गुरुवार, 10 जनवरी 2019

काम मांगों विशेष अभियान के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित


                बाड़मेर, 10 जनवरी। जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत रोजगार की मांग, जॉब कार्डो के सत्यापन एवं नवीन जॉब कार्ड जारी करने के लिए ‘‘काम मांगों विशेष अभियान’’ चलाया जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक कालूराम ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत ‘‘काम मांगों विशेष अभियान’’ की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 02982-221270 है। कन्ट्रोल रूम में डाटा एंट्री आपरेटर पिंकी 9660939232 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे और मदन सिंह सिसोदिया 9549915960 को दोपहर 2 से 7 बजे नियुक्त किया गया हैं। यह नियंत्रण कक्ष 20 जनवरी तक कार्यरत रहेगा। इनको प्राप्त होने वाले समस्त फोन कॉल्स का रजिस्टर में इंद्राज करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा प्रतिदिन पंचायत समितियों से सूचना प्राप्त कर अधिशाषी अभियंता के जरिए राज्य सरकार को भिजवानी होगी।

मुख्यमंत्री सहायता कोष के आदेश में संशोधन


                बाड़मेर, 10 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की मृत्यु के प्रकरणों में मुख्यमंत्री सहायता कोष से आश्रितों को सहायता प्रदान किए जाने के आदेश में संशोधन किया गया है।  इस संशोधन के अनुसार अब दुर्घटना में घायल व्यक्ति की बाद में मृत्यु हो जाने पर मृत्यु दिनांक से 6 माह की अवधि में आश्रित मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता के लिए आवेदन कर सकेंगे।
                इस सम्बंध में सभी जिला कलक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज करवाने के पश्चात भी यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रित सहायता के लिए मृत्यु की दिनांक से 6 माह तक आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में यदि घायल व्यक्ति की उपचार के बाद मृत्यु हो जाती थी तो दुर्घटना की दिनांक से 6 माह तक आवेदन करने की समय सीमा निर्धारित होने के कारण कई प्रकरणों में उनके आश्रित सहायता के लिए आवेदन नहीं कर पाते थे। मुख्यमंत्री ने ऐसे प्रकरण सामने आने पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष की इस प्रक्रिया में बदलाव की स्वीकृति प्रदान की ताकि दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को सहायता प्रदान की जा सके।

पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक 18 को


                बाड़मेर, 10 जनवरी। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षात्मक बैठक 18 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे कलेक्ट्रेट कांन्फ्रेन्स हॉल में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में रखी गई है। समीक्षात्मक बैठक के दौरान संबंधित कार्यालयाध्यक्ष जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों के संबंध में निर्धारित प्रारूपों में आवश्यक सूचनाएं तैयार कर 12 जनवरी तक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा 31 मार्च तक की अवधि के दौरान सेवानिवृत होने जा रहे प्रत्येक कार्मिक के लिए निर्धारित प्रारूप में सूचना तैयार कर बैठक में लाने के निर्देश दिए गए है।

पंचम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को


                बाड़मेर, 10 जनवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार बाड़मेर एवं चौहटन स्थित समस्त न्यायालयों में 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत का अयोजन किया जाएगा।
                तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेन्द्र खरे ने बताया कि 12 जनवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन और लंबित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दांडिक अपराधए अंतर्गत धारा एन.आई.एक्ट 138 ए पराक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद व अन्य सिविल मामले किराया सुखाधिकार निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे आदि का निस्तारण किया जाएगा। इससे पक्षकारान अपने अधिवक्तागण के जरिये उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निस्तारण आसानी से करवा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक प्रकरण से संबंधित जिन प्रकरणों में विधिनुकूल राजीनामा कर सकते हैं, उन्हीं प्रकरणों में पक्षकारान के निवेदन पर उनके प्रकरणों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण किया जायेगा। जिससे प्रत्येक इच्छुक पक्ष को इसका फायदा मिलेगा, इसके लिए बाड़मेर एवं चौहटन स्थित समस्त न्यायालयों द्वारा नोटिस,सम्मन भी संबंधित तारीख पेशी के पक्षकारान को जारी किये गये हैं। जिन पक्षकारान को नोटिस, सम्मन प्राप्त नहीं होते हैं वे भी उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का जरिये लोक अदालत राजीनामा करवा सकते हैं। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पक्षकारान के पुराने लम्बित बैंक से संबंधित प्रकरणों में आपसी समझाईस से राजीनामा करवाते हुए फैसले करवाये जा सकेंगे। उनके मुताबिक इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक अधिकारीगण के अतिरिक्त स्थानीय अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण एवं सामाजिक कार्यकर्त्ताआंे की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई है।

किसान बकाया ऋण एंव माफी राशि में त्रुटि पर आपति दर्ज कराएं


                बाड़मेर, 10 जनवरी। राजस्थान ऋण माफी योजना अन्तर्गत बकाया ऋण एवं माफी राशि में त्रुटि पर आपत्ति लिखित में संबंधित बैंक शाखा अथवा प्रधान कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकती है।
                केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. बाड़मेर के प्रबन्ध निदेशक शुद्धोधन उज्जवल ने बताया कि राजस्थान ऋण माफी योजना 2018 में बकाया ऋण एवं माफी राशि संबंधी सूची समिति मुख्यावास पर चस्पा की गई है अगर किसी भी किसान सदस्य को बकाया ऋण एंव माफी राशि संबंधी कोई शिकायत है तो वह अपना अभ्यावेदन लिखित मे पांच दिवस के भीतर सम्बन्धित बैंक शाखा अथवा प्रधान कार्यालय मे दर्ज करा सकता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सहकारी ऋण माफी योजना 2018 के अन्तर्गत जिन सदस्यों का ऋण माफ किया गया है, उन सदस्यों की ऋण एवं ऋण माफी की सूचियां सम्बन्धित समिति के मुख्यावास पर चस्पा की गई है। ऋणियों के विरूद्व बकाया ऋण एंव माफी राशि में कोई त्रुटि पाई जाए तो अपनी आपत्ति लिखित अभ्यावेदन के माध्यम से बैंक सम्बन्धित शाखा अथवा प्रधान कार्यालय मंे दर्ज कराया जा सकता है।

जनवरी माह के लिए केरोसीन का उप आवंटन जारी


                बाड़मेर, 10 जनवरी। बाड़मेर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केरोसीन की वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए जनवरी माह के लिए केरोसीन का अस्थाई उप आवंटन जारी किया गया है।
                जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हस्तीमल बागरेचा सिवाना थाक विक्रेता को नगरपरिषद् बाड़मेर, नगरपरिषद् बालोतरा, पंचायत समिति बालोतरा, पाटोदी, कल्याणपुर, सिवाना, समदड़ी के लिए निर्धारित मात्रा में उप आवंटन आदेश जारी किए गए है। इसी तरह हस्तीमल मोहनलाल, बाड़मेर को पंचायत समिति बाड़मेर के लिए, मुरलीधर ईश्वरदास बालोतरा को पंचायत समिति शिव एवं गड़रारोड के लिए, एस.रामरतन एण्ड कम्पनी बालोतरा को पंचायत समिति रामसर, सिणधरी, बायतू एवं गिड़ा, बालाजी एजेन्सी शिव को चौहटन एवं सेड़वा एवं नेशनल ऑटोमोबाइल बाड़मेर को धनाऊ, धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी के लिए उप आदेश जारी किए गए है। उन्हांेने बताया कि सभी थोक विक्रेता निर्धारित नगरपरिषद एवं पंचायत समिति क्षेत्र के लिए उचित मूल्य दुकानदारों को डोर स्टेप डिलीवरी सिद्वान्त से केरोसीन तेल की आवंटन अनुसार आपूर्ति करेंगे। बाड़मेर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा विक्रेताओं की ओर से 2.50 लीटर केरोसीन 31.60 रूपये प्रति लीटर की दर से उनके यहां पात्र पंजीकृत उपभोक्ताओं को उनके वैध राशनकार्डों पर वितरित किया जाएगा। उनके मुताबिक खुदरा विक्रेता एलपीजी गैस धारकों को केरोसीन की आपूर्ति नहीं करेंगे।

आमजन की सुनी परिवेदनाएं, चार अधिकारियांे को 17 सीसीए मंे चार्जशीट


जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी

                बाड़मेर, 10 जनवरी। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे गुरूवार को आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने आमजन की समस्याएं सुनी। जन सुनवाई मंे कुछ प्रकरणांे का मौके पर समाधान किया गया। कई प्रकरणांे मंे आमजन को राहत प्रदान करके साप्ताहिक बैठक के दौरान प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर ने चार अधिकारियांे को 17 सीसीए मंे चार्जशीट देने के साथ विभिन्न प्रकरणांे मंे दोषियांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
                जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर शहर एवं ग्रामीण इलाकांे मंे पेयजल संकट एवं विद्युत कनेक्शन करवाने, कटान रास्ता खुलवाने, सीमांकन, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जोड़ने, पालनहार योजना से लाभांवित करवाने एवं पुलिस से संबंधित मामलांे मंे प्रभावी कार्रवाई करने समेत विभिन्न प्रकार की 152 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने प्रत्येक परिवादी की परिवेदनाएं सुनते हुए समस्या समाधान के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी को 17 सीसीए मंे नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान दीनगढ़ मंे विद्युत कनेक्शन के एवज मंे रूपए मांगने की शिकायत सतर्कता समिति मंे दर्ज करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर गुप्ता ने शहर के विभिन्न इलाकांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता को दिए। उन्हांेने उंडू मंे सिवाय चक भूमि पर मकानांे के निर्माण की जांच शिव उपखंड अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की फर्जी टीसी की शिकायत की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक को करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई मंे राणीगांव निवासी पोकराराम ने मनरेगा योजना के तहत टांका निर्माण मंे पूरी सामग्री नहीं देने, बरकतखान ने डिमार्केशन के बिना उसके खेत मंे सड़क का निर्माण करवाने समेत कई ग्रामीणों ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने सेड़वा इलाके मंे डिस्काम को भूमि हस्तातंरित हुए बिना जीएसएस का निर्माण शुरू करने एवं लापरवाही बरतने पर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट एवं अधिशाषी अभियंता देदाराम को 17 सीसीए मंे चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस मामले की जांच के लिए उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मंे कमेटी गठित करते हुए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी तरह खान विभाग के खनि अभियंता को सतर्कता समिति मंे दर्ज थोब मंे अवैध खनन के मामले मंे मौके पर जाकर जांच नहीं करने एवं लापरवाही बरतने पर 17 सीसीए मंे चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति मंे दर्ज प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, तहसीलदार जगदीश सिंह आशिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, सहायक निदेशक जसवंत गौड़, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, डी.पी.सोनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हाथोंहाथ जुड़वाया आधार नंबर : जन सुनवाई के दौरान आधार नंबर नहीं जुड़ने के कारण छात्रवृति मिलने मंे दिक्कत होने संबंधित परिवेदना पर जिला कलक्टर के निर्देश पर मौके पर ही आधार नंबर जुड़वाकर परिवादी को राहत प्रदान की गई। इसी तरह पुनियो का तला निवासी एक ग्रामीण का मनरेगा जोब कार्ड तैयार करवाया गया।
तहसीलदार करेंगे आकस्मिक निरीक्षण : जिला कलक्टर ने मारूड़ी मंे खनन क्षेत्र मंे पानी की छिड़काव की पृष्टि के लिए बाड़मेर तहसीलदार को आकस्मिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। अवैध खनन संबंधित शिकायत की बाड़मेर तहसीलदार एवं खनि अभियंता को जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
पेंशन सूचियांे का सत्यापन करवाएं : जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जन सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विकास अधिकारियांे को पेंशन सूचियांे का सत्यापन करवाकर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे को संवत 75 की आदान अनुदान सूचियां तैयार करने संबंधित निर्देश देने के साथ संवत 74 की आदान अनुदान की सूचियां तैयार करने के लिए राजस्व टीम को बधाई दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम, विशेष शिविर आयोजन तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कार्य मांगो विशेष अभियान के दौरान ग्रामीणांे को मनरेगा मंे रोजगार उपलब्ध करवाने तथा जोब कार्ड वगैरह जारी करने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...