सोमवार, 14 अगस्त 2017

लापरवाह अधिकारियांे को मिलेगी चार्जशीट, चिकित्सकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश

जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा लाभार्थी तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश
                बाडमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियांे को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे चिकित्सकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा अस्पताल समय मंे प्राइवेट अस्पताल मंे सेवाएं देते पाए जाने पर संबंधित चिकित्सकांे को भी चार्जशीट देने के निर्देश दिए।

                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय मंे लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम की जांच करने के साथ मेडिकल रीलिफ सोसायटी की बैठक मंे लिए गए निर्णयांे की प्राथमिकता से क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि राजकीय चिकित्सालय मंे मरीजांे को समुचित सुविधाएं मिलने के साथ किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। जिला कलक्टर नकाते ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को निर्देश दिए कि नए चिकित्सकांे की नियुक्ति प्राथमिकता से अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे की जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री राजश्री योजना एवं जननी सुरक्षा योजना की अब तक प्रगति की समीक्षा करते हुए इसके क्रियान्वयन मंे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियांे को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि चिकित्सा विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि संबंधित लाभार्थी के खाते मंे इन योजनाआंे का लाभ पहुंच पा रहा है अथवा नहीं। उन्हांेने संबंधित लेखा एवं कंप्यूटर कार्मिकांे से यह भी लिखकर लेने के निर्देश दिए कि अमुक राशि संबंधित लाभार्थी के खाते मंे जमा हो गई है। साथ ही किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर वे पुलिस एवं अन्य कार्रवाई के लिए जिम्मेदार होंगे। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार एवं डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट को अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे हुए नुकसान संबंधित प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे नल पर टोटी नहीं लगाने वाले उपभोक्ताआंे के पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, नर्मदा नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता शंकरलाल मेघवाल, सहायक अभियंता महेश शर्मा, रूडिप के सुनील विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


स्वतन्त्रता दिवस पर कानून व्यवस्था के लिए मजिस्टेट नियुक्त

                बाड़मेर, 14 अगस्त। कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद एम नकाते ने एक आदेश जारी कर स्वतन्त्रता दिवस पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड बाडमेर में रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समस्त जिला क्षेत्र बाडमेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किए है।
                जारी आदेश के अनुसार उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर को आदर्श स्टेडियम बाडमेर, सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड बाडमेर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट बाडमेर को तहसील क्षेत्र बाडमेर के अन्य समस्त क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा को थाना क्षेत्र बालोतरा एवं बालोतरा कस्बा, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टेªट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी के लिए मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। इसी तरह तहसील क्षेत्र पचपदरा ग्रामीण, सेडवा, समदडी, गिडा एवं गडरारोड के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्स को निर्देश दिए गए है कि वे 15 अगस्त को अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के ऑवर ऑल इन्चार्ज अपर जिला मजिस्टेªट होंगे।

जिला कलक्टर ने दी स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं

                बाडमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में बाडमेर जिले के समस्त जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण जिले के लिए चहुंमुखी विकास एवं सुख समृद्धि की मंगल कामना व्यक्त की है।

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मंगलवार को, राजस्व राज्य मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

बीएसएफ का कैमल टेटू शोडेजर्ट कमांडो और वायुसेना के स्काई डाइवर के करतब रहेंगे आकर्षण का केन्द्र
                बाड़मेर, 14 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह मंगलवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल का कैमल टेटू शो, डेजर्ट कमांडो एवं वायुसेना के स्काई डाइवर की ओर से दिखाए जाने वाले पैरोदुपिंग एवं पैरासैलिंग के करतब मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना के महिला जवानांे की कैमल सफारी दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह कैमल सफारी बाड़मेर से रवाना होकर वाघा बोर्डर पहुंचेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार प्रातः 9 बजे जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल तथा स्काउट की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन करेंगे। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग पन्द्रह सौ बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। इन्हीं बालक बालिकाओं की ओर से समूह गान की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचर आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन करेंगे।
                जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे का सम्मान किया जाएगा। इसी कड़ी में बीएसएफ के सजे धजे ऊंट आकर्षक कैमल टेटू शो की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं की ओर सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इस दौरान जिले की प्रसिद्ध गेर दलों की ओर से आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। इसके उपरांत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

                जिला कलक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोपहर 2 बजे आदर्श स्टेडियम मंे जिला प्रशासन एवं क्रिकेट संघ बाड़मेर के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच तथा राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल स्टेशन रोड़ मंे सांय 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अधिकाधिक लोगांे से मुख्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील की है। इधर, स्वतंत्रता दिवस का समारोह जिले भर मंे हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। जिला कलक्टर कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, जिला पुलिस कार्यालय मंे पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ध्वजारोहण करेंगे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...