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में स्वरूपाराम को उनकी पात्रतानुसार आठ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
स्वरूपाराम ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-




बाड़मेर-सफलता की कहानी - धुड़ी कंवर को मिला चिरंजीवी बीमा के साथ आठ योजनाओं का लाभ

बाडमेर, 15 मई। राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। शिविर प्रभारी ने बताया कि रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिहानी में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में धुड़ी कंवर के परिवार को उनकी पात्रतानुसार आठ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।

धुड़ी कंवर ने बताया कि राज्य सरकार ने शिविर के माध्यम से घरेलु कार्य हेतु 100 युनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, 500 में सिलेण्डर, 1000 रूपए पेंशन तथा 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करा आर्थिक संबल देने का कार्य किया है।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
धुड़ी कंवर ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-

राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा 132 केवी जी.एस.एस. बाड़मेर का औद्योगिक भ्रमण

बाडमेर, 15 मई। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के आई.आई.आई. सेल द्वारा 15 मई को विद्युत शाखा के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 132 केवी जी.एस.एस. बाड़मेर में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर 132 केवी जीएसएस के असिस्टेंट इंजीनियर लक्ष्मीश हिरानी, जूनियर इंजीनियर स्नेहा राजपुरोहित ने विद्यार्थियों को जीएसएस में होने वाले विद्युत प्रसारण एवं इसके लिए प्रयुक्त उपकरणों, मशीनरी की कार्यप्रणाली और रखरखाव के बारे में जानकारी देते हुए औद्योगिक भ्रमण करवाया। इस दौरान राजेश सोनी और मुलायम सिंह चौधरी ने बताया कि यह औद्योगिक भ्रमण इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन लैब के निर्धारित पाठ्यक्रम के सन्दर्भ में ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर वासु देव चंदेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि औद्योगिक भ्रमण का आयोजन विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इससे विद्यार्थियों को विभिन्न इंजीनियरिंग प्रकियाओं एवं मशीनरी का ज्ञान प्राप्त होता है जो की विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान में उन्नयन हेतु आवश्यक है ।
प्राचार्य कमल पंवार ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु यह औद्योगिक भ्रमण कारगर सिद्ध होगा तथा उन्होने 132 केवी जी.एस.एस. बाड़मेर के अधिकारियों का इस अवसर प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...